AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #20

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #20

 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

476. मेमोरी डाटा रजिस्टर्ड को होल्ड करता है 

(A) Segment Number (सेगमेंट नम्बर)          (B) Address of a Memory Location (मेमोरी एड्रेस लोकेशन

(C) Number of Transistors (ट्रांजिस्टर की संख्या को      (D) उपर्युक्त सभी 

 

477. KIPS का प्रयोग किसकी गति नापने से संबंधित है

(A) प्रोसेसर      (B) 'डिस्क ड्राइव      (C) प्रिंटर     (D) टेप ड्राइव

 

478. रोम में स्टोर प्रोग्राम को कहते हैं 

(A) हॉर्डवेयर     (B) फर्मवेयर      (C) सॉफ्टवेयर     (D) उपरोक्त सभी

 

479. Data को सूचना में प्रोसेस करने के लिए आवश्यक है 

(A) ROM     (B) CPU     (C) DVD     (D) RAM

 

480. कम्प्यूटर शब्दकोष CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है

(A) कॉम्पेक्ट डिस्क     (B) कम्प्रेस्ड डिस्क     (C) कम्प्यूटराइज्ड डाटा     (D) कम्प्रेस्ड डाटा

 

481. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है

(A) डिस्क     (B) रैम     (C) फ्लापी     (D) सी०डी०

 

482. सी०डी० को काम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता 

(A) ऑब्जेक्ट डिस्क     (B) प्रोजेक्ट डिस्क     (C) ऑप्टिकल डिस्क     (D) उपर्युक्त सभी

  www.jayhoo.in 

 483. सी०डी० किस प्रकार की मेमोरी है

(A) भीतरी     (B) बाहरी     (C) सहायक     (D) A तथा B दोनों

 

484. ...........RAM का एक प्रकार नहीं है। 

(A) मेगाबाइट     (B) 64 मेगाबाइट      (C) 574 मेगाबाइट     (D) 32 मेगाबाइट

 

485. इनफॉर्मेशन के स्टोरेज और रिट्रीवल को आर्गेनाइज करने वाला सॉफ्टवेयर एक.....है।

 (A) ऑपरेटिंग सिस्टम     (B) डाटाबेस     (C) डाटाबेस प्रोग्राम     (D) डाटा वेयरहाउस

 

486. किसी टास्क को एकप्लिश करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसिजर्स के सेट को.........कहते हैं।

 (A) अलगोरिथ्म     (B) हार्डवेयर प्रोग्राम      (C) सॉफ्टवेयर बग     (D) फार्मवेयर प्रोग्राम

 

487. RAM के बारे निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है

(A) RAM एक टेंपररी स्टोरेज एरिया है।

(B) RAM हार्ड डिस्क स्टोरेज ही होता है

(C) RAM वोलाटाइल होता है।

(D) कम्प्यूटर बंद करने पर RAM में स्टोर की गई जानकारी निकल जाती है

 

488. डिस्क की मेन डिरेक्टरी को......कहते हैं। 

(A) रूट     (B) सब     (C) फोल्डर     (D) नेटवर्क

 

489. पेज पर एलेमेंट्स के फिजिकल एरेंजमेंट की डॉक्यूमेंट के.......के रूप में रिफर किया जाता है।

 (A) फीचर्स     (B) फार्मेट     (C) पेजिनेशन     (D) ग्रिड

 

490. Java प्रोग्रामों को Compile करने के लिए......को लिखा जाता है। 

(A) .java      (B) .javac      (C) .Cjava     (D) .jawa .

 

491. निम्नलिखित में कौन-सी एक प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है

(A) सी ('C')     (B) MS-Access (एम एम एक्सेस    (C) वी बी (VB)     (D) जावा (JAVA)

 

492. निम्नलिखित में किन्हें कम्प्यूटर का पिता माना जाता है

(A) डेनिस रिची     (B) वॉन न्यूमैन     (C) न्यूटन     (D) चार्ल्स बैवेज

 

493. निम्नलिखित में कौन-सा कम्प्यूटर का अंग नहीं है

(A) मॉनीटर     (B) सीपीयू (CPU)     (C) सी.डी. (C.D.)     (D) कीबोर्ड (Keyboard) 

 

494. इंटरनेट का विकास (जन्म) किस वर्ष में हुआ

(A) 1450    (B) 1969     (C) 1996     (D) 1966

 

495. Fat Command डिस्क पर किसकी लोकेशन (Location) बताता है

 (A) फाइलों की    (B) स्टोरेज की (    C) वायरस की     (D) Game की

 

496. वर्चुअल मेमोरी से क्या तात्पर्य है

(A) मेमोरी मैनेजमेंट टेक्निक जिसमें प्रोग्राम को विभिन्न टुकड़ों में विभाजित कर दिया जाता है

 (B) मेमोरी टेक्निक जिसमें प्रोग्राम को हटा दिया जाता है

(C) मेमोरी टेक्निक जिसमें दो प्रोग्राम को आपस में जोड़ दिया जाता है

 (D) मेमोरी टेक्निक जिसमें प्रोग्राम को हार्ड- वेयर के अनुसार ढाल ___ दिया जाता है। 

 

497. SAM का पूरा नाम है 

(A) सिद्धेशियल एक्सेस मेमोरी (Sequential Access Memory)

(B) सिम एक्सेस मेमोरी (Sim Access Memory)

(C) सर्विस एक्सेस मेमोरी (Service Access Memory)

 (D) सिस्टम एक्सेस मेमोरी (System Access Memory) 

 

498. B ROM का पूरा नाम 

(A) बेकार रीड ओनली मेमोरी        (B) बाइपोलर रीड ओनली मेमोरी

(C) बाइपोलर रीड नॉन मेमोरी       (D) उपर्युक्त सभी

 

499. कम्प्यूटर में जब डाटा डालते हैं, तो वह सबसे पहले किस वर्किंग मेमोरी में जाता है?

 (A) रोम (ROM)       (B) प्रोम (PROM)      (C) रैम (RAM)      (D) Hard Disk

 

500. आपके कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमोरी दर्शाता है

(A) RAM     (B) DSL      (C) USB     (D) LAN

 

More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

Post a Comment

0 Comments