database management system dbms important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech
51. निम्न में क्या
DBA नहीं करता है?
(a) डाटाबेस का भौतिक डिजाइन
(b) डाटाबेस का तार्किक डिजाइन
(c) डाटाबेस की सुरक्षा
(d) आवेदन में उपयोगकर्ता के समन्वय
ANS. (b) डाटाबेस का तार्किक डिजाइन
R.R.B. Online J.E. Exam 27th Aug. 2015 (III-Shift)
व्याख्या -: DBA का पूरा नाम Database Administrator है। DBA पूरे सिस्टम को चलाता है| DBA का प्रमुख कार्य डाटाबेस गतिविधि के प्रदर्शन की निगरानी एवं डाटाबेस की सुरक्षा आदि प्रमुख कार्य है। जबकि तार्किक डाटा माडल का डिजाइन DBA द्वारा नहीं किया
जाता है।
52. निम्नलिखित में से किसका संबंध RDBMS से नहीं है
(a) ऑरेकल (Oracle)
(b) इंटीग्रेटेड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(c) माइक्रोसॉफ्ट एस क्यू एल (SQL) सर्वर
(d) साइबेस (Sybase)
ANS. (b) इंटीग्रेटेड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल मुख्य परीक्षा, 2013
व्याख्या -: इंटीग्रेटेड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम मुख्य रूप से मेनफ्रेम के लिए एक नेटवर्क मॉडल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है, जबकि ऑरेकल, माइक्रोसॉफ्ट और साइबेस में सभी रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट से
संबंधित है।
53. निम्न में से कौन-सी दो फाइलों का प्रयोग RDBMS के ऑपरेशन के समय होता है?
(a) डाटा मैन्युपुलेशन भाषा और क्वेरी भाषा
(b) डाटा निर्देशिका और ट्रांजैक्शन लॉग भाषा
(c) भाषा निर्देशिका और क्वेरी भाषा
(d) क्वेरी भाषा
ANS.
(b) डाटा निर्देशिका और ट्रांजैक्शन लॉग भाषा
R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (II-Shift)
व्याख्या -: सामान्यतः RDBMS के संचालन (Operation) में डाटा निर्देशिका एवं ट्रांजैक्शन (Transation) लॉग (Log) की दो फाइलों का | | उपयोग किया जाता है।
54. एक
हॉस्पिटल (Hospital) डाटाबेस सिस्टम में इकाई रोगी
और इकाई वार्ड के बीच संबंध
क्या होता है?
(a) अनेक से अनेक (Many to Many)
(b) एक से अनेक (One to Many)
(c) एक से एक (One
to One)
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS. (a) अनेक से अनेक (Many to Many)
व्याख्या -: किसी हॉस्पिटल के डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में इकाई रोगी और इकाई वार्ड के बीच अनेक से अनेक (Many to Many) का संबंध होता है।
55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डाटाबेस
तत्व है?
(a) डाटा (Data)
(b) संबंध (Relation)
(c) बाधाएं एवं स्कीमा (Constrains and Schema)
(d) उपर्युक्त सभी
ANS. (d) उपर्युक्त सभी
UPPCL TG-2 Exam-2016
व्याख्या -: DBMS एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) है | जिसका उपयोग बैंकों, स्कूल, कॉलेजों में लोगों के विवरण रखने में होता है। डाटा, संबंध, बाधाएं एवं स्कीमा में सभी डाटाबेस के ही | भाग हैं, अतएव विकल्प (d) सही है।
56. निम्न में से कौन-सा रिलेशनल डाटाबेस
को वर्णित करता है
(a) यह डाटाबेस के बीच एक संबंध प्रदर्शित करता है
(b) इसमें संबंधित डाटा की अलग-अलग टेबल शामिल है।
(c) यह अपनी क्वेरी से संबंधित डाटा पुनः प्राप्त करता है
(d) यह क्षेत्रों के बीच रिस्ता प्रदान करता है
ANS. (b) इसमें संबंधित डाटा की अलग-अलग टेबल शामिल है।
उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल मुख्य परीक्षा, 2013
व्याख्या -: रिलेशनल डाटाबेस में संबंधित डाटा की अलग-अलग तालिका होती है। रिलेशनल डाटा बेस में डाटाबेस टेबल का संग्रह होता है जो डाटा के विशेष सेट (Special Set) को संग्रहीत (Store) रखता है?
57. SQL अनुक्रम में क्या
सही है?
(a) स्वचालित रूप से अद्वितीय संख्या उत्पन्न करता है
(b) आमतौर पर प्राथमिक कुंजी (Primary Key) मूल्य बनान लिए प्रयोग किया जाता है
(c) एक साझा करने योग्य वस्तु
(d) उपरोक्त सभी
ANS. (d) उपरोक्त सभी
R.R.B.-J.E. Exam4th Sep.,2015 (II-Shift)
व्याख्या -: SQL (Structured Query Language) एक भाषा है, जिसके द्वारा हम डाटाबेस से कंम्यूनिकेट (Communicate) करते हैं। यह कुजी (Primary Key) के कार्य को भी उत्पन्न करता है। अपने डेटा को साझा करता है तथा स्वतः ही एक विशिष्ट अंक को उत्पन्न कर सकता है।
58. एक वितरित
डाटाबेस में क्या बहुउद्देशीय उपयोग का समर्थन करता है?
(a) वितरण डिजाइन
(b) समरूपता नियंत्रण
(c) प्रतिकृति
(d) रिडन्डेन्सी
ANS. (b) समरूपता नियंत्रण
UPPCL TG-2 Exam-2016
व्याख्या -: एक वितरित डाटाबेस में समरूपता नियंत्रण (Concurrency Con | trol) बहुउद्देशीय उपयोग का समर्थन करता है।
59. निम्नलिखित में कौन-सा संबंध परक डाटाबेस मॉडल की विशेषता को नहीं दर्शाता है?
(a) टेबल्स
(b) ट्री जैसी संरचना
(c) जटिल तार्किक संबंध
(d) रिकॉर्ड
ANS.
(b) ट्री जैसी संरचना
S.S.C. ऑनलाइन C.R.O.S.I. (T-I) 7 जुलाई, 2017 (1-पाली)
व्याख्या -: ट्री के समान डेटा स्ट्रक्चर (Data Structure) की विशेषता रखने | वाले रिलेशन डाटाबेस मॉडल नहीं हो सकते। अतः विकल्प (b) | सही है।
60. निम्न में से कौन-सा SQL कथन का प्रकार नहीं है
(a) Data Manipulation Language (DML)
(b) Data Standard Language (DSL)
(c) Data Definition Language (DDL)
(d) Data Control Language (DCL)
ANS. (b) Data Standard Language (DSL)
S.S.C. ऑनलाइन C.P.O.S.I. (T-I) 7 जुलाई, 2017 (1-पाली)
Database management system DBMS MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important Database management system DBMS MCQ question Hindi
Database management system in hindi pdf
Database management system dbms computer question answer in hindi pdf
Database management system dbms question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
Database management system dbms
dbms mcq hindi
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477