important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2476. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है
?
(A) टिम बरनर्स-ली (Tim Berners-Lee)
(B) जॉन नेपियर (John Napier)
(C) एलन बी दुमोंट (Allen B Dumont)
]
(D) जे.पी. एक्केर्ट(J. P. Eckert)
2477. निम्नलिखित का मिलान करें :
a) इनपुट डिवाइस p) ROM
b) प्रोसेसिंग डिवाइस q) टच स्क्रीन
c) स्टोरेज डिवाइस r) प्रिंटर
d) आउटपुट डिवाइस s) फ्लैश मेमोरी
(A)a-q, b-s, c-r, d-p (B)a-q,
b-p, c-s, d-r
(C)a-r, b-p, c-s, d-q (D)
a-p, b-q, c-r, d-s
2478. शॉर्टकट कुंजी
Alt + Enter किस के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) एक प्रोग्राम से दूसरे
तक जाने के लिए।
(B) चयनित आइटम की प्रोपर्टी दिखाने के लिए।
(C) अलग विंडो में नया टैब खोलने के लिए।
(D) सिस्टम का बलपूर्वक शटडाउन
(close) करने के लिए।
2479. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(Optical Character Reader) (OCR) किस का एक उदाहरण है?
(A) आउटपुट डिवाइस
(Output Device)
(B) इनपुट डिवाइस (Input Device)
(C) इंटरफेस डिवाइस
(Intertace Device)
(D) स्टोरेज डिवाइस
(Storage Device)
2480. विश्व का सबसे पुराना वेब ब्राउजर कौन-सा है?
..
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(World Wide Web)
(B) मौजेक (Mosaic)
(C) ओपेरा (Opera) .
(D) नेटस्केप (Netscape)
2481. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प,
प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर है
?
(A) एबेसिक (ABasic)
(B) आरबेसिक (RBasic)
(C) टीबेसिक(TBasic)
(D) क्यूबेसिक (QBasic)
2482. निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम का ग्राफिकल प्रतिनिधित्व है ?
(A) प्रोग्रामिंग (Programming)
(B) सॉफ्टवेयर (Software)
(C) फ्लो चार्ट (Flow chart)
(D) स्यूडोकोड (Pseudocode)
2483. PDF का विस्तार क्या है
?
(A) प्रिंट डॉक्युमेंट फोल्डर
(Print Document Folder)
(B) पोर्टबल डॉक्यमेंट फॉर्मेट (Portable Document For
(C) प्री-डिफाइंड फोल्डर
(Pre-defined Folder)
(D) प्रोग्राम डॉक्युमेंट फाइल
(Program Documen
2484. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
(A) जोसफ विल्सन
(Joseph Wilson)
(B) एड्विन लैंड
(Edwin Land)
(C) मार्टिन कूपर (Martin Cooper)
(D) जॉन लॉयड राइट (John Lloyd Right)
2485. पीडीए (PDA) का विस्तार क्या है? -
(A) पर्सनल डाटा असिस्टेंट
(Personal Data Assistant)
(B) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (Personal Digital Assistant)
(C) प्राइम डाटा असिस्टेंट
(Prime Data Assistant)
(D) प्राइम डिजिटल असिस्टेंट
(Prime Digital Assistant)
2486. कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक
(मेकैनिकल) भाषा का प्रयोग किया गया था?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
2487. एंड्रॉयड (Android) के विकास के लिए आधिकारिक भाषा कौन सी है ?
(A) Java
(B) COBOL
(C)FORTRON
(D) Ada
2488. निम्नलिखित में से कंप्यूटर का मस्तिष्क कौन सा है
?
(A) सॉफ्टवेयर (Software)
(B) हार्डवेयर (Hardware)
(C) CPU
(D) मॉनिटर (Monitor)
2489. कंप्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जॉन बैकस
(John Backus)
(B) चार्ल्स बेबैज
(Charles Babbage)
(C) डॉगलस एंगलबार्ट (Douglas Engelbart)
(D) साइमन कोलटोन
(Simon Colton)
2490. MMU का विस्तार क्या है
?
(A) मशीन मेमरी यूनिट
(Machine Memory Unit)
(B) मेमरी मैनेजमेंट यूनिट (Memory Management Unit)
(C) मेन मेमरी यूनिट
(Main Memory Unit)
(D) मशीन मैनेजमेंट यूनिट
(Machine Management Unit)
2491. कैच मेमरी
(Cache memory) क्या होती है
?
(A) RAM
(B) ROM
(C) EROM
(D) EPROM
2492. अंकों तथा विभिन्न चौड़ाई की समानांतर रेखाओं के प्रतिरूप के रूप में मशीन द्वारा पठन योग्य कोड को क्या कहते हैं ?
(A) मोर्स कोड
(Morse codes)
(B) पासकोड (Passcodes),
(C) बार कोड (Bar codes)
(D) पिन कोड
(Pin codes)
2493. निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस
कौन सा है?
(A) मॉनिटर (Monitor)
(B) प्रिंटर (Printer)
(C) फ्लॉपी डिस्क (Floppy
disk)
(D) जॉय स्टिक (Joy stick)
2494. कम्प्यटर नेटवर्क के संबंध में
TCP का विस्तार क्या है?
(A) समिशन कंटोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol)
(B) ट्रांस्फर कॉल प्लान
(Transfer Call Plan)
(C) ट्रांस्फर कंट्रोल प्रोसेस
(Transfer Control Process)
(D) ट्रैसमिशन कॉल प्रोटोकॉल
(Transmission Call Protocol)
2495. मेकैफे (McAfEE) ........... है।
(A) एंटी वाइरस सॉफ्टवेयर .
(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(C) आउटपुट उपकरण
(D) कंप्यूटर उपकरण
2496. ATM का विस्तार क्या है?
(A) एनी टाइम मनी
(Any Time Money)
(B) ऑटोमोटड् टेलर मशीन (Automated Teller Machine)
(C) ऑटोमेटेड टॉकिंग मीडिया (Automatic
Talking Media)
(D) एनलॉग टाइम मशीन
(Analog Time Machine)
2497. कंप्यूटर शब्दावली में
MIPS का अर्थ क्या है ?
(A) मार्जिनल इन्पुट स्टोरेज (Marginal Input
Storage)
(B) मिलियन इन्सट्रक्शन पर
सैकेंड (Million Instruction per Second)
(C) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज (Micro Information Processing Storage)
(D) मेमरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
(Memory Image Processing State)
2498. निम्नलिखित में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप (gyroscope)
का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कंप्यूटर कीबोर्ड
(Computer keyboard)
(B) कंप्यूटर माउस (Computer mouse)
(C) टेलीफोन (Telephone)
(D) टेलीविजन (Television)
2499. कंप्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है
?
(A) सॉफ्टवेयर (Software) (B) हार्डवेयर
(Hardware)
(C) कंट्रोल यूनिट
(Control unit) (D) प्रोग्राम्स
(Programs)
2500. ई-मेल का गठन किसने किया था?
(A) रे टॉम्लिनसन
(Ray Tomlinson) (B) मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
(C) बिल गेट्स
(Bill Gates) (D)
स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477