AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #26

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #26

 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

626. Excel की Work Sheet और Chart को HTML डॉक्यूमेंट पर प्रयोग किससे करते हैं?

 (A) Internet     (B) Internet Assistant Wizard      (C) HTML Assistant Wizard      (D) Linking Wizard 

 

627. Excel में फार्मूला बार में कोई भी फार्मला लिखने से पहले किस चिह्न का प्रयोग करते हैं?

 (A) =     (B) @      (C) # 0      (D) –

 

628. DASD का पूरा नाम है 

(A) डाटा एक्सेस स्टोरेज डिवाइस        (B) डिविजन एक्सेस स्टोरेज डिवाइस

(C) डबल एकाउण्ट डाटा सर्विस         (D) इनमें से कोई नहीं

 

629. PROM का पूरा नाम है 

(A) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

(B) प्रोजेक्ट रोल ओनली मैनेजमेन्ट

 (C) प्रोसेसर रीड ओनली मेमोरी

 (D) प्रोग्राम रिजल्ट आउट मेमोरी 

 

 

630. EEPROM का पूरा नाम है 

(A) इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

 (B) इलेक्ट्रिकली इलेक्ट्रोन प्रेसराइड रीड ओनली मेमोरी

(C) इलेक्ट्रोन इरेजबल प्रोग्राम रीड ओनली मेमोरी      (D) उपर्युक्त सभी 

 

631. WPM का अर्थ है 

(A) Watch Per Minute     (B) Word Per Minute     (C) Work Per Minute     (D) Water Per Minute 

  www.jayhoo.in 

 632. OCR का पूरा नाम है 

(A) ऑप्टिकल करैक्टर रीडर    (B) ऑप्टिकल कोड रीडर     (C) ऑपरेशन कोड रीडर   (D) इनमें से कोई नहीं

 

633. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है 

(A) स्मृति     (B) कुंजी पटल (    C) सी.पी..     (D) हार्ड डिस्क

 

634. C.PU. का विस्तृत रूप है 

(A) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट     (B) सेंटर प्रोसेसिंग यनिट        

(C) कम्प्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट  D) उपर्युक्त तीनों 

 

635. कम्प्यू टर......... 

(1) आँकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है.

(2) आँकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।

(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।

(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) 1 और 2     (B) 1,2 और 3     (C) 1, 2 और 4     (D) सभी चारों

 

636. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है

(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की      (2) संबंधित वित्तीय संसाधनों की

(3) जनशक्ति के प्रशिक्षण की                     (4) एक अत्याधुनिक संरचना की नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) 1 और 2      (B) 2 और 3      (C) 1.2 और 4      (D) सभी चारों

 

637. कम्प्यूटर के संदर्भ में A.L.U का तात्पर्य है 

| (A) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट     (B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट |

(C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट         (D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट 

 

638. बाई डिफॉल्ट डाक्युमेंट..........मोड में प्रिंट होता है। 

(A) लैंडस्केप .     (B) पेट्रियोटिक       (C) पेज सेटअप       (D) प्रिंट व्यू

 

 

639. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती है

(A) डाटाबेस फाइल      (B) स्टोरेज फाइल      (C) वर्कशीट फाइल      (D) डॉक्यूमेंट फाइल

640. प्रयोक्ता डाक्युमेंट को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं

(A) फाइलनेम     (B) प्रोग्राम      (C) रिकार्ड     (D) डाटा

 

641. मौजूदा डाक्युमेंट को भिन्न नाम से सेव करना हो तो क्या करना होगा

(A) डाक्युमेंट को फिर से टाइप करो और भिन्न नाम दो

(B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करो

 (C) मूल डॉक्यूमेंट को नये डाक्युमेंट में कॉपी पेस्ट करें और फिर सेव करें

 (D) डाक्युमेंट को भिन्न लोकेशन पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें और फिर इसे रीनेम करें

 

642. जब आपको कोई पाठ (Text) एक पृष्ठ से अलग पृष्ठ पर ले जाना  हो, तब सबसे अच्छा तरीका है........!

(A) ड्रैग और ड्रॉप करो .                   (B) कट और पेस्ट करो    

(C) डिलीट और री टाइप करो       (D) फाइंड और रिप्लेस करो 

 

 

643. एक्सेल अपने डॉक्यूमेंट फाइलों के रूप में स्टोर करता है जिन्हें........ .कहते हैं।

 (A) वर्कशीट्स     (B) वर्कबुक्स     (C) नोटबुक्स     (D) एक्सेल शीट्स

 

644. सामान्यतः हार्डवेयर कंपोनेन्ट्स के अधिक शक्तिशाली या नये परिष्कृत वर्जन में चेंज करने को.........कहते हैं।

 (A) एक्सपैन्शन     (B) प्लग एण्ड प्ले      (C) अपग्रेडिंग     D) अपसाइजिंग

 

645. दो या अधिक सेल्स को एक सिंगल सेल में कंबाइन करने को........  कहते हैं। |

 (A) मर्ज     (B) जोइनिंग      (C) शेयरिंग      (D) स्प्लिटिंग

 

646. पावर पाइंट में निम्नलिखित में से कौन-सा व्यू होता है

(A) डॉक्यूमेंट व्यू     (B) स्लाइडसोर्टर व्यू      (C) ब्लाइडचेंजर व्यू      (D) प्ले साइड व्यू

 

647. एक्सेल वर्कबुक में एक वर्कशीट से दूसरे में मूव करने के लिए....... | क्लिक कीजिए।

: (A) एक्टिव सेल     (B) स्क्रोल बार      (C) शीट टैब     (D) टैब बटन .

 

648. कई सारी वर्कशीट को कहते हैं 

(A) Excel sheet      (B) Work Book      (C) Excel Work Sheet      (D) Excel Book

 

649. Excel की Work Sheet में कॉलम रो के बीच के एक खाने को कहते हैं

 (A) Square     (B) Cubicle      (C) Cell     (D) Work Sheet

 

650. Excel Work Sheet का कुल साइज होता है 

(A) हाई लेवल     (B) लो लेवल     (C) मिडिल लेवल     (D) मशीन लेवल


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 


Post a Comment

0 Comments