Animal Attendant Pashu Parichar Free Test Series pdf #3
1. कुक्कुट परियोजना निदेशालय कहाँ पर स्थित है ?
(a) बैंगलौर (b) हैदराबाद
(c) दिल्ली (d)
जोधपुर
Answer: (B)
2. मुर्गीपालन प्रशिक्षण संस्थान
कहाँ पर स्थित है?
(a) बंगलौर (b) तमिलनाडु
(c) देहरादून (d) जोधपुर
Answer: (A)
3. मुर्गियों के आवास से संबंधित सही विकल्प है-
(a) ब्रूडींग - 1 - 4 सप्तह के चूजे
(b) रियरिंग - 4 - 8 सप्ताह के चूजे
(c) ग्रोअर मेनेजमेंट - 8 सप्ताह
से बड़े चूजे
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
4. देशी व विदेशी मुर्गियों का प्रतिवर्ष औसत अंडा उत्पादन है-
(a)
100,200 (b) 200,60
(c)
60,260 (d) 260,60
Answer: (c)
5. एक कूबड़ वाले ऊँट ( अरेबियन) का वैज्ञानिक नाम
है-
(a) कैमेलसकैमेलस (b)
कैमेलस डोमेडेरियस
(c) केमेलस
बैक्टोनस (d) केमेलस
बोटलुनम
Answer: (B)
6. दो कूबड़ / एशियन ऊँट का वैज्ञानिक नाम है-
(a) केमेलस बेक्टोरियस (b)
केमेलस ड्रोमेरियस
(c) केमेलस
केमिलिडी (d) केमेलस
कैमेलस
Answer: (A)
7. निम्न मे से ऊँट से संबंधित सही विकल्प है-
(a) कुल - केमेलिडी
(b) रेगिस्तान का जहाज
(c) पालतू श्रेणी का पशु घोशित 30 जून 2014
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
8. ऊँट से संबंधित सही विकल्प कौनसा है?
(a) पालक जाति - राइका / रेबारी
(b) भारत में लाने का श्रेय - मोहम्मद बिन कासिम
(c) राजस्थान में लाने का श्रेय - लोकदेवता पाबूजी
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
9. निम्न में से कौनसा पशु अपने नवजात बच्चों नहीं चाटता है?
(a) ऊँटनी (b) बकरी
(c) गाय
(d) हिरण
Answer: (A)
10. निम्न में से जीवाणु जनित रोग है –
(a) एंथ्रेक्स / जहरी बुखार
(b) लंगडा बुखार / ब्लेक क्वाटर
(c) थनैला
/ मेसटेटिस
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
11. पशुओं की एथेंक्स बीमारी से संबंधित सही
विकल्प है-
(a) इससे मरने के बाद पशु का पोस्टमार्टम नहीं होता
(b) भेड़ों में सर्वाधिक प्रभावित शव 5 फीट
गहरा गाड़ते
(c) ऊन की फैक्ट्रियों से मनुष्य में संचरण
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
12. पशुओं की किस बीमारी में पशु के शरीर का
सामान्य तापमान कम हो जाता है?
(a) दूध ज्वर (b) हाइपोकेल्सिमिया
(c) प्रसव कालीन ज्वर
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
13. थनैला बीमारी से संबंधित सही विकल्प है-
(a) रोगकारक स्ट्रेंप्टोकोकस एग्लेक्टी (जीवाणु)
(b) संकर गायें सर्वाधिक प्रभावित, दूध
रंग नीला
(c) आर्थिक दृष्टिकोण से
सर्वाधिक नुकसानदायक
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
14. किस बीमारी से पशु साइकिल की तरह पैर चलाते हुए मर जाता है ?
(a) फिड़कीया
(b) एंट्रोटोक्ििसमिया
(c) क्लोस्ट्रीडियम परिफ्रिजेंस (जीवाणु से )
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
15. पशु की किस बीमारी में सूजन वाली जगह पर दबाने
से चरचर की आवाज आती है?
(a) जहरबाद (b) सर्रा
(c) टिक फीवर (d) दुग्ध
ज्वर
Answer: (A)
16. ऊँट की सबसे भयंकर बीमारी कौनसी है?
(a) सर्रा (b)
तीवर्शा
(c) a &
b दोनो (d) मेन्ज
Answer: (c)
17. सेई गलता बीमारी किस पशु से संबंधित है ?
(a) गाय (b) ऊँट
(c) भैंस (d) मुर्गी
Answer: (B)
18. FMD रोग का मुख्य लक्षण है-
(a) मुँह तथा पैरों के फफोले होकर छाले पड़ जाते है
(b) मुँह सूज जाता है ।
(c) पैरों में सूजन
(d) आफरा आ जाता है
Answer: (A)
19. गौवंश में अत्यधिक ज्वर तथा खूनी दस्त किस रोग के लक्षण है?
(a) रिण्डरपेस्ट (b) FMD
(c) एंथ्रेक्स
(d) ब्लैक क्वार्टर
Answer: (A)
20. पशुओं के आन्तरिक परजीवियों को मारने के लिए कृमिनाशक दवा पिलानी चाहिए?
(a) वर्ष में एक बार (b) प्रत्येक
माह
(c) वर्ष में दो बार (d) दो
वर्ष में एक बार
Answer: (c)
21. किस बीमारी के बचाव के टीके लगाए जाते हैं?
(a) थनैला (b) दूध
बुखार
(c) खूनी पेचिश (d) गलघोंटू
Answer: (D)
22. भारत में रानीखेत बीमारी की खोज किसने और कब की ?
(a) एडवर्डस 1928 कुमाऊ पर्वत
(b) डोइल - 1980 उतराखण्ड
(c) विलियम 1910 बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A)
23. रानीखेत बीमारी की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
(a) एडवर्ड 1928 (b) डायल 1927
(c) विलयम 1910 (d) फ्राय
1908
Answer: (B)
24. मुर्गी की किस बीमारी में पैरों में लकवा, प्यास
ज्यादा गर्दन उलट कर रखना कोने में छिप जाना आदि
लक्षण दिखाई देते है ?
(a) कलर्ड टाई पेरालायसिस
(b) क्रेजी चिक
(c) रानीखेत
(d) मेरेक्स
Answer: (c)
25. मुर्गी में पायी जाने वाली बीमारियों के सही
रोग व रोगकारक का चयन कीजिए-
(a) कलर्डटाइ पेरालाइसिस - विटामिन B2 की
कमी
(b) क्रेजी चिक्र - विटामिन E की
कमी
(c) केनाबोल्जिम - NACL की कमी
(d) उपरोक्त
सभी
Answer: (D)
26. मुर्गी के मैरेक्स बीमारी के नियंत्रण के लिए
टीका लगाते है-
(a) जन्म के प्रथम दिन
(b) जन्म
के प्रथम सप्ताह
(c) जन्म
के प्रथम माह
(d) जन्म
के प्रथम वर्ष
Answer: (B)
27. मनुष्य द्वारा पशु ईसा से कितने वर्ष पूर्व
पाले जाते है ?
(a) 2000 वर्ष (b) 3000 वर्ष
(c) 4000 वर्ष (d) 6000 वर्ष
Answer: (D)
28. पशु को मदकाल के कितने घंटे बाद गर्भित करवाना चाहिए?
(a) 5-7 (b) 7-11
(c) 12-18 (d) 18-24
Answer: (c)
29. गाय, बेल, बछिया
को 100 किलोग्राम शरीर भार
पर कितने किग्रा. शुष्क पदार्थ देते हैं ?
(a) 3.5 Kg (b) 3 Kg
(c) 2.5Kg (d) 2Kg
Answer: (c)
30. भैंस को 100 किग्रा शरीर भार पर कितने किलोग्राम शुष्क पदार्थ देते
हैं?
(a) 3 (b) 2.5
(c) 3.5 (d) 4
Answer: (A)
31. गाय को एक किलोग्राम दाना कितने लीटर दूध उत्पादन पर दिया जाता है?
(a) 3 लीटर (b) 2.5 लीटर
(c) 2 लीटर (d) 1.5 लीटर
Answer: (A)
32. कृत्रिम गर्भाधान की सबसे अच्छी विधि कौनसी है?
(a) गुदा विधि (b) योनि विधि
(c) गुदा योनि विधि (d) मध्य
गर्भाशय विधि
Answer: (c)
33. साँड को नियंत्रित करने वाला यंत्र कहलाता है?
(a) काऊ होल्डर (b) बुल होल्डर
(c) के थ्रिएटर (d)
फ्रेबेलेट
Answer: (B)
34. भारत में सर्वाधिक पशुधन वाला राज्य कौनसा है ?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश (d) उत्तर
प्रदेश
Answer: (D)
35. राजस्थान में गोमूत्र से ऑर्गेनिक फिनाइल कहाँ पर तैयार की जाती है?
(a) बाड़मेर (b) जोधपुर
(c) हिंगोनिया (d) बस्सी
Answer: (C)
36. सीमन को कितने डिग्री तापमान पर रखा जाता है ?
(a) – 196 डिग्री से. LN2
(b) −79 CO2
(c) - 110°
LN
(d) a व b दोनों
Answer: (D)
37. साइलेज बनाने का सर्वोत्तम समय कौनसा है?
(a) जनवरी - फरवरी (b)
मार्च - अप्रेल
(c) सितम्बर - अक्टूबर (d)
जून - जुलाई
Answer: (c)
38. सर्वोत्तम साइलेज कौनसी फसल का बनाया जाता है?
(a) मक्का
(b) ज्वार
(c) बरसीम (d) रिजका
Answer: (A)
39. साइलेज बनाने वाली फसलों में क्या ज्यादा पाया जाता है?
(a) प्रोटीन (b) विटामिन
(c) वसा (d)
कार्बोहाइड्रेट
Answer: (D)
40. साइलेज किस अम्ल की उपस्थिति के कारण मीठा होता है?
(a) ब्यूटायरिक अम्ल (b)
लेक्टिक अम्ल
(c) मौलिक अम्ल (d) गेलिक
अम्ल
Answer: (B)
41. दूध उतारने का कार्य कौनसा हार्मोन करता है?
(a) प्रोलेक्टिन (b) इन्सुलिन
(c) ऑक्सीटोसीन (d)
उपरोक्त सभी
Answer: (c)
42. पशुओं में मिल्क स्राव को बढ़ाने का कार्य
कौनसा हार्मोन करता है?
(a) प्रोलेक्टिन (b) इन्सुलिन
(c) ऑक्सीओसीन (d) उपरोक्त सभी
Answer: (A)
43. दूध नाड़ी से क्या भरा होता है?
(a) दूध
(b) खून
(c) पानी (d)
रस
Answer: (B)
44. पाश्चुरीकरण के बाद दूध को कितने डिग्री
सेन्टीग्रेट तापमान पर ठण्डा किया जाता है?
(a) 10°C (b) 20°C
(c) 30°C (d) 40°C
Answer: (A)
45. दूध स्राव का प्रारम्भ होना क्या कहलाता है?
(a) क्रीटोसिस (b) लेक्टोजेनेसिस
(c) सायनोसिस (d) a व b दोनों
Answer: (B)
46. एक रंगान्ध पुरुष का विवाह एक रंगान्ध पुरुष की
सामान्य पुत्री से हो जाता है बताइये कि इस दम्पत्ति की सन्तानें कैसी होगी -
(a) पुत्रों में से आधे रंगान्ध होंगे
(b) सभी
पुत्र रंगान्ध होंगे
(c) सभी पुत्रियाँ रंगान्ध होंगी
(d) कोई भी पुत्री रंगान्ध नहीं होंगी
Answer: (A)
47. बहुगणित (यूपॉलीप्लोयडी) में -
(a) एक गणित (हैपलायड ) संख्या का गुणन होता है
(b) गुणसूत्र की संरचना में परिवर्तन होता है
(c) जीन्स
की स्थिति में परिवर्तन होता है
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
Answer: (A)
48. कोलचीसीन निम्न में से कौन-सा प्रभाव
डालता
है?
(a) DNA का द्विगुणन
(b) गुणसूत्रों का द्विगुणन
(c) स्पिंडल तन्तुओं का बनना
(d) मध्य पट्टलिका के बनने में अवरोधक
Answer: (D)
49. स्टार्च के ज़ल - अपघटन से अन्तिम प्रतिफल के रूप में प्राप्त होता है-
(a) ग्लूकोज (b) फ्रक्टोज
(c) ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज
(d) सुक्रोज
Answer: (A)
50. सुक्रोज का जल-अपघटन कहलाता
है-
(a) साबुनीकरण
(b) प्रतीपन (Inversion)
(c) जल योजन (Hydration)
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B)
51. एक एन्जाइम क्रिया करता है-
(a) सक्रियकरण ऊर्जा को बढ़ाने पर
(b) सक्रियकरण
ऊर्जा को घटाने पर
(c) अभिक्रिया
काल को बढ़ाकर
(d) अभिक्रिया
काल को घटाकर
Answer: (B)
52. हँसाने वाली गैस (लॉफिंग गैस) है-
(a) N2 (b) N2O
(c) NH3 (d) NO2
Answer: (B)
53. वसा (या तेल) और कास्टिक क्षारों (NaOH या KOH) की
क्रिया कहलाती है—
(a) एस्टरीकरण (b) जल अपघटन
(c) साबुनीकरण (d) उदासीनीकरण
Answer: (C)
54. प्रकाश - संश्लेषण की क्रिया में पौधों द्वारा
ली जाने वाली गैस है-
(a) O2 (b) Co2
(c) N2 (d) Ca3
(PO4)2
Answer: (B)
55. वह कारक जो पृथ्वी की संरचना को बताता है वह है-
(a) भौगोलिक (b) मृदीय
(c) जैवीय (d) तापमान
Answer: (A)
56. मृदा अपरदन कम किया जा सकता है-
(a) अत्यधिक चरने को रोककर
(b) सही पौधों को उगाने से
(c) डैम बनाकर
(d) उपरोक्त सभी विधियों से
Answer: (D)
57. जल धारण शक्ति किसमें सबसे अधिक होती है-
(a) चिकनी मिट्टी (b) दुमट मिट्टी
(c) सिल्ट मिट्टी (d) बलुई मिट्टी
Answer: (A)
58. समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है-
(a) आसवन द्वारा
(b) वाष्पन द्वारा
(c) हिमिकरण द्वारा
(d) विद्युत विश्लेषण द्वारा
Answer: (B)
59. जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है-
(a) प्राकृतिक (b)
भौतिक
(c) रासायनिक (d)
जैविक
Answer: (B)
60. निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) प्रिज़्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात
रंगों में विभक्त होना
(b) सबिज्यों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) छानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर जो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना
Answer: (B)
61. राजस्थान बजट 2023-24 में
एक करोड़ एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) परिवारों को निःशुल्क राशन के
साथ - साथ प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट दिये जाने की घोषणा
की है। इसके लिए कितना व्यय प्रस्तावित किया है-
(a) 3 हजार
करोड़ रू. (b) 5 हजार
करोड़ रू.
(c ) 12 हजार
करोड़ रू. (d) 4 हजार
करोड़ रू.
Answer: (A)
62. राजस्थान बजट 2023-24 में
बीपीएल तथा पीएम उज्ज्वला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के परिवार को एलपीजी गैस
सिलेंडर कितने रूपये में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है—
(a) 600 रूपये (b) 500 रूपये
(c) 400 रूपये (d) 800 रूपये
Answer: (B)
63. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में कितनी
यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुलक देने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई है-
(a) 150 यूनिट (b) 200 यूनिट
(c) 300 यूनिट (d) 100 यूनिट
Answer: (D)
64. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के सम्बन्ध में
सही कथन हैं-
(a) इस योजना में प्रत्येक परिवार हेतु दो - दो
दुधारू पशुओं को 40 हजार रूपये प्रति पशु बीमा करने का प्रावधान
(b) इस योजना में 750 करोड़ रूपये का
वार्षिक व्यय होगा
(c) इससे राज्य के 20 लाख से अधिक
पशुपालक लाभान्वित होंगे.
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है ।
Answer: (D)
65. पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत कितनी
दवाईयाँ निःशुल्क उपलब्ध (राजस्थान बजट 2023-24 के
अनुसार) कराई जा रही है--
(a) 128 (b) 138
(c) 135 (d) 118
Answer: (B)
66. पशुपालकों को Door Step पर
टीकाकरण, बीमा तथा नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान
उपलब्ध कराने के लिए किस योजना को प्रारम्भ करने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई है?
(a) पशु मित्र योजना (b)
किसान मित्र योजना
(c) आशा
सहयोगिनी (d) इनमें
से कोई नहीं
Answer: (A)
67. राजस्थान में 'दानचंद चौपड़ा
की हवेली' कहाँ स्थित है?
(a) बीकानेर (b)
सुजानगढ़
(c) खेतड़ी (d) किशनगढ़
Answer: (B)
68. अपनी गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ
मन्दिर, जिसका निर्माण पूरणमल ने 1844 ई.
में करवाया, कहाँ स्थित है?
(a) पुष्कर में (b) नाथद्वारा में
(c) करौली में (d) आबू रोड़ में
Answer: (A)
69. जोधपुर किले में 'पुष्कर
प्रकाश' पुस्तकालय की
स्थापना किसने की?
(a) जसवंत सिंह (b)
अजीत सिंह
(c) मानसिंह (d) तख्त
सिंह
Answer: (C)
70. राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है?
(a) बीकानेर (b) कोटा
(c) अजमेर (d) भरतपुर
Answer: (B)
71. राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है-
(a) कोटा (b)
आमेर (जयपुर)
(c) सांभर (जयपुर) (d) जोधपुर
Answer: (B)
72. राजस्थान में एक जैन मन्दिर
स्थित जिसमें 1444 खम्बे हैं। कोई
भी खम्बा एक-दूसरे के समान नहीं है। उस मन्दिर का
नाम बताइए-
(a) चौमुखा मंदिर, रणकपुर
(b) दिलवाड़ा का जैन मन्दिर, आबू
पर्वत
(c) एकलिंगजी
का मन्दिर, उदयपुर
(d) ऋषभदेव
का मन्दिर, उदयपुर
Answer: (A)
73. किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके
निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया
गया था?
(a) श्रीनाथजी मन्दिर, नाथद्वारा
(b) भांडाशाह
जैन मन्दिर, बीकानेर
(c) सावलियाजी
मन्दिर, चित्तौड़
(d) झामेश्वर
महादेव, उदयपुर
Answer: (B)
74. 'राजस्थान का खजुराहो' निम्न
में से किसे कहा जाता है?
(a) दिलवाड़ा मन्दिर
(b) रणछोड़राय
मन्दिर
(c) किराडू
मन्दिर
(d) भण्डदेवरा
मन्दिर
Answer: (C)
75. जयपुर को गुलाबी रंग निम्न द्वारा दिया गया-
(a) महाराजा ईश्वरी सिंह
(b) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(c) महाराजा
सवाई रामसिंह - द्वितीय
(d) सवाई जयसिंह
Answer: (C)
76. राजस्थान में महाभारत काल के अवशेष कहाँ मिले हैं?
(a) नलियासर में
(b) माउण्ट में
(c) अलवर
के निकट बैराठ व भरतपुर के
निकट नोह में
(d) श्रीगंगानगर
Answer: (C)
77. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे?
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) मक्का (d) बाजरा
Answer: (B)
78. पुरातात्विक स्थल 'रंग
महल' कहाँ स्थित है?
(a) बीकानेर (b) झालावाड़
(c) हनुमानगढ़ (d) उदयपुर
Answer: (C)
79. पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर किस राजपुकार की जान बचाई ?
(a) उदयसिंह (b) मान सिंह
(c) प्रताप सिंह (d) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer: (A)
80. हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात् महाराणा प्रताप
ने निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ अपनी राजधानी स्थापित
की?
(a) दिवेर
(b) खमनौर
(c) चावण्ड (d) कुम्भलगढ़
Answer: (D)
81. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष का हुआ?
(a) 1563 (b) 1557
(c)
1567 (d)
1576
Answer: (D)
82. अकबर का नवरत्न जिसने बंगाल, उड़ीसा, एवं
बिहार में अफगानों का विद्राह दबाने में अहम भूमिका निभाई-
(a) राजा जयसिंह (b) राजा मानसिंह
(c) राजा रामसिंह (d) राजा
माधोसिंह
Answer: (B)
83. हवामहल का निर्माण करवाया था-
(a) राजा मानसिंह (b)
मिर्जा राजा जयसिंह
(c) सवाई
जयसिंह (d) सवाई
प्रतापसिंह
Answer: (D)
84. किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास
एवं जगन्नाथ जैसे विद्वानों को संरक्षण प्रदान किया था?
(a) आमेर के महाराजा मानसिंह
(b) मारवाड़ के चन्द्रसेन
(c) बीकानेर के रायसिंह
(d) मेवाड़ के महाराणा राजसिंह
Answer: (A)
85. 'संत पाबूजी' के शिष्य
मुख्यतः है-
(a) रेबारी (b) जाट
(c) छीपा (d) गुर्जर
Answer: (A)
86. जिला, जिसमें लोकदेवता
रामदेव की समाधि अवस्थित है-
(a) जोधपुर (b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर (d) बीकानेर
Answer: (C)
87. 'सुगन चिड़ी' को किस लोकमाता
का स्वरूप माना जाता है?
(a) स्वांगिया माता (b) नागणेची माता
(c) आवड़ माता (d) शीतला माता
Answer: (C)
88. बालिन्द जी के गुरु कौन थे?
(a) दादूदयाल जी (b)
रामचरण जी
(c) सुन्दरदास
जी (d)
मुगलाराम जी
Answer: (A)
89. 'लोद्रवा' प्रसिद्ध है -
(a) जैनियों
के लिए (b) सिक्खों के लिए
(c) जाटों
के लिए (d)
राजपूतों के लिए
Answer: (A)
90. कौन भगत पंथ का संस्थापक था?
(a) पन्नालाल शर्मा (b)
मोतीलाल तेजावत
(c) माणक्यलाल वर्मा (d)
गुरु गोविन्द गिरि
Answer: (D)
91. राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में चैत्र शुक्ल
पंचमी को 'गुलाबी गंणगौर' मनाई जाती है ?
(a) नाथद्वारा (b) उदयपुर
(c) बूँदी (d)
जोधपुर
Answer: (A)
92. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन / कौनसे कथन हिन्दू त्यौहारों
के बारे में
सही है ?
(i) अक्षय तृतीया - वैशाख मास की
शुक्ल पक्ष तृतीया
(ii) निर्जला
एकादशी -
ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
(iii) अक्षय
तृतीया - चैत्र मास की शुक्ल पक्ष
तृतीया
(iv) निर्जला
एकादशी - आषाढ़ मास की शुक्ल
पक्ष एकादशी
(a) i और ii (b) iii,
ive
(c) केवल iii (d) i और iv
Answer: (A)
93. राजस्थान की संस्कृति में 'मुगधणा' क्या
है?
(a) माताजी को मेहंदी चढ़ाकर मेहमानों में बाँटना
(b) वधू को मूँग और घी खिलाना
(c) लाख की चूड़ियाँ जिसमें चाँदी की कड़ी पिरोई
जाती है
(d) भोजन पकाने के लिए लकड़ियाँ जो विनायक सीपना के
पश्चात् लाई जाती है
Answer: (D)
94. किस शासक के शासनकाल में कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारम्भ हुआ है?
(a) उम्मेदसिंह (b) रामसिंह
(c) दुर्जनशाल (d) माधोसिंह
Answer: (D)
95. नागौर मेला मुख्यतः है-
(a) धार्मिक मेला (b) राजनीतिक जमावड़ा
(c) पशु मेला (d) महिलाओं का मेला
Answer: (C)
96. मरू उत्सव मनाया जाता है -
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) बाड़मेर
Answer: (C)
97. कंठी नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(a) कान में (b) सिर पर
(c) गले में (d) हाथ में
Answer: (C)
98. सती प्रता पर प्रतिबन्ध लगाने वाली पहली राजपूत रियासत थी-
(a) जोधपुर (b) बूँदी
(c) कोटा
(d) जयपुर
Answer: (B)
99. मारवाड़ में 'दामणी' क्या
था?
(a) ओढ़नी का एक प्रकार
(b) कलात्मक जूतियाँ
(c) एक राजस्व कर
(d) सिंचाई करने का औजार
Answer: (A)
100. जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है ?
(a) तीसरा (b)
चौथा
(c) पाँचवा (d)
छठा
Answer: (D)
101. राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि से दूसरे नम्बर पर है-
(a) गरासिया (b) सहरिया
(c) भील (d) कंजर
Answer: (C)
102. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बड़ालिया' का
क्या अर्थ है ?
(a) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता
करने वाला
(b) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(c) 'विवाह
के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(d) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
Answer: (A)
103. पठानी मूल की काव्य प्रधान लोक नाट्य विद्या
जिसे टोंक के नवाब फैजुल खाँ के समय अब्दुल करीम
खाँ व करीम खाँ निहंग ने प्रारम्भ किया?
(a) भवाई
(b) चारबैत
(c) नौटंकी
(d) कठपुतली
Answer: (B)
104. सूवटिया लोकगीत का सम्बन्ध किससे है?
(a) गरासिया स्त्री से (b)
सती स्त्री से
(c) वीरांगना
स्त्री से (d) भील
स्त्री से
Answer: (D)
105. 'बम नृत्य' कहाँ का
प्रसिद्ध नृत्य है ?
(a) अलवर - भरतपुर (b) जैसलमेर
- बाड़मेर
(c) जयपुर-अजमेर
(d)
उदयपुर - सिरोही
Answer: (A)
106. निम्नांकित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
बोली
जिले
(a) मेवाड़ी चित्तौड़ और भीलवाड़ा
(b) मालवी बाँसवाड़ा
(c) ढूंढाड़ी जयपुर
(d) मेवाती अलवर
Answer: (B)
107. राजस्थान की बोली एवं क्षेत्र के सम्बन्ध को
ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित में से गलत
युग्म
को पहचानिए-
(a) टोंक : ढूँढाड़ी (b)
पाली : बागड़ी
(c) बाराँ : हाड़ौती (d)
करौली : मेवाती
Answer: (B)
108. निम्नलिखित में से कौनसी मारवाड़ी की उपबोली
नहीं है?
(a) बीकानेरी (b) नागरचोल
(c) जोधपुरी (d) थली
Answer: (B)
109. 'राजिया रा सोरठा' नामक ग्रंथ के
रचयिता हैं-
(a) कृपाराम (b) बाँकीदास
(c) चंडीदान सान्दू (d)
सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer: (A)
110. अकबर के नवरत्नों में से राजस्थान के कौन से कवि थे?
(a) कवि कल्लोल (b) अबुल फ़जल
(c) बदायूँनी (d) उक्त कोई नहीं
Answer: (B)
111. राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात है-
(a) मुहणोत नैणसी री ख्यात
(b) बांकीदास री ख्यात
(c) दयालदास री ख्यात
(d) मारवाड़ रा परगना री विगत
Answer: (A)
112. सुप्रसिद्ध बणी-ठणी किस शैली से सम्बन्धित है?
(a) जयपुर शैली (b) बूँदी शैली
(c) किशनगढ़ शैली (d)
कोटा शैली
Answer: (C)
113. गोपाल, उदय हुकमा, जीवन
चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित थे?
(a) आमेर - जयपुर शैली
(b) बीकानेर शैली
(c) जोधपुर शैली
(d) मेवाड़ शैली
Answer: (A)
114. सीताराम, बदनसिंह और
नानकराम चित्रकार चित्रकला की किस शैली से सम्बद्ध थे?
(a) किशनगढ़ शैली (b)
जोधपुर शैली
(c) बीकानेर शैली (d) नाथद्वारा
शैली
Answer: (A)
115. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम
का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था?
(a) नसीराबाद
(b) अजमेर
(c) एरिनपुरा (d) आऊवा
Answer: (A)
116. मेवाड़ भील कोर्प किस वर्ष स्थापित की गई थी?
(a) 1818
(b) 1852
(c) 1832
(d) 1837
Answer: (D)
117. 1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलिटिकल
एजेन्ट था ?
(a) जनरल राबर्ट्स (b)
मेजर बर्टन
(c) सेल्डर
(d) जेम्स विलियम
Answer: (B)
118. राजस्थान में नए जिलों के गठन के प्रस्तावों पर
विचारार्थ उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं-
(a) आदर्श किशोर (b) मीनाक्षी हूजा
(c) परमेश चंद्र (d)
रवि माथुर
Answer: (C)
119. राजस्थान में मत्स्य संघ का गठन किया गया-
(a) 25 मार्च, 1948 (b) 08 अप्रैल 1948
(c ) 18 मार्च 1948 (d) 30 मार्च 1949
Answer: (C)
120. अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था-
(a) 1947 ई. में (b) 1949 ई. में
(c) 1950 ई. में (d) 1956 ई. में
Answer: (D)
121. राजस्थान में पाक सीमा का सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन मुनाबाव किस जिले में स्थित है?
(a) जैसलमेर (b)
बीकानेर
(c) बाड़मेर (d)
जालौर
Answer: (C)
122. वह जिला जिसकी सीमा भारत-पाक सीमा से मात्र 15 किमी. दूर स्थित
है?
(a) हनुमानगढ़ (b) जालौर
(c) जोधपुर (d) सिरोही
Answer: (B)
123. मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कुल जितने जिलों की सीमा लगती है?
(a) आठ (b) दस
(c) पाँच (d) छः
Answer: (B)
124. राजस्थान की जलवायु किस प्रकार की है?
(a) उष्ण कटिबंधीय मानसूनी
(b) समुद्री
शुष्क मरुस्थली
(c) शीतोष्ण
कटिबंधीय
(d) पठार
उच्च तापगामी
Answer: (A)
125. राजस्थान को सामान्यतः कितने जलवायु प्रदेशों में बाँटा जाता है?
(a) 03 (b) 04
(c) 05 (d) 06
Answer: (C)
126. राज्य के दक्षिणी एवं पूर्वी भाग में वर्षा के
लिए उत्तरदायी मानसून है?
(a) अरब सागरीय मानसून
(b) उत्तरी-पूर्वी
मानसून
(c) बंगाल की खाड़ी का मानसून
(d) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
Answer: (C)
127. निम्न में से कौनसी नदी जयपुर जिले में नहीं बहती है?
(a) साबी (b) बाणगंगा
(c) मंथा (d) कान्तली
Answer: (D)
128. निम्न में से कौनसा नदी समूह सांभर झील में गिरता है?
(a) काकनी, मंथा, रूपनगढ़, कांतली
(b) कांतली, मंथा, खण्डेला
खारी
(c) बाणगंगा, रूपनगढ़, मंथा, खारी
(d) मंथा, रूपनगढ़, खारी, खण्डेला
Answer: (D)
129. राज्य के कुल क्षेत्र का लगभग कितना भाग अरब
सागरीय अपवाह तंत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) 1/4 (b) 1/6
(c) 1/2 (d) 1/3
Answer: (B)
130. राजस्थान का सबसे ऊँचा बाँध है?
(a) पाँचना (b) जाखम
(c) जवाई (d) मेजा
Answer: (B)
131. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के राजस्थान फीडर की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 445 किमी. (b) 649 किमी.
(c) 204 किमी. (d) 532 किमी.
Answer: (C)
132. गँधेली-साहबा परियोजना से लाभान्वित होने वाले जिले हैं?
(a) बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं
(b) चुरू, झुन्झुनूं
नागौर
(c) बीकानेर, गंगानगर, चुरू
(d) जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर
Answer: (A)
133. संख्या 19683 का घनमूल होगा-
(a) 27 (b) 37
(c) 73 (d) 72
Answer: (A)
134. संख्या 140608 का घनमूल होगा-
(a) 52 (b)
53
(c) 54 (d) 55
Answer: (A)
135. (389017) 1 / 3 का
मान होगा-
(a) 73 (b) 77
(c) 71 (d) 75
Answer: (A)
136. एक पुरुष के बैग में 25 पैसे
और 50 पैसे के सिक्के हैं। उसके पास 120 सिक्के
हैं जिनका मूल्य 50 रूपये हैं । 25 पैसे और 50 पैसे
के सिक्कों की संख्या का अनुपात क्या है?
(a) 1 : 2 (b) 1 : 3
(c) 2 : 3 (d) 1 : 4
Answer: (A)
137. एक थैली 2 रूपये, 1 रूपये
और 50 पैसे के सिक्के क्रमशः 6 : 7 : 15 के अनुपात में है । यदि थैली में कुल धन 1590 रूपये
है तो थैली में 50 पैसे सिक्कों की संख्या है-
(a) 700 (b) 800
(c) 600 (d) 900
Answer: (D)
138. 6 पेन तथा 3 पेंसिलों का
मूल्य 84 रू. है । यदि एक पेन का मूल्य का एक-तिहाई, एक
पेंसिल के मूल्य के बराबर है, तो 4 पेन तथा 5 पेंसिलों का कुल
मूल्य क्या है?
(a) 66 (b) 72
(c) 78 (d) 68
Answer: (D)
139. यदि किसी संख्या का 200% है 90, तो
उसी संख्या
का 80% कितना होगा?
(a) 74 (b) 54
(c) 36 (d) 96
Answer: (C)
140. A का 30% वेतन, B के
वेतन के
(a) रू.960 (b) रू.2,060
(c) इनमें से कोई नहीं (d)
रू. 1,010
Answer: (A)
141. 4% चीनी वाले एक 6 लीटर घोल में से
एक लीटर पानी वाष्पित हो गया। बचे हुए घोल में चीनी का प्रतिशत है-
(a) 4.8% (b) 5.8%
(c) 1.8% (d) 3.8%
Answer: (A)
142. कौन-सा पदार्थ रासायनिक अभिक्रिया की दर को
बदलता है और अभिक्रिया के दौरान रासायनिक रूप से अलग रहता है?
(a) अभिकारक (b) ऑक्सीकारक
(c) अपचायक (d) कोई नहीं
Answer: (A)
143. माल्टोज के अपघटन में प्रयुक्त माल्टेज एन्जाइम है-
(a) स्वतः उत्प्रेरक (b) जैव उत्प्रेरक
(c) धनात्मक उत्प्रेरक (d)
ऋणात्मक उत्प्रेरक
Answer: (B)
144. वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही
उत्प्रेरित हो जाती है, कहलाती है-
(a) जैव रासायनिक (b)
उत्क्रमणीय
(c) स्वतः उत्प्रेरित
(d) अनुत्क्रमणीय
Answer: (c)
145. निम्नलिखित में से कौनसा
एक धातु और अधातु दोनों के रूप में ही कार्य
नहीं करता है?
(a) बोरॉन
(b) आर्सेनिक
(c) विस्मथ (d) जर्मेनियम
Answer: (A)
146. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौनसी है-
(a) सोडियम (b) कैल्शियम
(c) आयरन (लोहा) (d)
पोटेशियम
Answer: (D)
147. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(a) 22 (b) 24
(c) 28 (d) 23
Answer: (B)
148. भारत में डाक द्वारा संदेश भेजने का क्रम कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1837 (b) 1836
(c) 1835 (d) 1832
Answer: (A)
149. रेडियो प्रसारण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली रेडियो तरंगों को कितने भागों में बाँटा जाता है?
(a) तीन (b)
चार
(c) दो (d) पाँच
Answer: (A)
150. टेलिफोन शब्द का आविष्कार सर्वप्रथम किसने किया?
(a) अलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(b) अलबर्ट विलियम
(c) जी.वी. आलंपोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477