important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
1076. मॉडल बनाने की विधि जो सेवा व उत्पादन को दर्शाता है
(A) प्रोटोटाइपिंग (B) प्रोटोटाइप (C) प्रोटोकाल (D) नटेमटिंग
1077. कम्प्यूटर में सी०डी० को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता
(A) एफ०डी०ड्राइव (B) सी०डी० ड्राइव (C) जिप ड्राइव (D)
पेन ड्राइव
1078. सूचनाएँ एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है?
(A) डाटा बेस (B) सिस्टम (C) कंट्रोल बस (D) ऐड्रेस बस
1079. कम्प्यूटर का कौन-सा भाग इनफार्मेशन स्टोर करने में मदद करता है?
(A) डिस्क
ड्राइव (B) की-बोर्ड (C) मॉनीटर (D)
प्रिंटर
1080. कम्प्यूटर में डिस्क कहां डाली जाती है?
(A) मोडेम में (B) हार्ड ड्राइव में (C) CPU में (D) डिस्क ड्राइव में
1081. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोग्राम के सभी स्टेटमेंट्स को एक सिंगल बैच में कनवर्ट करता है और इंस्ट्रक्शन्स के रिजल्टिंग कलेक्शन को एक नई फाइल में रखा जाता है?
(A) कंपाइलर (B) इंटरप्रिटर (C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन
1082. साधारणत:
DBMS से अधिक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेसवाले प्रोगाम को. .........कहते हैं।
(A) फ्रंट एंड (B) रिपोजिटरी (C) बैक एंड (D) फॉर्म
1083. आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इन्स्टॉल करते हैं तो वह टिपिकली........मेनू में ऐड हो जाता है।
(A) ऑल प्रोग्राम्स (B) सिलेक्ट प्रोग्राम्स (C) स्टॉर्ट प्रोग्राम्स (D) डेस्कटॉप प्रोग्राम्स
1084. निम्नलिखित में से किसमें व्यक्ति,
स्थान, घटना या चीज जैसी सिंगल 'एंटिटी'
संबंधी जानकारी डाटाबेस में होती है?
(A) क्वेरी (B) फॉर्म (C) रिकार्ड (D) टेबल
1085. फायरवाल का प्रमुख फंक्शन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) मानीटरिंग (B) डिलीटिंग (C) कॉपिंग (D)
मूविंग
1086. डाटा को सूचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पड़ती है और इसमें इंटेग्रेटेड सर्किट होते हैं।
(A) हार्ड डिस्क (B) RAM
(C)
CPU (D) ROM
1087. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है:
(A) यह ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
(B) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(C) यह सुरक्षा के लिए राऊटर
का उपयोग करता
है
(D) मॉडेम स्पीड बहुत तेज होती है
1088. बैकअप क्या होता है?
(A) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना
(C) नए डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना (D) टेप पर डाटा को एक्सेस करना ।
1089.......टोपोलोजी में नेटवर्क कंपोनेन्ट एक ही केवल से कनेक्ट किरा जाते हैं।
(A) स्टार (B)
रिंग (C) बस (D) मेश
1090. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से......बनता है।
(A) नेटवर्क (B) राऊटर (C) सर्वर
(D) टनल
1091. कम्प्यूटर में प्रोग्राम हेतु कौन-सी भाषा सर्वप्रथम विकसित हुई?
(A) बेसिक (B) फोरट्रॉन (C) ADDA (D) पास्कल
1092. बिजनेस के रिकॉर्ड के लिए कौन-सी हाई लेबल लैंग्वेज बनी?
A) पास्कल (B) कोबोल (C) बेसिक (D) फॉरट्रॉन
1093. हाई लेवल लैंग्वेज में लिखा प्रोग्राम होता है
(A) Object
Program (B)
Source Program (C) Complete
Program (D) Compiled Program
1094. पहली इलेक्ट्रॉनिक वर्कशीट थी
(A) Visical (B)
Lotus 1-2-3 (C) Microsoft Excel (D) उपर्युक्त सभी ।
1095. Oracle का निर्माण किस देश में हुआ? .
(A) अमेरिका (B) इंग्लैण्ड (C) चीन (D) भारत
1096.........संपूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है?
(A) अंकगणित-तार्किक यूनिट (B) सेमी कंडक्टर (C) मदरबोर्ड _(D) कोप्रोससर
1097........कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करते हैं।
(A) सांकेट्स
. (B) स्लॉट्स (C) बाईंट (D) बेज
1098. प्रोसेसिंग डिवाइज/
उपकरण का उदाहरण होगा.....
(A) चुंबकीय/मैग्नेटिक इंक रीडर (B) टैबलेट PC (C) विशेष कार्य कार्ड (D) स्कैनर्स
1099..........डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।
(A).फ्लॉपी डिस्क (B) हार्डवेयर (C) सॉफ्टवेयर _(D) डिस्क ड्राइव
1100.
.......एक बॉक्स है जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं।
(A) सॉफ्टवेयर (B) हार्डवेयर (C) इनपुट डिवाइस
(D) सिस्टम यूनिट
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477