important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
426. इनपुट,
आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का एक साथ समूह बना दिया जाए तो वह निम्न को निरूपित करता है?
(A) मोबाइल डिवाइस (B) इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग साइकिल (C) सर्किट बोर्ड (D) कम्प्यूटर सिस्टम
427. अधिकांश वेबसाइटों में मेन पेज......होता है जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए द्वार का काम करता है।
(A) सर्च इंजिन (B) होम पेज (C) ब्राउजर (D) URL
428. निम्न में से कौन-सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है,
(A) सर्किट बोर्ड (B) CPU (C) मेमोरी (D) नेटवर्क कार्ड
429. ........हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को प्राधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच शेयर करता है।
(A) नेटवर्क (B) प्रोटोकॉल (C) हाइपरलिंक
(D) ट्रांसमीटर
430. छोटी फ्लॉपी (3.5 inch) की निम्नलिखित में से क्या क्षमता है?
(A) 2.44 MB (B) 1.44 MB (C) 2.44KB (D) 2.14KB
431. C++ भाषा में बनने वाली फाइलों की क्या
extension होती है?
(A) .
c (B) CPU (C) .CPP. (D)
.C++
432. निम्नलिखित में कौन-सा एक विश्वस्तरीय परिचर्चा समूह है?
(A) इंटरनेट (B) Chat (C)
Nens group (D) Telnet
433. इंटरनेट पर निम्नलिखित में से किसकी सहायता से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाइल को ट्रांसफर किया जाता है? (
A) TCP (B) IP (C) FTP (D) POP3
434. HTML
coding को लिखने के लिए निम्नलिखित में से कौन से Application
का प्रयोग किया जाता है?
(A) Notepad (B)
Word pad (C) MS-Word
(D) Wordicon
835. डाटा
(आंकड़े) कम्प्यूटर में स्टोर होते हैं
(A) फाइल (B) डायरेक्ट्री (C) फ्लॉपी (D)
मैटर (Matter)
436. मेमोरी यूनिट किसका एक हिस्सा है?
(A) इनपुट डिवाइस (B) कंट्रोल यूनिट (C) आउटपुट डिवाइस (D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
437. सूचना कहाँ जमा होती है?
(A) मेमोरी डाटा रजिस्टर (B) मेमोरी एर्कोस रजिस्टर (C) मेमोरी अर्थमैटिक रजिस्टर (D) उपर्युक्त सभी
438. डाटा और प्रोग्राम में कौन अंतर करता है?
(A) इनपुट डिवाइस (B) आउटपुट डिवाइस (C) मेमोरी (D) माइक्रो प्रोसेसर
439. EPROM का क्या उपयोग है?
(A) रोम के संदेश मिटाता है
...
(B) रोम के संदेशों में परिवर्तन करता है
(C) रोम के संदेशों को हटाता है और पुनः नये बनाता है
(D) रोम का प्रारूप बनाता है
440. सी.डी.का पूरा नाम निम्न में से क्या है?
(A) कॉम्पैक्ट डिस्क (B) मिनी डिस्क (C) कॉमर्शियल डिस्क (D) क्रिएटिव डिस्क
441. कम्प्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है?
(A) फ्लॉपी डिस्क (B) टेप-चुम्बकीय (C) हाई डिस्क (D) ये सभी
442. RAM (रैम)
किस प्रकार की मेमोरी है?
(A) बाहरी (B) सहायक . (C) भीतरी (D) मुख्य
443. सुपर कम्प्यूटर के प्लॉपी की क्षमता क्या है?
(A) 400 M (B) 500 M (C)
600 M (D) 700 M
444. हार्ड डिस्क ड्राइव्स को.....स्टोरेज माना जाता है।
(A) फ्लैश (B) नॉनवोलाटाइल (C) टेम्पररि (D) नॉनपरमानेन्ट
445. डिस्क की मुख्य डाइरेक्टरी को.....डाइरेक्टरी कहते हैं।
(A) रूट (B) सब (C) फोल्डर (D) नेटवर्क
446. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर.....का उदाहरण है।
(A) बिजनेस सॉफ्टवेयर (B) आपरेटिंग सिस्टम (C) सिक्योरिटी यूटिलिटी (D) ऑफिस सुइट।
447. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को.......कहते हैं।
(A) इंटिग्रेटिड सर्किट (B) मदरबोर्ड (C) प्रोसेसर (D) माइक्रोचिप
448. .......बैकअप में कम्प्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम, डाटा और सिस्टम फाइल की एक कॉपी होती है।
(A) रेस्टोरेशन (B) बूटस्ट्रैप (C) डिफरेंशियल (D) फुल
449. कम्प्यूटर प्रोग्राम उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे जाते हैं; लेकिन प्रोग्राम के मनुष्य द्वारा पढ़े जा सकने वाले रूप को..........कहते हैं।
(A) कैश (B) इन्स्ट्रक्शन सेट (C) सोर्स कोड (D)
वर्ड साइज
450. एप्पल माइक्रो कम्प्यूटर का विकास......में हुआ।
(A) 1977 (B) 1978 _ (C) 1979 (D) 1980 .
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477