MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #59

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #59
 

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

581. वर्ड में डाक्युमेंट के टेक्स्ट को दोनों हाशियों पर एलाइन करने वाले जस्टीफिकेशन को क्या कहते हैं

(a) जस्टीफाई 

(b) बोल्ड

(c) सेंटर 

 (d) राइट

ANS. (a) जस्टीफाई 

25.1 22. I.B.P.S.(C.G.) 11.12.11 (M.T.) IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online) 

I.B.P.S.(Clerk) Exam. 16.12.2012

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में टेक्स्ट को दोनों हाशिए| (Margins) पर एलाइन (Align) करने वाले जस्टीफिकेशन को | जस्टीफाई (Justify) कहते हैं। इसके लिए शार्टकट-की Ctrl+J का प्रयोग करते हैं। 

 

 

582. डायलॉग (Dialog) बॉक्स को बंद करने के लिए शट डाउन बटन दबाने के लिए क्लिक करना होगा

(a) हेल्प बटन 

(b) ओके बटन

(c) कैंसिल बटन

(d) किसी बटन की आवश्यकता नहीं

ANS. (b) ओके बटन

I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012

 

व्याख्या -: डायलॉग बॉक्स (DialogBox) को बंद करने के लिए तथा शट डाउन करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करना होगा। शट डाउन (Shut | Down) करने के लिए शार्टकट फंक्शन (Alt+F4) का भी प्रयोग कर | सकते हैं। 

 

 

583. वर्ड का वह फीचर जो स्पेस की मात्रा को कैरेक्टर के निश्चित कम्बिनेशन के बीच स्वतः एडजस्ट कर देता है, जिसके चलते समस्त वर्ड समान रूप से स्पेस्ड दिखाई पड़ते हैं, कहा जाता 

(a) स्पेसिंग 

(b) कर्निंग

(c) पोजिशनिंग

(d) स्केलिंग

ANS. (b) कर्निंग

I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013 

I.B.P.S.(Clerk) Exam. 08.12.2013

 

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर्निंग (Kerning) स्पेस की मात्रा को कैरेक्टर के निश्चित कम्बिनेशन के बीच स्वतः एडजस्ट कर देता है, जिसके चलते समस्त वर्ड समान रूप से स्पेस्ड दिखाई पड़ते हैं।

 

 

584. वर्ड में कट एंड पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाना चाहिए?

(a) फार्मेट मेनू

(b) टूल्स मेनू

(c) एडिट मेनू

(d) व्यू मेनू

ANS. (c) एडिट मेनू

I.B.P.S. (C.G.)27.11.11 (M.T.) I.B.P.S.(Clerk) Exam. 16.12.2012 

I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (M.T.) IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड दस्तावेज में कट एंड पेस्ट (Cut and Paste) करने के लिए एडिट मेनु (Edit Menu) सेलेक्ट करना चाहिए। इसके द्वारा दस्तावेज में अपेक्षित परिवर्तन किए जा सकते हैं। एडिट मेनु पर ही अनडू, रीडू, क्लीपर, फाइंड, रिप्लेस आदि विकल्प भी होते हैं। 

 

 

585. वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?

(a) कॉपी एंड पेस्ट

(b) कट एंड पेस्ट

(c) डिलीट एंड रिटाइप

(d) फाइंड एंड रिप्लेस

ANS. (b) कट एंड पेस्ट

I.B.P.S. (Clerk) Exam.16.12.2012 

S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013

 

व्याख्या -: वर्ड फाइल के किसी भी दस्तावेज (Document) में एक पैराग्राफ | को एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने के लिए कट (Cut) एंड पेस्ट (Paste) का प्रयोग किया जाता है। जिस पैराग्राफ को दूसरे स्थान पर ले जाना है पहले उसे सेलेक्ट करना होगा फिर उसे कट (Cul+X) करना होगा तथा जहां उसे ले जाना है, उस स्थान पर उसे पेस्ट (Ctrl+V) करना होगा।

 

 

586. वर्ड डॉक्युमेंट के बॉटम पर जाने के लिए निम्नलिखित कीज यूज की जानी चाहिए -

(a) Ctrl एंड End

(b) Ctrl 

(c) End 

(d) Home

I.B.P.S.(C.G.)27.11.11 (M.T.)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड डॉक्युमेंट के बॉटम (Bottom) पर जाने के लिए Ctrl और End कीज का साथ में प्रयोग करते हैं। इससे यूजर वर्ड डॉक्युमेंट के सबसे निचले हिस्से (Bottom) पर पहुंच जाता है।

 

 

587. वर्ड प्रोसेसिंग की उन्नत विशेषताओं में बनाने के सिवाय समी शामिल हैं।

(a) अल्टरनेट हेडर फुटर

(b) कॉलम

(c) डिटेल आर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स

(d) स्टाइलशीट्स

ANS. (c) डिटेल आर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स

I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (M.T.)

 

व्याख्या -: वर्ड प्रोसेसिंग की उन्नत विशेषताओं में दिए गए विकल्पों में से डिटेलआर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स बनाने के सिवाय अन्य सभी शामिल हैं।

 

 

588. वर्ड में स्टाइल्स का प्रयोग 

(a) डॉक्युमेंट की प्रतियां बनाने के लिए किया जाता है

(b) डॉक्युमेंट में परिवर्तन सेव करने के लिए किया जाता है

(c) डॉक्युमेंट में टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है

(d) डॉक्युमेंट को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है

ANS. (d) डॉक्युमेंट को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है

I.B.P.S. (C.G.)04.12.11 (M.T.)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड में स्टाइल्स का प्रयोग दस्तावेज (Document) को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है। 

 

 

589. वर्ड फंक्शन जो सही प्रकार के शब्दों को टाइप करता है, को संदर्भित किया जाता है

(a) ऑटो इनसर्ट

(b) ऑटो करेक्ट

(c) ऑटो समराइज

(d) ट्रैक चेंज 

ANS. (b) ऑटो करेक्ट

R.R.B. JE, 2014 RED SET

 

व्याख्या -: एम.एस. वर्ड (M.S. Word) में किसी गलत शब्द को स्वतः सही करने को हम ऑटो करेक्ट (Auto Correct) कहते हैं। इस ऑटो करेक्ट के द्वारा, जब एम.एस. वर्ड में कोई शब्द गलत टाइप (Type) हो जाता है या कोई प्रतीक (Symbol) गलत हो जाता है, तो ऑटो करेक्ट फंक्शन (Function) द्वारा वह स्वतः सही हो जाता है।

 

 

590. वर्ड प्रोसेसिंग का कौन-सा व्यू डॉक्युमेंट में हेडर्स की हाइरार्की दर्शाता है?

(a) स्लाइड व्यू

(b) स्लाइड सॉर्टर व्यू

(c) नोट्स पेज व्यू

(d) आउट लाइन व्यू

ANS. (d) आउट लाइन व्यू

I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (E.T.)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड प्रोसैसिंग के दस्तावेज में हेडर्स की हाइरार्की (उच्चावचन क्रम) आउट लाइन व्यू द्वारा दर्शाई )Represent) जाती है।



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments