important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2076. आपके कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क में वायरस के आने का सर्वाधिक सामान्य तरीका क्या है?
(A) CDROMS से गेम्स इन्स्टाल करके
(B) मोबाइल फोन से कम्प्यूटर में पिक्चर्स अपलोड कर
(C) ई-मेल्स खोलकर (D)
ई-मेल भेजकर
2077. सभी वर्ड डाक्यूमेन्ट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्स्टेन्शन क्या है?
(A) WRD (B) TXT
(C) DOC
(D) FIL
2078..bas.
doc और .htm का उदाहरण कौन-सा है?
(A) डाटाबेस (B) एक्सटेंशन्स (C) डोमेन (D) प्रोटोकॉल
2079. निम्नलिखित में कौन से सॉफ्टवेयर से आप वेब में नेविगेट कर सकते हैं?
(A) ब्राउजर (B) प्रोग्राम (C) कनेक्शन
(D) सर्वर
2080. फायरवाल का काम है
(A) सिस्टम को हैकरों के हवाले करना (B)
सिस्टम को हैकरों से बचाना
(C) सिस्टम की सारी जानकारी हैकरों को देना (D) उपर्युक्त सभी
2081. इंटरनेट से कम्प्यूटर पर किसी फाइल को सेव करने को
....... कहते हैं।
(A) अपलोडिंग
: (B) स्टोरिंग (C) मोडिफाइंग
(D) डाउनलोडिंग
2082. ऐसे कई सुरक्षा उपकरण हैं
जिनका प्रयोग व्यक्तियों को आपके सिस्टम का शोषण करने से रोकने के लिए किया जाता है। निम्नलिखित में से किसका फायरवाल
के सहयोजन से प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रॉक्सी सर्वर : (B) इन्टूजन डिटेक्शन सिस्टम (C) टर्मिनल सर्वर (D) वेब सर्वर
2083. इंटरनेट के प्रयोग से भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) दसवाँ (B) तीसरा (C) आठवाँ (D) बीसवाँ
2084. मोडम का पूरा नाम क्या है?
(A) मोडूलेटर डिमोडूलेटर (B) मोडूलेटर डिमोडूलेशन (C) मोडूलेटर डिस्कशन (D) उपर्युक्त सभी
2085. टेलनेट है
:
(A) सर्च इन्जन (B) ब्राउजर (C) प्रोटोकॉल (D) गेटवे
2086. इंटरनेट का पूरा है
(A) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क (B) इंटरनेशनल नेटवर्क
(C) इंटरनल नेटवर्क (D) इंटरकॉम नेटवर्क
2087. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है
(A) मोडेम (B) मॉनीटर (C) माउस
(D) O.C.R
2088. 'सूचना राजपथ'
किसे कहते हैं?
(A) ई-मेल को (B) पेजर को (C) सेल्यूलर फोन को (D) इंटरनेट को
2089.
.........गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (B) मेमोरी यूनिट (C) अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (D) आउटपुट यूनिट
2090.
.........एक बड़ा और महंगा कम्प्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लि डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है।
(A) हैंडहेल्ड कम्प्यूटर (B) मेनफ्रेम
कम्प्यूटर (C) पर्सनल कम्प्यूटर (D) टेबलेट कम्पयूटर
2091. कम्प्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) वे एक स्टोरेज मीडियम में सेव किए गए डाटा का संग्रह होती है
(B) प्रत्येक फाइल का एक फाइल नाम होता है
(C) फाइल का कन्टेंट निर्दिष्ट करने के लिए प्रयोक्ता फाइल एक्सटेंशन स्थापित करता है
(D) सभी फाइलों में डाटा होता है
2092.
.......से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है।
(A) इंटरनेट टेलीफोनी (B) इन्स्टेंट मैसेजिंग (C) ई-मेल
(D) ई-कॉमर्स
2093. सूचना डालने के लिए आप की बोर्ड या माउस जैसी.......का प्रयोग करते हैं।
(A) स्टोरेज डिवाइस (B) प्रोसेसिंग डिवाइस (C) इनपुट डिवाइस (D) आउटपुट डिवाइस
2094. विभिन्न चौड़ाइयों और लंबाइयों वाले बार्स या लाइनों वाले कम्प्यूटर रीडेबल कोड......कहलाते हैं।
(A) ASCII कोड (B) मैग्नेटिक टेप (C) OCR स्कैनर (D) बार कोड
2095.
........एक यूनिक नाम है जो आप सूचना की एक फाइल को देते हैं।
(A) डिवाइस लेटर (B) फोल्डर (C) फाइल नेम (D) फाइल नेम एक्सटेन्शन
2096. ई-मेल अटैचमेंट क्या होती है?
(A) प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई पावती
(B) ई-मेल संदेश के साथ भेजा गया किसी दूसरे प्राग्रोम से एक पृथक डाक्युमेंट
(C) आपके संदेशों से फीड ऑफ होने
वाला मैलिशियस पैरासाइट जो कन्टेन्ट को नष्ट कर देता है
(D) CC: या
BCC: प्राप्तकर्ताओं की सूची
2097. निम्नलिखित में किन्हें ई-मेल के लाभ माना जाता है?
(A) सुविधा, डिलिवरी की स्पीड, जनरैलिटी और रिलायबिलिटी
(B) प्रिंटेबल,
ग्लोबल और एक्सपेन्सिव
(C) ग्लोबल,
सुविधा और माइक्रोसॉफ्ट ओन्ड
(D) स्लो डिलिवरी,
रिलायेबल, ग्लोबल और इनएक्स्पेन्सिव
2098. ई-कामर्स से कंपनियाँ
(A) महत्वपूर्ण बिजनेस रिपोर्ट जारी
कर सकती हैं
(B) इंटरनेट पर
बिजनेस कर सकती हैं
(C)निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को सपोर्ट कर सकती हैं .
.
(D) पेपर-बेस्ड ट्रान्जेक्शन्स का ट्रैक रख सकती हैं
2099. ई-मेल एड्रेस के दूसरे
हिस्से के साथ कौन-सा शब्द जुड़ा रहता है?
(A) डोमेन नेम (B) करेक्टर नेम (C) एड्रेस (D)
साइड नेम
2100. जिस पोर्ट के एक समय में साथ-साथ
8 बिट ट्रांसमिट हो जाते हैं. कहलाते हैं
(A) डेडिकेटिड पोर्ट (B) पैरलल पोर्ट (C) पैरलल स्लॉट (D) यू.एस.वी.पोर्ट
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477