AD

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #51

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #51

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

501. निम्नलिखित टूलबार में से कौन सा विभिन्न मास्टर दृश्यों में विभिन्न विकल्प प्रदान करता है?

(a) Common tasks' toolbar

(b) Drawing toolbar

(c) Formatting toolbar

(d) Standard toolbar 

UPPCL Office Assistant II 24-10-2018 (Mor.) 

Ans : (a) पावर प्वाइट 97 में चार प्रमुख टूल बार होते है। प्रजेन्टेशन को बनाने में मदद करते है कामन टास्क टलवा मास्टर व्यू में अलग-अलग प्रकार के विकल्प देते है।

 

 

502. In Microsoft PowerPoint, for the logo organisation to appear automatically in th same position in all the slides, you must i you must insert it in the माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में किसी संगठन के लि सभी स्लाइडस में एक ही स्थिति में स्वचालित रूप से प्रदर्शित होने के लिए आपको इसे सम्मिलित करना होगा।

(a) Slide Master

(b) Notes Master

(c) Chart Master

(d) Handout Master 

UPPCL (Ste.) 28-08-2018 (Morning) .

Ans : (a) Slide Master का प्रयोग करके किसी भी मौजदा (Existing) थीम को आसानी से ऐडजस्ट किया जा सकता है और इसके द्वारा सभी प्रकार की स्लाइडो में परिवर्तन भी किया जा सकता 

 

 

503. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 में निम्न में से कौन सा विकल्प एक वैध मेनू आइटम नहीं है?

(a) SlideShow 

(b) Tools

(c) Home 

(d) Insert 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening)

Ans : (b) स्लाइड शो, होम तथा इन्सर्ट ये सभी पॉवर प्वॉइंट के मेन है जिसका प्रयोग करके हम पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन फाइल बनाते हैं जबकि टूल वैध मेनू नहीं है।

 

 

504. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सबसे अच्छा वर्णन करता है?

(i) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट स्लाइड का ओरिएंटेशन पोर्टेट के रूप में सेट नहीं किया जा सकता है।

(ii) पृष्ठ संख्या माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन स्लाइड के ऊपरी भाग में डाली जा सकती है।

(a) (i) - गलत, (ii) - गलत

(b) (i) - सही, (ii) - सही

(c) (i) - गलत, (ii) - सही

(d) (i) - सही, (ii) - गलत 

_ UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening) |

Ans : (c) एम.एस. पॉवर प्वॉइंट का ओरिएंटेशन डिफाल्ट रूप से लैण्डस्कैप होती है, इसको पोर्टेट में भी चेंज कर सकते है। स्लाइड में नम्बर डालने के लिए स्लाइड के किसी भी पोजीशन को सेट कर सकते है। अतः (i) - गलत, (ii) - सही है।

 

 

505. PowerPoint के Quick Access टूलबार में प्रस्तुति पृष्ठ तथा समरूपी पृष्ठ की विषयवस्तु को बढ़ाने/घटाने को विकल्प होता है। बढ़ाने/घटाने की वह क्या सीमा है जिसे प्रतिशत में विनिर्दिष्ट किया जा सकता है?

(a) 0 से 200

(b) 10 से 400

(c) 5 से 500 

(d) 50 से 200 

UPPCL ARO-15.09.2018 

Ans : (B) पॉवर प्वॉइंट में Quick Access टूल बार में प्रस्तति की विषय वस्तु को घटाने या बढ़ाने की एक Om पृष्ठ या समरूपी पृष्ठ की विषयक सीमा (10 से 400) होती है।

 

 

506. PowerPoint, बाई और एक स्लाइड टैब दर्शाता है , जहाँ आपको तथा विकल्प प्राप्त होता है |

(a) स्लाइड्स , आउटबॉक्स

(b) टेक्स्ट , आउटलाइन

(c) आउटलाइन , आउटलाइन

(d) पैराग्राफ , टेक्स्ट

UPPCL ARO-15.09.2018

Ans : (c) माइक्रोसॉफ्ट भी है | पॉवर प्वॉइंट एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर " कई स्लाइडो को मिलाकर बनता है, इसका मुख्यतः  - उपयोग बिजनेस में होता है। 

 

 

507. Power Point स्टेटस बार में स्लाइड के आकार को बढाने/ घटाने हेतु स्लाइड बार होता है। प्रतिशत में, स्लाइड बार में उपलब्ध सीमा क्या होगी?

(a) 10 से 400

(b) 0 से 1000

(c) -100 से + 100

(d) 0 से 300 

_UPPCLARO-15.09.2018

Ans : (a) PowerPoint एक प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर है जिसमें छोटी-छोटी स्लाइड बनाकर प्रजेंटेशन तैयार की जाती है। तथा प्रत्येक स्लाइड की सीमा 10 से 400 तक होती है।

 

 

508. PowerPoint के स्टेटस बार में उपलब्ध और इंगित किए हुए दृश्य (व्यूज) निम्नलिखित विकल्पों में दिये गए है। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, ऐसा दृश्य (व्यू) नहीं है?

(a) Outlint (आउटलाइन)

(b) Slide Show (स्लाइड शो)

(c) Slide Sorter (स्लाइड सॉर्टर)

(d) Normal (नॉर्मल

____ UPPCLARO-15.09.2018 |

Ans : (a) आउटलाइन पॉवर प्वॉइंट में प्रजेंटेशन प्रस्तुत करता है।

 

 

509. ____PowerPoint में समूह में सम्मिलित करने के लिए वस्तुओं का चयन करते हुए वस्तुओं का समूहीकरण किया जा सकता है।

(a) अभिकल्प (डिजाइन) रिबन के अंतर्गत् संयुक्त समूह (कंबाइन ग्रुप) के विकल्प का प्रयोग करते हुए

(b) फॉर्मेट रिबन के अंतर्गत् संयुक्त समूह (कंबाइन ग्रुपविकल्प का प्रयोग करते हुए

(c) फॉर्मेट रिबन के अंतर्गत् प्रबंध समूह (अरेंज ग्रुप) में समूह विकल्प (ग्रुप ऑप्शन) का प्रयोग करते हुए

(d) फॉर्मेट रिबन के अंतर्गत् समूह विकल्प (ग्रुप ऑप्शनका प्रयोग करते हुए 

UPPCL ARO-15.09.2018

Ans : (c) रिबन पॉवर प्वॉइंट विन्डो के सबसे ऊपर स्थिति होता है, फार्मेट रिबन के अर्न्तगत प्रबंध समूह में समूह विकल्प का प्रयोग करते है।

 

 

510. Consider the following shortcut keys of MS PowerPoint 2007: MS-पॉवरपॉइंट 2007 की निम्नलिखित शोर्टकट कुंजियों पर विचार कीजिए:

1. Ctrl +H - Opens the replace dialog box. 

__Ctrl+H - रिप्लेस डायलॉग बॉक्स को खोलता है। 

2. Ctrl + T-Opens the font dialog box.

 _Ctrl + T – फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को खोलता है।

3. Ctrl + M - Inserts a new slide. 

Ctrl + M- नयी स्लाइड को प्रवेशित करता है।

4. F5- Starts the Microsoft PowerPoint Presentation from the beginning. F5-माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को आरम्भ से प्रारम्भ करता है।

Which of these is/are correct? इनमें से कौन-सा/से सही है/ है?

(a) 1 and 2/1 और 2

(b) 1, 2 and 3 / 1,2 और 3

(c) 4 only/ केवल 4

(d) 1, 2, 3 and 4/1,2,3 और

H.C. Ald. (ARO) Exam-2016 |

Ans : (d) Ctrl + H = रिप्लेस डायलॉग बॉक्स को खोलना

Ctrl + T = फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को खोलना

Ctrl + M = नयी स्लाइड का प्रवेशन

F5 = प्रारम्भ से प्रजेंटेशन खोलना




MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments