MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
481. माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट हैंडआउट में हेडर/फूटर जोड़ने के लिए आपको निम्न पर क्लिक करना होगाः
(a) व्यू → स्लाइड मास्टर
(b) व्यू → हैंडआउट मास्टर
(c) एडिट → हैडआउट आइटम
(d) व्यू → नोट मास्टर
UPPCL (Ste.) 28-08-2018
(Morning) |
Ans : (b) माइक्रोसाफ्ट पॉवर पाइंट में हेड आऊट जोड़ने के लिए (view hamel out master) का प्रयोग करते है।
482. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में, निम्न में से कौन सा 'होम' टैब के 'क्लिपबोर्ड' समूह में प्रकट नहीं होता है?
(a) नई स्लाइड
(b). फॉर्मेट पेंटर
(c) पेस्ट
(d) कॉपी
UPPCL TG-II 25-01-2019
(Morning)
Ans : (a) एम.एस. पॉवर प्वाइंट में होम टैब के क्लिप में फार्मेट पेंटर, पेस्ट तथा कॉपी टूल प्रकट होते है जर स्लाइड टूल, स्लाइड ग्रुप टैब में होती है।
483. Which Power Point feature allows the
us create a simple presentation without havin spend too much time on it ? पावर प्वाइंट में ऐसा कौन-सा फीचर है . प्रयोगकर्ता बहुत अधिक समय न खर्च करके " प्रस्तुति बना सकता है?
(a) Auto Content Wizard/ऑटो कंटेंट विज़ार्ड
(b) Animation/एनीमेशन |
(c) Colour schemes/कलर स्कीम्स
(d) Chart Wizard/
(UPPCL TG2 Re-exam
16-10-2016) |
Ans : (a) पावर प्वाइंट में ऑटो कंटेन्ट विजार्ड का प्रयोग करके हम कम समय में सरल प्रस्तुति को बना सकते है। ऑटो कंटेन्ट विजार्ड-सामग्री, उद्देश्य, शैली, डिजाइन तथा आउटपुट के बारे में जानकारी देते हुए नई प्रस्तुति बनाता है।
484. What is the file extension of MS
Powerpoint Presentation 2007 file?
MS पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन
2007 फाइल का फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(a) .ppt
(b) .pptm
(c) .pps
(d) .pptx
UPPCL-JE 31-01-2019 (Batch
-01) |
Ans: (d) एम.एस. पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन 2007 में फाइल का एक्सटेंशन .pptx होता है।
485. Orientation NOT supported by Powerpoint
is: ओरिएंटेशन जो पॉवरपॉइट द्वारा समर्थित नहीं है:
(a) Landscape/लैंडस्केप
(b) Portrait/पोर्टेट
(c) Canvas/कैनवास
(d) None of these/इनमें से कोई भी नहीं
UPPCL Asst. Accountant
Eaxm-09.02.2018 |
Ans. (c) : कैनवास पॉवर प्वाइंट द्वारा समर्थित ओरिएंटेशन नहीं| है। पॉवर प्वाइंट लैंडस्केप तथा पोर्टेट ओरिएंटेशन को सपोर्ट करता है। लैंडस्केप ओरिएंटेशन में चौड़ाई ज्यादा तथा लम्बाई कम होती है। पोर्टेट ओरिएंटेशन में लम्बाई ज्यादा तथा चौड़ाई कम होती है।
486. How disabling the animations affect
the performance of your system?
एनिमेशन को अक्षम करने से आपके सिस्टम का प्रदर्शन कैसे प्रभावित होता है?
(a) Positively/सकारात्मक रूप से जाना
(b) Have no effect/कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(c) Negatively/नकारात्मक रूप से
(d) Cannot be
determined in निर्धारित नहीं किया जा सकता है
UPPCL Asst. Accountant
Eaxm-09.02.2018
Ans. (a): एनीमेशन इफेक्ट, 2D या 3D कलाकृति को एक साल एक निर्धारित दिशा में प्रदर्शित करने को कहते हैं। एनीमेशन दोन का अक्षम करने से सिस्टम पर सकारात्मक रूप से प्रभाव
487. A Power Point presentation is a
called that can be used to create oral presentations.
एक पॉवर प्वॉइन्ट प्रेजेटेशन..............का कलेक्शन है जिसका उपयोग मौखिक प्रेजेंटेशन के लिए किया जा
सकता है।
(a) documents/डॉक्यूमेंट्स
(b) slides/स्लाइड्स
(c)at worksheets/वर्कशीट्स
(d) graphics/ग्राफिक्स
___(AHC RO-2016)
Ans : (b) एक पॉवर प्वॉइन्ट प्रेजेंटेशन स्लाइड्स का कलेक्शन होता है जिसका उपयोग मौखिक प्रेजेंटेशन के लिए किया जा सकता है।
488. MS Power Point Presentation _help
you through a presentation. एम.एस. पॉवर प्वॉइंट प्रस्तुति
____ एक प्रस्तुति के माध्यम से आपको सहायता करती है।
(a) Captions
(b) Wizards
(c) Fonts
d) Color
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening) |
Ans : (b) एम.एस. पॉवर प्वाइंट में विजार्ड एक ऑटो काटेन्ट होता है जो प्रजेंटेशन को बनाने में सहायता करता है, विजार्ड विभिन्न काटेंट गाइड से युक्त, अलग-अलग स्लाइड देता है।
489. एम.एस. पॉवर प्वाइंट में, स्लाइड शो में पुरानी स्लाइड के माध्यम से नई स्लाइड के 'डॉटेड अपियरेंट के लिए आप निम्नलिखित में से किस प्रभाव का उपयोग करेंगे?
(a) Cover Left
(b) Box Out
(c) Dissolve
(d) Cover Right
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening) I
Ans : (c) एम.एस. पॉवर प्वाइंट में डॉटेड अपियरेंट के लिए। डिजॉल्ट Dissalve) प्रभाव (Effect) का प्रयोग करते है जो किसी भी इमेज को पॉवर प्वाइंट में स्लाइड के मध्य करके फ्रेम के बीच स्विच करता है।
490. की श्रेणी के अंतर्गत आने वाले एनीमेशन
एनीमेशन के दौरान किसी वस्तु (ऑब्जेक्ट) का आकार परिवर्तित कर देते है।
(a) ग्रो/भिंक (बढ़ना/सिकुड़ना)
(b) इन्क्रीज़/डिक्रीज (फैलना/कम होना)
(c) स्मॉल/बिग (छोटा/बड़ा) गार
(d) अप /डाउन (ऊपर/नीचे)
UPPCL Office Assistant III 17-10-2018
(Morning)
Ans : (a) एम.एस. पॉवर प्वॉइंट में ग्रो/भिंक एनीमेशन के अंतर्गत भाता है। इसमें एनीमेशन के दौरान किसी आब्जेक्ट का आकार
परिवर्तित होता रहता है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication

.webp)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477