MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #28

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #28

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

271. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसा होता है?

(a) वर्ड प्रोसेसिंग

(b) डाटावेस

(c) स्प्रेडशीट्स

(d) ग्राफिक्स

(e) फाइल मैनेजर 

(Ald. Bank (Clerk) 2009)

Ans : (c) स्प्रेडशीट्स सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसा होता है। इसका प्रयोग बही खातों तथा सभी प्रकार की वित्तीय जानकारियों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। इसमें एकाउन्ट्स से सम्वन्धित सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जा सकते है जैसे- गणना करना, विश्लेषण करना, रिपोर्ट बनाना, रिकार्ड को चार्ट, ग्राफ के रूप में प्रस्तुत करना आदि। स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऑफिस तथा बैंक में एकाउन्ट डिपार्टमेंन्ट में किया जाता है।

 

 

272. निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है?

(a) मनोविज्ञान 

(b) प्रकाशन

(c) सांख्यिकी 

(d) संदेश प्रेषण

s.s.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2011 |

Ans : (c) उपर्युक्त व्याख्या देखे।

 

 

273. Which of the following is a spreadsheet application program ? स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है

(a) MS Word/MS वर्डसाठी

(b) MS Excel/MS एक्सल

(c) MS Access/MS एक्सेस

(d) MS Power Point/MSपावरप्वाइंट 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016)

Ans : (b) MS-एक्सेल, स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश है। MS-| एक्सेल एक इलेक्ट्रानिक स्प्रेडशीट है। जिन लोगों को संख्या का विश्लेषण, रिकार्ड तथा व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है वे स्प्रेडशीट का प्रयोग करते है।

 

 

274. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक विंडोज आधारित पैकेज है।

(a) स्प्रेडशीट

(b) पेंट 

(c) स्टाइल शीट

(d) प्रेजेंटेशन 

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening)

Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में स्प्रेडशीट की सहायता से हम संख्याओं को मैनेज और एडिट कर सकते है। मुख्यतः इसका उपयोग गणना करने के लिए किया जाता है। 

 

 

275. MS-एक्सेल में  निम्न में कौन-सा प्रकार्य, सूची के चितम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया अन्तर्गत उच्चतम मान जाता है

(a) काउंट 

(b) प्रॉपर 

(c) मैक्स 

(d) सम

s.s.c संयुक्त हायर सेकण्डरी ( 10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013

Ans: (c) MS-Excel तथा इसे 'Excel MS- Exccl जिसका पूरा नाम 'Microsoft Excel' है| nudel' के नाम से भी जानते है। यह एक स्प्रेड शीट है. जो आंकड़ो को Tabular Format में Open. Create आदि करने का कार्य करता है। MS Excel में मैक्स का योग सूची के अन्तर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए किया प्रोग्राम जाता है। 

 

 

276 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक ............ 

(a) फाइनेंशियल प्लानिंग पैकेज है

(b) इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है ,

(c) ग्राफिक्स पैकेज है

(d) डाटाबेस मैनेजमेंट पैकेज है 

__(CCC October 2016) I

Ans : (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है।

 

 

277. Making headings visible even while scrolling in Excel can be done by using: एक्सेल में स्क्रॉलिंग करते हुए भी........... का उपयोग करके हैडिंग को दृश्यमान बनाया जा सकता है।

(a) Free Pane/फ्री-पेन

(b) Paradox/पैराडॉक्स

(c) Fixed Pane/फिक्स्ड- पेन का वजन

(d) Carousel/कैरो- यूजला 

___UPPCL Asst. Accountant Eaxm-09.02.2018

Ans. (a) : एक्सेल में स्क्रॉलिंग करते हुए भी फ्री-पेन का उपयोग करके हैडिंग को दृश्यमान बनाया जा सकता है। एक्सल में ज्यादा डाटा होने पर रो और कॉलम (Row & Column) को व्यवस्थित करते हुए हैडिंग बिजिबल रखता है।

 

 

278. किसी एक्सेल वर्कशीट में काम करते समय जब आपको किसी कॉलम में ## दिखता है तो क्या 15 गलत है

(a) कॉलम काफी संकीर्ण है

(b) पंक्ति पर्याप्त ऊंची नहीं है

(c) कॉलम काफी चौड़ा है

(d) (a) और (b) दोनों 

___(KVS (LDC) 2015)

Ans : (a) वर्कशीट में #### कॉलम के काफी संकीर्ण होने पर दिखता है।

 

 

279. In Excel, tiny charts placed in single cells are called एक्सेल में, एक सेल में रखे गए छोटे चार्ट को कहा जाता है

(a) Spark Lines/स्पार्क लाइंस

(b) Data Tray/डेटा ट्रे

(c) Pivot Tables/पाइवोट टेबल

(d) Filters/fooruce 

UPPCL ARO-18.02.2018 

Ans. (a): स्पार्क लाइन एक्सेल एक छोटा चार्ट है जो वर्कशीट के सेल में प्रस्तुत किया जाता है जिसमें आप टेक्स्ट दर्ज कर सकते हैं तथा उसके बैक ग्राउण्ड में स्पार्क लाइन दर्ज कर सकते हैं। जब आप डेटा के बगल में स्पार्क लाइन डालते है तो आप आसानी से स्पार्क लाइन और डाटा के बीच संबंध देख सकते है।

 

 

280. In Excel, where is the Cancel button located? एक्सेल में , कैंसिल बटन कहाँ स्थित होता है?

(a) Tool Bar/टूल बार

(b) Menu Bar/मेनू बार

(c) Title Bar/टाइटल बार

(d) Formula Bar/फार्मूला बार 

UPPCL Stenographer Exam-18.02.2018 |

Ans. (d) : फॉर्मूला बार एम.एस. एक्सेल में रिबन के नीचे बायें| कोने में Name Box के बगल में cancel (x) बटन होता है। इस बार में Exccl Formulas को लिखा जाता है।

 


MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments