RSCIT New iLearn All Assessments Answer In Hindi 2024 For RSCIT Exam PDF
27th- Edition New RS-CIT, 2024 ilearn Assessments Answer Keys
Click To go – Assessment
1. कंप्यूटर का
परिचय (Introduction
to Computers)
2. कंप्यूटर
सिस्टम (Computer
System)
3. अपने कंप्यूटर
को जानें (Exploring
Your Computer)
4. इन्टरनेट का
परिचय (Introduction
of Internet)
5. वित्तीय
साक्षरता व डिजिटल भुगतान अनुप्रयोग (Financial Literacy and Digital Payment Applications)
6. इन्टरनेट के
अनुप्रयोग (Internet
Applications)
7. मोबाइल डिवाइस
/ स्मार्टफ़ोन के साथ कार्य करना (Working with Mobile Devices / Smartphone)
8. माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड (Microsoft
Word )
9. माइक्रोसॉफ्ट
एक्सेल (MS-Excel)
10. माइक्रोसॉफ्ट
पॉवरपॉइंट (MS
PowerPoint )
11. साइबर सुरक्षा
एवं जागरूकता (Cyber
Security and Awareness)
12. अन्य ऑफिस
टूल्स (Other
Office Tools)
13. आई.टी. के
उपयोगी अनुप्रयोग (Useful
Application of I.T.)
14. नागरिक
केन्द्रित सेवाओ की जानकारी (Exploring Common Citizen Centric Services)
1. कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)
1.
एक साथ कई
कार्य करने की क्षमता को कहा जाता हैं ।
(अ) Diligence (ब) Versatility
(स) Reliability
(द) उपरोक्त सभी
2.
भारत का पहला
कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था और कब ?
(अ) भारतीय
विज्ञान संस्थान, बैगलरू, 1953 (ब) भारतीय प्रौदयोगिकी संस्थान, दिल्ली,
1961
(स) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता, 1955 (द) भारतीय
प्रौदयोगिकी संस्थान, दिल्ली, 1951
3.
डेडिकेटेड
कम्प्यूटर से क्या तात्पर्य हैं ?
(अ) जिसे 1 और केवल 1 ही कार्य सौंपा गया हैं
(ब) जो 1
तरह सॉफ्टवेयर
का उपयोग करता हैं
(स) जिसका उपयोग
केवल 1 व्यक्ति द्वारा
किया जाता हैं
(द) जिसे
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए बनाया गया
4.
LCD का मतलब है
-
(अ) लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (ब) लिक्विड कलर
डिस्पले
(स) लाइट कलर
डिस्पले (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
5.
पर्सनल
कम्प्यूटर उद्योग की शुरूआत किसके द्वारा
की गई थी?
(अ) HCL
(ब) Apple
(स) IBM (द) Compaq
6.
आण्विक पैमाने
के कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया हैं?
(अ) सुपर
कम्प्यूटर (ब) माइक्रो
कम्प्यूटर
(स) नैनो कम्प्यूटर (द) फर्मों
कम्प्यूटर
7.
डेटा प्रबंधन
क्षमताओं के आधार पर इनमें से कौन से कम्प्यूटर के वैध प्रकार है
(अ) एनालॉग
कम्प्यूटर (ब) डिजिटल
कम्प्यूटर
(स) हाइब्रिड
कम्प्यूटर (द) उपरोक्त सभी
8.
निम्नलिखित में
से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा सबसे तेज कम्प्यूटर कौन
सा हैं?
(अ) सुपर
कम्प्यूटर
(ब) क्वांटम कम्प्यूटर
(स) मेनफ्रेम
कम्प्यूटर (द) पीडीए
9.
भारत का पहला
सुपर कम्प्यूटर हैं?
(अ) अग्नि (ब) फ्लो सॉल्वर
(स) परम (द) त्रिशुल
10.
सभी आधुनिक
कम्प्यूटर किस पर कार्य करते हैं?
(अ) फील्ड (ब) वर्ड
(स) इन्फॉर्मेशन (द) डाटा
11.
डेस्कटॉप और
पर्सनल कम्प्यूटर ……………. के रूप में भी जान जाता हैं
(अ) सुपर
कम्प्यूटर
(ब) क्वांटम
कम्प्यूटर
(स) मेनफ्रेम
कम्प्यूटर (द) माइक्रो कम्प्यूटर
12.
संग्रहित
प्रोग्राम अवधारणा …………….. द्वारा विकसित की गई थी?
(अ) मौरिस
विल्केस (ब) जॉन वॉन
न्यूमैन
(स) चार्ल्स
बैबेज
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
13.
निम्नलिखित में
से कौन सा एप्लीकेशन के आधार पर कम्प्यूटर का वर्गीकरण नहीं हैं?
(अ) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर (ब) डिजिटल
कम्प्यूटर
(स) दोनों में
से कोई नहीं
(द) उपरोक्त सभी
14.
कम्प्यूटर के
चार प्रमुख फंक्शन का सही क्रम हैं?
(अ) प्रोसेस – आउटपुट – इनपुट – स्टोरेज (ब) इनपुट – प्रोसेस – आउटपुट - स्टोरेज
(स) इनपुट – आउटपुट – प्रोसेस – स्टोरेज (द) प्रोसेस – स्टोरेज – इनपुट - आउटपुट
15.
कम्प्यूटर शब्द
की उत्पत्ति हुई हैं।
(अ) यूनानी (ब) जर्मन
(स) संस्कृत (द) लैटिन
16.
कम्प्यूटर का
बुनियादी आर्किटेक्चर सबसे पहले किसके द्वारा विकसित किया गया था
(अ) ब्लेस
पास्कल (ब) गार्डन मूर
(स) चार्ल्स
बैबेज
(द) जॉन वॉन न्यूमैन
17.
निम्नलिखित में
से कौन हैंडहेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता हैं?
(अ) सुपर
कम्प्यूटर
(ब) लैपटॉप
(स) मेनफ्रेम
कम्प्यूटर (द) पीडीए
18.
इनमें से कौन एक ही समय
में एकाधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन नहीं करता है?
(अ)मेनफ़्रेम कंप्यूटर (ब)वर्कस्टेशन
कंप्यूटर
(स)मिनी कंप्यूटर
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
19. कंप्यूटर की कौन सी
विशेषताएँ इसे इलेक्ट्रॉनिक गणना से अलग करती हैं?
(अ)Accuracy (ब)Storage (स)Versatility (द) Automatic
20. इनमें से कौन सी माइक्रो
कंप्यूटर की विशेषता है?
(अ)एकाधिक उपयोगकर्ताओं का
समर्थन
(ब)इसका वज़न कम है
(स) इसे कहीं भी ले जाया जा
सकता है
(द)उपरोक्त सभी
21. वह कंप्यूटर जो एनालॉग और
डिजिटल दोनों को प्रोसेस करता है, कहलाता है
(अ)एनालॉग कंप्यूटर (ब)डिजिटल कम्प्यूटर
(स) हाइब्रिड कंप्यूटर (द)मेनफ़्रेम कंप्यूटर
22. स्टोरेज से डेटा आइटम को
लोकेट करना कहलाता है-
(अ)डाटाबेस
(ब)फैच
(स)फीड
(द)फील्ड
23. ENIAC किसके द्वारा विकसित किया
गया है?
(अ)जॉन मौचली और जे. प्रेस्पर एकर्ट (ब)वॉन न्यूमैन
(स)जॉन डब्ल्यू मौचली (द)उपरोक्त सभी
24. भारत का पहला सुपर
कंप्यूटर PARAM 8000 वर्ष __________ में लॉन्च किया गया था|
(अ)1990
(ब)1991
(स)1989
(द)1992
2. कंप्यूटर सिस्टम (Computer System)
1.
कीबोर्ड अधिक
कॉम्पैक्ट होते हैं।
(अ) क्वर्टी (ब) मैकिनटोश
(स) लैपटॉप (द) विंडोज
2.
एक प्रिंटर की
आउटपट गुणवत्ता को मापा जाता हैं-
(अ) डॉट प्रति
स्क्वायर इंच (ब) डॉट्स प्रति इंच
(स) डॉट्स
प्रिंटेड प्रति यूनिट
(द) उपरोक्त सभी
3.
इनपुट का
आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है?
(अ) CPU (ब) Memory
(स) Storage (द) All
of the above
4.
फ्लॉपि डिस्क
हैं
(अ) फास्ट स्टोरेज (ब) फ्लेक्सिबल स्टोरेज
(स) परमानेंट
स्टोरेज (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
5.
माइक्रोप्रोसेसर
का उपयोग बनाने के लिए किया जा सकता हैं-
(अ) कम्प्यूटर (ब) डिजिटल
सिस्टम
(स) कैलकुलेटर (द) उपरोक्त सभी
6.
कम्प्यूटर के ALU
द्वारा आने
वाले कमांड पर प्रतिक्रिया करता हैं-
(अ) कण्ट्रोल सेक्शन (ब) कैश मेमोरी
(स) प्राथमिक
मेमोरी (द) एक्सटर्नल
मेमोरी
7.
CPU कार्य नहीं
करता
(अ) लॉजिकल
ऑपरेशन (ब) डेटा का स्थानांतरण
(स) अंकगणितीय
गणना (द) उपरोक्त सभी
8.
CPU में कंट्रोल
यूनिट का क्या कार्य हैं?
(अ) प्राथमिक
इंस्ट्रक्शन को डिकोड करना (ब) प्राथमिक
भंडारण में डेटा का स्थानांतरण
(स) तार्किक संचालन करना (द) प्रोग्राम
इंस्ट्रक्शन का भंडारण
9.
एक छोटा या
बुद्धिमान उपकरण इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें होता हैं-
(अ) कम्प्यूटर (ब) माइक्रो कम्प्यूटर
(स) प्रोग्रामर (द) सेंसर
10.
किसी भी
कम्प्यूटर सिस्टम मस्तिष्क हैं
(अ) ALU (ब) Memory
(स) CPU (द) Control
Unit
11.
RAM को कहा जाता
हैं —
(अ) नॉन
वॉलेटाइल स्टोरेज (ब) रीड / राइट मेमोरी
(स) कोर मेमोरी (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
12.
कम्प्यूटर में
फीड किये गये डाटा को कहा जाता हैं
(अ) आउटपुट (ब) एल्गोरिथ्म
(स) इनपुट (द) फ्लोचार्ट
13.
कम्प्यूटरइ के
इतिहास में व्यावहारिक रूप से पहली बार पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया?
(अ) चार्ल्स
बैबेज
(ब) हावर्ड एकेन
(स) डॉ. हरमन होलेरिथ (द) जोसेफ जैक्वार्ड
14.
निम्नलिखित में
से किसकी मेमोरी का आकार सबसे बडा हैं?
(अ) टेराबाइट (ब) किलोबाइट
(स) गीगाबाइट (द) मेगाबाइट
15.
इनपुट डिवाइस
कौन सी हैं?
(अ) स्कैनर (ब) माउस
(स) जॉयस्टिक (द) उपरोक्त सभी
16.
कैश मेमोरी
किसके बीच बफर के रूप में कार्य करती हैं?
(अ) रैम तथा रोम (ब) रैम तथा सीपीयू
(स) रोम तथा
सीपीयू (द) हार्ड डिस्क
तथा सीपीयू
17.
लेजर प्रिंटर
की गति मापी जाती हैं -
(अ) CPM (ब) DPI
(स) PPM (द) LPM
18.
लाइट पेन क्या
हैं ?
(अ) ऑप्टिकल
आउटपुट डिवाइस (ब)
इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस
(स) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (द)
इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस
19.
मेन स्टोरेज को
यह भी कहा जाता हैं
(अ) रजिस्टर
(ब) मेमोरी
(स) सीपीयू
(द) कंट्रोल
यूनिट
20.
मुख्य मेमोरी
में पृष्ठों की छवियों को रखने के लिए किस स्वैपिंग डिवाइस का उपयोग किया जाता हैं?
(अ) पंच कार्ड (ब) ओएमआर
(स) पेजिंग ड्रम
(द) उपरोक्त मे
से कोई नहीं
21.
OMR दर्शाता हैं-
(अ) ऑप्टिकल
मैनुअल रीडर (ब) ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन
(स) ऑपरेटर
मार्क रीडर (द) ऑप्शनल
मार्क रीडर
22.
हार्ड डिस्क
ऊपर दोनों ओर से ……….. द्वारा लेपित होती हैं-
(अ) ऑप्टिकल
मैटेलिक ऑक्साइड (ब) कार्बन
लेयर
(स) मैग्नेटिक मैटिलिक ऑक्साइड (द) उपरोक्त
सभी
23. कौन सा भाग प्रोग्राम
इंस्ट्रक्शन की व्याख्या करता है और कंट्रोल ऑपरेशन आरंभ करता है-
(अ)लॉजिक यूनिट
(ब)स्टोरेज यूनिट
(स)सीपीयू
(द)कंट्रोल यूनिट
24. निम्नलिखित में से कौन सी
कंप्यूटर की ऑक्सीलरी सहायक या सेकण्डरी मेमोरी नहीं है?
(अ)मैग्नेटिक टेप
(ब)फ्लॉपी डिस्क
(स)हार्ड डिस्क
(द)रैम
25. इंकजेट है-
(अ)डिस्क
(ब)विमान
(स)बस
(द)प्रिंटर
26. हार्ड डिस्क ड्राइव
........... स्टोरेज हैं।
(अ)नॉन वोलेटाइल
(ब)फ्लैश
(स)अस्थायी
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
27. थर्मल, लेजर, इंकजेट प्रिंटर हैं-
(अ)इम्पैक्ट
(ब)नॉन इम्पैक्ट
(स)दोनों
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
28. कौन सा भाग प्रोग्राम
इंस्ट्रक्शन की व्याख्या करता है और कंट्रोल ऑपरेशन आरंभ करता है-
(अ)लॉजिक यूनिट
(ब)स्टोरेज यूनिट
(स)सीपीयू
(द)कंट्रोल यूनिट
29. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम
का मस्तिष्क है
(अ)एलयू (ब)मेमोरी
(स)सीपीयू
(द)कंट्रोल यूनिट
30. ........बिट्स = 1 बाइट ।
(अ)2
(ब)1000
(स)8
(द)1/8
31. निम्नलिखित में से कौन सा
इनपुट डिवाइस का वैध सेट है?
(अ)लाइट पेन , स्कैनर , प्लॉटर
(ब)ओसीआर , मॉनीटर ,एमआईसीआर
(स)स्कैनर, एमआईसीआर, टचस्क्रीन
(द)ओएमआर, प्रिंटर, बारकोड रीडर
32. कैश मेमोरी किसके बीच बफर
के रूप में कार्य करती है?
(अ)रैम तथा रोम
(ब)रैम तथा सीपीयू
(स)रोम तथा सीपीयू (द)हार्ड डिस्क तथा सीपीयू
33. ____ एक निश्चित समय अंतराल के
बाद रिफ्रेश करना जरूरी है|
(अ)स्टेटिक रैम
(ब)डायनामिक रैम
(स)मैग्नेटिक मेमोरी (द)ऑप्टिकल मेमोरी
34. EPROM का उपयोग किया जा सकता
है-
(अ)ROM के कंटेंट मिटाने
के लिए
(ब)ROM के कंटेंट को मिटाने और
पुनर्निर्माण करने के लिए
(स)ROM के कंटेंट को
पुनर्निर्माण करने के लिए
(द)ROM को डुप्लीकेट करने के लिए
35. वर्चुअल मेमोरी है-
(अ)अत्यंत वृहद मेन मेमोरी
(ब)अत्यंत वृहद सेकेंडरी
मेमोरी
(स)अत्यंत वृहद मेन मेमोरी का भ्रम
(द)अत्यंत वृहद सेकेंडरी
मेमोरी का भ्रम
36. कौन सी इकाई अस्थायी रूप
से डेटा रखती है?
(अ)इनपुट यूनिट
(ब)आउटपुट यूनिट
(स)प्राइमरी मेमोरी
यूनिट (द)सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट
3. अपने कंप्यूटर को जानें (Exploring Your Computer)
1.
निम्नलिखित में
से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं।
(अ) विंडोज (ब) डॉस
(स) ओरेकल (द) लिनक्स
2.
NTFS का पूर्ण रूप
हैं—
(अ) New
Type File System (ब) New
Terminated File System
(स) New Technology File System (द) Never Terminated File System
3.
कंट्रोल पैनल
में स्क्रीन सेवर बदलने के लिए उपयोग किया जाने वाला आइकन हैं-
(अ) सिस्टम सेटिंग (ब) रीजनल
सेटिंग
(स) एड
प्रोग्राम (द) डिस्पले
4.
विंडोज में
स्क्रीन बैक ग्राउंड और मेन एरिया जहाँ आप फाइलें और प्रोग्राम ओपन और मैनेज कर
सकते है, कहलाता
है—
(अ) बैकग्राउंड (ब)
डेस्कटॉप
(स) वॉलपेपर (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
5.
WYSIWYG-
(अ) What
you see is what you gain (ब) What you see is what you get
(स) What
you start is what you gain (द) What
you start is when you go
6.
दिनांक और समय
प्रदर्शित होता है-
(अ) Taskbar (ब) Status
bar
(स) System
tray (द) Launch
Pad
7.
कम्प्यूटर में
किसी फाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से हटाने के लिए, हम इसका उपयोग
करते हैं—
(अ) Enter+Delete (ब) Ctrl+Delete
(स) Shift+Delete (द) Alt+Delete
8.
सॉफ्टवेयर
एजेंटों को इन नामों से भी जाना जाता हैं-
(अ)
ट्रांसएजेंट्स
(ब) नोबोट्स
(स) ब्लिजार्ड्स
(द) सॉफ्टबॉट्स
9.
विंडोज 11
में पुनः
डिजाइन किए गए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) हार्डवेयर
बेचना
(ब) सॉफ्टवेयर वितरित करना
(स) फिल्में
स्ट्रीमिंग करना
(द) उपरोक्त सभी
10.
विंडोज 11
में एकीकृत
कौनसी तकनीक उपयोगकर्ताओं को अपने पीसी पर एंड्राइड ऐप चलाने में सक्षम बनाती हैं ?
(अ) विंडोज स्टोर (ब)
माइक्रोसॉफ्ट ऐज
(स) प्रोजेक्ट
लेट (द) विंडोज
डिफेंडर
11.
निम्नलिखित में
से किस विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं हैं ?
(अ) विंडोज 8 (ब) विंडोज
विस्टा
(स) विंडोज 7 (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
12.
मैप डॉट नेट
जीआईएस सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट ऑपरेटिंग
सिस्टम पर कार्य करता हैं।
(अ) विंडोज
(ब) लिनक्स
(स) रेडहैड (द) मैक
13.
माइक्रोसॉफ्ट
विंडोज एक ……… हैं
(अ) डेटाबेस
प्रोग्राम (ब) वर्ड
प्रोसेसिंग
(स) ग्राफिक
प्रोग्राम (द) ऑपरेटिंग सिस्टम
14.
कम्प्यूटर को
बूट करने के लिए क्या आवश्यक हैं ?
(अ) डीबीएमएस (ब) मॉडेम
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम (द) एमएस ऑफिस
15.
……….. ऑपरेटिंग
सिस्टम में, प्रतिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण हैं ।
(अ) मल्टी टास्किंग (ब) बैच
(स) रियल टाइम (द) ऑनलाइन
16.
हाल ही में
डिलीट की गई फाइलें संग्रहित की जाती हैं -
(अ) रिसायकल बिन (ब) C:\>
(स) डेस्कटॉप (द) माई
कम्प्यूटर
17.
विंडोज 11
में कौन सा
फीचर विजेट, सामाचार और अन्य सामग्री की वैयक्तिकृत फीड बनाने
पर केन्द्रित हैं?
(अ) लाइव टाइल्स (ब) स्टार्ट
मेन्यू
(स) टास्क बार (द) विजेट्स
18.
GUI की कौनसी
विशेषता नहीं हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए किसी प्रोग्राम को सीखना आसान बनाती हैं ?
(अ) WYSIWYG (ब) डायलॉग
बॉक्स
(स) डिटेल्स की - स्ट्रोक्स
तथा कमांड्स (द) आइकन्स
19.
ऑपरेटिंग
सिस्टम की लोडिंग कहलाती हैं ?
(अ) फॉर्मेटिंग (ब) बूटिंग
(स) डिबगिंग (द) कम्पाईलिंग
20.
कौन सा OS
का कार्य नहीं
हैं -
(अ) वायरस प्रोटेक्शन (ब) मेमोरी मैनेजमेंट
(स) डिस्क
मैनेजमेंट (द) एप्लीकेशन
मैनेजमेंट
21.
बूटिंग
इंस्ट्रक्शन अंदर संग्रहित हैं ।
(अ) रैम
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम
(स) फ्लॉपी
डिस्क (द) रोम
22. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(अ)विंडोज
(ब)डॉस
(स)ओरेकल
(द)लिनक्स
23. विंडोज़ 11 में डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र कौन सा है?
(अ)इंटरनेट एक्स्प्लोरर (ब)ऐज
(स)क्रोम
(द)फ़ायरफ़ॉक्स
24. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(अ)इंटेल
(ब)डॉट नेट
(स)विंडोज एन्टी (द)रैम
25. विंडोज़ में DLL है-
(अ)डायनेमिक लिंक
लाइब्रेरी (ब)डिजिटल लॉजिकल लिंक
(स)डिजिटल लीनियर लाइब्रेरी (द)डायनेमिक लीनियर लिंक
26. निम्नलिखित में से कौन सी MS-DOS बूट डिस्क की एक आवश्यक
फ़ाइल है?
(अ)TREE.COM
(ब)START.COM
(स)COMMAND.COM (द)VER.COM
27. एक बूटस्ट्रैप है-
(अ)कंप्यूटर को सपोर्ट करने वाला एक उपकरण
(ब)एक त्रुटि सुधार तकनीक
(स)एक मेमोरी डिवाइस
(द)कंप्यूटर शुरू करने के लिए एक छोटा इनिशियलाइज़ेशन
प्रोग्राम
28. मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम जो प्रक्रियाओं को मेमोरी में
गैर-सन्निहित रूप से संग्रहीत करने की अनुमति देती है:
(अ)स्पूलिंग
(ब)स्वैपिंग
(स)पेजिंग
(द)रीलोकेशन
29. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
(अ)सिस्टम सॉफ्ट्वेयर (ब)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(स)वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर (द)कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर
30. निम्नलिखित में से एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?
(अ)डीस्पेस
(ब)ग्रीन स्टोन
(स)विंडोज
(द)लिनक्स
31. वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो कानूनी रूप से कम्पाइल किया जाता
है और आमतौर पर मुफ्त में
उपयोग किया जाता है, उसे कहा जाता है-
(अ) शेयरवेयर (ब) फर्मवेयर
(स) माइंडवेयर
(द)पब्लिक डोमेन
32. विंडोज़ 11 में नया स्टार्ट मेनू डिज़ाइन किस पर केंद्रित है?
(अ)लाइव टाइल्स
(ब)टास्कबार
(स)विजेट्स
(द)टास्क व्यू
33. विंडोज़ 11 में कौन सा नया फीचर उपयोगकर्ताओं को खुले एप्लिकेशन को
विशिष्ट लेआउट में व्यवस्थित करने की अनुमति देता है ?
(अ)स्नेप लेआउट
(ब)टास्क व्यू
(स)लाइव टाइल्स
(द)कोर्टाना
34. कौन सा OS कंप्यूटर के बीच नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता है?
(अ)विंडोज़ एनटी (ब)विंडोज़ 3.1
(स)विंडोज़ 2000
(द)विंडोज़ 35
35. वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक ही समय में कई प्रोग्रामों को
चलाने की अनुमति देता है, वह है-
(अ)बैच प्रोसेसिंग
(ब)मल्टी थ्रेडिंग
(स)मल्टी -टास्किंग (द)रियल टाइम
36. निम्नलिखित में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
(अ)डिवाइस ड्राइवर (ब)टैली
(स)स्प्रैडशीट
(द)टेक्स्ट एडिटर
37. ऑपरेटिंग सिस्टम शब्द का अर्थ है -
(अ)प्रोग्रामों का एक
सेट जो कंप्यूटर के कार्य को नियंत्रित करता है
(ब)जिस तरह से एक कंप्यूटर
ऑपरेटर कार्य करता है
(स)उच्च स्तरीय भाषा का मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण
(द)जिस प्रकार फ्लॉपी डिस्क ड्राइव संचालित होती है
38. क्लाइंट-सर्वर नेटवर्किंग को लागू करने के लिए निम्नलिखित
में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है-
(अ)एमएस डॉस (ब)विंडोज 95
(स)विंडोज 98
(द)विंडोज 2000
4. इन्टरनेट का परिचय (Introduction of Internet)
1.
सर्च परिणाम
आमतौर पर परिणामों की एक पंक्ति में प्रस्तुत किए जाते हैं जिन्हें अक्सर कहा जाता
हैं
(अ) टैग लिस्ट (ब) सर्च इंजन रिजल्ट पेज
(स) सर्च इंजन
पेज
(द) कैटगरी
2.
निम्नलिखित में
से कौनसा सर्च इंजन विशेष रूप स वैज्ञानिक जानकारी के लिए हैं ?
(अ) गूगल
(ब) याहू
(स) साइरस
(द) अल्टा
विस्टा
3.
आमतौर पर
वर्ल्ड वाइड वेब पेज बनाने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता हैं ?
(अ) URL (ब) IRC
(स) NIH
(द) HTML
4.
ईमेल को
निम्नलिखित को छोड़कर सभी मूल तत्व शामिल हैं -
(अ) हैडर
(ब) फुटर
(स) मैसेज (द) सिग्नेचर
5.
निम्नलिखित में
से किस http://www.google.co.in में प्रोटोकॉल कहा जाता हैं ?
(अ) .co
(ब) .in
(स) www
(द) http
6.
यदि आपको एक ही
मैसेज एक से अधिक व्यक्तियों को (जानकारी के लिए) भेजने की आवश्यकता हैं, तो ई-मेल का
सबसे अच्छा तरीका हैं-
(अ) प्रत्येक को
व्यक्तिगत रूप से पुनः मेल करें (ब) ईमेल में
फॉरवर्ड विकल्प का प्रयोग करें
(स) ईमेल में सीसी विकल्प का प्रयोग करें (द) उपरोक्त
में से कोई नहीं
7.
ईमेल एड्रेस
में प्रयुक्त चिन्ह हैं -
(अ) @ तथा, (ब) # तथा -
(स) @ तथा - (द) # तथा,
8.
कौनसा
सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन इंटरनेट पर स्वचालित कार्य चलाता है ?
(अ) इंटरनेट बॉट (ब) वेब ब्राउजर
(स) सेशन
(द) कूकीज
9.
किस कारक के
कारण, कोएक्सिअल केबल शोर के प्रति कम संवेदनशील होती
हैं ?
(अ) इनर कंडक्टर (ब) केबल डायमीटर
(स) आउटर
कंडक्टर
(द) इंसुलेटिंग मैटेरियल
10.
सर्च इंजन क्या
हैं ?
(अ) एक
प्रोग्राम जो इंजन को सर्च करता हैं (ब) एक हार्डवेयर कॉम्पोनेनट
(स) एक मशीनरी
जो डेटा सर्च करती हैं (द) एक प्रोग्राम जो वेबसाइट को सर्च करती हैं
11.
सर्च इंजन जो
उपयोगकर्ता से इनपुट लेता हैं और साथ ही परिणामों के लिए तीसरे पक्ष के सर्च
इंजनों का क्वेरीज भेजता है, वह हैं
(अ) एडवांस सर्च
इंजन (ब) मेटा सर्च इंजन
(स) सर्च टूल (द) बूलियन सर्च
इंजन
12.
निम्नलिखित में
कौन सा एक सर्च इंजन नहीं हैं ?
(अ) याहू (ब) बिंग
(स) गूगल (द) विंडोज
13.
WWW का मतलब हैं-
(अ) वड वाइड वेब (ब) वेब वाइड
वेब
(स) वाइडेस्ट
वाइड वेब
(द) वर्ल्ड वाइड वेब
14.
जंक ईमेल को
कहा जाता हैं-
(अ) स्पूल (ब) स्पैम
(स) स्पूफ (द) स्क्रिप्ट
15.
ई - मेल का
मतलब हैं-
(अ) इलेक्ट्रॉनिक मेल (ब) इलेक्ट्रॉनिक मैसेज मेल
(स)
इलेक्ट्रॉनिक मेल (द) इलेक्ट्रामैकेनिकल मेल
16.
मोजिला
फायरफॉक्स क्या हैं ?
(अ) आइकन (ब) ब्राउजर
(स) फाइल मैनेजर (द) इंटरनेट
17.
निम्नलिखित में
से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउजर था ?
(अ) मौजेक
(ब) मोजिला
(स) नेटस्केप (द) इंटरनेट
एक्सप्लोरर
18.
URL का मतलब हैं-
(अ) Uniform
Reference Locator (ब) Uniform
Resource Locator
(स) Universe Resource Locator (द) Unique Reference Label
19.
आपको प्राप्त
होने वाले ई-मेल निम्न में दिखाई देते हैं-
(अ) Inbox
(ब) Sent
Mail
(स) Messanger (द) Contects
20.
किसी फाइल को
इंटरनेट से कम्प्यूटर में सेव करना कहलाता हैं-
(अ) डाउनलोडिंग (ब) अपलोडिंग
(स) स्टोरिंग
(द) वेबलिंकिंग
21. .com डोमेन क्या दर्शाता है?
(अ)वाणिज्यिक डोमेन (ब)नेटवर्क
(स)शिक्षा डोमेन
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
22. WWW के जनक हैं-
(अ)टिम बर्नर्स- ली
(ब)मार्क ज़ुकेरबर्ग
(स)डेनिस रिची
(द)टाइम थॉम्पसन
23. आपको प्राप्त होने वाले ई-मेल निम्न में दिखाई देते हैं-
(अ)इनबॉक्स
(ब)सेंट मेल्स
(स)मेसेंजर्स
(द)कॉन्टैक्ट्स
24. _____ उन सभी वेब साइटों और
पेजों को दिखाता है जिन्हें हमने पहले देखा है।
(अ)हिस्ट्री
(ब)टास्क बार
(स)स्टेटस बार
(द)ब्राउज़र लिस्ट
25. भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए विकसित पहला भारतीय वेब
ब्राउज़र-
(अ)गूगल क्रोम
(ब)मोज़िला
(स)इंटरनेट एक्सप्लोरर (द)एपिक
26. निम्नलिखित में से कौन सी डायल अप इंटरनेट सेवा निःशुल्क है?
(अ)AOL
(ब)NetZero
(स)MSN
(द)CompuServe
27. इंटरनेट है
(अ)वेबसाइट
(ब)होस्ट
(स)सर्वर
(द)नेटवर्क का नेटवर्क
28. _____ एक वैश्विक एड्रेस है जिसका उपयोग इंटरनेट पर संसाधनों का
पता लगाने के लिए किया जाता है|
(अ)HTTP
(ब)URL
(स)HTML
(द)XML
29. निम्नलिखित विकल्पों में से विषम शब्द का चयन करें:
(अ)ओपेरा
(ब)फ़ायरफ़ॉक्स
(स)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(द)माइक्रोसॉफ्ट एज
30. इंटरनेट से कनेक्शन की तीन बुनियादी श्रेणियों में सभी
शामिल हैं, सिवाय-
(अ)डायरेक्ट सेटेलाइट (ब)डायल उप
(स)ब्रॉडबैंड
(द)डायरेक्ट कनेक्शन
31. निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल के लिए एक विशेष प्रोटोकॉल
है?
(अ)SMTP (ब)FTP
(स)TCP/IP
(द)HTTP
32. निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन है?
(अ)याहू
(ब)रेडिफ
(स)एमएसएन
(द)उपरोक्त सभी
33. प्रथम ग्राफ़िकल यूजर इंटरफ़ेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउज़र
था-
(अ)ओपेरा
(ब)क्रोम
(स)इरवाइज (द)फ़ायरफ़ॉक्स
5. वित्तीय साक्षरता व डिजिटल भुगतान
अनुप्रयोग (Financial Literacy and
Digital Payment Applications)
1.
कौन - सा
डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म अब खरीदें, बाद में भुगतान
करें (BNPL) अवधारण से जुड़ा हुआ हैं ?
(अ) पेपल
(ब) वेनमो
(स) आफ्टरपे (द) जेले
2.
मोबाइल भुगतान
में टोकनाइजेशन शब्द का क्या अर्थ हैं ?
(अ) भौतिक
मुद्रा को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तन (ब)
सवेंदन भुगतान जानकारी को एन्क्रिप्ट
(स) क्रेडिट
कार्ड के वर्चुअल रिप्रेजेंटेशन बनाना (द) NFC का उपयोग करके
संपर्करहित लेन-देन
3.
कौन सी डिजिटल
भुगतान विधि में सामान्यतः लेन-देन के लिए QR कोड को स्कैन
करना शामिल है।
(अ)
कॉन्टैक्टलेस कार्ड (ब) मोबाइल
बैकिंग
(स)
क्रिप्टोकरेंसी (द) QR कोड
भुगतान
4.
मोबाइल भुगतान
के संदर्भ में संपर्क रहित भुगतान शब्द का क्या अर्थ हैं ?
(अ) मोबाइल
डिवाइस का उपयोग किए बिना भुगतान करना
(ब) भुगतान टर्मिनल के साथ भौतिक संपर्क के बिना करना
(स) मोबाइल ऐप
में संपर्क सूची के माध्यम से भुगतान &#
(द) ब्लूटूथ
तकनीक का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर
5.
निम्नलिखित में
कौन सा ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा संभावित जोखिम हैं ?
(अ) सीमित पहुंच (ब) कम सुविधा
(स) फिशिंग अटैक्स (द) कम ब्याज दर
6.
RTGS, में धन का
सम्प्रेषण कब प्रोसेस होता हैं ?
(अ) घंटेभर
(ब) दैनिक
(स) तुरंत व्यक्तिगत रूप से (द) साप्ताहिक
7.
निम्नलिखित में
से कौनसा सरकार द्वारा समर्थित डिजिटल भुगतान भारत में शुरू किया गया था ताकि नकदी
रहित लेन-देन को बढ़ाव मिल सके?
(अ) एप्पल पे (ब) वीचैट पे
(स) अलीपे
(द) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)
8.
मोबाइल भुगतान
में, मोबाइल पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) की क्या भूमिका
हैं ?
(अ) मोबाइल फोन
सेटिंग प्रबंधित करना
(ब) भौतिक दुकानों पर भुगतान करने के लिए
(स) मोबाइल
नेटवर्क प्रदाता का ग्राहक सेवा कें
(द) मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म
9.
निम्नलिखित में
से कौन सा एक P2P डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म का उदाहरण हैं ?
(अ) पेपल
(ब) वेन्मो
(स) एप्पल पे (द) गूगल पे
10.
किस प्रकार की
ऑनलाइन बैकिंग सेवा उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस के साथ चित्र खींचकर चेक
जमा करने की अनुमति देती हैं?
(अ) मोबाइल बैंकिंग (ब) इंटरनेट
बैंकिंग
(स) ई - कॉमर्स
बैंकिंग
(द) वर्चुअल बैंकिंग
11.
इंटरनेट बैकिंग
सुविधा को कहा जाता हैं-
(अ) ऑनलाइन SBI (ब) नेट बैंकिंग
(स) ई पे
(द) SBI कनेक्ट
12.
ऑनलाइन बैकिंग
में वर्चुअल कार्ड का उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) ऑनलाइन
खरीदारी के लिए भौतिक क्रेडिट कार्ड (ब) सुरक्षित लेनदेन के लिए एक अस्थायी, डिस्पोज
(स) पारंपरिक बैंक कार्ड का डिजिटल रिप्रजेंट करना (द) एक कार्ड
जिसका उपयोग विशेष से आभासी वास
13.
RTGS प्रमुखतः
निम्नलिखित रेंज में राशि के हस्तांतरण के लिए उपयोग होता हैं ?
(अ) छोटे
लेन-देन से 10,000 तक (ब) 10,000
और 1 लाख रूपये के
बीच के मध्यम लेन-देन के लिए
(स) 2 लाख
रूपये से ऊपर बड़े लेन-देन के लिए (द) राशि के
आधार पर सभी लेन-देन
14.
ऑनलाइन बैकिंग
के संदर्भ में फिशिंग अटैक का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) फिजिकल बैंक
कार्ड्स चुराना (ब) उपयोगकर्ता के खाता जानकारी को अनाधिकृत करवाना
(स) वित्तीय
सलाह प्रदान करना (द) ऑनलाइन
बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देना
15.
NEFT लेन-देन के
बारे में निम्नलिखित में क्या सही हैं ?
(अ) वे वास्तविक
समय में प्रोसेस होते हैं ? (ब) इनमें
दिनभर में सेटलमेंट टाइम होता है ।
(स) ये अधिकतम
लेन-देन तक सीमित रहते हैं (द) वे केवल
सप्ताह के दिनों पर ऑपरेट होते हैं ।
16.
डिजिटल भुगतान
के संदर्भ में NFC का मतलब क्या हैं ?
(अ) नेशनल
फाइनेंस कॉर्पोरेशन (ब) नियर फील्ड कम्युनिकेशन
(स) नॉन -
फंगीबल करेंसी
(द) नेटवर्क
फाइल कण्ट्रोल
17.
ऑनलाइन लेन-देन
में एक पेमेंट गेटवे का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) डिजिटल रसीद संग्रहण (ब) बैंको के
बीच संवाद को सुविधा जनक बनाना
(स) डिजिटल
मुद्रा को भौतिक नकद में परिवर्तन करना
(द) प्रमोशनल
ईमेल भेजना
18.
ऑनलाइन क्रेडिट
कार्ड लेनदेन में सीवीवी (कार्ड सत्यापन मूल्य) का उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) कार्ड
समाप्ति की तिथि (ब) कार्डधारक
का नाम
(स) प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षा कोड (द) कार्ड
बैलेंस की जानकारी
19.
कौन-सी डिजिटल
भुगतान विधि अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर के लिए डिजाइन की गई है और इसे इसके
क्रिप्टोकरेंसी विशेषता के लिए जाना जाता हैं?
(अ) पेपल (ब) अलीपे
(स) वेस्टर्न यूनियन (द) बिटकॉइन
20.
ऑनलाइन भुगतान
में डिजिटल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) भौतिक नकद
संग्रहण (ब) ईमेल भेजना
(स) डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन (द) स्टॉक मार्केट में ट्रेंड को ट्रैक करना
21.
ऑनलाइन बैंकिंग
में ट्रांजैक्शन पासवर्ड का क्या हैं ?
(अ) ऑनलाइन
बैकिंग पोर्टल में लॉग इन करना (ब) विशिष्ट लेन-देन की पुष्टि करना
(स) खाता
सेटिंग्स बदलना
(द) भूले गए पासवर्ड को पुनः प्राप्त करना
22.
कोर बैकिंग के
अंतर्गत CDC का अर्थ है-
(अ) सेंट्रल डाटा सेंटर (ब) कोर डाटा
सेंटर
(स) कोर
डेवलपमेंट सेंटर (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
23. IMPS को इसके _____ हेतु जाना जाता है |
(अ)डिफर्ड सेटलमेंट प्रक्रिया
(ब)वास्तविक समय और तत्काल धन ट्रांसफर
(स)लेन-देन की बैच प्रक्रिया
(द)साप्ताहिक लेन-देन सीमाएँ
24. निम्नलिखित में से कौन एक सामान्य सुरक्षा सुविधा है जो
ऑनलाइन बैंकिंग में उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि के लिए किया जाता है?
(अ)कैप्चा
(ब)इमोजी प्रमाणीकरण
(स)सोशल मीडिया लॉगिन (द)जीओटैगिंग
25. एप्पल-पे और गूगल-पे जैसी मोबाइल भुगतान प्रणालियों के पीछे
मुख्य तकनीक क्या है?
(अ)नियर फील्ड
कम्युनिकेशन
(ब)क्यूआर कोड
(स)ब्लूटूथ
(द)रेडियो-फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन
26. IMPS का अक्सर उपयोग किसके लिए होता है?
(अ)निर्धारित धन ट्रांसफर
(ब)आवर्ती भुगतान
(स)तत्काल और एक-बार के लेन-देन के लिए
(द)अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर्स
27. इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर के संदर्भ में NEFT का क्या मतलब है?
(अ)नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड सिस्टम
(ब)नेशनल इलेक्ट्रॉनिक
फंड्स ट्रांसफर
(स)नॉन-एक्सक्लूसिव फंड ट्रांसफर सिस्टम
(द)नेशनल इफिशिएंट फंड ट्रांसफर
28. ऑनलाइन बैंकिंग में टू फैक्टर ऑथराइजेशन (2FA) का प्राथमिक लाभ क्या है?
(अ)लेन देन की सीमा बढ़ाना
(ब)सरल लॉगिन प्रोसेस
(स)अनेक सत्यापन विधियों का उपयोग करके सुरक्षा बढ़ाना
(द)विशिष्ट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच
29. सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कनेक्शन के संदर्भ में SSL/TLS का मतलब है क्या है ?
(अ)सिक्योर सॉकेट लेयर
/ ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी
(ब)सिंपल सिक्योर लॉगिन /
ट्रांजैक्शन सिस्टम
(स)सिस्टेमेटिक सिक्योरिटी लेयर
(द)सेफ एंड साउंड लिंक
30. डिजिटल भुगतान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी
ब्लॉकचेन तकनीक की विशेषता है?
(अ)सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल (ब)उच्च लेनदेन शुल्क
(स)विकेंद्रीकृत और सुरक्षित लेनदेन (द)सीमित पहुंच
31. मोबाइल भुगतान में उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए
सामान्यत: कौन-सा सिक्योरिटी फीचर उपयोग होता है?
(अ)OTP (वन-टाइम पासवर्ड) (ब)बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
(स)पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या) (द)उपरोक्त सभी
6. इन्टरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications)
1.
ई - कॉमर्स का
वह आयाम जो राष्ट्रीय सीमाओं के पार वाणिज्य को सक्षम बनाता हैं उसे ……… कहा जाता हैं।
(अ)
अन्तरक्रियाशीलता (ब) समृद्धि
(स) विश्वव्यापी पहुँच (द) विशिष्ट रूप से
2.
EDI का मतलब हैं
(अ)
इलेक्ट्रॉनिक डाटा इनविजिबल (ब)
इलेक्ट्रानिकल डाटा इनविजिबल
(स) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
3.
ई-कॉमर्स के
प्रारंभिक वर्षो के दौरान वित्तपोषण का प्राथमिक स्त्रोत था
(अ) बड़ी खुदरा
कंपनियाँ (ब) बैंक के ऋण
(स) प्रारभिक
सार्वजनिक प्रस्ताव (द) उद्यम पूंजी निधि
4.
सोशल
नेटवर्किंग साइट की प्राथमिक विशेषता क्या हैं । जो उपयोगकर्ताओं को इमेज और शॉर्ट
वीडियो साझा करने की अनुमति देती
है?
(अ) स्टेटस
अपडेट
(ब) स्टोरीज
(स) टाइमलाइन
(द) चेक इन
5.
ई-कॉमर्स का
प्रारभिक रूप हैं ।
(अ) ईडीआई
(ब) एससीएम
(स) उपरोक्त
दोनों
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
6.
ऑनलाइन शॉपिंग
में आमतौर पर कौन सी भुगतान विधि, संक्षिप्त नाम
सीओडी से जुड़ी होती है ?
(अ) क्रेडिट ऑन
डिलीवरी (ब) कैश ऑन डिलीवरी
(स) चेक ऑन
डिलीवरी (द) चार्ज ऑन
डिलीवरी
7.
कौन सा G2C
सर्विसेज का
उदाहरण नहीं हैं ?
(अ) ई-वीजा (ब)
ई-ट्रांसपोर्टेशन
(स) डिजिटल
पुलिस पोर्टल (द) ई-बे डॉट कॉम
8.
ईबे किस
सेगमेंट का उदाहरण हैं ?
(अ) B2B
(ब) C2B
(स) B2C (द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
9.
किस प्रकार का
ई-कॉमर्स एक-दूसरे के साथ व्यवहार करने वाले उपभोक्ताओं पर केंद्रित हैं ?
(अ) C2B
(ब) C2C
(स) B2C
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
10.
डिजिटल
हस्ताक्षर मैसेज के लिए. प्रदान नहीं करता हैं ।
(अ) ऑथेंटिकेशन
(ब) नॉन -
रेपुडिएशन
(स) कॉन्फिडेंशिलिटि (द) इंटीग्रिटी
11.
निम्नलिखित में
से कौन सा ई-कॉमर्स के प्रमुख प्रकारें में से एक नहीं हैं ?
(अ) B2C
(ब) C2B
(स) B2B (द) C2C
12.
सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर लाइक या हार्ट बटन का उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) बाद के लिए
कंटेंट को बुकमार्क करने के लिए
(ब) अनुमोदन या प्रशंसा व्यक्त करना
(स) मित्रों के
साथ कंटेंट करने के लिए (द) अनुचित
कंटेंट को रिपोर्ट करना
13.
कौन सी सोशल
नेटवर्किंग साइट मूल रूप से कॉलेज के छात्रों के लिए डिजाइन की गई थी लेकिन बाद
में इसे सामान्य जनता के लिए विस्तारित
किया गया ?
(अ) लिंक्डइन (ब)
फेसबुक
(स) इंस्टाग्राम
(द) ट्विटर (X)
14.
एक डिजिटल
हस्ताक्षर-
(अ) बिट
स्ट्रिंग सम्पर्की का नाम प्रदान करता हैं । (ब) सेंडर की एक विशिष्ट पहचान
(स) केवल सेंडर
के लिए विशिष्ट रूप से टाइप करके (द) सेंडर का प्रिंटेड हस्ताक्षर
15.
कौन सी सोशल
नेटवर्किंग साइट पोस्ट में अपनी वर्ण सीमा के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(अ) फेसबुक
(ब) ट्विटर (X)
(स) लिंक्डइन (द) पिंटरेस्ट
16.
सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर हैशटैग शब्द क्या दर्शाता हैं ?
(अ) स्पैम को
चिन्हित करने का एक तरीका (ब) एक्सटर्नल
वेबसाइटों के लिए एक लिंक
(स) कंटेंट का वर्गीकरण (द) पर्सनलाइज्ड
इमोजी
17.
सोशल
नेटवर्किंग साइट्स का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) ऑनलाइन
शॉपिंग (ब) दूसरों के साथ जुड़ना और बातचीत करना
(स) गमिंग (द) न्यूज
ब्रॉडकास्टिंग
18.
EDI आवश्यक हैं-
(अ) ई-वीजा
(ब)
ई-ट्रांसपोर्टेशन
(स) डिजिटल
पुलिस पोर्टल (द) ई-बे डॉट
कॉम
19.
डिजिटल
प्रोडक्ट B2C ई-कॉमर्स के लिए सबसे उपयुक्त हैं क्योंकि वे -
(अ) बड़े पैमाने
पर अनुकूलित और वैयक्तिकृत किया (ब) खरीद
के समय वितरित किये जा सकते है
(स) वस्तु जैसे
प्रोडक्ट हैं
(द) उपरोक्त सभी
20.
निम्नलिखित में
से कौन सा एक लोकप्रिय ऑनलाइन बाजार है जहाँ व्यक्ति और व्यवसाय उत्पाद बेच सकते
हैं ?
(अ) गूगल (ब) इबे
(स) ट्विटर (X)
(द) लिंक्डन
21. डिजिटल हस्ताक्षर है
(अ)स्कैन किए गए हस्ताक्षर (ब)हस्तलिखित हस्ताक्षर
(स)एन्क्रिप्ट की गई जानकारी (द)बाइनरी फॉर्म में
हस्ताक्षर
22. डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग किया जाता है-
(अ)यह सुनिश्चित करता
है कि इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट प्रमाणिक है
(ब)इसका उपयोग ई-मेल भेजने
के लिए किया जाता है
(स)इसका उपयोग इंटरनेट पर कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है
(द)इसका उपयोग ईमेल तक पहुंचने के लिए किया जाता है
23. किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर शॉपिंग कार्ट का प्राथमिक कार्य
क्या है?
(अ)विज्ञापन प्रदर्शित करना
(ब)खरीद के लिए चयनित वस्तुओं का स्टोरेज
(स)उपयोगकर्ता प्राथमिकताओं को ट्रैक करना
(द)ग्राहक सपोर्ट प्रदान करना
24. निम्नलिखित में से कौन-सी सोशल नेटवर्किंग साइट व्यावासायिक
नेटवर्किंग और नौकरी सर्च के लिए जानी जाती है?
(अ)फेसबुक
(ब)इंस्टाग्राम
(स)लिंक्डइन
(द)स्नैपचैट
25. ……… ई-कॉमर्स का प्रारंभिक
रूप है।
(अ)ईडीआई
(ब)एससीएम
(स)उपरोक्त दोनों
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन सा B से C कॉमर्स का उदाहरण नहीं है?
(अ)ई-बे डॉट कॉम (ब)अमेज़न डॉट कॉम
(स)डैल डॉट कॉम
(द)लास्टमिनट डॉट कॉम
27. कौन सी सोशल नेटवर्किंग साइट प्रोफेशनल फ़ोटो और विज़ुअल
कंटेंट शेयर करने और खोजने पर केंद्रित है?
(अ)फेसबुक
(ब)इंस्टाग्राम
(स)लिंक्डइन
(द)पिंटरेस्ट
28. सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(अ)ऑनलाइन शॉपिंग
(ब)दूसरों के साथ जुड़ना और बातचीत करना
(स)गेमिंग
(द)न्यूज ब्रॉडकास्टिंग
7. मोबाइल डिवाइस / स्मार्टफ़ोन के साथ
कार्य करना (Working with Mobile Devices
/ Smartphone)
1.
वाई - फाई का
विस्तार होगा-
(अ) वायरलेस
फ्ले (ब) वायरलेस फिडेलिटी
(स) वाइड फिडेलिटी (द) उपरोक्त सभी
2.
स्मार्टफोन/
टेबलेट सहित मोबाइल उपकरणो में उपयोग किया जाने वाला ओपन - सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम
कौनसा हैं ?
(अ) आईओएस
(ब) विंडोज
(स) एंड्रॉइड
(द) मैक ओएस
3.
अतिरिक्त गैर-GPS
डेटा स्त्रोतों
का उपयोग करके GPS सिग्नल को परिष्कृत करने की प्रक्रिया को कहा
जाता हैं ?
(अ) जीपीएस
एन्हांसमेंट (ब) जीपीएस ऑग्मेंटेशन
(स) जीपीएस
करेक्शन (द) जीपीएस
ऑप्टिमाइजेशन
4.
एक सामान्य
वाईफाई नेटवर्क की रेंज मीटर में क्या हैं ?
(अ) 50 मीटर
(ब) 100 मीटर
(स) 200 मीटर
(द) 500 मीटर
5.
एक हैंडहेल्ड
डिवाइस के रूप में फिटनेस ट्रैकर का प्राथमिक कार्य क्या हैं ?
(अ) गेमिंग
(ब) नेविगेशन
(स) हेल्थ एवं एक्टिविटी मॉनिटरिंग (द) डॉक्यूमेंट
एडिटिंग
6.
ब्लूटूथ में
एक्सेस विधि हैं-
(अ) FDMA
(ब) TDD-TDMA
(स) CDMA
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
7.
ब्लूटूथ स्पेशल
इंटरनेट ग्रुप (SIG) का उद्देश्य क्या है ?
(अ) ब्लूटूथ
सॉफ्टवेयर का विकास करना (ब) ब्लूटूथ तकनीक को बढ़ावा देना और मानकों को प
(स) ब्लूटूथ
हार्डवेयर का निर्माण (द) ब्लूटूथ
आवृतित्यों को विनियमित करना
8.
वाईफाई मानकों
को परिभाषित करने के लिए कौना सा संगठन जिम्मेदार हैं ?
(अ) IEEE
(ब) ISO
(स) ITU
(द) IETF
9.
ब्लूटूथ 5.0
की अधिकतम डेटा
अंतरण दर क्या हैं ?
(अ) 1 एमबीपीएस
(ब) 2 एमबीपीएस
(स) 5 एमबीपीएस
(द) 10 एमबीपीएस
10.
जीपीएस सिस्टम
के किस सेगमेंट में ग्राउंड-आधारित नियंत्रण स्टोशन होते हैं जो सेटेलाइट का प्रबंधन
करते हैं और उनके संकेतों की निगरानी
करते हैं ?
(अ) स्पेस
सेगमेंट
(ब) कण्ट्रोल सेगमेंट
(स) यूजर
सेगमेंट
(द) सेटेलाइट
सेगमेंट
11.
कौन सी वाईफाई
उपकरणों को पुश बटन या पिन विधि का उपयोग करके पासवर्ड डाले बिना कनेक्ट करने की
अनुमति देती हैं ?
(अ) WEP
(ब) WPA2
(स) WPS
(द) WPA3
12.
किस प्रकार के
नेटवर्क में ब्लूटूथ तकनीक का प्रमुखता से उपयोग किया जाता हैं ?
(अ) पेन
(ब) लेन
(स) वेन (द) मेन
13.
ब्लूटूथ
शब्दावली में, पेयरिंग कोड का उपयोग किसके लिए किया जता हैं ?
(अ) कनेक्शन स्थापित करना (ब) डाटा
ट्रांसमिट करना
(स) एन्क्रिप्शन
(द) पावर
मैनेजमेंट
14.
निम्नलिखित में
से कौन हैंडहेल्ड डिवाइस का उदाहरण हैं ?
(अ) डेस्कटॉप
कम्प्यूटर (ब) लैपटॉप
(स) स्मार्टफोन
(द) सर्वर
15.
निम्न में से
कौन सा कम दूरी, उच्च गति संचार के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया
जाने वाला वाईफाई फ्रीक्वेंसी बैंड हैं ?
(अ) 900MHz
(ब) 2.4
GHz
(स) 5 GHz
(द) 10
GHz
16.
कौन सी सुविधा
हैंडहेल्ड उपकरणों को उनकी भौगोलिक स्थिति निर्धारित करने की अनुमति देती हैं ?
(अ) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (ब) नियर फील्ड
कम्युनिकेशन
(स) ब्लूटूथ
(द) इंफ्रारेड
17.
हैंडहेल्ड
उपकरणों को प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) भारी
कम्प्यूटेशनल (ब) पोर्टेबल और ऑन-द-गो कम्पयूटिंग
(स) नेटवर्क
एडमिनिस्ट्रेशन (द) ग्राफिक
डिजाइन
18.
ब्लूटूथ क्या
हैं ?
(अ) एक वायरलेस
इंटरनेट प्रोटाकॉल
(ब) एक कम दूरी की वायरलेस कम्युनिकेशन तकनीक
(स) एक प्रकार
का सैटेलाइट कम्युनिकेशन
(द) एक फाइबर
ऑप्टिक कम्युनिकेशन स्टैण्डर्ड
19.
हैंड्स - फ्री
प्रोफाइल (HFP) में ब्लूटूथ का प्राथमिक उपयोग क्या हैं ?
(अ) फाइल शेयरिंग
(ब) ऑडियो
स्ट्रमिंग
(स) इंटरनेट
ब्राउजिंग (द) वीडियो
कॉलिंग
20.
ब्लूटूथ तकनीक
किस फ्रीक्वेंसी रेंज में काम करती हैं ?
(अ) 2.4 GHz
(ब) 5
GHz
(स) 1
GHz
(द) 10
GHz
21. अतिरिक्त उपकरणों का उपयोग करके वाईफाई नेटवर्क के कवरेज को
बढ़ाने की टर्म क्या है?
(अ)वाई - फाई ब्रिजिंग (ब)वाई - फाई मेश नेटवर्किंग
(स)वाई - फाई रोमिंग (द)वाई - फाई चैनेलिंग
22. निम्नलिखित में से कौन सा वाईफाई सुरक्षा प्रोटोकॉल सबसे
सुरक्षित माना जाता है?
(अ)WEP
(ब)WPA
(स)WPA2
(द)WPA3
23. जीपीएस तकनीक का प्राथमिक
उद्देश्य क्या है?
(अ)मौसम की निगरानी (ब)ग्लोबल कम्युनिकेशन
(स)नेविगेशन एवं लोकेशन ट्रैकिंग (द)पृथ्वी अवलोकन
24. हैंडहेल्ड उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करने के लिए मुख्य इनपुट
मेथड कौन सा है?
(अ)कीबोर्ड एवं माउस (ब)टचस्क्रीन
(स)वॉइस रिकग्निशन (द)स्टाइलस
25. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आमतौर पर स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे
हैंडहेल्ड डिवाइस में उपयोग किया जाता है?
(अ)विंडोज
(ब)लिनक्स
(स)आईओएस
(द)मैकओएस
26. कौन सा आईओएस फीचर उपयोगकर्ताओं को उपकरणों के बीच निर्बाध
रूप से स्विच करने और अपने कार्यों को जारी रखने की अनुमति देता है?
(अ)हैंडऑफ़
(ब)एयरड्रॉप
(स)आईक्लाउड ड्राइव (द)सिरी
27. किसी नेटवर्क में वाईफाई राउटर का प्राथमिक उद्देश्य क्या
है?
(अ)डाटा स्टोरेज
(ब)डाटा एन्क्रिप्शन
(स)इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं डिवाइस कम्युनिके
(द)प्रिंटर कनेक्टिविटी
28. ब्लूटूथ तकनीक का आविष्कार करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(अ)स्टीव जॉब्स
(ब)बिल गेट्स
(स)एरिकसन जैप
हर्टसेन & एरिक्सन
(द)जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
29. एप्पल द्वारा आईओएस उपकरणों के लिए विकसित वर्चुअल
असिस्टेंट का नाम क्या है?
(अ)गूगल असिस्टेंट
(ब)सिरी
(स)कोर्टाना
(द)अलेक्सा
30. वाईफाई आमतौर पर किस फ्रीक्वेंसी बैंड में कार्य करता है?
(अ)2.4 GHz एवं 5 GHz (ब)1 GHz एवं 10 GHz
(स)5 GHz एवं 10 GHz (द)2.4
GHz एवं 3 GHz
31. हैंडहेल्ड डिवाइस क्या है?
(अ)भारी-भरकम औद्योगिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाने वाला
उपकरण
(ब)एक पोर्टेबल कंप्यूटिंग डिवाइस जिसे हाथ में पकड़ने के लिए
डिज़ाइन किया गया है
(स)एक स्थिर डेस्कटॉप कंप्यूटर
(द)एक बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविजन
32. किस ब्लूटूथ वर्जन ने
पावर एफिशिएंट कम्युनिकेशन के लिए लो एनर्जी (LE) फीचर पेश किया?
(अ)ब्लूटूथ 2.0
(ब)ब्लूटूथ 3.0
(स)ब्लूटूथ 4.0
(द)ब्लूटूथ 5.0
8. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word )
1.
बेसिक
डॉक्यूमेंट प्रॉपटीज को मॉडिफाई करने के लिए
(अ) file tab-->Info--> Properties पर क्लिक करे
(ब) एडवांस
प्रॉपर्टी को सलेक्ट करें
(स) कस्टम टैब
पर क्लिक करें। अब नॉम बॉक्स टाइप करें
(द) उपरोक्त सभी
2.
आप फॉर्मेट
पेंटर को बंद करने से पहले कई बार उसका उपयोग किसके द्वारा कर सकते हैं ?
(अ) जब आप
फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करें (ब)
फॉर्मेट पेंटर बटन पर डबल क्लिक करें ।
(स) Ctrl
कुंजी दबाकर
फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करें
(द) Alt कुंजी दबाकर
फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करें
3.
माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड 2019 में किस रिबन में टेबल इन्सर्ट करने से संबधित
कमांड हैं ?
(अ) होम
(ब) इन्सर्ट
(स) पेज लेआउट
(द) रेफरेन्सेस
4.
डिफॉल्ट रूप से
एमएस वर्ड को कौन सा एक्सटेंशन दिया जाता हैं ?
(अ) EXT
(ब) DOC / DOCX
(स) .COM (द) उपरोक्त सभी
5.
नीचे दिया गया
चित्र दर्शाता हैं
(अ) मिनी टूलबार
(ब) प्रिंट
टूलबार
(स) सर्च टूलबार
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
6.
निचे दिया गया
चित्र दर्शाता हैं
(अ) क्लिपबोर्ड कमांड ग्रुप (ब) विंडोज
मीडिया ग्रुप
(स) डॉक्यूमेंट
ग्रुप
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
7.
निम्नलिखित में
से कौन सी फॉन्ट शैली नहीं हैं ?
(अ) Bold
(ब) Italic
(स) Regular
(द) SuperScript
8.
नया डॉक्यूमेंट
बनाने के लिए :
(अ) File
टैब पर क्लिक
करें, New पर क्लिक करें |
Backstage View के अन्दर
(ब) उपलब्ध
टेम्पलेट में से Blank Document पर क्लिक करें। नई फाइल खोलने के लिए
(स) आप Ctrl+N
key दबाकर भी नया
डॉक्यूमेन्ट बना सकते हैं ।
(द) उपरोक्त सभी
9.
एमएस वर्ड के
संदर्भ में सामान्य कंटेट का एक पत्र 100 प्राप्तकर्ताओ
को भेजा जाना चाहिए। यदि प्रत्येक पत्र में व्यक्तिगत प्राप्तकर्ता का पता जोडना
हो तो हम उपयोग करेंगे
(अ) एम्बेडिंग
(ब) मेल मर्ज
(स) लेटर्स कोड (द) हाइपरलिंक
10.
स्टाइल्स
अप्लाई करने के लिए
(अ) Home > styles group, select normal,
no spacing (ब) Home > Editing>styles group, select normal, no
spacing
(स) Insert
styles group, select normal, no spacing (द) Review
> styles group, select normal, no spacing
11.
एमएस वर्ड 2019
में फाइंड एंड
रिप्लेस फीचर का उद्देश्य क्या हैं ?
(अ) स्पेल
चेकिंग
(ब) फॉर्मेटिंग
टेक्स्ट
(स) विशिष्ट शब्दों या वाक्याशों को सर्च करना (द) हाइपरलिंक सम्मिलित करना
12.
ऑब्जेक्ट के
चारों और टेक्स्ट रैप करने के लिए
(अ) ऑब्जेक्ट को
सलेक्ट करें तथा Arrange ग्रुप
में जाकर
(ब) Picture
Format या Format
Position में जाकर Format
with Text Wrapping में जाकर आवश्यकता अनुसार
(स) 1 और 2 दोनों
(द) उपरोक्त में
से कोई नहीं
13.
प्रिंट
सेटिंग्स को मॉडिफाई करने के लिए
(अ) File
Print पर क्लिक करें (ब) Settings
(Print All Pages), ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें।
(स) 1 और 2 दोनों
(द) उपरोक्त में
से काई नहीं
14.
आप
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में लाइन स्पेसिंग कैस बदल सकते हैं ?
(अ) पे