important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam
2176. कम्प्यूटर सिस्टम में....के माध्यम से टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा में प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।
(A) की बोर्ड (B) स्कैनर (C) प्रिंटर (D) प्लॉट्टर
2177. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते हैं?
(A) माउस,
कीबोर्ड, मॉनीटर
(B) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर
(C) माउस,
कीबोर्ड, प्लॉट्टर (D) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
2178. इंटरनेट में एक हाई स्पीड डाटालिंग वाली शक्तिशाली मशीन क्या कहलाती है?
(A) स्कैनर (B) टॉकर (C) रूटर (D) गेटवे
2179. इंटरनेट सोसाइटी एक स्वैच्छिक संगठन है इसका उद्देश्य क्या है?
(A) कम्प्यूटर की खरीद-बिक्री को लोगों के बीच बढ़ाना
(B) कम्प्यूटर के प्रोग्राम को बढ़ाना
(C) विश्वस्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढाना
(D) कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रोग्राम सॉफ्टवेयर को बढ़ाना
2180. भारत का सबसे बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का क्या नाम है
?
(A) बी.एस.एन.एल. (B) सत्यम (C) डिशनेट (D) विप्रो
2181 पहला व्यावसायिक वायरस का निम्न में से क्या नाम है?
(A) अप्रैल वायरस (B) ब्रेन वायरस (C) मार्च वायरस
(D) डेथ वायरस
2182. ऐसे वायरस जो वैध प्रोग्राम की तरह होते हैं और कुछ काम करते हैं और डाटा की क्षति होती है, उसे कहते हैं (A) ट्रोजंस (B) वर्क्स (C) इंसेक्ट
(D) कम्पाइलर
2183. इंटरनेट एक्सप्लोरर जैस प्रोग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते हैं
(A) हाइपरटेक्स्ट (B) नेटवर्क (C) इंटरनेट (D) वेब ब्राउसर
2184. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल है जो, वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टांडर्ड सेट करता है?
(A) XML (B) DML (C) HTTP
(D) HTML
2185.
.........इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है।
(A) TCP/IP (B)
Java... (C) HTML (D) फ्लैश
2186. ..........से गेम खेलना आसान हो जाता है।
(A) माउस (B) जॉयस्टिक (C) की बोर्ड (D) पेन
2187. जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्किंग कर लेते हैं उसे.......कहते
(A) सर्च इंजिन (B) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(C) मल्टीमिडिया एप्लिकेशन (D) ब्राउजर
2188. डाक्युमेंट को एडिट करने का अर्थ है, जिस डाक्युमेंट को आपने बनाया है उसे पढ़ना और फिर.........
(A) गलतियों को ठीक करना (B) उसे प्रिंट करना
(C) उसे सेव करना (D) उसे डिलीट करना
2189. आप इंटरनेट से..........
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं
(B) वेब पेज देख सकते हैं
(C) पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
2190. अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते हैं.......
(A) फ्रॉम : एंड बॉडी
: (B) फ्रॉम : एंड डेट : (C) फ्रॉम : एंड टू : (D)
फ्रॉम : सब्जेक्ट :
2191. एक सी आर टी में जिस रेट पर स्कैनिंग को दुहराया जाता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) रेजोल्यूशन
(B) पिच (C) बैंडविथ
(D) रिफ्रेश रेट
2192. प्रयोक्ता डाक्युमेंट को जो नाम देता है उसे कहते हैं?
(A) फाइलनेम (B) प्रोग्राम (C) रिकॉर्ड (D) डाटा
2193. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस होते हैं?
(A) स्कैनर,
प्रिंटर, मॉनीटर (B) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर
(C) माउस,
प्रिंटर, मॉनीटर (D) प्लॉट्टर, प्रिंटर, मॉनीटर
2194..........में ऐसे कमांड होते हैं जिन्हें सिलेक्ट किया जा सकता है।
(A) पॉइंटर (B) मेनु (C) आइकन (D) बटन
2195. IT का पूरा रूप क्या है?
(A) Information Technology (B) Integrated Technology
(C)
Intelligent Technology (D)
Interesting Technology
2196. ई-मेल भेजना निम्नलिखित के समान है
(A) किसी घटना का चित्र बनाना (B) कहानी सुनाना
(C)
पत्र लिखना (D) चित्र का सृजन
2197.
........यूनिट के रूप में सॉर्टेड और डेल्ट रिलेटेड इनफार्मेशन का कलेक्शन है।
(A) डिस्क (B) डाटा (C) फाइल (D) फ्लॉपी
2198. इंटरनेट पर फ्लेमिंग शब्द का क्या अर्थ है?
(A) कला के लिए (B)
नफरत के लिए (C) गाली के लिए (D)
दोस्ती के लिए
2199. ऐसा इंटरनेट जिसका उपयोग संस्था के बाहर के लिए आशिक तौर पर अनुमति लेकर कर सकते हैं, क्या कहलाता है?
(A) हाइपर नेट (B) इंटरनेट (C) एक्स्ट्रानेट (D) उपर्युक्त सभी
2200. Clam win क्या है?
(A) ओपन सोर्स
कार्ड एन्टी वायरस (B)
रीयल टाइम वायरस
(C) एन्टी अवॉर्ड वायरस (D) रोड एन्टी वायरस
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on Telegram App - 9509503501