MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #57

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #57

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

561. tips of exam' वाक्यांश माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 दस्तावेज में कैसे दिखाई देगा, जब 'Capitalize Each Word' विकल्प को इसके लिए लागू किया गया हो?

(a) Tips OfExam

(b) Tips of exam

(c) Tips of Exam

(d) Tips Ofexam 

ANS. (a) Tips OfExam

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: ‘tips of exam' वाक्यांश माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में, 'Capitalize Each Word' विकल्प को लागू करने पर, 'Tips Of Exam'  दिखाई देगा।

 

 

562. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 तालिका में कॉलम की न्यूनतम और अधिकतम संख्या कितनी होती है?

(a) न्यूनतम 2, अधिकतम 128

(b) न्यूनतम 2, अधिकतम 63 

(c) न्यूनतम 1, अधिकतम 63

(d) न्यूनतम 1, अधिकतम 128

ANS.  (c) न्यूनतम 1, अधिकतम 63

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 तालिका (Table) में कॉलम की न्यूनतम और अधिकतम संख्या 1 तथा 63 होती है। सेल (Cell) की सीमाओं la imit) cat falfaa che ancht digni on Pussiga (Gridline) कहा जाता है। पैराग्राफ प्रारूप की तुलना में टेबल प्रारूप में जानकारी पढना या प्रस्तुत (Represent) करना आसान होता है।

 

 

563. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में निम्न में से कौन-सा विकल्प एक वैध मेनू आइटम नहीं है?

(a) टूल्स 

(b) रिव्यू

(c) इनसर्ट 

(d) होम 

ANS. (a) टूल्स 

UPPCLTG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में Review, Insert तथा Home एक मेन्यू | | आइटम है, जबकि Tools मेन्यू आइटम (Menu Item) के बाहर स्थित होता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक ग्रॉफिकल वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम (Graphical Work Processing Programme) है, जिसमें | उपयोगकर्ता (User) टाइपिंग संबंधित कार्य करता है।

 

 

564. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में टेक्स्ट पर लागू किया जा सकने वाला सबसे छोटा फॉन्ट आकार कितना है?

(a) 12 

(b) 1

(c) 8 

(d) 10

ANS. (c) 8 

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में टेक्स्ट पर लागू (Apply) किया जाने वाला सबसे छोटा फॉन्ट आकार 8 है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में टेक्स्ट का सबसे अधिकतम आकार 72 Point होता है।

 

 

565. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पैराग्राफ में कहीं भी एक साथ तीन बार क्लिक करें और संपूर्ण ........चयनित होगा।

(a) वाक्य 

(b) दस्तावेज

(c) पैराग्राफ 

(d) शब्द 

ANS. (c) पैराग्राफ 

UPPCL TG-2 Exam-2019 

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Word Document) के पैराग्राफ में कहीं भी एक साथ तीन बार क्लिक करने पर संपूर्ण पैराग्राफ चयनित (Select) हो जाता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को पहली बार 25 अक्टूबर 1983 को रिलीज किया गया था। वर्ड प्रोसेसर में पैराग्राफ फार्मटिंग (Formatting) के लिए Line Spacing का प्रयोग किया | जाता है। 

 

 

566. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 दस्तावेज में एक तालिका में अधिकतम कितने कॉलम हो सकते हैं?

(a) 56 

(b) 36

(c) 83 

(d) 63 

ANS. (d) 63 

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 दस्तावेज (Document) में एक तालिका में अधिकतम 63 कॉलम हो सकते हैं। वर्ड में डिफॉल्ट रूप में प्रयोग होने वाला फॉन्ट टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman) है। एम.एस वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है। वर्ड द्वारा हम टाइपिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग एवं प्रिटिंग की सुविधा प्रदान करते हैं।

 

 

567. निम्न में से कौन-सा वर्ड संसाधन सॉफ्टवेयर नहीं है

(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(b) ओपनऑफिस राइटर

(c) ओपनऑफिस इम्प्रेस

(d) वर्डपैड 

ANS. (c) ओपनऑफिस इम्प्रेस

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन ऑफिस राइटर, वर्डपैड एक वर्ड संसाधन | (Word Processor) है, जबकि ओपनऑफिस (Open Office) इम्प्रेस वर्ड संसाधन (Word Processor) नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट | वर्ड में शब्दों ,लाइनों एवं पैराग्राफ का चयन करने के लिए Ctrl key (बटन) का प्रयोग करते हैं।

 

 

568. निम्नलिखित में से किसका उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट में रंग फॉन्ट, शैली और आकार जैसे समान स्वरूपण को लागू करने के लिए किया जाता है?

(a) फॉर्मेट पेंटर

(b) क्रासा रिफरेंस .

(c) क्लिप बोर्ड

(d) ड्राप कैप 

ANS. (a) फॉर्मेट पेंटर

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) के प्रयोग द्वारा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट के फॉन्ट, शैली और आकार में परिवर्तन करने के लिए होता है। यह एम.एस. वर्ड माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित (Develop) किया गया एक शब्द संसाधक (Word Processor) है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।

 

 

569. निम्न में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं

(i) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'फांट' संवाद बॉक्स खोलने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+D है।

(ii) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में पैराग्राफ को मध्य संरेखित करने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट Ctrl+E है।

(a) केवल (ii)

(b) तो (i) ही (ii)

(c) केवल (i)

(d) (i) और (ii) दोनों 

ANS. (b) तो (i) ही (ii)

UPPCLTG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉन्ट संवाद बाक्स (Communication Box) खोलने के लिए की-बोर्ड शार्टकट Ctrl+D है एवं एम.एस. वर्ड दस्तावेज (Document) में पैराग्राफ को मध्य संरेखित करने के लिए की-बोर्ड शार्टकट Ctrl+E है। एम.एस. वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्रामों को मैक्रो (Macro) कहा जाता है।

 

 

570. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में, ......टैब के.......समूह में सबस्क्रिप्ट और सुपरस्क्रिप्ट विकल्प प्रकट होते हैं।

(a) फॉन्ट, डिजाइन

(b) पैराग्राफ, डिजाइन

(c) पैराग्राफ, होम

(d) फॉन्ट, होम 

ANS. (d) फॉन्ट, होम 

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में फॉन्ट टैब के होम समूह में सबस्क्रिप्ट | (Subscript) और सुपरस्क्रिप्ट (Superscript) विकल्प प्रकट होते | हैं। सबस्क्रिप्ट या सुपरस्क्रिप्ट के रूप में अलग-अलग कैरेक्टर को त्वरित रूप से प्रारूपित (Represent) किया जा सकता है।

 



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments