AD

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #22

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #22

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

211. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट का चयन करने के लिए आप कौन सी कीज़ को एकसाथ दबाते हैं?

(a) CTRL + W

(b) CTRL + S 

(C) CTRL + K

(d) CTRL + A R 

UPPCL (Ste:) 28-08-2018 (Morning)

Ans : (d) माइक्रोसाफ्ट वर्ड के सम्पूर्ण डाक्यूमेंट को चयन करने के लिए CTRL + A को दबाते है।

 

 

212. You can delete text in MS Word by: MS वर्ड में टेक्स्ट को मिटाया जा सकता है:

(a) selecting the text and pressing the CTRL key टेक्स्ट को चुनते हुए CTRL 'की' को दबाकर

(b) selecting the text and pressing the DELETE kcy/टेक्स्ट को चुनते हुए DELETE 'की' को दबाकर

(c) selecting the text and pressing the ALT+PAGEUP key/टेक्स्ट को चुनते हुए ALT+PAGEUP 'की' को दबाकर

(d) sclecting the text and pressing the ESC kcy टेक्स्ट को चुनते हुए ESC 'की' को दबाकर 

___ (RRB JE-2014) |

Ans : (b) MS वर्ड में टेक्स्ट को मिटाने के लिए सबसे पहले उसे |Select करते हैं। उस पर Right click कर प्राप्त शॉर्टकट मेन्यू के |Delete विकल्प पर Click करते हैं। अथवा सेलेक्ट करके की बोर्ड से डिलीट बटन दबाते हैं।

 

 

213. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में निम्नलिखित में से क्या चेंज केस मेन्यू का एक विकल्प नहीं है?

(a) टाइटल केस

(b) सेन्टेन्स केस

(c) लोअर केस

(d) अपर केस 

__KVS (LDC) - 2015

Ans : (*) चेंज केस द्वारा टाइप किये गये शब्दों को बड़े या छोटे अक्षरों में आवश्यकतानुसार बदलते हैं, इसमें पाँच विकल्प- टाइटल केस, सेन्टेन्स केस, लोअर केस, अपर केस तथा टॉगल केस होते हैं।

 

 

214. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी चयनित टेक्स्ट के परिवर्तन के लिए (अपर से लोअर और लोअर से अपर केस में) कौन सी कीज़ को एकसाथ दबाना होता हैं?

(a) SHIFT + C

(b) SHIFT + F3

(c) CTRL + F3

(d) SHIFT + c 

UPPCL (Ste.) 28-08-2018 (Morning) |

Ans : (b) माइक्रोसाफ्ट वर्ड में किसी चयनीत टेक्स्ट के परिवर्तन के लिए Shift + F3 दबाते है।

 

 

215. एम.एस. वर्ड 2013 में, 'सॉर्ट बाई' विकल्प का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) तालिका की सामग्रियों को हटाने के लिए

(b) तालिका की सामग्रियों को अद्यतन करने के लिए

(c) तालिका की सामग्रियों को क्रमबद्ध करने के लिए

(d) तालिका की सामग्रियों को संलग्न करने के लिए 

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening)

Ans : (c) एम.एस.वर्ड 2013 में किसी तालिका की सामग्रियों को क्रमबद्ध करने के लिए 'सॉर्ट बाई' का उपयोग किया जाता है। जिससे एम.एस. वर्ड की सामग्रियाँ सीरियल वाइज हो जायेंगी। 

 

 

216. ........clicking on mouse selects the entire clicking on mouse paragraph by default, while working with text document is MS Word. एम एस वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में काम करते समय माउस को.............क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है

(a) Alt + Singlc/Alt + सिंगल

(b) Triple/ट्रिपल

(c) Double/डबल

(d) Single/सिंगल 

RRB NTPC, (Shift - 1) Online, 18.03.2016 |

Ans : (b) एम एस वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यमेंट में काम करते समय माउस को ट्रिपल क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है।

 

 

217. MS-Words में माउस को प्रयोग करते हुए टेक्स्ट पर तीन बार क्लिक करने से :

(a) यह दस्तावेज को जूम आउट करता है।

(b) दस्तावेज को जूम इन करता है।

(c) टेक्स्ट की लाइन अथवा पैरा का चयन करता है 

RRB NTPC, (Shift -1) Online, 26.04.2016

Ans : (c) MS-Words में माउस को प्रयोग करते हुए टेक्स्ट पर तीन बार क्लिक करने से टेक्स्ट की लाइन अथवा पैरा का चयन होता है। 

 

 

218. The selected portion of a text is called _ किसी टेक्स्ट का चयनित भाग कहा जाता है?

(a) formula 

(b) function

(c) block 

(d) method 

UPPCL APS 27-09-2018 (Evening)

Ans : (c) एम.एस. वर्ड में चयनित टेक्स्ट के भाग को ब्लाक कहते

 

 

219. _मेनू से बुलेट शैली (स्टाइल) का चयन किया जा सकता है।

(a) व्यू

(b) एडिट 

(c) इंसर्ट 

(d) फॉर्मेट

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening)

Ans : (d) फारमेट मेन्यू की सहायता से डाक्यूमेंट की फारमेंटिंग की जा सकती है, इसमें सोलह आप्शन होते है इसकी शार्टकट की (Alt +O) है। बुलेट टैब डायलॉग बाक्स का पहला टब होता है। |

 

 

220. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में, टैक्स्ट में दिखाई देने वाले ईमेल एड्रेस स्वतः ही हाइपरलिंक्स के रूप में| प्रदर्शित होते हैं। इस हाइपरलिंक को सामान्य टेक्स्ट में बदलने के लिए आपको ईमेल एड्रेस पर राइट-क्लिक करना होगा और ___पर क्लिक करना होगा।

(a) रिमूव हाइपरलिंक

(b) मेक इट रेगुलर कर

(c) एडिट हाइपरलिंक

(d) रिमूव अंडरलाइन  

UPPCL (Ste.) 28-08-2018 (Morning)| 

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हाइपरलिंक के रूप में दिखा वाले टेक्स्ट को सामान्य टेक्स्ट में बदलने के लिए उस - राइट क्लिक करने के बाद रिमूव अंडर लाइन पर क्लिक करें।


MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments