important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
301. ऐसा कम्प्यूटर जो एनालॉग व डिजिटल कम्प्यूटर के मिश्रण से बना हुआ है, वह
(A) सम्पूर्ण एनालॉग है। (B) सम्पूर्ण डिजिटल है।
(C) ऐसा कम्प्यूटर संभव नहीं (D) हाईब्रिड है।
302. कम्प्यूटर व नेटवर्क संसाधनों को अनाधिकृत रूप से प्रयोग करने को.........कहते हैं।.
(A) चोरी
(B) नकल (C) हैकिंग (Hacking) (D) चीट कोड
(Ceat code)
303. इंटरनेट द्वारा अपनी फाइल को किसी दूर स्थित कम्प्यूटर पर भेजने को......कहते हैं।.
(A) डाउनलोडिंग (B) अपलोडिंग (C) लोडिंग (D) कॉपिंग
304. ऐसी कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक
CPU हो, उसे... ......कहते हैं।
(A) मल्टी थ्रेडेड (B) मल्टी प्रोसेसर (C) मल्टीपल
डिवाइस (D) मल्टी टास्किंग
305. किस सुविधा के होने से अब कम्प्यूटर के द्वारा न केवल टेक्स्ट बल्कि ध्वनि एवं चित्रों की प्रोसेसिंग भी संभव हो गई है?
(A) इंटरनेट (B) टेलीफोन (C) मल्टी प्रोसेसिंग (D) मल्टी मीडिया
306. UPS का पूरा नाम है
(A) अनइंट्रपटिड पावर सप्लाई (B) अपर पास सिस्टम
(C) अनपावर सिस्टम (D) उपरोक्त सभी
307. BIOS का अर्थ है
(A) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (B) बेसिक इनपुट आउट स्टैंडिंग
(C) बेसिक इन्फॉरमेशन आउट सिस्टम (D) उपर्युक्त सभी
308. ब्लू रे है, एक---
(A) स्टोरेज डिवाइस (B) एक सॉफ्टवेयर (C) एक वायरस प्रोग्राम (D)
सर्च इंजन
309. DPI का अर्थ है
(A) डॉट पर इंच (B) डैक्स प्रिंट इनपुट (C) डॉट पोर्ट इन (D)
डॉट इन पोर्ट
310. पी.पी.एम.
संबंधित है
(A) डॉट मैट्रिक्स (B) लेजर प्रिंटर (C) इंक जेट प्रिंटर
(D) इनमें से कोई नहीं
311. असेम्बली भाषा से मशीन भाषा के लिए अनुवादक को क्या कहते हैं ?
(A) असैम्बलर
.
(B) कम्पाइलर । (C) इंटरप्रेटर (D) लिंकर
312. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) इनपुट (B) आउटपुट (C) सॉफ्टवेयर (D) स्टोरेज
313. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी दूसरी कुंजी के साथ कांबिनेशन में प्रयुक्त की जाती है?
(A) फंक्शन (B) स्पेसवार (C) एरो (D) कंट्रोल
314.
.........एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते हैं जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकानफरन्सिंग,
विडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रॉडकास्ट के लिए
होता है।
(A) वेबकैप्स (B) वेबपिक्स (C) ब्राउजरकैप्स (D)
ब्राउजरपिक्स
315. कौन-सी सेवा इन्टरनेट प्रयोक्ताओं के एक समूह को किसी सामान्य विषय पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की सुविधा देती है ?
(A) टेलनेट
(B) यूजनेट (C) निकनेट (D) मिलनेट
316. इनफार्मेशन इनपुट करने के लिए आप कीबोर्ड या माउस जैसे एक.... ...का उपयोग करते हैं।
(A) आटपुट डिवाइस (B) इनपुट डिवाइस (C) स्टोरेज डिवाइस (D) प्रोसेसिंग डिवाइस
317. कम्प्यूटर सिस्टम की फंक्शनलिटी बढ़ाने के लिए उसके साथ जोड़ने वाले इक्विपमेंट को डेजिग्नेट करने वाला टर्म........है।
(A) डिजिटल डिवाइस (B) सिस्टम एड-ऑन । (C)
डिस्क पैक
(D) पेरिफरल डिवाइस
318. ई मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता है जिसे अक्सर........कहते हैं।
(A) एटेचमेंट (B) हाइपरलिंक (C) मेलबॉक्स (D) IP एड्रेस
319. लोग समझ सकें और
प्रयोग कर सकें ऐसे फार्मेट में प्रेजेन्टेड डाटा.... ....हो जाता है।
(A) प्रोसेस्ड (B) ग्राफ (C) इनफॉर्मेशन (D) प्रेजेन्टेशन
320. ........कम्प्यूटर प्रोग्रामों का एक सेट है जो कम्प्यूटर को स्वयं को मॉनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने
में सहायता करता है।
(A) विंडोज
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर । (C)
DBMS (D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
321. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(A) शेयरवेयर है (B) पब्लिक-डोमेन सॉफ्टवेयर है I
C) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है (D) एक एप्लिकेशन स्यूट है
322. LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
से जुड़े कम्प्यूटर..........
(A) तेज चल सकते हैं (B) ऑनलाइन जा सकते हैं
(C) इन्फॉर्मेशन और/या पेरिफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं (D) ई-मेल कर सकते हैं
323. आपके कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमोरी दर्शाता है?
(A) RAM . (B) DSLR (C) USB (D) LAN
324. मदरबोर्ड के कंपोनेन्ट्स के बीच इन्फॉर्मेशन ........ के माध्यम से ट्रैबल करता है।
(A) फ्लैश मेमोरी (B) CMOS
(C) बेज (D) बेसेज
325. एक मेगाबाइट लगभग........के समान है।
(A) 1,000 बिट्स (B) 1,000 बाइट्स (C) एक मिलियन बाइट्स (D) एक मिलियन बिट्स
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477