MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #62

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #62

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

611. पिछले पेज में जाने के लिए MS-word में कौन-सा बटन दबाएंगे?

(a) End

(b) Control + Alter

(c) Control + Home

(d) Control  + page +Up

ANS. (d) Control  + page +Up

I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012

 

व्याख्या -: Ms-word में कुंजियों के प्रयोग से निम्न परिवर्तन होंगे। End – लिखे हुए शब्द के अंत में। Control + Alter- कोई परिवर्तन नहीं होगा। Control + Home - पहले पेज में प्रवेश। Control + page Up- ऊपर पेज में जाने के लिए। Control + page Down – नीचे वाले पेज में जाने के लिए। Control+Alter + page Up – कोई परिवर्तन नहीं होगा। Control + Alter + page Down - कोई परिवर्तन नहीं होगा। अतः दिए गए विकल्पों के आधार पर कोई भी उत्तर सही नहीं है। 

 

 

612. निम्नलिखित में से एमएस वर्ड (MS-Word) में संरेखण की एक वैध श्रेणी नहीं है

(a) बाएं 

(b) दाएं

(c) ऊर्ध्वाधर

(d) न्यायसंगत 

ANS. (c) ऊर्ध्वाधर

R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड (MS-Word) में चार प्रकार के शब्द संरेखण उपयोग किए जाते हैं, जो निम्न हैं (i) बाएं संरेखित (Left Aligned) (ii) केंद्र संरेखित (EnterAligned) (iii) दाएं संरेखित (RightAligned) (iv)न्यायसंगत (Justified) 

 

 

613. एमएस वर्ड (MS-Word) पर लिखे टेक्स्ट को आप मिटा (Delete) सकते हैं

(a) टेक्स्ट को चुनकर CTRL कुंजी दबाकर

(b) टेक्स्ट को चुनकर Delete कुंजी दबाकर

(c) टेक्स्ट को चुनकर Alt+Page up कुंजी दबाकर

(d) टेक्स्ट को चुनकर Esc कुंजी दबाकर 

ANS. (b) टेक्स्ट को चुनकर Delete कुंजी दबाकर

R.R.B.-J.E. Exam Allahabad, 2014 (III-Shift)

 

व्याख्या -: एमएस वर्ड (MS-Word) पर लिखे किसी टेक्स्ट को मि (Erase) के लिए पहले पूरे टेस्ट मैटर को चयनित (Sal करके फिर Delete कुंजी को दबाकर मैटर को मिटाया जा है। इसके अतिरिक्त MS-Word के टेक्स्ट मैटर को मिटाने लिए कुछ शार्टकट कुंजी का भी प्रयोग किया जाता है, जो कि 

(i) Ctrl + Back space (ii) Ctrl+Delete

 

 

614. MS वर्ड में टेक्स्ट को मिटाया जा सकता है 

(a) टेक्स्ट को चुनते हुए (Selecting) CTRL'की' को दबाकर

(b) टेक्स्ट को चुनते हुए (Selecting) DELETE 'की' को दबाकर

(c) टेक्स्ट को चुनते हुए (Selecting)ALT + PAGEUP'की

(d) टेक्स्ट को चुनते हुए (Selecting) ESC'की' को दबाकर

ANS. (b) टेक्स्ट को चुनते हुए (Selecting) DELETE 'की' को दबाकर

R.R.B. Offline J.E. Exam Secunderabad, 2014 (I-Shift 

 

 

615. MS-वर्ड के कट पेस्ट ऑपरेशन में 

(a) एक टेक्स्ट को एक बार काटा एवं पेस्ट किया जा सकता है।

(b) एक टेक्स्ट को कई बार काटा और पेस्ट किया जा सकता है। 

(c) एक टेक्स्ट को पृष्ठभूमि रंग सेट होने के बाद काटा नहीं जा सकता।

(d) एक टेक्स्ट को 128 कैरेक्टर से अधिक लंबाई होने पर नहीं काटा जा सकता।

ANS. (b) एक टेक्स्ट को कई बार काटा और पेस्ट किया जा सकता है। 

R.R.B. Online J.E. Exam 30th Aug. 2015 (III-Shift)

 

व्याख्या -: MS-वर्ड के Cut पेस्ट संचालन (Operation) में एक टेक्स्ट की कई बार काटा और पेस्ट किया जा सकता है। MS-Word के उपयोग में महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें पहले से टाइप किए मटर को तुरंत बिना परेशानी के संपादित (Edit) किया जा सकता है। इसमें अपनी कौशलता से टेक्स्ट को हटाने, टेक्स्ट काटन प्रा | चिपकाने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

 

 

616. मेल-मर्ज किसका एक घटक है

(a) एम.एस. वर्ड 

(b) वर्ड प्रेस

(c) एम.एस. एक्सेल

(d) एम.एस. एक्सेस 

ANS. (a) एम.एस. वर्ड 

R.R.B. Online J.E. Exam 29th Aug. 2015

 

व्याख्या -: मिल-मर्ज (Mail Merge) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का एक घटक Component) है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एम.एस. ऑफिस का ही एक मॉफ्टवेयर (Software) है। जिसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया था, यह सॉफ्टवेयर विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला सॉफ्टवेयर है। इसे संक्षेप में एमएस वर्ड भी कहा जाता है। इसका प्रयोग पत्र-लेखन, बायोडेटा, मेल-मर्ज आदि कार्यों के लिए किया जाता है। 

 

 

617. वर्ड प्रोसेसर में फाइल मेन्यू का विकल्प क्या नहीं है

(a) Save 

(b) New

(c) Open 

(d) Undo 

ANS. (d) Undo 

High Court RO/ARO Exam-2014 

 

व्याख्या -: वर्ड प्रोसेसर में फाइल मेन्यू का विकल्प सेव, ओपन, न्यू है, जबकि अनडू (Undo) एडिट मेन्यू (Edit Menu) का विकल्प है।

 

 

618. आरटीएफ (RTF) का पूर्ण रूप क्या है

(a) रिचर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग

(b) रिच टेक्स्ट फॉर्मेट

(c) राइट टेक्स्ट फिशिंग

(d) राइट टेक्स्ट फॉन्ट

ANS. (b) रिच टेक्स्ट फॉर्मेट

IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online) 

 

व्याख्या -: आरटीएफ (RTF), रिच टेक्स्ट फॉर्मेट का संक्षिप्त रूप है।

 

 

619. क्विक एक्सेस टूलबार पर स्थित यह बटन आपको अपने रिसेंट कमांड्स या एक्टिविटी को कैसिल करने की सुविधा प्रदान करता है:

(a) सर्च 

(b) कट

(c) अनडू (Undo)

(d) रीडू (Redo) 

ANS. (c) अनडू (Undo)

IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)

 

व्याख्या -: क्विक एक्सेस टूलबार में स्थित अनडू (Undo) बटन आपको अपने रिसेंट कमांड (Recent Command) को रद्द (Cancel) करने की सुविधा प्रदान करता है।

 

 

620. Ctrl+D शॉर्टकट का प्रयोग निम्नलिखित को खोलने के लिए किया जाता है:

(a) ओपेन डायलॉग बॉक्स

(b) फॉन्ट डायलॉग बॉक्स

(c) सेव ऐज डायलॉग बॉक्स

(d) फाइंड एंड रिप्लेस डायलॉग बॉक्स 

ANS. (b) फॉन्ट डायलॉग बॉक्स

UPPCL TG-2 Exam-2016

 

व्याख्या -: Ctrl+D शार्टकट का प्रयोग फॉन्ट डायलॉग बाक्स खोलने के लिए किया जाता है। इसको Font का नाम, साइज, कलर आदि सेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।



 Next Page

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments