important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
801. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा,
सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर
(A) पर्सनल कम्प्यूटर (B) सुपर कम्प्यूटर (C) लैप टॉप (D) नोट बुक
802. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है
(A) एनालॉग कम्प्यूटर (B) डिजिटल कम्प्यूटर (C) ऑप्टिकल कम्प्यूटर (D) हाइब्रिड कम्प्यूटर
803. जावा में .............. है, जो एक प्रक्रिया के अंतर्गत,
नियंत्रण का स्वतंत्र अनुक्रमिक प्रवाह है।
(A) सूत्र (B) अपवाद (C) ऐपलेट (D)
विधि
804. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट का पूर्ववर्ती उपकरण है
?
(A) एक्सट्रानेट (B) यूजनेट (C) इंट्रानेट D) अर्पानेट
805. बाई डिफाल्ट आपका डाक्युमेंट.........मोड से प्रिंट होता है।
(A) लैंडस्केप (B) पेट्रियोटिक (C) पेज सेटअप (D) प्रिंट व्यू
806. निम्न में से कौन-सा छोटा,
सिंगल-साइट नेटवर्क है?
(A) LAN (B) DSL (C)
RAM (D) USB
807. वर्ड में पेज ब्रेक कैसे किया जा सकता है?
(A) उचित स्थान पर कर्सर को रखकर F1 कुंजी को प्रेस करके
(B) उचित स्थान पर कर्सर को रखकर कंट्रोल + एंटर को प्रेस करके
(C) इन्सर्ट/सेक्शन ब्रेक का प्रयोग करके
(D) डाक्युमेंट का फॉन्ट साइज बदल कर
808. एक्टिव सेल के कन्टेन्ट्स क्या दिखाते हैं?
(A) नेमबॉक्स (B) रोहेडिंग (C) फॉर्मूलाबार (D) टास्कपैन
809. सेव की गई फाइल को ढूंढने और लोड करने के लिए........
' (A) क्लोज कमांड को सिलेक्ट करें
(B) न्यू कमांड को सिलेक्ट करें
(C) सेव कमांड को सिलेक्ट करें (D)
ओपन कमांड को सिलेक्ट करें
810. निम्न में सबसे तेज कौन-सा है ?
(A)
CD-ROM (B) RAM (C) Registers (D)
Cache
811. सब-टाइटलिंग प्रणाली भारत में किस सॉफ्टवेयर कंपनी ने दी?
(A) सी-डैक (B) विप्रो (C) सहारा : (D) रिलायन्स
812.
Diagnostic Routing का कार्य है
(A) CPU या अन्य उपकरणों की खराबियों को ढूंढने वाले छोटे-छोटे प्रोग्राम
(B) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने वाले प्रोग्राम
(C) प्रोग्रामों के ऐरर ढूंढने के बाद प्रोग्राम ठीक करना
(D) उपर्युक्त सभी तथ्य सत्य हैं
813. कम्प्यूटरीकरण करने के लिए किस संस्था के लिए पहल की गई?
(A) अंक गणितीय संस्था (B) ज्योतिष संस्था (C) सांख्यिकी संस्था (D) मौसम विभाग
814. फ्लोसॉल्वर का पहला संस्करण का नाम बताएं
(A) MK2 (B)
MK1 (C) MK4 (D) MK 12
815. मार्क
I था पहला कम्प्यूटर
(A) जिसमें ट्रांजिस्टर का प्रयोग हुआ था
(B) जिसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग हुआ था
(C) जिसमें गलती ढूँढने की विशेषता थी (D) इनमें से कोई नहीं
816. ENIAC के पहले कम्प्यूटर में क्या विशेषता थी?
(A) इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था ।
(B) जिसमें प्रोग्राम स्टोर होता था .
(C) जिसमें पेपर टेप प्रयोग होता था (D) उपरोक्त सभी
817. Basic भाषा का आविष्कार कब किया गया?
(A) 1960 (B)
1961 (C) 1971 (D) 1978
818. पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर की विशेषता है
(A) कृत्रिम बुद्धि . (B) माइक्रो प्रोसेसर (C) बहुत कम कीमत (D) घर-घर में उपयोग
819. प्रथम कम्प्यूटर जिसमें स्टोरेज सुविधा थी--
(A) एसडेक (B) एडबेक (C) मार्क I
(D) ए.सी.ई.
820. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं
(A) सुपर कम्प्यूटर (B) लेपटॉप (C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स
821. कम्प्यूटर के आई० सी० चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है?
(A) क्रोमियम की (B) सिलिकॉन की (C) प्लैटिनम की (D) सोने की
822. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था?
(A) प्रथम पीढ़ी - (B) द्वितीय पीढ़ी (C) तृतीय पीढ़ी (D) चतुर्थ पीढ़ी
823. मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टिक्स आपरेटिंग सिस्टम कहाँ का गया?
(A) इन्फोसिस (B) माइक्रोसॉफ्ट (C) जर्मन प्रयोगशाला (D) बेल प्रयोगशाला
824. चार्ल्स वैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पॉमटॉप (B) प्रोसेसर (C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
825. वर्ड के उस फंक्शन को.....को कहते हैं जो टेक्स्ट को टाइप करते ही करेक्ट कर देता है।
(A) ऑटो समराइज (B) ऑटो इन्सर्ट (C) ऑटो करेक्ट (D)
ट्रैक चेंज
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477