MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
371. MS Excel में वह स्थान जो वर्तमान प्रकोष्ठ (सेल) की विषय-वस्तु को उसी प्रकोष्ठ (सेल) की विषय वस्तुओं के साथ प्रदर्शित करता है,
_कहलाता है।
(a) सूत्र पट्टी (Formula Bar)
(b) पता पट्टी (Address Bar)
(c) टेक्स्ट बार (Text Bar)
(d) कंटेंट बार (Content Bar)
UPPCL Office Assistant III
17-10-2018 (Morning)
Ans : (a) फॉर्मूला बार एक क्षैतिज पट्टी होती है जिसका प्रयोग हम अपने आवश्यकता के अनुसार फार्मूला तथा फंक्शन को लिखने के लिए करते है।
372. एक्सेल के किसी सेल में टेस्ट एंटर किया जाए तो यह ........... में भी दिखता है।
(a) स्टेटस बार
(b) फार्मूला बार
(c) रो हेडिंग
(d) नेम बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2010 |
Ans : (b) फॉर्मूला बार, एक कॉन्स्टेंट वैल्यू या फॉर्मूला, जो एक्टिव सेल में एंटर किया जाता है, उसे प्रदर्शित करता है। फार्मूला -//बार का प्रयोग, सेल कंटेंट्स को एडिट करने में भी होता है। किसी भी सेल में टेक्स्ट या फार्मूला जोड़ना है तो एक्टिव सेल में माउस ||से डबल क्लिक करे अथवा की बोर्ड के ‘फक्शन की' से F2 प्रेस करें।
373. एक्सेल की इस विशेषता में औसत, न्यूनतम, अधिकतम और जमा जैसी गणना करने का फंक्शन शामिल होता है.
(a) फारमैट
(b) नंबर
(c) ऑटोसम
(d) कैल्कुलेट
(e) MIN
(IBPS 2011)
Ans : (d) एक्सेल की कैल्कुलेट विशेषता में औसत, न्यूनतम, || अधिकतम और जमा जैसी गणना करने का फंक्शन शामिल होता है। एवरेज फंक्शन उन आर्म्युमेंट्स का एवरेज वापस करते है, जिन्हे फंक्शन में आयूमेंट्स की तरह डाला जाता है जैसे- यदि ||Al:A5 का नाम Scares रखा गया है और इसमें नंबर 10, 7.9. 27 और 2 है तो = AVERAGE (Al:A5) = 11 होगा
औसत = 10+7+9+27+2/5
= 55/5 = 11 5 | न्यूनतम (Min) फंक्शन, वैल्यू के एक सेट में से सबसे छोटी वैल्य वापस करता है
जैसे- A1:A5 में नम्बर 10,7,9,27,2 है तो = MIN (Al:A5) = 2 होगा। अधिकतम (MAX) फंक्शन, एक सेल में स्टोर की गई वैल्यू के एक सेट में से सबसे बड़ी वैल्यू को वापस करता है जैसे Al:A5| ||में 3, 5, 10, 25.7 है तो MAX (Al:A5) = 25 होगा।
374. एक तालिका (टेबल), जब स्वयं के साथ संयोजित होती है, तो उसे कहते हैं।
(a) शून्य योजन (नल ज्वाइन)
(b) स्वयोजन (सेल्फ ज्वाइन)
(c) निरर्थक योजन (रिडंडेंट ज्वाइन)
(d) कोई योजन नहीं (निल ज्वाइन)
___UPPCL ARO-15.09.2018 |
Ans : (b) सेल्फ ज्वाइन रेग्युलर ज्वाइन होता परन्तु इसके टेबल स्वयं से ज्वाइन होते है।
375. What is the mode of an MS Excel
workbook, if it can be opened in Excel 97 as well as in Excel 2003? MS एक्सेल का मोड क्या है, अगर इसे एक्सेल
97 के साथ एक्सेल
2003 में भी खोला जा सकता है?
(a) Compatibility mode/कम्पैटबिलटी मोड
(b) Comprehensive mode/कॉम्प्रिहेंसिव मोड
(c) Comparability mode/कम्पैरिबिलिटी मोड
(d) Common mode/कॉमन मोड
_UPPCLJE 31-01-2019
(Batch-02)
Ans: (a) कम्पैटबिलटी एम.एस. एक्सेल का वह मोड है जिसे एक्सेल 97 के साथ-साथ एक्सेल 2003 में भी खोला जा सकता है।
376. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में
AVERAGE O फंक्शन के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) यह तर्क मूल्यों के ज्यामितीय माध्य को लौटाता है।
(b) यह तर्क मानों के मोड को लौटाता है।
(c) यह तर्क मूल्यों के हार्मोनिक माध्य को लौटाता है।
(d) यह तर्क मूल्यों के अंकगणित माध्य को लौटाता है।
UPPCL (TG-IT) 24-01-2019
(EVENING)
Ans : (d) माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में AVERAGE () फंक्शन अंकगणित के माध्य को दर्शाता है। इसका उपयोग किसी भी गणना का औसत निकालने में किया जाता है।
377. Microsoft Excel 2016 में प्रकार्य (फ्रंक्श न) का MS Excel परिणाम (आउटपुट) क्या होगा?
= ODD (345.2)
(a) 347
(b) 3457
(c) TRUE
(d) FALSE
UPPCL Office Assistant III
17-10-2018 (Morning)
Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Odd नाम का फंक्शन सकारात्मक संख्या को अगले विषम संख्या के राउंड फिगर रूप में लेता है तथा नकारात्मक संख्या को पिछले विषम संख्या के रूप में राउंड फिगर में लेता है।
378. यह वैल्यूज का वह सेट है जिसे आप एक्सेल में चार्ट करना चाहते हैं..........
(a) ऑब्जेक्ट
(b) नंबर
(c) डाटा मार्ट
(d) फार्मूले
(e) डाटा सीरीज
(IBPS 2011)
Ans. (e) डाटा सीरीज, रो अथवा कॉलम का वह नम्बर है जो चार्ट में रखा (Platted) जाता है। हम एक या एक से अधिक डाटा सीरीज एक चार्ट में रख सकते हैं।
379. किसी सेल में मौजूद तारीख एंटर करने के लिए प्रेस किया जाता है?
(a) CTRL+ : (semicolon)
(b) CTRL + SHIFT + (clolon)
(c) CTRL+F10
(d) CTRL + F11
(e) इनमें से कोई नहीं
(PNB 2009 )
Ans : (a)
M.S.Excel प्रोग्राम के किसी वर्कशीट के तारीख एंटर करने के लिए Cirl : (Semi Colon) 'की' का प्रयोग करते हैं। जिससे कम्प्यूटर में सेट तारीख उस सेल में जायेगी, जो सेल एक्टिव होगा या जिस सेल में कर्सर होगा।
380. MS Excel में केवल वर्तमान तिथि को प्रदर्शित कर के लिए कौन सा कमांड है?
(a) Date ()
(b) Time () .
(c) Now ()
(d) Today ()
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Mor)
Ans : (d) एमएस एक्सेल में केवल वर्तमान तिथि को प्रदर्शित करने के लिए Today () कमांड का प्रयोग करते है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477