important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2276. निम्न में से किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी कंपनी का स्वामित्व या लाइसेंस नहीं है?
(A) यूनिक्स (B) लाइनेक्स (C) विंडोज 2000
(D) मैक
2277. किसी भी विंडो में मैक्सीमाइज बटन, मिनिमाइज बटन और क्लोज बटन.......पर दिखते हैं।
(A) टाइटलबार (B) मेनू बार (C) स्टेटसबार
(D) रूलर बार
2278. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है?
(A) डिजिटल सब्सक्राइव लाइन (B) TI
(C) केबल मोडम (D) डायल अप सर्विस
2279. आपके कम्प्यूटर का प्रत्येक भाग या तो.....
(A) सॉफ्टवेयर होता है
CPU/RAM
(B) हॉडवेयर होता है या सॉफ्टवेयर
(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर होता है या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) इनुपट डिवाइस होता है या आउटपुट डिवाइस
2280. सिस्टम में एंटर करने से पहले यह चेक करता है कि पिन कोड नंबर वैलिड है या नहीं,
किसका उदाहरण है?
(A) एरर कनेक्शन
(B) बैकअप एंड रिकवरी (C) डाटा प्रेपरेशेन (D) डाटा वेलिडेशन
2281. कंपाइलर हायर लेवल प्रोग्रामों को मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम में ट्रांसलेट करता है,
जिसे .........कहते हैं।
(A) सोर्स कोड (B) ऑब्जेक्ट कोड (C) कंपाइल्ड कोड (D) बीटा कोड
2282. ...फोल्डर संदेशों की कॉपयाँ रखता है जिन्हें आपने आरंभ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है
(A) इन बॉक्स (B) आउट बॉक्स (C) ड्राफ्ट्स (D) सेंट/भेजे गये आइटमस् ।
2283. उनकी पहचान/आयडेंटीटी को गलत दिखलाने/झूठलाने के जरिए व्यक्तियों द्वारा .........
प्रयास है, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके।
(A) फिशिंग ट्रिप्स
(B) कम्प्यूटर वायरस्पेस
(C) स्पायवेअर स्कैम्स (D) फिशिंग स्कॅन्सर
2284. निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) चैटिंग ई-मेल के समान है (B) चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती है ।
(C) चैटिग में बहुत से लोग शामिल हो सकते हैं (D) चैटिंग इलेक्ट्रॉनिक संवाद है
2285. ई-मेल पते के दो भाग कौन से हैं?
(A) यूजर नाम और गली का नाम (B) विधिक नाम और फोन नंबर
(C) इनीशियल और पासवर्ड (D) यूजर नाम और डोमेन नाम
2286. विंडोज
98 का विकास-कब हुआ?
(A)
1994 (B)
1998 (C) 2001 (D) 2004
2287. फाइल/नेम्स/नामों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत
(A) फाइल या तो वही नाम शेयर करती है या वही विस्तारणा किन्तु दोनों नहीं
(B) उसी फोल्डर की प्रत्येक फाइल में एकमात्र नाम होना चाहिए
(C) फाइल टाइप का दूसरा नाम फाइल एक्सटेंशन है।
(D) फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) के पहले आता है और बाद में फाइल नाम
2288. डिस्क की वस्तु जिसे निर्माण करते समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे प्रयोक्ता द्वारा बदला या मिटाया नहीं जा सकता है। वह है........
(A) केवल मेमोरी (B) केवल राइट
(C) केवल रीड (D) केवल रन
2289. डिस्ट्रीब्यूशन/वितरण प्रोसेसिंग.....सम्मिलित हैं।
(A) विभिन्न कम्प्यूटरों से कम्प्यूटर घटकों की समस्याओं का हल निकालना
(B) गणना की समस्याओं का हल उन्हें छोटे भागों में निकालकर करना जिन्हें विभिन्न कम्प्यूटरों द्वारा अलग से प्रोसेस किया जाता है।
(C) नेटवर्क पर प्रयोक्ताओं/यूजर्स को फाइल शेयरिंग अनुमत करना
(D) ऑफिस से दूर के नेटवर्क संसाधनों का अॅक्सेस करने की प्रयोक्ताओं/यूजर्स को अनुमति देना
2290. ऑपरेटिंग प्रणाली यह निर्धारित करती है कि
......को छोड़कर निम्नलिखित में से क्या घटित हो जाए।
(A) दस्तावेज
का प्रयोक्ता (द्वारा) सृजन
(B) प्रोसेसर के साथ प्रयोक्ता/यूजर की इंटर ऑप्शन
(C) प्रिंटर आउटपुट (D) मॉनीटर पर डाटा का प्रदर्शन
2291. ऑफिस
LANs जो भौगोलिक रूप में बड़े पैमाने पर बिखरे होते हैं, .......कारपोरेट के प्रयोग से जोड़े जा सकते हैं।
(A) CAN (B) LAN (C) DAN (D) WAN
2292. व्यक्ति,
वस्तु, घटना के रिकॉड की विशिष्ट रूप से पहचान करने वाले फील्ड को.......कहते हैं।
(A) फाइल (B) डाटा (C) फील्ड (D) इनमें से कोई नहीं
2293. किसी फाइल में किसी मद का तुरंत पता लगाने की क्षमता निम्नलिखित में कौन है?
(A) सिक्वेंशियल एक्सेस (B) फाइल अलोकेशन टेबल
(C) डायरेक्ट
एक्सेस. (D) डायरेक्टरी
2294. LAN (स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क)
से जुड़े कम्प्यूटर
........ सकते हैं।
(A) तेज चल (B)
ऑनलाइन जा सकते हैं
(C) सूचना और/या पेरिफरल इक्विपमेंट शेयर कर सकते हैं (D) ई-मेल कर सकते हैं
2295. CD-RW डिस्क............
(A) का एक्सेस आंतरिक डिस्क से तेजी से होता है
(B) एक प्रकार की ऑप्टीकल डिस्क है अतः इसे केवल एक बार लिखा जा सकता है
(C) फ्लॉपी डिस्क से कम डाटा धारण कर सकता है
(D) को इरेज कर फिर से लिखा जा सकता है
2296.
.........सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख वर्ग हैं।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटिलिटी (B) पर्सनल प्रोडक्टिविटी और सिस्टम
IC) सिस्टम और एप्लिकेशन (D) सिस्टम और यूटिलिटी
2297. कॉन्फ्रेंस का तात्पर्य है
(A) एक ही समय में एक से अधिक लोगों से बात करना (B) एक प्रयोगकर्ता
(C) फोन के द्वारा लोड करना
.
(D) उपर्युक्त सभी
2298. ऑनलाइन का तात्पर्य
(A) इंटरनेट पर कार्य करना (B)
कागज पर लाइन खींचना
(C) फोन पर बात करना (D) उपर्युक्त सभी
2299. ऑफलाइन को कहते हैं।
(A) मेल बॉक्स में कनेक्शन समाप्त होने को (B) इंटरनेट खत्म होने को
(C) कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने को (D) इंटरनेट बंद होने को
2300. इमोटिकॉन का दूसरा नाम है
(A) स्माइली
(B) खुशी
(C) मुस्कुराहट
(D) हंसना
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477