Increase - typing - speed - tips - in - hindi

Typing Speed और Tips से करें Hindi Typing Speed को 100% तक Improve

Typing Speed Tips For Exam


Typing Rules 


✔ अगर आप हिंदी टाइपिंग टेस्‍ट देने जा रहे हैं तो आपको इस बात को ध्‍यान में रखना होगा हिंदी टाइपिंग के लिये आपको कम से कम तीन महीने का समय देना होगा, इसी समय में आपको टाइपिंग सीखनी होगी, अपनी एक्यूरेसी ठीक करनी होगी और इसके बाद आयेेेेगा स्‍पीड बढाने का नंबर तभी आप किसी भी टाइपिंग टेस्ट एग्जाम काे क्‍लाइफाय कर पायेगेंं 
    ✔ बेसिक टाइपिंग सीखने के बाद ये आपकी जिम्‍मेदारी बनती है कि आप टाइपिंग को कितना समय देते हैं यानि किनती प्रेटिक्स करते हैं, कम से कम 2 घंटे का नियमित अभ्‍यास जरूरी है और इसके बाद आपकी क्षमता है कि आप किनती प्रेटिक्स करते हैं 
      ✔ हिंदी टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के लिये स्‍पीड प्रमुख है, लेकिन स्‍पीड एक दिन में नहीं बनती है आपके लिये ये जानना जरूरी है कि हिंदी टाइपिंग अंग्रेजी टाइपिंग के मुकाबले अधिक जटिल हाेती है और गलतियां भी अधिक होती हैं 
        ✔ तब टाइपिंग सीखना शुरू करें तो धीरे धीरे टाइप करें और काेशिश करें कि जो भी टाइप कर रहे हैं उसमें गलतियां न के बराबर हों कहीं कहीं टाइपिंग टेस्‍ट में 5 प्रतिशत तक गलतियों को अनदेखा किया जाता है और स्‍पीड पर ध्‍यान दिया जाता है लेकिन कहीं कहीं आपकी प्रत्‍येक गलती को गिना जाता है और उसी के अाधार पर आपका चयन किया जाता है 


        ✔ Speed के साथ साथ accuracy एक चीज सबसे ज्‍यादा बाधक होती है टाइपिंग करते समय बार बार बैकस्‍पेस प्रयाेग करना बैकस्‍पेस टाइपिंग करते समय आपकी गलितयों को सुधार तो देेेेता है मगर आपकाे इस की अादत पड जाती है और आपको बता दें अब जो एग्‍जाम कंप्‍यूटर पर होते हैं वहां बैकस्‍पेस का बटन काम नहीं करता है यानि Backspace Disabled रहता है तो एेसे में अगर आपने बैकस्‍पेस के बटन के साथ टाइपिंग सीखना शुरू किया है तो आप इसे आज ही इग्‍नोर कीजिये बाजार से एक सस्‍ता टाइपिंग कीबोर्ड खरीद लीजिये और उसमें से बैकस्‍पेस के बटन का निकाल दीजिये

        दोस्तों फ्री हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए हमारा ये पोस्ट जरुर देके 

        Free Download Hindi Typing Software

          ---




          typing speed test time accuracy, typing speed accuracy tips tricks, How to Improve Your Typing Speed and Accuracy, How To Increase Your Typing Speed, how to type faster without looking at the keyboard, how to increase typing speed to 40 wpm, typing tips for beginners, how to increase typing speed to 100 wpm, how to increase typing speed free software, improve typing speed exercises

          Post a Comment

          0 Comments