important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2326. डिजिटल इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के लगातार छोटे तथा अधिक शक्तिशाली हो जाने की प्रवृत्ति के कार्यकारियों के अधिकाधिक
......हो जाने को बढ़ावा मिला है।
(A) डेस्कटॉप
(B) बुद्धिमान
(C) सर्वर
(D) मोबाइल
2327. .........हार्ड ड्राइव स्थायी रूप से सिस्टम की यूनिट में स्थापित की जाती है और उन्हें निकाले जाने की व्यवस्था नहीं होती,
जब तक कि उनकी मरम्मत करने या उन्हें बदलने की जरूरत न पड़े।
(A) स्टैटिक
(B) इंटरनल
)C) एक्सटरनल
(D) रिमूव
2328. बार कोड एक.......कोड होता है जो विभिन्न मोटाई और ऊंचाई की पट्टियों के माध्यम से डाटा को जानकारी देता है।
(A) रीड/नाइटर
(B) चुंबकीय
(C) ऑप्टिकल
(D) लेजर
2329. इंटरनेट से आप
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं
(B) वेब पेजों को देख सकते हैं
(C) दुनियाभर में सभी सर्वरों से कनेक्ट कर सकते हैं
(D) उपर्युक्त
सभी
2330. यूजर किसी डॉक्युमेंट को जो नाम देता है, उसे
....... कहते हैं।
(A) नेम गिवन
(B) डॉक्युमेंट गिवन
(C) फाइल नेम
(D) डॉक्युमेंट आइडेंटिटी
2331. अपने, रिपोर्ट का पहला पैराग्राफ इंडेन्ट करने के लिए आपको इसकी. ......का उपयोग करना चाहिए।
(A) स्पेस बार
(B) रिटर्न की
(C) टैब की
(D) शिफ्ट की
2332. .....ऐसी विशिष्ट मदें हैं जिनका किसी दिए गए संदर्भ में कुछ खास अर्थ नहीं होता है।
(A) फील्ड्स
(B) डाटा
(C) क्वेरीज
(D) प्रोपर्टीज
2333. वेबसाइट पता एक विशिष्ट नाम है जो वेब पर किसी विशिष्ट........को आइडेन्टिफाई करता है।
(A) वेब ब्राउजर
(B) PDAN
(C) वेब साइट
(D) लिंग
2334: ......टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस का एक उदाहरण है।
(A) की-बोर्ड (B) माउस (C) प्रिंटर है। (D) मोडेम
2335. सॉफ्टवेयर पैकेज की सबसे अच्छी परिभाषा कौन-सी है?
(A) आपके कम्प्यूटर के लिए अतिरिक्त मेमोरी जैसा कोई एड ऑन
(B) वर्ड प्रोसेसिंग जैसे किसी खास कार्य
के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर प्रोग्रामों का एक सेट
(C) कम्प्यूटर के लिए आप खरीद सके हैं ऐसा संरक्षण
(D) वाणिज्यिक सॉफ्टवेयर के साथ ऐसा बॉक्स,
मैनुअल और लाइसेंस करार
2336. Usenet के कितने कम्पोनेन्ट्स होते हैं?
(A) न्यूज सर्वर, न्यूज
रीडर
(B) न्यूज कम्पोनेंट,
न्यूज रोड
(C) न्यूज कोर्ट न्यूज पोर्ट
(D) न्यूज साइट,
न्यूज लाइट
2337. होम पेज किसे कहते हैं?
(A) वेबसाइट का प्रथम पेज
(B) वेबसाइट का अंतिम पेज
(C) वेबसाइट का बीच का पेज
(D) उपर्युक्त सभी
2338. Spyware क्या है?
(A) यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर में गुप्त
रूप से डाला जाता है और यह कम्प्यूटर को पूरी तरह से कब्जे में ले लेता है।
(B) यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर में ऑटोमेटिक रूप से म्यूजिक चलाता है
(C) यह कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर कभी भी काम नहीं करता
(D) उपर्युक्त सभी
2339. फाइल वायरस से क्या तात्पर्य है?
(A) जो फाइलों में प्रवेश कर जाते हों और फाइलों
को इन्फेक्टिव कर देते हों
(B) जो फाइलें बनाते हों
(C) जो फाइलों से अलग होते हैं ।
(D) जो फाइलों को कम्प्यूटर से अलग करते हों
2340. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट ब्राउजर है?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(B) याहू
(C) आरकुट
(D) DOT net
2341. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है
(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था
(E) इनमें से कोई नहीं
2342. कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक
(Blink)करने वाले प्रतीक को........कहते
(A) माउस
(B) लोगो
(C) हैंड
(D) कर्सर
2343. वे क्रमादेश, जो किसी चक्रिका को संक्रमण से बचाते हैं, क्या कहलाते
(A) निर्वचक
(B) वैक्सीन
(C) प्रतिकारक
(D) क्रमादेश संग्रह नेमका
2344. विंडो 95 में प्रासेसिंग के लिए राइट की जगह लिया जाता है
(A) यूनिक्स
(B) राइट प्रो
(C) वर्ड
(D) एनिमेशन
2345. कम्प्यूटर की लाइट जलने के बाद उसे कार्यशील बनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) एप्लीकेशन
(B) सिस्टम
(C) बूट स्ट्रैप
(D) स्ट्रैप
2346. एडिटिंग का तात्पर्य है अपने बताए हुए डॉक्युमेंट को पढ़ना और.......
(A) अपनी गलतियाँ सुधारना
(B) उसे प्रिंट करना
(C) उसे सेव करना
(D) उसे डिलीट करना
2347. यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच संपर्क की पद्धति का नियंत्रण इनमें से किसके द्वारा किया जाता है?
(A) यूजर इंटरफेस
(B) लैंग्वेज ट्रांस्लेटर
(C) प्लेटफॉर्म
(D) स्क्रीन सेवर
2348. ब्रोशरों, पोस्टरों और न्यूजलेटरों को बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे उपयोगी होता है?
(A) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
(B) वेब ऑथोरिंग सॉफ्टवेयर
(C) मल्टीमीडिया ऑथोरिंग सॉफ्टवेयर
(D) डेस्कटॉप
पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
2349. वर्ड में से किसी डॉक्युमेंट
में किसी खास शब्द या शब्द को ढूंढने का सबसे तेज और आसान तरीका है..........कमांड का इस्तेमाल करना।
(A) रीप्लेस
(B) फाइंड
(C) लुकअप
(D) सर्च
2350. सॉफ्टवेयर को उसके निर्दिष्ट तरीके से कार्य करने या किसी भी प्रकार का कार्य करने से रोकने वाली कमियों या समस्याओं को....कहा जाता हें |
(A) बग
(B) बॉट
(C) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(D) लॉजिक
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477