MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #66

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #66 

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

651. निम्नलिखित में से किस माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शंस का उपयोग वर्कशीट की सेल में वर्तमान तिथि और समय दर्ज करने के लिए किया जा सकता है?

(a) TODAY)

(b) DATE)

(C) NOWO

(d) TIMEO)

ANS.  (C) NOWO

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में NOW () फंक्शन का उपयोग वर्कशीट (Worksheet) की सेल (Cell) में वर्तमान तिथि (Date) और समय (Time) दर्ज करने के लिए किया जा सकता है। 

 

 

652. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्कशीट का डिफॉल्ट दिशानिर्देश है 

(a) Horizontal

(b) Portrait

(c) Hanging

(d) Landscape 

ANS. (b) Portrait

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्कशीट का दिशानिर्देश Portrait होता है, लेकिन इसे लैंडस्केप (Landscape) में बदला जा सकता है। यह प्रिंटिंग चिह्नों, कार्डों या अन्य दस्तावेजों (Document) के लिए उपयोगी हो सकता है।

 

 

653. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प एक वैध फंक्शन नहीं है?

(a) DAYSO

(b) DAYO

(c) WEEK)

(d) TIMEO 

ANS. (c) WEEK)

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में WEEK () एक वैध फंक्शन नहीं है। एक्सेल में पहले से परिभाषित फार्मूले (Define Formula) होते हैं, जिन्हें फंक्शन कहते हैं। फंक्शन के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, डेट, टाइम आदि करते हैं।

 

 

654. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट की उन पंक्तियों का चयन करने के लिए जो एक निरंतर सीमा में नहीं हैं किस कुंजी/कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?

(a) Alt+ 

(b) Shift+

(c) Ctrl 

(d) Alt + Shift 

ANS. (c) Ctrl 

UPPCL TG-2 Exam-2019 

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट की उन पंक्तियों (Rows) का चयन | (Select) करने के लिए, जो निरंतर सीमा में नहीं है Ctrl कुंजी का उपयोग करते हैं। 

 

 

655. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में निम्न में से कौन-सा विकल्प आपके द्वारा किए वेस के उल्लेख के लघुगणक को रिटर्न करता है?

(a) LOG 10()

(b) LEN()

(c) LOG() 

(d) LN() 

ANS. (c) LOG() 

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में LOG () के द्वारा लघुगणक (log) को रिटर्न करता है। लॉग फंक्शन एक्सेल में एक अंतर्निहित फंक्शन है, जिसे एक गणित /ट्रिगर फंक्शन के रूप में वर्गीकृत किया जाता 

 

 

656. जब निम्नलिखित माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन को सेल में प्रविष्ट किया जाता है, तो परिणाम क्या होगा?

=AVERAGE (3,12>16,9)

(a) 9 

(b) 4

(c) 6 

(d) 4.5

ANS. (b) 4  

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  जब = AVERAGE (3, 12 > 16, 9) को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन को सेल (Cell) में प्रविष्ट (Enter) किया जाता है, तो परिणाम 4 होगा। 

 

 

657. बाएं से दाएं अथवा शीर्ष से तल या दोनों से क्रमिक सेलों के संग्रहण को क्या कहा जाता है?

(a) नोटिफिकेशन एरिया

(b) तालिका

(c) सेल रेंज

(d) सूत्र 

ANS. (c) सेल रेंज

UPPCLTG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  बाएं से दाएं (Left to Right) अथवा शीर्ष से तल (Top to Bottom) या दोनों से क्रमिक सेलों (Ordered Cell) के संग्रहण (Store) को सेल रेंज (Cell Range) कहते हैं। सेल एक रो (Row) और एक कॉलम (Column) से बनी होती है। इसमें Columms को अक्षरों A,B, C द्वारा पहचाना जाता है, जबकि Row को संख्याओं (1,2,3) द्वारा प्रदर्शित करते हैं।

 

 

658. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनायी गई फाइल को............कहा जाता है।

(a) ग्रिड

(b) वर्कशीट

(c) वर्कबुक

(d) डेटाबेस

ANS. (c) वर्कबुक

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनाई गयी फाइल को वर्कबुक (Workbook) कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है, जो आंकड़ों को Tabular Format में Open, Create, Edit आदि का कार्य करता है। स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऑफिस तथा बैंक के एकाउंट डिपार्टमेंट में किया जाता है। 

 

 

659. दिए गए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन को वर्कशीट के सेल में प्रविष्ट किया जाए, तो निम्न विकल्पों में से कौन-सी संख्या प्रदर्शित होगी? =MIN(3,12>5,4)

(a) 4 

(b) 5

(c) 1 

(d) 3 

ANS. (c) 1 

UPPCL TG-2 Exam-2019 

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन = MIN (3,12>5, 4) को वर्कशीट | सेल (Worksheet Cell) में प्रविष्ट (Enter) करने पर 1 प्रदर्शित anresent) होगा। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में MIN () फंक्शन का प्रयोग निम्नतम मान (Minimum Value) को दर्शाने के लिए किया जाता है।

 

 

660. निम्न माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन का मान क्या होगा? = POWER (2, 10) 

(a) 100 

(b) #NAME

(c) 1024 

(d) 20 

ANS. (c) 1024 

UPPCL TG-2 Exam-2019

 

व्याख्या -:  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन = POWER (2, 10) का मान 1024 होगा। अर्थात् =POWER (Number, Power) =POWER (संख्या, घातांक) दिया है

=POWER (2,10) तब 2 10= 1024 :: =POWER(2,10) = 1024




MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments