MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #71

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #71

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

701. वर्कशीट में डेटा के रूप में ऑर्गेनाइज किया जाता है। 

(a) चार्ट और डायग्राम

(b) रो और कॉलम

(c) टेबल और बॉक्स

(d) ग्राफ

ANS. (b) रो और कॉलम

I.B.P.S. (C.G.)27.11.11 (E.T.)

 

व्याख्या -: एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet) में डेटा रो और कॉलम में | व्यवस्थित (Organized) किया जाता है।

 

 

702. किस खास विशेषता के माध्यम से एक्सेल डेटा से परिणामों की डायनामिकली गणना कर पाता है?

(a) गोटू 

(b) टेबल

(c) चार्ट 

(d) फॉर्मूला एवं फंक्शन 

ANS. (d) फॉर्मूला एवं फंक्शन 

I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012

 

व्याख्या -: फॉर्मूला एवं फंक्शन के माध्यम से एक्सेल, डेटा से परिणामों की डायनामिकली गणना (Calculation) कर पाता है।

 

 

703. किस प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेनू के नाम या आइकन दिखाता है?

(a) टाइटल बार

(b) टूल बार

(c) स्टार्ट बार

(d) मेनू बार 

ANS. (d) मेनू बार 

I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (E.T.)

 

व्याख्या -: कंप्यूटर मॉनीटर की स्क्रीन पर विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेनू (Drop down Menu) के नाम या आइकन (Icon) को दिखाने वाले बार को मेनू बार (Menu Bar) कहते हैं। मेनू बार पर क्लिक करके उन्हें स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

 

 

704. यह एक्सेल में एक फंक्शन कैटेगरी नहीं है 

(a) लॉजिकल 

(b) डेटा सीरीज

(c) फाइनेंशियल

(d) टेक्स्ट जना

ANS.  (c) फाइनेंशियल

I.B.P.S. (C.G.)04.12.11 (M.T.)

 

व्याख्या -: तार्किक (Logical) डेटा सीरीज और टेक्स्ट एमएस एक्सेल में | फंक्शन कैटेगरीज हैं, जबकि फाइनेंशियल कोई फंक्शन कैटेगरी नहीं है।

 

 

705. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है

(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(b) वर्ड परफेक्ट

(c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

(d) वर्ड स्टार 

ANS. (c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

S.S.C. ऑनलाइन C.R.O.S.I. (T-I) 2 जुलाई, 2017 (I-पाली)

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet | Software) हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड', 'वर्ड परफेक्ट' एवं 'वर्ड स्टार' वर्ड प्रोसेसर (Word Processor) हैं। ये सॉफ्टवेयर मुख्यतः टाइपिंग कार्यों से संबंधित है, जबकि एक्सेल कार्यालयी कार्यों से | संबंधित गणना एवं विश्लेषण आदि हेतु प्रयुक्त होता है। 

 

 

706. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है यथा बजट

(a) शब्द संसाधन

(b) प्रस्तुति ___

(c) स्प्रेडशीट 

(d) ग्राफिक्स

ANS. (c) स्प्रेडशीट 

S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 

व्याख्या -: स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet Software) जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आदि का प्रयोग ' राशि आधारित प्रलेख' (Numeric Based Documents) बनाने के लिए किया जाता है। सांख्यिकी के क्षेत्र में | यह उपयोगी है। 

 

 

707. सारणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है 

(a) दत्त परिभाषा (डेटा डेफिनिशन)

(b) दत्त सामान्यीकरण (डेटा नॉर्मलाइजेशन)

(c) सूचक परिभाषा (इंडेक्स डेफिनिशन

(d) दत्त प्रशासन (डेटा एडमिनिस्ट्रेशन)

ANS. (c) सूचक परिभाषा (इंडेक्स डेफिनिशन

S.S.C. संयुक्त हायर सेकेण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 

व्याख्या -: सारणियों को परिभाषित (Define) करने की प्रक्रिया (Process)| सूचक परिभाषा (Index Definition) कहलाती है।

 

 

708. निम्न में से DBMS की पहचान कीजिए। 

(a) MS-एक्सेल

(b) MS-एक्सेस 

(c) MS- पावरप्वाइंट

(d) PL/SQL

ANS. (b) MS-एक्सेस 

S.S.C.संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट (MS) एक्सेस एक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (DBMS) है। यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) का | एक भाग है।

 

 

709. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में_ _() फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है।

(a) LEAST 

(b) LESS

(c) MIN 

(d) LOW

ANS.  (c) MIN 

S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-1) 19 अगस्त, 2017 (III-पाली)

 

व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में MIN फलन तर्क के रूप में पारित मानों में |से सबसे छोटे मान को लौटाती है।

 

 

710. एमएस-एक्सेल का अभिन्न अंग है। 

(a) एमएस-ऑफिस

(b) एमएस-वर्ड

(c) ग्नोम ऑफिस

(d) के ऑफिस 

ANS. (a) एमएस-ऑफिस

- S.S.C. ऑनलाइन CHSL (T-I) 11 मार्च, 2018 (1-पाली)

 

व्याख्या -: कार्यालय (ऑफिस) में कई काम होते हैं जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण (Presentation), साधारण डेटाबेस प्रबंधन एवं -मेल इत्यादि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज 'माइक्रोसॉफ्ट' | ने तैयार किया है, जिसे 'एमएस-ऑफिस' या 'माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस' | कहते हैं। एमएस-एक्सेल, 'एमएस-ऑफिस' का ही अभिन्न अंग है।



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication



Post a Comment

0 Comments