MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
321. निम्न एक्सेल शीट फार्मूला का आउटपुट क्या है?
= LEN ("NAME")
(a) 16
(b)4
(c) 8
(d) 2
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening)
Ans : (b) एम.एस. एक्सेल में LEN फंक्शन का मतलब किसी विशेष स्ट्रीग की लेंथ को परिभाषित कारना होता है। उदाहरण =| LEN ("NAME")की लम्बाई 4 है।
322. Which area in an Excel window allows
entering of values and formulas? एक्सल विंडोज में कौन सा क्षेत्र मान और फार्मूला की प्रविष्टि की अनुमति देता है?
(a) Title bar/टाइटल बार
(b) Menu bar/मेन्यू बार
(c) Formula bar/फॉर्मूला बार
(d) Standard toolbar/स्टैंडर्ड टूलबार
___(UPPCL TG2 Re-exam
16-10-2016)
Ans : (c) माइक्रोसाफ्ट एक्सेल एक इलेक्ट्रानिक स्प्रेडशीट है, जो सांख्यिकी गणना करने तथा चार्ट बनाने में सहायता करता है। स्प्रेड शीट में फॉर्मूलों की प्रविष्टि फार्मूला-बार में की जाती है। स्प्रेडशीट सांख्यिकी विश्लेषण की युक्ति है।
323. In MS Excel 2016, which of the
following ribbon items includes 'Symbol' dialog box? MS एक्सेल
2016 में, निम्नलिखित में से किस रिबन आइटम में 'सिंबल' डायलॉग बॉक्स शामिल है?
(a) Tools/टूल्स
(b) Format/फॉर्मेट
(c) Insert/इंसर्ट
(d) View/व्यू
UPPCL-JE 31-01-2019 (Batch
-01) |
Ans: (c) एमएस एक्सेल 2016 में 'सिंबल' डायलॉग बॉक्स इंसर्ट टैब में उपस्थित होता है।
324. In Microsoft Excel 2013, Which of
the following menus includes group, ungroup and subtotal option? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
2013 में, निम्न में से किस मेनू |
समूह में ग्रुप, अननप और सबटोटल शामिल है।
(a) Formula
(b) Data
(c) View
(d) Review
UPPCL (Omice Assistant II)
23-09-2018
Ans : (b)
Microson Excel 2013 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का। लेटेस्ट वर्जन है जिसमें Data के अन्दर ग्रुप अनग्रुप टोटल का भी विकल्प होता है।
325. How can you insert page number
in document in MS-Word? . MS- वर्ड के किसी डाक्यमेंट में आप पेज नंबर कैसे इंसर्ट कर सकते हैं?
(a) From Insert menu by
clicking page number इंसर्ट मैन्यू में पेज नम्बर पर क्लिक करके
(b) From File menu by
clicking Page Setup फाइल मैन्यू पर पेज सेटअप क्लिक करके
(c) From Insert menu by
clicking Footnote इंसर्ट मैन्यू पर फुटनोट क्लिक करके
(d) From both a and c/a और c दोनों से
____ (UPPCL TG2 Re-exam
16-10-2016) |
Ans : (a)
MS- वर्ड में पृष्ठ संख्या डालने के लिए, मेन्यूबार में| |Insert विकल्प पर क्लिक करके Page Number पर क्लिक करते है।
326. Microsoft Excel में, आप नीचे सूचीबद्ध विभिन्न विकल्पों का प्रयोग करते हुए पृष्ठ विच्छेद (पेज ब्रेक) कर सकते हैं। उनमें से केवल एक ही विकल्प सही है। उसे ज्ञात करें।
(a) Select row → Text Layout
→ Page Setup Group → Breaks = Insert Page Break
(b) Page Layout = Page Setup
Group → Breaks → Insert Page Break
(c) Select row → Page Layout
→ Page Setup Group → Breaks v Insert Page Break
(d) Format → Page Layout →
Page Setup Group → Breaks + Insert Page Break
UPPCL ARO-15.09.2018 |
Ans : (c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सल में पृष्ठ विच्छेद करने के लिए निम्न स्टेप का चयन करते है Select row - Page Layout → Page
Setup Group Breaks v Insert Page Break
327. .xls एक्सटेंशन का प्रयोग
............. फाइलों के लिए किया जाता है।
(a) विंडोज
(b) एक्सेस
(c) पावर पाइंट
(d) वर्ड
(e) एक्सेल
(IBPS 2011)
Ans. (e)
.xls एम.एस ऑफिस 2003 के एक्सेल प्रोग्राम फाइल का एक्सटेंशन नेम है। फाइल एक्सटेंशन एक फाइल का अंत (end) है जो ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल की पहचान करने में सहायता करता है।
328. Which is the default file extension of
Excelm in MS-Office 2007? एमएस ऑफिस 2007 में एक्सेल फाइल का बिफ फाइल एक्सटेंशन कौन-सा है?
(a) .xls
(b) ,xlsx
(c) .accts
(d) .docx
(UPPCL TG2 11-11-2016
Ans : (b) एमएस ऑफिस 2007 में एक्सेल फाइल एक्स माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के खुला ..xlsx. ..xml डाक्यूमेंट के बारे जानकारी देता है।
329. निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) MS-Word ..Doc
(b) MS-Excel .XLS
(c) MS-Paint .JPG
(d) MS-Power Point
(UPSSSC Lower 1-2015)
Ans: (d) सही सुमेलित है
MS-Word .Doc
MS-Excel .XLS
MS-Paint .JPG
MS-Power Point .PPT
330. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?
(a) .doc
(b) .xls
(c) .pmt
(d) .xml
___(UPSSSC VDO-2015)
Ans: (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को .xls नाम से सुरक्षित रखा जाता है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477