database management system dbms important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech
211. अगर कोई कम्प्यूटर दूसरे को डाटाबेस सविता प्रदान करता है तो वह जाना जाता है
(1) वैब सर्वर
(2) एप्लीकेशन सर्वर
(3) डाटाबेस सर्वर
(4) FTP सर्वर
Ans. (3) डाटाबेस सर्वर
पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2018
व्याख्या - डाटाबेस सर्वर एक सर्वर
है
जो
एक
डाटाबेस एप्लिकेशन का उपयोग
करता
है
जो
क्लाइंट-सर्वर मॉडल द्वारा परिभाषित अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम या कंप्यूटर को डाटाबेस सेवाएं प्रदान करता है।
212. कौन-सा एक डाटाबेस मैनेजमैन्ट सॉफ्टवेयर नहीं
(1) Oracle
(2) MS Access
(3) My SQL
(4) Drupal
Ans. (4) Drupal
[LDC-12.08.2018]
व्याख्या - Drupal एक content
- management
213. डाटा का उदाहरण है-
(1) विद्यार्थियों के
नाम
(2) रोल नम्बर
(3) अकाउण्ट नम्बर
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (4) उपर्युक्त सभी
[IGrade (Biology) 23 July, 2016
व्याख्या - किसी
कम्प्यूटर प्रणाली पर संचित
आंकड़े को कम्प्यूटर डाटाबेस कहते है। इन
आंकड़ों को किसी विशेष | पद्धति का अनुसरण करते
हुए
संग्रह किया जाता है।
214. डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है?
(1) इनपुट व आउटपुट चक्र
(2) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(3) आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(4) केवल आउटपुट चक्र
Ans. (2) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018]
215. प्रोसेस्ड डाटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह .... है।
(1) इनफोरमेशन सेट
(2) नोलेज
(3) रॉ डाटा
(4) स्टेटिस्टिकल डेटा
Ans. (2) नोलेज
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018]
याख्या
- डाटा
प्रोसेसिंग,
आम
तौर
पर, 'सार्थक जानकारी मोदन
करने
के लिए डाटा की वस्तुओं का संग्रह और
है।' इस अर्थ में इसे सूचना
प्रसंस्करण का एक उपसमूह जा सकता है, पर्यवेक्षक द्वारा किसी भी
तरीके
से जानकारी का परिवर्तन।
216. एम एस एक्सेस में करेंसी डाटा टाइप के डाटा को सटोर करने
के लिए कितनी मेमोरी साइज की जरूरत पड़ती है-
(1)4 बाइट्स
(2) 8 बाइट्स
(3) 16बाइट्स
(4)32 बाइट्स
Ans. (2) 8 बाइट्स
कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019]
217. ........का उपयोग एप्लीकेशन
के बैकएंड को _ विकसित करने के लिए किया जाता है
(1) जीयूआई
(2) स्टेटमेंट
(3) डाटाबेस
(4) फॉर्म
Ans. (3) डाटाबेस
[LDC Exam-16.09.2018]
218. एक ट्रांजेक्शन फाइल स्टोर करती है
(1) डाटा
जो शायद ही
कभी
बदलता
हो
(2) डाटा जो कभी
नहीं
बदलता
(3) डाटा जो अक्सर
बदलता
है
(4) डाटा जिसमें गलती हो ।
Ans. (3) डाटा जो अक्सर बदलता है
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018)
व्याख्या - एक
transaction कुछ DML (Data Ma | nipulation Language) statements का group होता
है।
इसमें
डाटा
अक्सर
बदलता
रहता है। इस group के सभी | statements एक
साथ
एक
statement की तरह execute किये
जाते
है।
इसका
सबसे
अच्छा
उदाहरण बैंकिंग प्रणाली है।
219. एम. एस. एक्सेस में डाटाबेस को किस एक्सटेन्शन के साथ सेव करते है?
(1) .msa
(2) .dbm
(3) .mdb
(4) .mss
Ans. (3) mdb
सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018]
220. निम्न में से कौनसी रिकवरी तकनीक नहीं है?
(1) डैफर्ड अपडेट
(2) इमिजिएट अपडेट
(3) टू-फेस कमिट
(4) रिकवरी मैनेजमेंट
Ans. (3) टू-फेस कमिट
सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018]
व्याख्या - डाटाबेस में डाटा
रिकवरी की निम्न प्रकार है
Database management system DBMS MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important Database management system DBMS MCQ question Hindi
Database management system in hindi pdf
Database management system dbms computer question answer in hindi pdf
Database management system dbms question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
Database management system dbms
dbms mcq hindi


0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477