important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam
1251. एप्पल का कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) मैक . (B)
लाइनस (C) यूनिक्स (D)
विस्टा
1252. इनमें से कौन-सा यूनिट स्टोरेज मापने के उपयोग में लाया जाता है?
(A) Lb (B)
Mg (C) Tb (D) GHz
1253. बाइनरी नंबर के अन्तर्गत जिस संख्या विधि पर काम किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) दशमलव (B) बाइनरी (C) बाइट (D) बिट
]
1254. बाइनरी नंबर प्रणाली में निम्नांकित में से कितने अंक होते हैं?
(A) एक
. (B) दो (C) तीन (D) चार
1255. बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से होते हैं?
(A) 1एवं
9 (B) 1 एवं0 (C) 1 एवं 4 (D) 1एवं 2
1256. अक्षरों तथा चिह्नों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(A) नम्बर सिस्टम (B) अल्फा सिस्टम (C) बाइट सिस्टम (D) कोडिंग
सिस्टम
1257. डाक्यूमेंटिग सॉफ्टवेयर का प्रयोजन क्या होता है?
(A) सॉफ्टवेयर का प्रयोग और उसे मेंटेन कर सकना
(B) अच्छी कीमत पर सॉफ्टवेयर बेच सकना
(C) बहुत से ग्राहकों को सॉफ्टवेयर बेच सकना
(D) उसे महत्वपूर्ण दिखाना
1258..........फोर्म करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटरों को कनेक्ट किया जा सकता है।
(A) सर्वर (B) सुपर कम्प्यूटर (C) नेटवर्क (D) एंटरप्राइज
1259. जब कोई कम्प्यूटर बंद होता है तब
RAM में क्या होगा?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (B) BIOS (C) सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन्स (D) कुछ नहीं
1260. जब आप इसे सेव करते हैं तब कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका दास इनटैक्ट रहेगा?
(A) RAM (B) मदरबोर्ड (C) सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस (D) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
1261. सभी डिलेटेड फाइलें.......में जाती हैं।
(A) रिसाइकल बिन (B) टास्क बार (C) टूल बार (D) माइ कम्प्यूटर
1262. प्रोग्रामों का समूह जो आपकी कप्यूटर सिस्टम के चलने को कंटोल करता है और सूचना प्रोसेस करता है, उसे.......कहते हैं।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (B) कम्प्यूटर (C) ऑफिस
(D) कंपाइलर
1263. निम्नलिखित में से कौन सा-एक छोटा सिंगल-
साइट नेटवर्क है?
(A) LAN (B) DSL (C)
RAM (D) USB
1264. अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है, यह बताता है, उसे. ........कहते हैं।
(A) मेंटर (B) इन्स्ट्रक्टर (C)
कंपाइलर (D) प्रोग्राम
1265. आपको ऐसे किसी से ई-मेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते हैं। आपको क्या करना चाहिए?
(A) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
(B) बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
(C) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए
(D) उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी मांगनी चाहिए।
1266. ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा हैंडल कर सकता है ?
(A) वर्टिकल-मार्केट एप्लिकेशन्स (B) यूटिलिटीज (C) एल्गोरिथस (D) इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर
1267. प्रोग्रामों का एक समुच्चय जो कम्प्यूटरों की कार्य प्रणाली को नियंत्रित करता है
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (B) माइक्रो प्रोसेसर (C) रोम
(D) P-Rom
1268. हिडन फाइल की संख्या कहाँ से ज्ञात करते हैं?
(A) लिस्ट कमाण्ड से (B) डायरेक्टरी कमाण्ड से (C) चैक डिस्क कमाण्ड से (D) रन कमाण्ड से
1269. सिस्टम कॉल का कार्य है
(A) चलते हुए प्रोग्राम को रोकना
(B) प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम को हैंग करना
(C) चलते हुए प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच इंटरफेस का काम
(D) कम्प्यूटर सिस्टम को चलाना
1270. पूर्व प्रयोग किए हुए कमाण्ड के प्रभाव को किस कमाण्ड के द्वारा समाप्त करते हैं?.
(A) अनडू (Undo)
(B) रीडू
(Redu) (C) पेस्ट
(Paste) (D) कॉपी (Copy)
1271.
SYS..........है।
(A) MS-DOS की फाइल (B) Window की मुख्य फाइल (C) इनपुट-आउटपुट सिस्टम (D) ये सभी
1272. आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा
(A) आस्की एवं एब्सडिक (B) आस्की (C) एब्सडिक (D) इनमें से कोई नहीं
1273. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है?
(A) बिट (B) बाइट (C) नम्बर (D) किलोबाइट
1274.56 किलोबाइट प्रति सेकेंड के मोडेम का प्रयोग कर तीन मेगाबाइट के फाइल के डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा?
(A) 15 मिनट (B) 30 मिनट : (C) 60 मिनट (D) इनमे से कोई नही
1275...........संख्या के द्विआधारी कोड में विद्युत स्पन्दन का न होना' दर्शाता
(A) 1 (B)
0 (C) 3 (D)
2
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers

0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477