MS Excel Objective Question & Answer MCQ

MS Excel - Objective Question & Answer MCQ
MS – Excel(एम एस एक्सेल)
Introduction to Excel(एक्सेल का परिचय)       
Concept of Sheet and Workbook(शीट और वर्कबुक की संकल्पना)  
Basic Excel(बेसिक एक्सेल)   
Sort & Filter(शोर्ट एंड फ़िल्टर)
Basic Formulas and Functions(बुनियादी फोर्मुलास) 
Creating Charts(चार्ट)
modifying a chart (चार्ट में सशोधन)

1. सेल के चारों ओर एक काले रंग की सीमा सेल को क्या संकेत करती है? (A) सेल संदर्भ (B) नेम बॉक्स (C) सक्रिय सेल (D) सेल पता  

2. स्प्रेडशीट में एक पंक्ति तथा कॉलम का इन्टरसेक्शन कहलाता है।  (A) आयत (B) सेल (C) रेंज (D) बॉक्स
3. एमएस एक्सेल में निम्न सूत्र का प्रत्याशित परिणाम क्या है? IF(2<3,IF(4<3,1+1,2+2),3+3)
(A) 4  (B) 2 (C) 3 (D) इनमें से कोई भी नहीं।
4. एम.एस.-एक्सेल में, SQR(x) पता करता है।
(A) x का वर्ग (B) 2 की घात x (C) x का वर्गमूल (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. आम तौर पर निम्न सूत्र (formula) में हम कहाँ पर प्रतिबन्ध (condition) रख सकते हैं? =IF (statement1, statement2, statement3)
(A) statemerit1 के साथ में (B) statement2 के साथ में (C) statement3 के साथ में (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं .
6. एम.एस.-एक्सेल में निम्न में से कौन-सी एड्रेसिंग (Addressing) मान्य नहीं है।
(A) A1 (B) A1:C3 (C) A-3:D4 (D) A1,D4
7. निम्न में से किसका प्रयोग पृष्ठ सं. अथवा डाक्यूमेन्ट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है|
 (A) फुटनोट् (B) हेडर/फुटर (C) बुकमार्क (D) कैप्शन ,
8. एक्सेल में चार्ट बनाते समय, किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में किसका प्रयोग होता है?(A) लीजेंड (B) डेटा लेबल (C) टाईटल | (D) शीट के नाम
 9. एमएस एक्सेल में निम्न में से कौन सा मान्य सूत्र है। (A) =POWER(23) (B) =POWER(2,3) (C) =POWER(243) (D) =POWER(2*3)
10. MS Excel 2010. में By default कितनी Sheet होती है? (A) 1 (B) 3 (C) 4 (D) इनमें से कोई नहीं
11. MS Excel 2010 किस Package में होता है?
(A) MS Office (B) Caroel Draw (C) Page maker (D) Tally
12. MS Excel 2010 में किसी भी Worksheet का नाम Maximum कितने Characters में ले सकता हैं? (A) 28 (B) 29 (C) 30  (D) 31
13. निम्न में से Absolute address कौनसा होता है। (A) P21 (B) $P21 (C) $P$21 (D) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में से कौनसा Relative address होता है। (A) P21 (B) SP21 (C) $P$21 (D) इनमें से कोई नहीं
15. Excel में sheet का default view होता है।
(A) Work (B) Auto (C ) Normal (D) Roman
16. ........... Predefine Forinula होते हैं जो स्वतः गणना का कार्य करते हैं। (A) Fullon (B) Wordwrap (C) Auto Sum  (D) Logical
17. MS Exce में जो Key संशोधन के काम आती है, वह है-(A) F1 (B) F2 (C) F3  (D) F4 
18.निम्न में से किन के संयोजन से बनती है
(A)Cells (B) Rows (C) Column (D) Document
19. एक्सेल वर्कबुक निम्न में से निम्न में कौनसी Excel की Term नहीं है? (A) वर्कबुक  (B) वर्कशीट (C) चार्ट (D) वर्कशीट और चार्ट
20. फॉर्मूले में से  शुरु अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती है और इसे ....... द्वारा पृथक करते है। (A) सेमिकॉलन (B) कोमा (C) फुलस्टॉप (D) कॉलन
21. डेटा ओर सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके में विजुअल रूप से रिप्रेजेट करता है। (A) चार्ट (B) टेबल (C) सेमिकॉलन (D) कॉलन
22.निम्नलिखित में से कौन-सा फार्मूला ( सूत्र ) सही रूप में प्रविष्टित है? (A) = SUM (A1A10) (B) = SUM (:A10A10) (C) = SUM (A1:A10)
(D) उपरोक्त सभी
23.अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट ओर एंटर  करने के लिए आप ......... का उपयोग भी कर सकते है। (A) फारमला बार (B) टाइटलबार (C) मेन्यूबार (D) स्पेसबार
24.निम्न में से किसके द्वारा एक सेल में एंट्री कम्पलीट नहीं की जा सकती है?
(A) सेल में टाइप करते हुए इंटर के प्रेस करना । (B) कीबार्ड पर उपस्थित कोई भी Arrow के प्रेस करना। (C)  बार में इंटर के प्रेस करना (D) स्पेस बार प्रेस करने पर
25. यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ( पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे?
(A) लैंडस्केप (B) पोर्टेट. (C) क्षैतिज (D) उर्ध्वाधर
26. वर्कशीट के एक स्थान से फोर्मटिंग को कॉपी कर किसी दूसरे स्थान पर फोर्मटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगेः
(A) Home>Copy और Home>paste कमांड (B) CTRL+C और Ctrl+V आप्शन यूज करके (C) एक्सेल में फोर्मटिंग कॉपी करने का तथा दुसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं होता है।
(D) स्टैण्डर्ड टूल बार पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर बटन
27.एम.एस. एक्सेल 2010 का उपयोग विभिन्न प्रकार .......... में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यों तक उपयोगी होते है।
(A) गणना (B) मैनुपुलेशन (C) प्रेजेंटेशन (D) एक्सप्रेशन
28. एक नाम बॉक्स (Name Box)-
(A) पूर्व में रही एक्टिव सेल की लोकेशन को दर्शाता है। (B) फार्मूला बार के बांयी और दिखाई देता है। (C) स्टेटस बार के नीचे दिखाई देता है (D) मेन्यू बार के निचे दिखाई देता है
29. आसानी से पढ़ने के लिए ...... का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A) सेल (B) शीट (C) बॉक्स (D) टेबल
30.एक्सल'' फॉर्मूला सेल के एड्स SA $4 का प्रतिनिधित्व करता है- (A) रिलेटिव सेल रेफरेन्स (B) मिक्स्ड सेल रेफरेन्स (C) एबसोल्यूट सेल रेफरेन्स (D) उपरोक्त सभी
31. .....ऐसा नियम है जो वैल्यू के पूर्वानुमान में मदद करता हैं। (A) फाईड (B) रिप्लेस (C) गोल सीक (D) गो टू
32. इनमें से कौन से करेक्टर का प्रयोग फोल्डर/फाइल नामित करते समय नहीं किया जाता है। (A) *  (B)  : (C)\ (D) उपरोक्त सभी
33. एम एस एक्सेल का ऐसा कौनसा फीचर है जो श्रृंखला को तार्किक रूप में दोहराने ओर बढ़ाने को आसान बनाता है  (A) ऑटो फिल (B) ऑटो करेक्ट (C) अ और ब दोनों (D) उपरोक्त सभी
34. सेल निश्चित करने के लिए यानि संबंधित सेल के स्वतः रेफ्रेंन्स को रोकने के लिए कॉलम और रो की संख्या के पहले ............. टाइप करते हैं। (A) (hast)(B) (B) $ (डालर) (C) % (प्रतिशत) (D) * (स्टार)
35. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं।(A) Ctrl + A (B) Ctrl + Z L (C) Ctrl + C (D) Ctrl + U
36. Excel में बनने वाली Sheet को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(A) Document sheet (B) Spread Sheet (C) File Sheet (D) Folder Sheet
37. स्प्लिट, अरेंज, फिल्टर ...... पूर्वलिखित फॉर्मूले होते हैं जो स्वतः गणना करने का कार्य करते हैं।
(A) फंक्शन (B) इक्वेशन (C) टेमप्लेटस (D) रिएक्शन
38. एक पृथक शीट के सेल से आंकड़ो को प्राप्त करना ..... कहलाता है। (A) एक्सेसिंग (B) रेफेरेंसिंग (C) अपडेटिंग (D) फंक्शनिंग (B)
39. एक्सेल वर्कशीट के चयनित अंश को आप कैसे प्रिंट करेंगे?(A) फॉण्ट के साइज (आकार) बदलकर (B) स्टेटस बार में जूम निर्देश का प्रयोग करके (C) पेज ब्रेक निर्देश का प्रयोग करके
 (D) वर्कशीट के जिस अंश को प्रिंट करना है उसे सेलेक्ट कर प्रिंट डायलॉग बॉक्स में सेलेक्शन। विकल्प चुनकर
40. एम् एस एक्सेल में ##### क्या इंगित करता है? | (A) फार्मूला गलत है (B) सेल सुरक्षित है-
(C) सामग्री छुपाया गया है। (D) सेल के सामग्री बहुत बड़ी होने के कारण प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है
41.......... एक ऐसी फाइल है जो रेडि टू यूज रूप में एप्लिकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
(A) शीट (B) टेमप्लेट्स (C) बुक (D) रिपोर्ट
42. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में, एक अकेली फाइल या डॉक्यूमेंट ......... कहलाता है।
(A) वर्कबुक (B) वर्कशीट (C) शीट (D) नोटबुक
43. एम् एस एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है।
(A) इंच (B) पिक्सेल (C) सेंटीमीटर (D) परसेंटेज  
44. 'एस.एस. एक्सेल' में सभी फॉर्मूले.... से शुरू होते है- (A) %(B) +(C) = (D) =>
45. ऑपशन के साथ आप रॉ या कॉलम या दोनों को फ्रीज कर सकते है, अर्थात वर्कशीट में रह हुए आप हमेशा उस रॉ या कॉलम में सूचना को देख सकते है।
(A) स्प्लिट (B) अरेंज (C) फिलटर (D) फ्रीज पेन्स
46.फार्मूला में........द्वारा अलग किए गए सेल ऐड्रेस के जरिए नॉन एक्जेसेंट रेंज का वर्णन का होता है| (A) सेमीकालन (B) कोमा (C) फूलस्टोप (D) कोलन
47. Split Windows Option Excel के किस टैब में स्थित होती है-  (A) व्यू  (B) होम (C) पेज लेआउट (D) उपरोक्त सभी
48. रॉ और कॉलम का कटाव ........... कहलाता है- (A) टेबल (B) सेल (C) डेटा (D) शीट
49. एक सूत्र बनाने के लिए, आप किसका उपयोग कर सकते है- (A) सेल वैल्यू मूल्यों लेकिन सेल संदर्भो का नहीं। (B) सेल संदर्भ का नहीं बल्कि सेल वैल्यू का (C) सेल वैल्यू और सेल सदर्भो में (D) सेल वैल्यू या सेल सदों को नहीं है, हालांकि दोनों एक ही समय नहीं होते है।
50. MS Excel 2010 में किन्हीं भी 5 Students की record का औसत ज्ञात करने के लिए कौनसा फॉर्मुला प्रयोग होता है?
(A) Max (B) Min (C) Average (D) Sum
51.एक टेक्स्ट फील्ड में आप .......... कैरेक्टर को एंटर कर सकते है।
(A)125 (B) 375 (C) 235 (D) 255
52.“...'' अकाउंट के बहीखाते के समान है, जो रो और कॉलम में रखा गया है। (A) टेबल (B) एम.एस.एक्सल 2010 (C) फॉरमैट (D) शीट
53. Excel में Average एक........है।
(A) Command (B) Function (C) Formula (D) Processor
54. MS Excel में Data किसमें रखा जाता है?
(A) Row (B) Column (C) Tables (D) None of Above  
55.एक Cell की Range...... के द्वारा प्रदर्शित करते है? (A) (A6.A8) (B) (A6:A8) (C) (A6-A8) (D) (A6,A8)
56. एम एस एक्सेल 2010 में, सेल में कमेन्टस लिखने को कहते है - (A) सेल ट्रिप (B) सेल रेट (C) कॉलम (D) इनमें से कोई नहीं
57...... टैब में स्पेल चेक जैसे पूफिंग टूल होते हैं।
(A) रिव्यू (B) डेटा (C) व्यू (D) इंजर्ट
58. Electronic Spread Sheet क्या है?
(A) Operating System (B) Application Program (C) Utility Program  (D) उपरोक्त सभी
59. MS Excel 2010 में किस Tab में Proofing Group होता है?       www.Jayhoo.in
(A) Review (B) Insert (C) Home (D) Data
60. शेषफल निकलने के लिए कौनसा function उपयोग किया जाता है?
(A) INT (B) MOD (C) TRIM (D) LOG
61. पस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है- (A) बहुतायत चुनाव एक नकल मूल्य द्वारा (B) सेल टिप्पणियां द्वारा (C) वास्तविक सूत्र के बजाय एक परिणामस्वरूप सूत्र के मूल्यों द्वारा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
62.एम एस एक्सेल 2010 में किसी भी नई फाइल को डिफॉल्ट नाम क्या होता है?
(A) बुक 1 (B) बुक 2 (C) बुक 3 (D) बुक 4
63. फॉरमेट का एक कॉम्बीनेशन जिस में कलर प्लैट, फॉन्ट सेल ओर इफेक्ट शामिल उसे कहते है। (A) थीम (B) बॉक्स(C) लेआउट(D)उपरोक्त सभी
64. एक से अधिक क्रमिक सेलों का चयन करके उनको एक सेल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया | कहलाती है(A) मर्ज  (B) ऑरिटेशन . (C) पोर्टेट (D) इनमें से कोई नहीं
65. MS Excel 2010 में कौन सी डिफॉल्ट पेज ओरियेन्टेशन सेटिंग होती है-
(A) लेडस्केप (B) नेविगेटर (C) पोर्टेट (D) उपरोक्त सभी
66. स्प्लिटिंग या फ्रीजिंग पेन के द्वारा आप वर्कशीट के दो क्षेत्रों को देख सकते है तथा इनके द्वारा आप लॉक कर सकते हैं -  (A) शीट (B) पेज। (C) रो या कॉलम (D) इनमें से कोई नहीं
67. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में दो से अधिक सेलों के सेलेक्शन को कहा जाता है - (A) टेबल (B) बुक (C) फाईल (D) शीट
68. सेल एड्रेस कहां दिखाई देता है-
(A) नेम बॉक्स (B) फॉर्मूलाबार (C) टास्कबार (D) इनमें से कोई नहीं
69. Comment insert  करने के लिए किस टैब का प्रयोग करते है
(A) होम (B) पेज लेआउट (C) व्यू (D) रिव्यू
70. जब आप एक से अधिक रिफ्रेंस डेटाशीट पर काम कर रहे होते हैं तो यह.......शीट्स कहलाती है - (A) रिफ्रेंन्सिंग मल्टीपल (B) क्रॉप (C) अ और ब दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
71. एम एस एक्सल 2010 में किसी कॉलम कि डिफॉल्ट चौड़ाई कितनी होती है- (A) 8.00 प्वाइंट (B) 8.43 प्वाइंट (C) 6.14 प्वाइंट (D) 7.00 प्वाइंट
72. किस टैब में आपको टेबल, ग्राफिक्स ओर हाइपलिंक जैसे विशेष घटकों को जोड़ने की सुविधा मिलती है
(A) होम  (B) इंसर्ट (C) पेज लेआउट (D) व्यू
73. एक्सेल में ऐक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है? (A) नेम बॉक्स (B) रो हेडिंग्स (C) टास्कपेन (D) फार्मूला बार
74. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है, जो ....... है।
(A) सेल का कॉलम लेबल (B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम (C) सेल का रो लेबल (D) सेल का रो और कॉलम लेबल
75. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में सेल एड्रेस में क्या होता है?  (A) कॉलम का नाम (B) रो का नाम (C) पहले से फिर कॉलम का नाम (D) पहले कॉलम फिर रो का नाम
76. स्प्रेडशीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है?
(A) लाइन्स एण्ड स्पेसेज (B) लेयर्स एण्ड प्लेन्स (C) हाइट एण्ड विड्थ (D) रो एण्ड कालम्स
77.‘एक्सेल वर्कबुक' संग्रह है।
(A) चार्ट (B) वर्ड बुक (C) वर्कशीट (D) इनमें से कोई नहीं
78. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः........अलाइन (Align) होते हैं। | (A) लेफ्ट (B) राइट (C) सेन्टर (D) जस्टिफाइड
79.= (C10+C11)/12)+D18 किसका उदाहरण है?
(A) फंक्शन. (B) सेल एड्रेस (C) फार्मूला (D) वैल्यू
80. वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है? (A) सेल रेफरेंस (B) सेल फार्मूला (C) सेल वैल्यू (D) सेल रेंज
81.निम्नलिखित सभी पद स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबंधित है सिवाय........
(A) वर्कशीट (B) सेल (C) फार्मूला (D) वायरस डिटेक्शन
82. न्यूमेरिकल और स्टैटिस्टिकल कैलक्यूलेशन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन सर्वाधिक उपयुक्त होगा?
(A)डाटाबेस (B) डाक्यूमेन्ट प्रोसेसर (C) ग्राफिक्स पैकेज (D) स्प्रेडशीट   www.Jayhoo.in
83. उस पीसी प्रोटक्टिविटी टूल को ....... कहते हैं जो रोज और कॉलमों में व्यवस्थित डाटा को मैनिपुलेट करता है। (A) स्प्रेडशीट (B) वर्ड प्रोसैसिंग डाक्यूमेंट (C) प्रेजेंटेशन मकैनिज्म (D) डाटाबेस रिकार्ड
84. हम अपनी Worksheet में Hyperlink निम्न में से किस Shortcut Key को दबा कर जोड़ सकते है?
(A) Alt+K (B) Ctrl+K (C) Ctrl+H (D) Ctrl+M
85. MS EXCEL 2010 को चलाने के लिए ........ को इस्तेमाल किया जाता है।
(A) EXCEL.exe  (B)EXL.exe (C) MSEXCEL.exe (D) EXC2010.exe
86. इनमें से कौन से Function के द्वारा Current Date insert कराई जा सकती है?
(A) Data (B) Today (C) Now (D) Tim
87. निम्न में से कौन एम.एस. एक्सेल में 2010 संरेखण(alignment) का एक मान्य प्रकार नहीं है|
(A) Bottom Align (B) Middle Align (C) Top Align (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
88. निम्न में से कोनसा MS-Excel 2010 में वैध सेल का पता है-
(A) 1A (B) A1 (C) 11 (D) None of these
89. निम्न में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में 2010 एक वैध फॉर्मूला नहीं है-(A) =AVG (A3.A4) (B) =SUM(A3:A10) (C) SUM(A3+A4)
(D) =MAX(A3,A4)
90. एक पृथक शीट के सेल से आंकड़ो को प्राप्त करना ..... कहलाता है।
(A) एक्सेसिंग (B) रेफेरेंसिंग (C) अपडेटिंग (D) फंक्शनिंग
91. MS Excel 2010 की एक Worksheet में कितने Rows and Columns होते है?
(A) 10,48,576 and 16,384  (B) 65,535 and 256  (C) अ व ब दोनों (D) ये सभी
92. निम्न में से कौन सा विकल्प इन्सर्ट मेनू में मौजूद नहीं होता है? (A) हैडर एवं फुटर (B) फुट नोट (C) हाइपर लिंक (D) बुक मार्क
93. शैल (Shell) एकमात्र किसकी विशिष्टता है।
(A) यूनिक्स (B) डॉस (C) सिस्टम सॉफ्टवेर (D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
94. एम् एस एक्सेल में टेक्स्ट के संयोजन के लिए प्रयुक्त किया जाता है।(A) एपॉस्ट्रॉफी () (B) एक्सक्लेमेंसन (!) (C) हैश (#) (D) एम्प्रसेंड (&)
95.एम् एस एक्सेल में किसी फंक्शन को डालने के लिए संक्षिप्त कुंजी (कीज ) प्रयोग में लाई जाती है। (A) Shift + F3 (B) Shift + F4 (C) Shift + F5 (D) Shift + F7
96. एम् एस एक्सेल में “IFERROR" हैः
(A) वित्तीय फंक्शन (B) लॉजिकल फंक्शन (C)
(A) (B) दोनों (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
97.एम् एस एक्सेल में “ABS” प्रकार्य प्रयुक्त होता है- (A) किसी संख्या का निपेक्ष मान हेतु  (B) किसी संख्या का अमूर्त मान हेत। (C) किसी संख्या का वर्धित मान हेतु (D) ABS एक फंक्शन (प्रकार्य) नहीं है।
98. MS Excel 2010 में कौन से Tab द्वारा Chart Insert करवाया जाता है?
(A) File (B) Insert (C) New (D) Data
99. विशिष्ट स्तंभों को चिन्हित करने की प्रक्रिया ताकि वे पंक्तिया व स्तम्भ को दृश्यपटल पर | जा सके......... (A) फ्रीजिंग (B) लॉकिंग (C) सेलेक्टिंग (D) फिक्सिंग
100. यदि आप एम. एस. एक्सेल में ...............को दबाते हैं तो आप द्वारा टंकित संकेत को सेल (कोष्ठक ) कंटेंट (विषय वस्तु) के रूप में ग्रहण करता है (A) Enter (B) Ctrl + Enter (C) TAB | (D) Insert
101. सामान्यतया ऑटोफिल फीचर-..
(A) श्रेणीबद्ध आंकड़ों के क्रम को विस्तारित करता है। (B) सेल मानों के एक रेंज को स्वतः जोड़ लेता है (C) वर्तमान सेल के डाटा को कॉपी करता है। (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
102. यदि 3/6 को किसी एक सेल में बिना किसी फार्मेट के प्रवेशित किया जाता है, एक्सेल उसे व्यवहार में लाएगा-
(A) टेक्स्ट के रूप में (B) सूत्र के रूप में
(C) दिनांक के रूप में (D) भिन्न के रूप में
103. इनमें से कौन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संस्करण का एक प्रकार नहीं है-
(A) ओपन ऑफिस 2007  (B) ओपन ऑफिस 2003 (C) ओपन ऑफिस 2005 (D) उपरोक्त सभी
104.VLOOKUP फंक्शन निम्न में से क्या करता है- (A) ऐसे टेक्स्ट का पता लगाता है जिसमें 'V' हो। (B) इस बात का पता लगाता है कि एक सेल में वही टेक्स्ट है जो किसी दूसरे सेल में है। (C) सम्बंधित रिकार्ड का पता लगाता है। (D) उपर्युक्त सभी
105.आप एक्सेल में निम्न में से किस टूल का प्रयोग करेंगे जब वांछित परिणाम को प्राप्त करने हेतु यह ज्ञात करना हो कि किसी सेल का मान क्या होना चाहिए|
(A) फार्मूला ऑडिटिंग (B) रिसर्च (C) ट्रैक चेंज (D) गोल सीक
106. किसी चार्ट के ऊपर बना बॉक्स जिसमें प्रत्येक व्यक्तिगत रिकार्ड का नाम अंकित होता है, कहलाता है-
(A) सेल (B) टाईटल (C) ऐक्सिस (D) लीजेंड
109.निम्न में से कौन सेल एड्रेस वैध है-
(A)11 25 (B) 935, (C) 3A (D) A3
107. एक वर्कशीट में आप चयन कर सकते हैं-
(A) सम्पूर्ण वर्कशीट (B) एकसाथ बहुत से रो और कॉलम (C) केवल रो (D) उपरोक्त सभी
108. इनमें से कौन एक्सेल फाइल को प्रदर्शित कर रही है।
(A) Tax01-02 (B) STW Accounts(C) Word documents (D) City and Guilds 1999
109. एम. एस. excel 2010 में किसी भी कॉलम की चौड़ाई को कैसे परिवर्तित करेंगे ताकि उसमें चयनित विषय वस्तु फिट हो जाए?
(A) कॉलम शीर्षक के बाई सीमा की ओर सिंगल क्लिक करने पर (B) कॉलम शीर्षक के दाई सीमा की ओर डबल क्लिक करने पर (C) Alt को दबाकर का कॉलम के किसी भी हिस्से पर सिंगल क्लिक करने पर  (D) उपरोक्त सभी
110. कौन-सा फंक्शन  पंक्ति आंकड़ों को कॉलम आंकड़ों व कॉलम आंकड़ों को पंक्ति आंकड़ों में प्रदर्शित करता है-
 (A) टेक्स्ट - कनवर्टर (B) इंडेक्स कनवर्टर
 (C) ट्रांसपोज  (D) क्रॉस रेफेरेंस
111. माइक्रोसॉफ्ट कोसॉफ्ट एक्सेल में किस तरह के चार्ट बनाये जा सकते हैं?
(A) केवल रेखीय ग्राफ्स और पाई चार्ट्स (B) केवल रेखीय ग्राफ्स (C) बार चार्ट्स, रेखीय ग्राफ्स और पाई चार्ट्स (D) केवल बार चार्ट्स और रेखीय ग्राफ्स   
112.निम्न विधियों में से जो एक सेल की सामग्री को संपादित करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
(A) Alt कुंजी दबाने पर  (B) सुत्र पट्टी को क्लिक करना (C) F2 कुंजी दबाने पर  (D) सेल को डबल क्लिक करके
113. MS Excel 2010 में चयनित कोशिकाओं ( सेल) के निस्पंदन करने में संयोजित किया जाता है- (A) Ctrl + Shift + F (B) Ctrl + Shift + L (C) Ctrl + Shift + V (D) Ctrl + Shift +X
114.निम्नलिखित विकल्प में से कौन एक एम.एस.एक्सेल 2010 में पोस्ट विशेष संवाद बॉक्स में उपलब्ध नहीं है
(A) FIF (Add) (B) ET (Subtract) (C) TT (Divide) (D) SQRT
115. एम् एस एक्सेल 2010 में स्तंभ D एवं E के मध्य 3 स्तंभ सम्मिलित (Insert) करने के लिए आप........का चयन करके Insert का प्रयोग करेंगे-
(A) स्तंभ D (B) स्तंभ E (C) स्तंभ E, F एवं G (D) स्तंभ D, E एवं F
116. निम्नलिखित ऑपरेशन में से कौनसे लोजिकल ऑपरेशन (logical operations) हैं?
(A) +,-*,/ (B) >,<= (C) #, $, %  (D) उपरोक्त सभी
117.एम.एस एक्सेल (MS-excel) में कौनसा फोर्मुला रो डाटा (Row data) को कॉलम (column) में या कॉलम डाटा को रो (row) में दर्शाता है?
(A) इन्वर्ट (B) रेसीप्रोकल (C) इंडेक्स (D) ट्रांस्पोस
118. Excel में Pivot Table Use में ली जाती है। (A) Data को संक्षिप्त बनाने के लिये (B) Data को Sort करने के लिये (C) Data को देखने के लिये (D) उपरोक्त सभी
119. MS Excel में Data Sorting का Option किस-Tab में उपलब्ध होता है?
(A) Home (B) Formula (C) View (D) Insert
120. By Default Cell में Enter Numeric Value का Alignment क्या होता है?
(A) Left Align (B) Right Align (C) Center Align (D) Unalign :
$
121. जब आप एक फार्मूला ( सूत्र )- कॉपी करते है-(A) एक्सेल सूत्र की मूल प्रति मिय देता है (B) एक्सेल नव नकल सूत्र में सेल संदर्भ संपादन करता है। (C) एक्सेल निरपेक्ष सेल संदर्भ को समायोजित करता है। (D) एक्सेल रिलेटिव सेल संदर्भ समायोजित नहीं करता
122. निम्न एक्सेल टूल में से कौन सा ग्रुप और समराइज रूप में जानकारी करने के लिए सक्षम | बनाता है? (A) कंडीशनल फोर्मटिंग  (B) PivotTable (C) Sorting (D) फील्ड लिस्ट
123. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 का उपयोग कर कौनसे चार्ट के प्रकार बनाये जा सकते हैं।
(A) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल (B) केवल लाइन ग्राफ (C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट (D) बार चार्ट लाइन ग्राफ केवल
Direct Answer
1. एम. एस. एक्सेल में आप किस प्रकार एक सेल को सक्रीय कर सकते हैं? :— टैब कूजी द्वारा ,सेल पर क्लिक करके, ऐरो कंजीयो द्वारा,
2. एक पेपर पर तैयार की गई वर्कशीट और इलेक्ट्रोनिक वर्कशीट में अन्तर होता है? :— गति
3. एक्सेल में जहाँ प्वॉइन्टर उपस्थित है वह सेल कहलाता है। :— एक्टिव सेल
4. टेब स्क्रोलिंग बटन..............का कार्य करता हैं। :—अतिरिक्त शीट टैब देखने
5. एक सेल में एंटर किए गए नम्बर तथा फॉर्मूले कहलाते हैं। :— लेबल्स
6. सेल पॉइन्टर को अगली शीट पर ले जाने हेतु किस कंजी का प्रयोग किया जाता है। :— Ctrl+Page Down
7. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में नई वर्कशीट इन्सर्ट करने के लिए किस कुंजी का - उपयोग किया जाता है? :— Shift+Alt+F1
8. एक्सेल में...............बटन द्वारा सेलों के मान या डेटा को जोड़ सकते हैं।:— Auto Sum
9. एक्सेल में आपकी मासिक ऋण भुगतान (monthly Mortgage Payment) की गणना के लिए किस फंक्शन का उपयोग करेगें? :— PMT
10. Value Entry किनसे मिलकर बनती है?
:— संख्याएँ ,गणितिए चिन्ह, दशमलव अंक
11, Formula Entries दो प्रकार............हैं। :— Relative, Absolute
12. सेल में एंटर किए गए डेटा को स्वीकृत करने के लिए यह वैद्य तरीका नहीं है। :— एस्केप कुंजी का उपयोग
13. कौन एक्सेल का डेटा टाइप नहीं है? :— कैरेक्टर
14. एक्सेल फाइल को वर्ड डॉक्यूमेन्ट में इन्सर्ट करते समय डेटा............. होता हैं? :— वर्ड टेबल
15. एक्सेल 2010 में किस ऑप्शन द्वारा डेटा और सूचनाओं को आसानी से समझने या आकर्षक तरीके से विजुअल रूप में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है? :— चार्ट
16. एक इंटरैक्टिव Pivot Table बनाने हेतु किस वेब कम्पोनेन्ट का उपयोग करेंगे? :— Pivot Table Report
17. एक अलग शीट में स्थित सेल से डेटा प्राप्त करने को................कहा जाता है:— रेफरेंसिंग
18. एमएस एल 2010 में एक संख्यात्मक मान को लेबल मान के रूप माना जा सकता है यदि इसके पहले.......लगा हैं? :— Aspostrophe
19. किस कमाण्ड द्वारा चुनी हुई सेल रेन्ज को प्रिन्ट क्षेत्र के रूप में परिभाषित करते हैं? :— SetPrintArea
20. किस तरह का वैध सेल एड्रेस नहीं होता:—1B
21. शदि आप अपनी वर्कशीट में किसी सेल डेटा को सीधे एडिट नहीं करना चाहते हैं। | तो आप...............का उपयोग कर उसे एडिट कर सकते हैं।:— फॉर्मूला बार
22. एक्सेलं में बनी हुई फाइल का डिफॉल्ट नाम होता है। :— Book1
23. फाइल खोलने, सेव, क्लोज एवं प्रिन्ट करने की कमाण्ड किस टैब में होती है?:— फाईल
24. एक्सेल 2010 में बनी हुई फाइल के प्रत्येक पेज को कहते हैं। :— वर्कशीट
25. एक्सेल में VLOOKUP फंक्शन क्या कार्य करता है:— उससे सम्बंधित रिकॉर्ड को खोजता है
26. एक्सेल विण्डों को कौनसा क्षेत्र सेल के मान एवं सूत्र को प्रदर्शित करता है?:— फॉर्मूला बार।
27.एक्सेल में एक्टिव सेल के एड्रेस को स्क्रीन के किस भाग में प्रदर्शित किया जाता है? :— नेम बॉक्स ,
28. सामान्यतः ऑटो फिल फीचर-:— डेटा की श्रृंखला को स्वतः एक निश्चित क्रम में भरना
29. clear कमाण्ड द्वारा किसे हटाया जा सकता है? :— All, Formats, Contents, Comment
30. एक्सेल 2010 में नेम बॉक्स होता है।
:— नेम बॉक्स द्वारा किसी भी सेल को सक्रीय कर सकते हैं।,यह फॉर्मूला बार के बांई तरफ प्रदर्शित होता है।,एक्टीव सेल का एड्रेस प्रदर्शित करता है
31. एक्सेल में गणना करने के लिए निम्न में से कौन सा फॉर्मूला सही नहीं है? :— =SUM(Sales)-A3
32. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में सेल प्वॉइन्टर को प्रथम कॉलम और प्रथम सेल (A1) पर लाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है? :— Ctrl+Home
33. आप वर्कशीट के सेल में किस प्रकार के डेटा को एंटर कर सकते हैं?
 :— Labels, Values & Formulas:
34. कौन एक वैल्यू का उदाहरण नहीं है? :— Serial Number 50771
35.Lotus 1-2-3 सॉफ्टवेयर में बनी फाइल का एक्सटेन्शन होता है। :— 123
36. एक्सेल में चार्ट इन्सर्ट करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है:— F11
37. रोल में 81, B2और 83 सेल का औसत निकालने का सही सत्र है।
:— AVERAGE(B1:83)
38. विष का चुनाव करें। :— नोटपेड़
39, एक्रोल 2010 में एक वर्कशीट में कितने कॉलम होते हैं? :— 16384
40. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं।:— ग्रिडलाइन्स
41. एक्सेल रक्रीन को अधिकतम कितनी संख्या तक जूम किया जा सकता है? :— 400%  
42. किसी डेटा रेन्ज को उसी वर्कबुक की अन्य वर्कशीट पर ड्रग करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं? :— कन्ट्रोल कुंजी
43. एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट में कितनी रॉ होती हैं? :— 1048576
44. पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्सट को.................कहते हैं। :— हैडर
45. दो से अधिक सेलों के चुनाव को कहा जाता है। :— टेबल रेंज
46. एक से अधिक क्रमिक सेलों का सलेक्शन करके एक सेल में बदलने की प्रक्रिया को कहा जाता है। :— मर्ज
47. एक्सेल में आप किस प्रकार सम्पूर्ण कॉलम सलेक्ट कर सकते हैं?
:— कॉलम के हैडर पर क्लिक करके
48. डेटा को आसानी से समझने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का उपयोग करके उसे वर्कशीट में व्यवस्थित किया जाता है?
:— ऑटो फॉर्मेटिंग ,फॉण्ट बदलना ,स्टाइल लागु करना            www.Jayhoo.in
49. यदि एक फंक्शन के अंदर दूसरे फंक्शन का उपयोग करते हैं तो उसे......कहते हैं। :— Nested
50. यदि सोर्स डाटा बदल गया हो तो एक्सेल में कौन सा पिवोट टेबल टूल विकल्प पिवोट टेबल या पिवोट चार्ट में डाटा को अपडेट करता है? :— Refresh
51. सेल एड्रेस E21 प्रदर्शित करता है। :— E कॉलम, 21 रॉ
52. एक्सेल वर्कशीट में एक सेल उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार विण्डोज  ग्राफिकल युजर इन्टफेस में ................कार्य करता है। :— टेक्सट बॉक्स
53. पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए................कमाण्ड का उपयोग किया जाता है। :— Insert Picture From File
54. आप दैनिक आधार पर शेयर बाजार की प्रगति को चार्ट द्वारा प्रदर्शित करना चाहते | हैं। इसके लिए किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करेगें? :— LineChart
55. एक्सेल 2010 में कौन सा ऑप्शन पेज सैटअप डायलॉग बॉक्स पर नहीं होता?
:— प्रिन्टर का चुनाव
56. सेल में दिया गया कॉमेन्ट कहलाता है? :— cellTip
57. कौनसा फॉर्मूला वैद्य नहीं है? :— =MIN(A1+A10)
58. एक्सेल में एक फॉर्मूला बनाने के लिए आपको आवश्यकता होगी।
:— केवल वैल्यू ,केवल सेल रेफरेन्स  
59. एक्सेल में सेल की फॉर्मेटिंग के लिए कौन-कौन सी कमाण्ड होती हैं? :— Number, Font ,Alignment, Border,Pattern, Protect
60. 'Whatif-analysis' प्रदर्शित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
 :— Solver ,Goalseek , ScenarioManager
61. किसके द्वारा रेडी टू यूज के रूप में फाइल प्रदान की जाती है?  :— टैम्पलेट्स
62. एक वर्कशीट में रॉ, कॉलम तथा टाइटल को होल्ड करने हेतु किसका उपयोग किया जाता है जिससे वर्कशीट को स्क्रॉल कर अन्य सुचनाओं को देख सकें।  :— फ्रीज पेन्स
63. जब आप एक फार्मूला (Formula) कॉपी (Copy) करते हैं तो :— एक्सेल Newly Copied Formula में सेल रेफरेन्स एडिट करता है।
64. Absolute Address के लिए कौन सा ऑप्शन सही है? :— SP$21
65. एक्सेल में एक रॉ की अधिकतम ऊँचाई हो सकती है। :— 409
66. एक्सेल के एक सेल में अधिकतम.....कैरेक्टर प्रदर्शित हो सकते हैं? :— 1024
67. पेस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है :—  (Actual Formula की बजाय एक फार्मूला के परिणामस्वरूप वैल्यूज द्वारा             www.Jayhoo.in
68. टेक्सट को टेबल के रूप में परिवर्तित करने की कमाण्ड होती है। :— Text toColumn
69. सबसे पुराना स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है? :— VisiCalc
70. MS Excel2010 के अनुसार कॉलम की डिफॉल्ट चौड़ाई होगी।:— 8.43Point
71. Current Date इन्सर्ट करने इन्सर्ट करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है? :—Today
72. ऐक्सेल 2010 के अनुसार वर्कशीट के नाम में अधिकतम कितने अक्षर हो सकते हैं? :— 31
73. कंडीशनलफॉर्मेटिंग में अधिकतम कितनी शर्ते दे सकते हैं? :— 3
74.एक्सेल में रो डेटा को कॉलम में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग करेंगे? :— Transpose
75. Sort  कमाण्ड के द्वारा किस प्रकार से डेटा को शॉर्ट कर सकते हैं?
:— Descending, Ascending
76. जब फॉर्मला बार सक्रीय होता है तो फॉर्मूला बार पर दिखाई देता है।:— The Edit Formula button , The Cancel button ,The Enter button
77."ot-1.0tr2,Qtr3" आदि किसके उदाहरण हैं? :— श्रृंखला
78. वर्कशीट में एक स्थान से फोर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दुसरे स्थान पर फोर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे?
:— स्टैण्डर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग करके
79. प्रत्येक एक्सेल फाइल को वर्कबुक कहते हैं क्योंकि :— मल्टीपल वर्कशीट, चार्टशीट होती हैं
80. एक चार्ट के घटक (Elements of a Chart) है? :— Vertical axis orValue aXIS, Title, Data Points. Data Series
Data Lable, Gridlines, Legend
81. एक्सेल 2010 में किस प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं? :— XY Scatter, Surrace, stock, Column, Line, Bar, Pie, Area , Bubble, Doughnut, Radar

ms excel objective questions and answers pdf in hindi
excel mcq questions with answers doc
excel functions mcq questions with answers
multiple choice questions on excel pdf
ms excel questions and answers
mcqs test of ms excel
mcq on sorting in excel
excel mcq online test

Post a Comment

0 Comments