MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #40

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #40

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

391. चार्ट के कुछ हिस्सों जैसे लिजेन्ड, शीर्षक, डेटा टेबल डेटा लेबल आदि ........... के रूप में जाना जाता है।

(a) Chart figures

(b) Chart clements

(c) Chart sections

(d) Chart types 

___UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Mor.)

Ans : (b) हम अलग-अलग चार्ट जैसे चार्ट एरीया, प्लाट एरिया, डेटा सीरिज टाइटल, डेटा लेवल के फार्मेट के परिवर्तित कर सकते है, लिजेन्ड, डेटा लेवल, डेटा सीरिज ये सभी चार्ट के तत्व है। |

 

 

392. चार्ट बनाने के लिए आप क्या करते है

(a) पाई विजार्ड

(b) एक्सेल विजार्ड

(c) डाटा विजार्ड

(d) चार्ट विजार्ड 

(CCC May 2016) |

Ans : (d) चार्ट विजार्ड द्वारा दोनों एंबेडेड चार्ट एवं चार्टशीट में| चार्ट बना सकते हैं। चार्ट विजार्ड स्टेप बाई स्टेप चार्ट बनाने की प्रक्रिया में गाइड करता है और इसे पूरा होने से पहले चार्ट का एक प्रिव्यू दिखाता है, जिसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन कर सकते हैं।

 

 

393. एक्सेल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट क्रिएट किए जाते हैं?

(a) चार्ट विजार्ड

(b) पिवोट टेबल

(c) पाई चार्ट 

(d) बार चार्ट

(e) इनमें से कोई नहीं 

(Ald. Bank (Clerk)2011)

Ans : (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

 

 

394. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट का उपयोग समय या श्रेणियों के रूझानों को दिखाने के लिए किया जाता है।

(a) बार 

(b) लाइन

(c) डॉनट 

(d) पाई

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (EVENING)

Ans : (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में लाइन चार्ट का उपयोग समय या श्रेणियों को रूझानों को दिखाने के लिए होता है। 

 

 

395. जब दोनों तरफ के हाशिए सीधे और सम हो ता इसका अर्थ है, डाक्युमेंट में...........

(a) फुल जस्टीफिकेशन है

(b) फुल एलाइनमेंट है

(c) लेफ्ट जस्टीफिकेशन है

(d) गइट जस्टीफिकेशन है

(e) इनमें से कोई नहीं 

(UBI (Bank) 2010 /

Ans : (a) जब दोनों तरफ से हाशिए सीधे और सम हो तो इसका अर्थ डाक्यूमेंट में फुल जस्टीफिकेशन होता है।

 

 

396. Excel में हम 'फ़िल हैंडल' कहाँ देख सकते हैं

(a) एक चयनित प्रकोष्ठ (सेल) के ऊपरी बाएं कोने पर।

(b) एक चयनित प्रकोष्ठ (सेल) के निचले बाएँ कोने पर।

(c) एक चयनित प्रकोष्ठ (सेल) के ऊपरी दाएँ कोने पर।

(d) एक चयनित प्रकोष्ठ (सेल) के निचले दाएँ कोने पर। 

UPPCL ARO 13-09-2018

Ans : (d) सर्वप्रथम आप जिन कंटेंट का प्रयोग करना चाहते है उन सेल को सेलेक्ट कर ले। उसके बाद नीचे दाहिने ओर कार्नर पर फिल हैंडल एक छोटे वर्ग के रूप में दिखाई देता है।

 

 

397. "Trace Dependent" command is available under - section of menu bar in MS Excel 2007. "ट्रेड डिपेंडेंट" कमांड एमएस-एक्सेल 2007 में मेनू बार के _खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।

(a) Review/रिव्यु

(b) Data/डाटा .

(c) View/व्यू

(d) Formulas/फॉर्मूलास 

UPPCL ARO-18.02.2018 |

Ans. (d) : ट्रेस डिपेंडेंट कमांड, मेन्यूबार के फार्मूलॉस एडिटिंग ग्रुप में उपलब्ध होता है इस कमाण्ड द्वारा एक्सेल फार्मूला की एडिटिंग कर सकते है ट्रेस डिपेंडेंट्स से हमें पता चलता है कि सेलेक्टेड सेल का किन-किन 'रो' पर प्रभाव पड़ रहा है। यह |Trace Precedent के विपरीत होता है।

 

 

398. वर्ड प्रोसेसर तथा स्प्रेडशीट उदाहरण है 

(a) सिस्टम साफ्टवेयर का

(b) एप्लीकेशन साफ्टवेयर का

(c) प्लेटफार्म साफ्टवेयर का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

___(MPPSC (P) 2008, 2011)

Ans : (b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग यूजर द्वारा अपने सामान्य कार्य के लिए किया जाता है। जिसके अर्न्तगत माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के M.S.Word, M.S.Excel, M.S.Power Point| आदि आते हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर सिस्टम तथा यूजर के बीच तालमेल बैठाता है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।

 

 

399. निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग डेटा को पंक्तियों और स्तंभों के ग्रिड में व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है?

(a) मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर

(b) प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर

(c) वर्ड प्रोसेसर

(d) स्प्रेडशीट 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening) 

Ans : (d) स्प्रेडशीट कम्प्यूटर का एक ऐसा सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम है जिससे डाटा को टेबल के रूप में अर्थात रो और कॉलम के फॉर्म में मैनेज करते है

 

 

400. टपल (Tapple) क्या होता है 

(a) टेबल का कालम

(b) दो आयामी टेबल 

(c) टेबल की एक रो

(d) टेबल की एक कुंजी 

 (P& S Bank 2010 AREE) एक टेबल (Ron) एवं कॉलम' से मिलकर बना है. जिसमें से (Row) रिकार्ड को रखता है तथा कॉलम उसी विशेषता बताता है। एक सिंगत रो (Row) जो किसी सिंगल को प्रदर्शित करता है टपल (Tupple) कहलाता है।


MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments