MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
131. In MS-Word, allows the user to type
the test directly inside it. एम.एस. वर्ड में, उपयोगकर्ता को सीधे इसके अन्दर टाइप करने की अनुमति देता है?
(a) Cable
(b) Print
(c) Callouts.
(d) Numbers only
UPPCL Omice Assistant In
24-10-2018 (Evening) |
Ans : (c) एम.एस. वर्ड में कालआउट एक साधारण ज्यामितिय आकार होता है, तथा एम.एस. वर्ड कालआऊट को बनाने के लिए इंसर्ट टैब का उपयोग करते है।
132. What is the shortcut key for making
the 30 selected text subscript in MS-Word? MS-वर्ड में सेलेक्ट किए गए शब्द को सबस्क्रिप्ट करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(a) Ctrl+ =
(b) Ctrl+
(c) Ctrl+Shift+ =
(d) Ctrl+Shift+
(UPPCL TG-2 26.06.2016) |
Ans : (a)
MS-वर्ड में सेलेक्ट किए गए शब्द को सबस्क्रिप्ट करने के लिए शॉर्टकट-की Ctrl + = होगी, जबकि सुपरस्क्रिप्ट करने के |लिए Ctrl+Shift + = का प्रयोग करते हैं।
133. समीकरण
PQ = y में
'2' के लिए वर्ड प्रोसेसर में किस इफेक्ट का प्रयोग करना होगा
(a) अपलोड
(b) सुपरस्क्रिप्ट
(c) डाउनलोड
(d) सबस्क्रिप्ट
_ (AHC RO/ARO-2014)
Ans : (b) PQ
= y में '2' के लिए वर्ड प्रोसेसर में सुपरस्क्रिप्ट इफेक्ट का प्रयोग होगा।
134. निम्नलिखित विकल्पों में से विषम विकल्प चुनें।
(a) अंडरलाइन
(b) बोल्ड
(c) इटैलिसाइज
(d) सबस्क्रिप्ट
UPPCL ARO 13-09-2018
Ans : (d) अंडरलाइन, बोल्ड, इटैलिसाइज यह एक फांट स्टाइल है लेकिन सबस्क्रिप्ट तथा सुपरस्क्रिप्ट दोनों ही टेक्स्ट का फार्मेट होता है।
135. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
2016 में, टैब के समूह में सबस्क्रिप्ट और सुपरस्क्रिप्ट विकल्प प्रकट करता हैं।
(a) फॉन्ट, होम
(b) पैराग्राफ, होम
(c) पैराग्राफ, डिजाइन
(d) फॉन्ट, डिजान
UPPCL TG-II 25-01-2019
(Morning)
Ans : (a) सबस्क्रिप्ट और सुपरस्क्रिप्ट का प्रयोग एम.एस अक्षर को बेस लाइन से ऊपर या नीचे सेट करने के लिए जाता है यह होम देव के फॉन्ट ग्रुप में प्रकट होता है।
136. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत विकल्प ।
(a) सबस्क्रिप्ट
(b) इटैलिक
(c) बोल्ड
(d) अंडरलाइन
UPPCL (Ste.) 28-08-2018
(Morning)
Ans : (a)
Subcript सब स्क्रिप्ट- यह एक कैरेक्टर (नम्बर. अश या चिन्ह) होता है जो नार्मल लाइन के ऊपर या नीचे होता है। जबकि अंडर, बोल्ड इटैलिक में सब टेक्स्ट फार्मेटिंग के अन्तान आते है।
137. अपने लिखे किसी रिपोर्ट में से एक पैराग्राफ निकाला के लिए आप निम्नलिखित में से क्या कर सकते हैं?
(a) डिलीट और एडिट
(b) हाइलाइट और डिलीट
(c) कट एण्ड पेस्ट
(d) अनडू टाइपिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
(Ald. Bank (Clerk)2011) |
Ans : (b) किसी भी रिपोर्ट या फाइल से एक पैराग्राफ निकालना है। तो सबसे पहले उस पैराग्राफ को सेलेक्ट करेगें जिसको निकालना है। उसके बाद डिलीट बटन प्रेस करेगे।
138. In word, you can create bullets
with वर्ड में, आप इसके साथ बुलेट्स लगा सकते है
(a) Numbers/नंबर
(b) Roman numerals/रोमन अंकों
(c) All of these/सभी विकल्प
(d) Letters/पत्र
UPPCL ARO-18.02.2018 |
Ans. (c) : बुलेट का अर्थ किसी चिन्ह से है बुलेट का प्रयोग हम |MS Word में लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है अर्थात् विषय वस्तु को एक क्रम में सजाने के लिए बुलेट एवं नम्बरिंग का प्रयोग करते है बुलेट को आप नम्बर, रोमन नम्बर, लेटर्स आदि सभी के साथ क्रियेट कर सकते है।
139. M.S. वर्ड में नया पृष्ठ आरम्भ करने के लिए कौन-सी 'की' दबाई जानी चाहिए?
(a) डाउन कर्सर की
(b) एंटर की
(c) शिफ्ट + एंटर
(d) Ctrl + एंटर
(e) शिफ्ट + Ctrl + एंटर
(Ald. Bank (Clerk) 2009)
Ans : (d)
M.S. Word में पेज ब्रेक (नया पृष्ठ) करने के लिए |Ctrl + enter की दबाते है जिससे कर्सर नये पेज पर आ जाता है यदि कर्सर किसी पैराग्राफ के शुरू में है तब उस पैराग्राफ को नये| पिज म ल आयगा।
140. We can emphasize text in Word
using: हम वर्ड में किसका उपयोग करके शब्द पर जार ६ सकते हैं?
(a) Word Warp/वर्ड रैप
(b) Indentation/ इन्डेडेस्टिव
(c) Highlight/हाइलाइट
(d) All of these/सभी विकल्प
UPPCL Stenographer
Exam-18.02.2018
Ans. (c) :
MS Word में किसी शब्द को हाईलाइट दिखाना तो उसे माउस प्वाइंटर से सेलेक्ट करके हाईलाइट पर लक करेंगे जिससे वह शब्द हाईलाइट हो जायेगा।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477