MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #44

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #44

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

431. In Power Point, the dotted areas in an empty slide are called पावर प्वाइंट में, एक खाली स्लाइड में बिंदीदार क्षेत्र को कहा जाता है

(a) Template/टेम्पलेट

(b) Placards/प्लैकार्ड

(c) Placeholders/प्लेसहोल्डर 

(d) Themes/eith 

UPPCL ARO-18.02.2018 |

Ans. (c) : पावर प्वाइंट में एक खाली स्लाइड में बिंदीदार क्षेत्र को प्लेसहोल्डर कहा जाता है। प्लेसहोल्डर स्लाइड ले आउट पर स्थित एक एलिमेंट होता है जो स्लाइड पर किसी प्रकार का टेक्स्ट इनपुट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

 

 

432. State whether the following statements pertaining to PowerPoint 2013 are true or false.

a) Translate option which translates selected text into different languages is NOT No available in PowerPoint 2013. 

b) Research option in 'proofing' group menu gives alternative word to selected word. 

c) The Comments pane has three default buttons: Insent comment. Previous and Next 

बताए कि पावर प्वाइंट 2013 से संबंधित निम्नलिखित कथन  सही है या गलत। 

a) ट्रांसलेट विकल्प जो चयनित पाठों को विभिन्न शाओं में अनुवादित करता है, पावर प्वाइंट 2013 में उपलब्ध नहीं है

b) प्रफिंग ग्रुप मेनू में रिसर्च ऑपरेशन चयनित शब्द को वैकल्पित शब्द देता है।

 c) कमेंट फलक में तीन डिफॉल्ट बटन हैं इंसर्ट कमेंट, प्रीवियस ओर नेक्स्ट

(a) a) Trie. B) Trie, c) True

(b) a) False, b) Tric, c) True

(c) a) True, b) Thic, c) False

(d) a) Truc, b) Falsc, c) Thic 

___UPPCL (Office Assistant III) 23-09-2018

Ans : (b) पॉवर पॉइंट में विभिन्न भाषाओं में ट्रॉन्सलेट किया गया। टेक्स्ट स्टोर रहता है अत: विकल्प (a) गलत है। पॉवर पॉइंट में रिसर्च आप्सन में सेलेक्टेड वर्ड के लिए अल्टर नेट वर्ड भी देता है अतः विकल्प (b) सही है। |Comment panc में तीन बटन होते है अत: विकल्प (c) सही है।

 

 

433. एक हैंडआउट में मुद्रित की जा सकने वाली स्लाइड की अधिकतम संख्या कितनी है?

(a) 2 

(b) 4

(c) 8 

(d) 9

UPPCL (Ste.) 28-08-2018 (Morning)

 Ans : (d) एक हैंडआउट में स्लाइड के ही छोटे-छोटे प्रिंट एक पेज में दो, चार, छः या नौ की संख्या में होते है। अतः अधिकतम संख्या 9 होगी।

 

 

434. एक प्रजेंटेशन में स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए प्रयुक्त विशेष इफेक्ट को.............कहते हैं।

(a) इफेक्ट 

(b) कस्टम एनिमेशन

(c) ट्रांजिशन 

(d) एनिमेशन

(e) प्रीसेट एनिमेशन 

(Ald. Bank (Clerk)2011) |

Ans : (c) ट्रॉज़िशन एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग पॉवर प्वॉइंट स्लाइड के स्क्रीन पर आने के तरीके का वर्णन करने के लिए होता है। पॉवर प्वॉइंट प्रजेन्टेशन के रन टाइम में जब एक स्लाइड से दूसरे स्लाइड में मूव (Move) करते है तो एक Slide के जाने तथा एक Slide के आने में जो इफेक्ट दिखाई देता है वह Slide |Transition कहलाता हैं।

 

 

435. माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट में _व्यू प्रस्तुति की स्लाइड्स को व्यवस्थित करने में उपयोगी है।

(a) स्लाइड को श्रेणीबद्ध करने वाला (Slide Sorter) 

(b) रीडिंग (Reading)

(c) साधारण (Normal)

(d) रेखांकित (Outline) 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (EVENING)| 

Ans : (a)  माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में स्लाइड सार्टर का उपयोग स्लाइड को श्रेणी बद्ध करने के काम आता है।

 

 

436. You can set to include___in every slide. आप प्रत्येक स्लाइड में को सेट कर सकते है

(a) Date and time /डेट एंड टाइम

(b) All of these / सभी विकल्प

(c) Footer / फूटर

(d) Slide number/ स्लाइड संख्या 

UPPCL Accountant 10-02-2018 |

Ans : (b) किसी भी स्लाइड में डेट टाइम्स, स्लाइड नम्बर फूटर आदि को सेट किया जा सकता है।

 

 

437. किस खास विशेषता के माध्यम से एक्सेल डाटा से परिणामों की डायनामिकली गणना कर पाता है?

(a) गोटू 

(b) टेबल

(c) चार्ट 

(d) डायग्राम

(e) फार्मूला एवं फंक्शन 

(IBPS 2012) |

Ans. (e) एक्सेल डाटा, को फंक्शन एवं फार्मूला द्वारा डाटा के परिणामों को डाइनेमेकली गणना किया जाता है, जैसे- एक टेबल में डाटा एंटर करते हैं तथा उनको हल करने के लिए फार्मूला का प्रयोग करते है तथा जब उसी टेबल में नई इंट्री करते है या नई वैल्यू एंटर करते हैं तो सभी में ऑटोमैटिक अपडेट होकर वैल्यू जुड़ जाती हैं।

 

 

438. एम.एस. पॉवर प्वाइंट व्यू जो केवल टेक्स्ट (शीर्षक और बुलेट) प्रदर्शित करता है।

(a) Slide Sorter View

(b) Slide Show

(c) Notes Page View

(d) Outline View 

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Mor.) |

Ans : (d) एम.एस. पॉवर प्वाइंट में आउट लाइन व्यू स्ट्रक्चर फाइल का आउट लाइन डिस्प्ले करता है जो तत्काल एडीटर एरिया में खुला होता है। दूसरे शब्दों में आउट लाइन व्यू केवल टेक्स्ट को प्रदर्शित करता है।

 

 

439. पॉवर प्वॉइंट में निम्नलिखित में से कौन-सा व्यू  होता है? .

(a) डाक्यूमेंट व्यू

(b) स्लाइडसॉर्टर व्यू

(c) स्लाइडचेंजर व्यू

(d) प्ले साइड व्यू

(e) इनमें से कोई नहीं 

(Ald. Bank (Clerk) 2009) |

Ans : (b) स्लाइडसॉर्टर व्यू के अन्र्तगत जब कोई भी प्रजेन्टेशन पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाता है तब यह एक सम्पूर्ण झलक में एक बार में दिखाता है जिसमें हम एडिटिंग, डिलीटिंग आदि कर सकते हैं।

 

 

440. Which of the following view is good to use when you want to delete, copy, paste or move your slides? निम्न में से कौनसा व्यू सबसे अच्छा होता है, जब आप अपनी स्लाइड्स को डिलीट कॉपी, पेस्ट या मूव करना चाहते हैं?

(a) Slide sorter/स्लाइड सॉर्टर 

(b) Notes pagc/नोट्स पेज

(c) Slide show/स्लाईड शो

(d) Normal/सामान्य (नॉर्मल

__(AHC RO-2016)

Ans : (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।




MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments