AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #42

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #42

 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

1026. Ctrl+V कुंजी को प्रेस करने पर क्या होता है

(A) आपके डाक्युमेंट में जहां कर्सर है वहां बढ़ा V टाइप होता है

(B) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड से पेस्ट हो जाती है

(C) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड में पेस्ट हो जाती है

(D) सिलेक्ट किए गए ड्राइंग आब्जेक्ट पेज पर वर्टीकली वितरित हो जाते हैं

 

1027 ‘इन सुविधा के माध्यम से अब संदेशों का आदान-प्रदान सामान्य टेलीफोन की तुलना में काफी सस्ता हो गया है।' यह कथन निम्नलिखित में से किस सुविधा पर लागू होता है?

(A) इंटरनेट    (B) इंटरानेट     (C) नेटवर्किंग    (D) उपर्युक्त सभी

 

1028: पर्सनल कम्प्यूटर के हॉर्डवेयर को बांटा जा सकता है? .. 

(A) इनपुट इकाई (Input unit) के रूप में

(B) आउटपुट इकाई (Output unit) के रूप में

 (C) प्रोसेसर के रूप में           (D) उपर्युक्त सभी  

 

1029, निम्न में से कौन मेमोरी एवं अन्य इकाईयों को आपस में जोड़ती है

(A) बेस     (B) रूट (route)     (C) डाटा बेस     (D) डाटा

 

1030. निम्नलिखित में कौन सा एक सर्च इंजिन है

(A) इंटरनेट     (B) नेटस्केप नेविगेटर |     (C) मोजैक( Mosaic)      (D) गूगल (Google) 

 

1031. बुलियन लॅजिक (Boolean Logic)का विकास किसके द्वारा हुआ

(A) बेनेवर बुश     (B) एडवर्ड रॉबर्ट     (C) एप्पल     (D) जॉर्ज बूले

 

1032, एल्गोरिथम और फ्लों चार्ट मदद करते हैं 

(A) मेमोरी के साइज में     (B) नम्बर सिस्टम की जांच करने में     (C) प्रिन्टर को कमाण्ड देने में

(D) प्रॉब्लम को ढूंढने में और हल करने में

   www.jayhoo.in 

 1033. सोर्स (source) प्रोग्राम है 

(A) मशीन लैंग्वेज में लिखना

(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में बदलने वाला

 (C) मशीन लैंग्वेज को प्रोग्राम में बदलने वाला     (D) इनमें से कोई नहीं

 

1034. असैम्बली भाषा है 

(A) बाइनरी नम्बर में मशीन लैंग्वेज के द्वारा एल्फाबेट कोड को बदलता है

 (B) जल्दी से प्रोग्राम लिखने वाली

(C) जरूरत के अनुसार मशीन लैंग्वेज को बदलनेवाली      (D) उपर्युक्त सभी 

 

1035. मशीन लैंग्वेज है 

(A) पहला लिखा हुआ प्रोग्राम                                  (B) केवल एक कम्प्यूटर की भाषा

(C) अलग तरह का भाग अलग-अलग कम्प्यूटर में      (D) उपर्युक्त सभी 

 

1036. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है 

(A) एप्लीकेशन प्रोग्राम -       (B) ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम .

(C) पैकेज प्रोग्राम                   (D) दिए हुए सभी

 

1037.........CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है। 

(A) ALU    (B) DIMM     (C) BUS     (D) Register

 

1038. मदरबोर्ड के कंपोनेंट्स के बीच इनफार्मेशन .......... के माध्यम से ट्रेवल करता है।

 (A) फ्लैश मेमोरी     (B) CMOS      (C) बेज    (D) बसेज (Bus)

 

1039. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है 

(A) फादर बोर्ड      (B) मदर बोर्ड      (C) की-बोर्ड      (D) उपर्युक्त तीनों

 

1040. पी.सी. का पूरा रूप क्या है

(A) पर्सनल कम्प्यूटर     (B) प्राइवेट कम्प्यूटर      (C) पब्लिक कम्प्यूटर      (D) (A) तथा (B) दोनों 

 

1041. एक्सेसरीज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं, उसे क्या कहते हैं?

 (A) पोर्ट     (B) रिंग     (C) बस     (D) येश 

 

1042. निम्न में से कौन सा कॉमन डाटा एलिमेंटों को छोटे से बड़े के क्रम में लगाता है?

 (A) करेक्टर, फाइल, रिकॉड, फील्ड, डाटाबेस

(B) करेक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, फाइल, डाटाबेस

(C) करैक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फाइल, डाटाबेस

 (D) बीट, बाइट, करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, फाइल, डाटाबेस

 

 1043. जैसे ही आप डाक्युमेंट, ग्राफ और पिक्चर बनाते हैं, आपका कम्प्यूटर डाटा को.......में होल्ड करता है।

 (A) रीस्टोर फाइल    (B) बैकअप ड्राइव     (C) क्लिप बोर्ड    (D) मेमोरी

 

1044. पेज पर शब्द किस रूप में दिखेंगे, उसके लिए क्या शब्द है

(A) टेक्टस्ट फार्मेटिंग     (B) करैक्टर फार्मेटिंग     (C) प्वाइंट साइज     (D) टाइप फेस

 

1045. ........रॉ डाटा को कैप्चर करने और कम्प्यूटर सिस्टम में इंटर करने में सहायता करता है।

 (A) CPU      (B) इंटीग्रेटिड सर्किट      (C) इनपुट डिवाइस      (D) मदर बोर्ड

 

1046. वर्ड प्रोग्राम........के घटकों में ये शामिल होते हैं। टाइटल बार, रिबनस्टेटस बार, व्यू और डॉक्यूमेंट वर्कस्पेस।

 (A) विंडो     (B) ब्राउजर      (C) एक्सप्लोरर      (D) वेब साइट

 

1047. IBM द्वारा घरेलू उपयोग हेतु पर्सनल कम्प्यूटर का निर्माण कब हुआ

(A) 1980     (B) 1981      (C) 1982     (D) 1983

 

1048. MS-DOS.........का एक उदाहरण है। 

(A) विन्डोज     (B) आपरेटिंग सिस्टम     (C) सिस्टम कार्ड     (D) साउण्ड कार्ड

 

1049. असेम्बली भाषा में प्रोग्राम........में लिखा जाता है। 

(A) Code     (B) Bytes      (C) Mnemonics     (D) Low level language 

 

1050. ...........एक ऐसा प्लेयर है जिससे ऑडियो वीडियो CD को चलाया जाता है।

 (A) JPEG     (B) MPEG    (C) CDR ..     (D) GIF


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 


Post a Comment

0 Comments