Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #90


 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

2226. वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?

(A) एंकर      (B) URL       (C) हाइपरलिंक    (D) रेफरेंस

 

2227. एक नये वेब पेज पर नेविगेशन हेतु जिसका URL आपको मालूम हैब्राउजर के ........में URL टाइप करें और Enter दबा/प्रेस कर रहे हैं।

(A) एड्रेस/पता बार      (B) डोमेन बार       (C) एड्रेस बटन       (D) नेम बटन

 

2228. CPU जिसे........कहा जाता है, जब PC के बारे में चर्चा/बात होती है कंप्यूटर के लिये प्रचुर मात्रा में प्रोसेसिंग/प्रक्रिया करता है।

(A) मैक्रो प्रोसेसर        (B) RAM         (C) मेमोरी प्रणाली      (D) माइक्रोप्रोसेसर

 

2229. कम्प्यूटर का प्रकार, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग प्रणाली उसके परिभाषा देते हैं।

(A) ब्रांड     (B) आकार     (C) प्लैटफार्म     (D) गति

 

2230.कियॉस्क.... 

(A) संगठित और प्रस्तुत डाटा का प्रकार होता है जिसकी अतिरिक्त कीमत/वैल्यू स्वयं डाटा से भी ज्यादा होती है।

(B) एकल एकीकृत सर्किट पर माइक्रोस्कोपिक इलेक्ट्रॉनिक घटकों का संयोग करता है जो सॉफ्टवेयर अनुदेशों के अनुसार बिट्स का प्रोसेसिंग करता है।

(C) एक कम्प्यूटर स्टेशन होता है जो जनता को विशिष्ट और उपयोगी सूचना और सेवाएं उपलब्ध करता है

(D) कम्प्यूटर के प्रकार, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग प्रणाली का वर्णन करता है।

 

2231. CPU का वह भाग जो प्रोग्राम अनुदेश अॅक्सेस और डिकोड करता है। और विभिन्न प्रणाली घटकों में उसके प्रवाह को समन्वित करता है, वह………हें  

 (A) ALU        (B) नियंत्रक ईकाई      (C) मेगाहर्ट्स       (D) मदरबोर्ड

 

2232. स्क्रीन का आयताकार क्षेत्र जो प्रोग्राम, डाटा और इनफॉर्मेशन प्रदर्शित करता है, वह निम्नलिखित है 

(A) टाइटल बार       (B) बटन    (C) डायलाग बाक्स       (D) विंडो

 

2233. ........कमांड के अमल की प्रक्रिया है। 

(A) फेचिंग      (B) स्टोरिंग     (C) एक्जेक्यूटिंग     (D) डिकोडिंग

 

2234. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा कम्प्यूटर है?

(A) पर्सनल कम्प्यूटर    (B) सपर कम्प्यूटर     (C) लेपटाप     (D) नोट बुक

 

2235. कम्प्यूटर के किस भाग को छू कर महसूस किया जा सकता हें

 (A) हार्डवेयर    (B) सॉफ्टवेयर     (C) प्राग्राम     (D) आउटपुट

 

2236. अनुदेश की श्रृंखला जो कम्प कम्प्यूटर को क्या करना और कैसे करना बताता है, उसे.......कहते हैं।

 (A) प्रोग्राम     (B) कमांड     (C) यूजर रिसपान्स     (D) प्रोसेसर 

 

2237.ऑरकुट (Orkut) है एक

(A) म्यूजिक साइट     (B) सोशल नेटवर्किंग साइट     (C) विडियो साइट     (D) उपर्युक्त सभी

 

2238. कूकी है 

(A) क्लाइंट के अनुरोध पर सर्वर द्वारा डाटा लौटाना     (B) कप्यूटर में वेबसाइट जहां जाकर जमा होती है

(C) वेबसाइट का स्थान                                          (D) उपर्युक्त सभी 

 

2239.आउटलुक एक्सप्रेस है 

(A) E-mail Clienty     (B) Scheduler     (C) Address Book     (D) उपर्युक्त सभी 

 

2240. उस सॉफ्टवेयर का नाम जो वेब वेज ब्राउजर कहलाता हैं 

(A) ब्राउजर     (B) मेल क्लाइंट     (C) एफ.टी.पी. क्लाइंट     (D) मैसेन्जर

  www.jayhoo.in 

 2241. वेब डिजाइनिंग लैंवेज है- .. 

(A) Basic IS     (B) Visual Basic     (C) HTML      (D) JAVA

 

2242.अनजाने -मेल अनुलग्नकों को क्यों निकाला जाता है

(A) आप जेल में जा सकते हैं

(B) वह व्यक्ति आपको पहचान कर जख्मी/नुकसान कर सकता है

(C) यह गलत तौर-तरीके (मॅनर्स) है

(D) इसमें वायरस हो सकता है जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है

 

2243.........यह सबसे लोकप्रिय इन्टरनेट गतिविधि है। 

(A) आर्ट/कला      (B) शॉपिंग   (C) सचिंग/शोध     (D) इनमें से कोई नहीं

 

2244.-कॉमर्स क्या है? ' 

(A) अंतर्राष्ट्रीय माल की खरीद और बिक्री

(B) इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय विक्रय

(C) स्टोर्स में मिलने वाले उत्पादों और सेवाओं का क्रय विक्रय

(D) कम्प्यूटर से संबद्ध उत्पादों और सेवाओं का क्रय विक्रय 

 

2245. इंटरनेट जोड़ने के लिए कौन-सी चार चीजें आवश्यक हैं

(A) टेलीफोन लाइन, मॉडेम, कम्प्यूटर, और आयएसपी (ISP)

(B) मॉडेम, कम्प्यूटर, पीडीए (PDA) और आएसपी (ISP)

(C) टेलीफोन लाइन, पीडीए (PDA) मॉडेम और कम्प्यूटर

(D) कम्प्यूटर, आयएसपी (ISP) मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर 

 

2246. एक कम्प्यूटर से इंटरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अंतरण करनेवाली प्रक्रिया को.....कहा जाता है।

(A) डाउनलोड    (B) अपलोड     (C) एफटीपी (FTP) .      (D) जेपीइजी (JPEG) 

 

2247. कम्प्यूटर प्रोग्राम उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे जाते हैं, तथापि प्रोग्राम के मानवीय वाचक रूपांतर को.............कहा जाता है।

(A) कॅचे     (B) अनुदेश सैट     (C) सोर्स कोड     (D) वर्ड साइज

 

2248. CD-ROM CD-RW में क्या फर्क है

(A) वे एक ही हैं-केवल भिन्न विनिर्माण कर्ताओं द्वारा दो भिन्न शब्द  इस्तेमाल किये जाते हैं

(B) CD-ROM को लिखा जा सकता है और CD-RW को नहीं

(C) CD-RW को लिखा जा सकता है किन्तु CD-ROM को केवल ऐसे पढ़ा जा सकता है।

(D) CD-ROM में ज्यादा सूचना संग्रहण की क्षमता CD-RW की तुलना में है

 

 2249. पेज/पृष्ठ पर शब्द कैसे आयेंगे इसके लिए शब्द..........है। 

(A) टेक्स्ट फार्मेटिंग    (B) कॅरेक्टर फार्मेटिंग   (C) पॉइंट साइज    (D) टाइपफेस

 

2250. इंटरनेट पर सर्वर से कम्प्यूटर पर सूचना प्राप्त होने की प्रक्रिया को.... ...जाना जाता है।

(A) पुलिंग     (B) पुशिंग     (C) डाऊन लोडिंग     (D) ट्रांसफरिंग


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 


 

Post a Comment

0 Comments