MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
191. Ctrl+V कुंजी को प्रेस करने पर क्या होता है?
(a) आपके डाक्युमेंट में जहां कर्सर है वहां बड़ा V टाइप होता है
(b) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड से पेस्ट हो जाती है
(c) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड में पेस्ट हो जाती है|
(d) सिलेक्ट किए गए ड्राइंग आब्जेक्ट पेज पर वर्टीकली
वितरित हो जाते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
(PNB 2009)
Ans : (b) किसी भी टेक्ट या ग्राफिक्स को एक स्थान से दूसरे | स्थान पर पेस्ट करना हो, तो पहले उसको सिलेक्ट करते हैं, उसके बाद कॉपी करते हैं, जिससे टेक्स्ट क्लिपबोर्ड में स्टोर हो जाता है। इसके बाद (Ctrl + V) पेस्ट करते है, जिससे कि वह वहां पर चिपक जायेगा जहां फाइल या पेज पर कर्सर होगा।
192. वर्ड में पेज ब्रेक कैसे किया जा सकता है?
(a) उचित स्थान पर कर्सर को रखकर F1 कुंजी को प्रेस करके
(b) उचित स्थान पर कर्सर को रखकर कंट्रोल + इंटर को प्रेस करके
(c) इनसर्ट/सेक्शन ब्रेक का प्रयोग करके
(d) डाक्युमेंट का फॉन्ट साइज बदल कर
(e) इनमें से कोई नहीं
(PNB 2009, IBPS 2012) |
Ans : (b) पेज ब्रेक, किसी भी डाक्यूमेंट की वह जगह होती है| जिसमें एक पेज खत्म होता है तथा दूसरा पेज चालू होता है पेज ब्रेक, नार्मल और प्रिंट लेआउट व्यू में डॉटेड लाइन के रूप में दिखती है। पेज ब्रेक दो प्रकार के होते है सॉफ्ट पेज ब्रेक एवं हार्ड पेज ब्रेक जब वर्ड आटोमैटिक रूप से नया पेज स्टार्ट करता है उसे सॉफ्ट पेज़ ब्रेक तथा यूजर द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी लाइन में कर्सर रखकर कन्ट्रोल + इंटर को प्रेस करते है तो कर्सर नए पेज पर लाइन सहित आ जाता है उसे हार्ड पेज ब्रेक कहते है।
193. सेव की गई फाइल को ढूंढने और लोड करने के लिए -
(a) क्लोज कमांड को सिलेक्ट करें
(b) न्यू कमांड को सिलेक्ट करें
(c) सेव कमांड को सिलेक्ट करें
(d) ओपन कमांड को सिलेक्ट करें पर
(e) इनमें से कोई नहीं
(PNB 2009)
Ans : (d) किसी भी पुरानी फाइल जो पहले से कम्प्यूटर पर सेव है। उसको ढंढने के लिए हम फाइल मीन में जाकर ओपन कमाड का सिलेक्ट करते है जिससे एक ओपेन का डायलॉग बाक्स प्रदाशत होता है जिसमें से फाइल को सिलेक्ट करके ओपेन पर क्लिक करंग |जिससे फाइल ओपेन हो जायेगी। शार्टकट 'की' Ctrl +0 के द्वारा तथा स्टैण्डर्ड टूल बार के ओपेन फोल्डर पर भी क्लिक करके फाइल खोली जा सकती है।
194. To delete backwards in the case of
mistakes, the key is used... गलतियों के मामले में पीछे की ओर हटाने के लिए,
_____कुजी का उपयोग किया जाता है?
(a) Shift
(b) Backspace
(c) Delete
(d) Tab
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening)
Ans : (b) कुंजी पटल में हमारे पास पिछले कैरेक्टर के विलोपन के लिए एक बैकस्पेस कुंजी होती है।
195. बातचीत संक्षेप
BBL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Blue Bold Letter (ब्लू बोल्ड लेटर)
(b) Be Back Later (बी बैक लेटर)
(c) Beautiful Blue Light (ब्यूटीफुल ब्लू लाइट)
(d) Best Backgroud Colour (बेस्ट बैकग्राउंड कलर)
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening) |
Ans : (b)
BBL का पूरा नाम Be Back Later (बी बैक लेटर) |
196. Which shortcut key is used to move
directly to the bottom of the word document in MS-Word? एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट में सीधे सबसे नीचे पहुँचने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शार्ट की) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Alt+End/ऑल्ट+इन्ड
(b) End/इन्ड
(c) Shift+End/शिफ्ट+इन्ड
(d) Ctrl+End/कंट्रोल+इन्ड
(UPPCL TG2 11-11-2016)
Ans : (d) एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट में सीधे सबसे नीचे पहुँचने के लिए Ctrl+End का प्रयोग किया जाता है।
197. वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को पांचवें पैराग्राफ के बाद ले जाने की जो सक्षम विधि है, उसे कहते है
(a) कॉपी एण्ड पेस्ट
(b) कॉपी, कट एण्ड पेस्ट
(c) कट, कॉपी एण्ड पेस्ट
(d) कट एण्ड पेस्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
____(Punjab & Sind (Bank)
2011)
Ans : (d) वर्ड प्रोसेसिंग में किसी पैराग्राफ को हटा के दूसरे स्थान जैसे तीसरे पैराग्राफ को पांचवें के बाद ले जाना हो तो सर्वप्रथम उसे सेलेक्ट करते है फिर कट और बाद में जहाँ ले जाना हो वहाँ पेस्ट कर देते है।
198. Which option is used to move folder
from 'D' drive to 'E' drive? किस विकल्प का प्रयोग फोल्डर को
'D' ड्राइव से
'E' ड्राइव में विस्थापित करने के लिए किया जाता है?
(a) Copy from D drive and
paste to E drive D ड्राइव से कॉपी करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(b) Cut from D drive and
pastc 1o E drive H D ड्राइव से कट करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(c) Deletc from D drive and
paste to Edrive _D ड्राइव से मिटाकर E ड्राइव में पेस्ट करना ।
(d) Find from D drive and
pastc to E drive _D ड्राइव से प्राप्त करके E ड्राइव में पेस्ट करना
___ (UPPCL TG2 11-11-2016) |
Ans : (b) डी ड्राइव से कट करके E ड्राइव में पेस्ट करके फोल्डर को D ड्राइव से E ड्राइव में विस्थापित किया जा सकता है।
199. To create a large capital letter at the
beginning of the paragraph, command is available in _section of menu bar
in MS-Word./fontit अनुच्छेद की शुरुआत में एक बड़ा अक्षर बनाने के लिए, एमएस-वर्ड में मेनू बार के खंड में कमांड उपलब्ध होता है।
(a) Insert/इन्सर्ट
(b) Review/रिव्यु
(c) References/रेफरेन्सेस
(d) View/व्यू
__ UPPCLAPS Exam-18.02.2018
Ans. (a) : किसी अनुच्छेद की शुरुआत में बड़ा अक्षर बनाने के लिए, एमएस-वर्ड में मेनू बार के इन्सर्ट खंड में कमांड उपलब्ध होता है।
200. वर्ड रैप (Word Rap) की क्या विशेषता है
(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः - भेज देता है।
(b) डाक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है ।
(c) यह टेक्स्ट पर टाइप करने की सुविधा देता है
(d) डाक्यूमेंट के अंत को दर्शाता है।
(Jharkhand PCS 2013) |
Ans : (a) वर्ड रैप (Word Rap) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः भेज देता है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477