Rajasthan-Computer-teacher-requirement-eligibility-syllabus-job

Rajasthan Computer teacher requirement syllabus job


विभागीय प्रस्ताव - नियमित कम्प्यूटर शिक्षक के कैडर का प्रावधान -
प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक कम्प्यूटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए, जो कि तकनीकी योग्यता धारित हो। यह कम्प्यूटर शिक्षक कक्षा 9 एवं 10 में कम्प्यूटर शिक्षण का कार्य करेगा तथा विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्यों तथा कम्प्यूटर लैब का प्रभारी होगा। अतः भर्ती नियमों में कम्प्यूटर शिक्षक का पद संवर्गित करना तथा पद सृजन हेतु मानदण्ड का निर्धारण करना निम्नानुसार प्रस्तावित है:


कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
प्रस्तावित कैडर
कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड तृतीय श्रेणी
भर्ती का तरीका शत प्रतिशत सीधी भर्ती
योग्यता eligibility
विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या सुचना प्रोद्योगिकी में स्नातक योग्यता
(B.E in Computer Science, B.Tech in Computer Science, B.E.in Information Technology, B.Tech in Information Technology, B.Sc. In Computer Science, B.Sc. in Information Technology, Bachelor in
Computer Application)

कार्यक्षेत्र- राजकीय माध्यमिका एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय।
कार्य- कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक शिक्षण कार्य, विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्य
तथा कम्प्यूटर लैब का प्रभार तथा संस्थाप्रधान द्वारा सौंपे गए तकनीकी काये।

कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड द्वितीय
भर्ती का तरीका - 50 प्रतिशत सीधी भर्ती एवं 50 प्रतिशत पदोन्नति।
योग्यता: eligibility
सीधी भर्ती हेतु
विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान या सूचना प्रोद्योगिकी में स्नातक योग्यता
(B.E.in Computer Science, B.Tech in Computer Science, B.E. in Information Technology, B.Tech in
Information Technology)
पदोन्नति हेतु उपर्युक्त सीधी भर्ती की योग्यता के अतिरिक्त, कम्प्यूटर शिक्षक तृतीय श्रेणी के रूप में कार्य करने करने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव पर वरिष्ठता से।

कार्यक्षेत्र - राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहां कक्षा 9 एवं 10 का नामांकन 120 से
अधिक है। कार्य - कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक शिक्षण कार्य, विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्य तथा कम्प्यूटर लैब का प्रभार तथा संस्थाप्रधान द्वारा सीपे गए तकनीकी कार्य।



कम्प्यूटर विज्ञान व्याख्याता स्कूल शिक्षा
भर्ती का तरीका - 50 प्रतिशत सीधी भर्ती एवं 50 प्रतिशत पदोन्नति।

योग्यता :eligibility
विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान या सूचना प्रोद्योगिकी में स्नातकोत्तर योग्यता
(M.E. in Computer Science, M.Tech in Computer Science, M.E. In Information Technology, M.Tech
in Information Technology, Master in Computer Application(MCA)

पदोन्नति हेतु
उपर्युक्त सीधी भर्ती की योग्यता के अतिरिक्त, कम्प्यूटर शिक्षक द्वितीय कोणी के रूप में कार्य करने करने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव पर वरिष्ठता से। कार्यक्षेत्र - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां किसी संकाय में तृतीय वैकल्पिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान संचालित हो। अतिरिक्त वैकल्पिक विषय का पद सृजन केवल स्टाफिंग पैटर्न मानदण्ड के अनुसार होगा।

कार्य - कक्षा 09-12 में कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक शिक्षण कार्य, विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्य तथा कम्प्यूटर लैब के प्रभारी के रूप में कार्य तथा संस्थाप्रधान द्वारा सौंपे गए तकनीकी कार्य।

पदनाम
पदों की संख्यात्मक आवश्यकता
विवि
कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड तृतीय
10965 विद्यालयों में
कुल 14601 में से 3616 विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 10 का कुल नामांकन 120 से अधिक है।
कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड द्वितीय
3616 विद्यालयों में
-
प्याख्याता कम्प्यूटर शिक्षा

वर्तमान में शून्य

वर्तमान में तृतीय वैकल्पिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान आवंटित नहीं


नोट:- नवीन विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक ग्रेड तृतीय का पद स्वीकृत किया जाना प्रस्तावित है।
उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक पत्र के क्रम में कम्प्यूटर शिक्षक के पद सृजन हेतु मानदण्ड एवं योग्यता के प्रारंभिक प्रस्ताव आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित है।




Rajasthan Computer teacher syllabus


Rajasthan Computer teacher syllabus

Note: - Syllabus और  Requirement में आगे बदलाब सम्भव हैं 



tag- Rajasthan Computer teacher requirement syllabus job Rajasthan Computer teacher requirement syllabus job date exam online paper set eligibility

Post a Comment

0 Comments