Animal Attendant Pashu Parichar Free Test Series pdf #4
1. भैंस को एक किलोग्राम दाना कितने लीटर दूध
उत्पादन पर दिया जाता है?
(a) 3 लीटर (b) 2.5 लीटर
(c) 2 लीटर (d) 1.5 लीटर
Answer: (B)
2. प्रजनन करने वाले साँडों को कितना दाना देना चाहिए?
(a) 1 kg (b) 1.5 kg
(c) 2 kg (d) 2.5 kg
Answer: (c)
3. गाय-भैंस को प्रतिदिन कितने किलोग्राम हरा चारा खिलाना चाहिए?
(a) 5-10Kg (b) 10-15 Kg
(c) 15-20
Kg (d) 20-25 Kg
Answer: (c)
4. पशु को गर्भधारण के कितने दिन बाद गर्भधारण की जाँच की जाती है?
(a) 30-60 (b) 60-90
(c) 90-120 (d) 120-150
Answer: (B)
5. पशुओं के बालों व त्वचा को ब्रुश से साफ करना क्या कहलाता है?
(a) बुर्सिंग (b) ग्रूमिंग
(c) टेट्रइंग (d) b व c दोनों
Answer: (B)
6. बकरियों द्वारा झाड़ियों व पेड़ को खाना क्या कहलाता है?
(a) बुसिंग (b) ट्रेसिंग
(c) टेटूइंग (d) गुमिंग
Answer: (A)
7. पशुओं का जन्म से ही
सींग रहित होना क्या कहलाता है?
(a) टोल्ड (b) फोल्ड
(c) पोल्ड (d) टेरिन
Answer: (c)
8. पशुओं में टीके लगाने का उपयुक्त समय है-
(a) मई- जून (b) नवम्बर - दिसम्बर
(c) मार्च - अप्रेल (d) a व b दोनों
Answer: (B)
9. राजस्थान की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान
कौनसे पशु का है?
(a) बकरी (b) भेड़
(c) गाय
(d) भैंस
Answer: (D)
10. गाय भैंस के बयाने के 8 घंटे
बाद तक जेर नहीं गिरती है तो पशु को क्या देना चाहिए?
(a) बाँस की पत्तियों को काढ़ा
(b) रिप्लेंट
(c) ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन
(d) उपरोक्त
सभी
Answer: (D)
11. भारत में प्रथम कृत्रिम गर्भाधान किसने व कब
करवाया ?
(a) डॉ. सम्पतकुमारन 1939
(b) डॉ. आर सी चौधरी 1939
(c) डा राघव कुमार 1939
(d) b व c दोनों
Answer: (A)
12. पशुओं को कितनी वर्ष की आयु में सींग पर पहला छल्ला बनता है?
(a) 02 वर्ष (b)
03 वर्ष
(c) 04 वर्ष (d)
01 वर्ष
Answer: (B)
13. किसी पशु के सींग पर 3 छल्ले
बने हुए हो तो उस पशु की आयु कितनी होगी
(a) 03 वर्ष (b)
04 वर्ष
(c) 05 वर्ष (d)
06 वर्ष
Answer: (c)
14. पशुओं की आयु ज्ञात करने की सर्वोत्तम विधि है?
(a) खुर देखकर (b) सींग देखकर
(c) आँख
देखकर (d) दाँत
देखकर
Answer: (D)
15. साइलेज में खुशबु किस अम्ल के कारण पायी जाती है?
(a) गैटिक अम्ल (b) इलोलिक
अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल (d) ब्यूटायरिक अम्ल
Answer: (D)
16. साइलेज बनाने के लिए बनाए गये गड्डों को क्या कहा जाता है?
(a) साइलो (b) गर्त
(c) टेपिएका (d) b व c दोनों
Answer: (A)
17. साइलेज में शुष्क पदार्थ की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है?
(a) 60-65 (b) 15-20
(c) 35-40 (d) 80-85
Answer: (c)
18. साइलेज में नमी की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है?
(a) 80-85 (b) 60-65
(c) 35-40 (d) 15-20
Answer: (B)
19. साइलेज तैयार होने में कितना समय लगता है?
(a) 12 सप्ताह (b) 3 माह
(c) a व b दोनों (d)
6 माह
Answer: (c)
20. अच्छे साइलेज का pH
मान कितना होता है?
(a) 4.0 (b) 3.0
(c) 5.0 (d) 6.0
Answer: (A)
21. पशुओं के पेट का कौनसा भाग सत्य आमाशय कहलाता है?
(a) रूमेन (b) एबोमेसम
(c) रेटिकूलम (d) ओमेजम
Answer: (B)
22. निम्न में से कौनसा पशु स्यूडोरूमिनेंट्स की श्रेणी में आता है?
(a) गाय (b) भैंस
(c) बकरी (d) ऊँट
Answer: (D)
23. ऊँट के अमाशय में कौनसा भाग नहीं पाया जाता है?
(a) रूमेन (b)
रेटिकूलम
(c) ओमेजम (d) एबोमेसम
Answer: (c)
24. कौनसे पशु में अमाशय के चारो भाग नहीं पाए जाते है?
(a) बकरी (b) ऊँट
(c) गाय (d) भेड़
Answer: (B)
25. किस श्रेणी में पशु के खुर पूर्णतः दो भागों
में विभक्त होते हैं?
(a) रोमांथी (b) अरोमाथी
(c) आभासी रोमांथी (d)
उपरोक्त सभी
Answer: (A)
26. दूध में सबसे कम घटने बढने वाला अवयव है?
(a) प्रोटीन (b) वसा
(c) लेक्टोज (d)
खनिज लवण
Answer: (c)
27. दूध में मीठापन किस कारण पाया जाता है?
(a) प्रोटीन (b) वसा
(c) लेक्टोज (d) खनिज
लवण
Answer: (c)
28. दूध में खनिज लवण की मात्रा कितने प्रतिशत पायी जाती है?
(a)
0.70-0.90% (b)
1.28-1.32%
(c)
1.32-1.36% (d)
1.36-1.42%
Answer: (A)
29. दूध में कौनसे तत्व की कमी पाई जाती है?
(a) लोहा
(b) जिंक
(c) कोबाल्ट (d)
कार्बन
Answer: (A)
30. अमूल का पूरा नाम व स्थापना वर्ष है?
(a) आनंद मिल्क यूनियन लि. 1946
(b) अंगद मिल्क यूनियन लि. 1980
(c) आयुष मिल्क यूनियन लि. 1972
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A)
31. दूध में प्राकृतिक अम्लता किस कारण पाई जाती है?
(a) साइट्रेट (b) फास्फेट
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
32. किस क्रिया में दूध में उपस्थित जीवाणु नष्ट
हों जाते हैं पर उनके बीजाणु जीवित रहते हैं?
(a) पाश्चुरीकरण (b) निर्जमीकृत
(c) स्टरलाइजेशन (d)
b बc दोनों
Answer: (A)
33. लॉ टेम्परेचर लॉग टाइम के लिए सही विकल्प है-
(a)
135-149°C तापमान 1-5 सैकण्ड
(b) 72°C तापमान 15 सैकण्ड
(c) 63°C तापमान 30 मिनट
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (c)
34. हाई टेम्परेचर शार्ट टाइम के लिए सही विकल्प
है-
(a)
135-149°C तापमान 1-5 सैकण्ड
(b) 72°C तापमान 15 सैकण्ड
(c) 63°C तापमान 30 मिनट
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (B)
35. अल्ट्रा हाई टेम्परेचर के लिए सही विकल्प है-
(a) 10°C तापमान 30 मिनट
(b) 72°C तापमान 15 सैकण्ड
(c) 63°C तापमान 30 मिनट
(d)
135-149°C तापमान 1-5 सैकण्ड
Answer: (D)
36. विश्व में प्रथम कृत्रिम गर्भाधान किसके द्वारा किया गया था?
(a) लाफार्ड स्येलन 1777
(b) सम्पतकुमार 1939
(c) आर सी अग्रवाल 1996
(d) जानकाई 1998
Answer: (A)
37. कृत्रिम गर्भाधान प्रथम बार किस पशु में किया गया?
(a) गाय (b) भैंस
(c) भेड़ (d)
बकरी
Answer: (B)
38. भेड़ के प्रथम क्लोन से सम्बन्धित सही है?
(a) डॉली 1996 स्कॉटलैण्ड
(b) कागा 1998 जापान
(c) प्रथम 2009 भारत
(d) गरीमा 2009 भारत
Answer: (A)
39. गाय के प्रथम क्लोन से सम्बन्धित सही विकल्प है?
(a) डॉली 1996 स्कॉटलैण्ड
(b) कागा 1998 जापान
(c) प्रथम 2009 भारत
(d) गरीमा 2009 भारत
Answer: (B)
40. भैंस का प्रथम व द्वितीय क्लोन है-
(a) गरीमा, डॉली (b) कागा, प्रथम
(c) प्रथम, गरीमा (d) गरीमा, प्रथम
Answer: (c)
41. भैंस का प्रथम क्लोन कहाँ से विकसित किया गया?
(a) NDRI करनाल (b)
NDDB आनंद
(c) IVRI इज्जतनगर (d)
ICAR नई दिल्ली
Answer: (A)
42. गाय, बकरी में
गुणसूत्र कितने पाये जाते है ?
(a) 60 (b) 50
(c) 54 (d) 78
Answer: (A)
43. गाय का समूह क्या कहलाता है ?
(a) हर्ड
(b) फ्लोक
(c) रेवड़ (d) पिंग्लेट
Answer: (A)
44. गाय का माँस क्या कहलाता है ?
(a) मटन (b) चेवन
(c) चिकन (d) बीफ
Answer: (D)
45. बछड़े का माँस क्या कहलाता है ?
(a) केराबफन (b) पोर्क
(c) वील (d) हम्फ
Answer: (c)
46. राजस्थान बजट 2023-24 में
'युवा विकास एवं कल्याण कोष' का
गठन प्रस्तावित है । इसके सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है-
(a) युवा
विकास एवं कल्याण कोष में 500 करोड रूपये प्रस्तावित है
(b) कोष के अन्तर्गत 200 करोड़
रूपये दक्षता विकास, कौशल प्रशिक्षण व रोजगारोन्मुखी संसाधन उपलब्ध
करने के लिए
(c) कोष के अन्तर्गत 100 करोड़
रूपये समग्र व्यक्तित्व विकास व 200
करोड़ रूपये शिक्षा, छात्रवृत्ति
एवं सम्बन्धित संसाधनों हेतु प्रस्तावित है
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Answer: (D)
47. राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित
साधनों की रोकथाम के अध्यापाय) अधिनियम, 2022 के
अन्तर्गत किसके अधीन स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित करने की घोषणा सरकार ने की
है-
(a) एसीबी (b) एसओजी
(c) आईबी (d) सीआईडी
Answer: (B)
48. राजस्थान बजट 2023-24 में
सरकार ने कितने मेगा जॉब फेयर्स लगाने की घोषणा की
है-
(a) 200 (b) 50
(c) 100 (d) 150
Answer: (C)
49. खारे पानी में श्रीपम्प / झींगा पालन को बढ़ावा
देने के लिए खारा पानी एंक्वाक्लचर प्रयोगशाला की स्थापना किस स्थान पर करने की
घोषणा बजट 2023-24 में की गई है?
(a) जयपुर (b) हनुमानगढ़
(c) चुरू
(d) नागौर
Answer: (C)
50. इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम में कुल कितने
एम.ओ.यू. (बजट 2023-24 के अनुसार) हस्ताक्षरित
हुए-
(a) 5192 (b) 4192
(c) 6192 (d) 3192
Answer: (B)
51. शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
(a) सीकर (b) झुंझुनूं
(c) खेतड़ी (d)
फतेहपुर
Answer: (B)
52. निम्नलिखित में
से गलत युग्म को पहचानिए-
(a) सूर्य मंदिर- ओसियाँ
(b) देलवाड़ा
मंदिर- आबू
(c) महानालेश्वर मंदिर – मेनाल
(d) जगत
शिरोमणि मंदिर - अजमेर
Answer: (D)
53. राजस्थान के किस जिले में 'युद्ध
संग्रहालय' की स्थापना अगस्त, 2015 में
की गई?
(a) सीकर (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) बाड़मेर
Answer: (B)
54. किराडू का सोमेश्वर मन्दिर है -
(a) सोलंकी शैली का
(b) भूमिज शैली का
(c) कच्छपघात शैली का
(d) गुर्जर प्रतिहार शैली का
Answer: (D)
55. सिरोही क्षेत्रों की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(a) भाकर (b) भोराट
(c) गिरवा (d) सांगलिया
Answer: (A)
56. 'भारत का मक्का' नाम से कौनसा
शहर
प्रसिद्ध
है ?
(a) सीकर (b) दिल्ली
(c) अजमेर (d) मुम्बई
Answer: (C)
57. कुम्भलगढ़ किले का प्रमुख वास्तुकार कौन
था?
(a) मण्डन (b) महेन्द्र
(c) विद्याधर (d) केशवदास
Answer: (A)
58. 'विजयस्तंभ' किस दुर्ग में
स्थित है-
(a) जालौर दुर्ग (b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) मयूध्वज गढ़ (d)
चित्तौड़ दुर्ग
Answer: (D)
59. भटनेर
का किला निम्नलिखित में से किस
जिले
में है-
(a) हनुमानगढ़ (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) सीकर
Answer: (A)
60. निम्नलिखित में से कौन जलदुर्ग का उत्तम
उदाहरण
है-
(a) कोटा (b)
अजलगढ़
(c) गागरौन (d) शाहबाद
Answer: (C)
61. अलाउद्दीन खिलजी के रणथम्भौर पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
(a ) रतन सिंह (b) हम्मीर
(c) कान्हड़दे (d) मालदेव
Answer: (B)
62. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जुमा, मस्जिद
का निर्माण किस मुगल शासक द्वारा किया गया?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Answer: (A)
63. अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय के
समय
वहाँ का शासक था ?
(a) वीरमदेव (b) कान्हड़देव
(c) शीतलदेव (d) हम्मीरदेव
Answer: (B)
64. 'बैंगटी' किस संत का
पवित्र स्थल है?
(a) देवनारायण जी (b)
जाम्भोजी
(c) हड़भूजी (d) हरिदास जी
Answer: (C)
65. नेजा है-
(a) रामदेव जी की पंचरंगी पताका
(b) तलवार के समान एक आयुध
(c) देवता
का चढ़ावा
(d) मंदिर का गर्भगृह
Answer: (A)
66. 'कौनसी जाति 'पाबुजी' की
अनुयायी है-
(a) थोरी
(b) गुर्जर
(c) चारण
(d) जाट
Answer: (A)
67. सूफी सन्त हमीमुद्दीन किस
स्थान से सम्बन्धित है ?
(a) नागौर (b)
कोलायत
(c) सुजानगढ़ (d) टोंक
Answer: (A)
68. रामस्नेही सम्प्रदाय अपना फूलडोल महोत्सव किस स्थान पर मनाते हैं?
(a) भीलवाड़ा (b) जोधपुर
(c) शाहपुरा (d)
कोटा
Answer: (C)
69. दादू के देहान्त के पश्चात् नारायणा दादू पंथ
की किस उप शाखा का मुख्य स्थान रहा है?
(a) खाकी
(b) नागा
(c) खालसा (d) उत्तराद्धे
Answer: (C)
70. राजस्थान में 'घुड़ला त्यौहार' कब
मनाया
जाता
है?
(a) श्रावण शुक्ल अष्टमी
(b) श्रावण कृष्ण अष्टमी
(c) चैत्र कृष्ण अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
Answer: (C)
71. जैसलमेर में कौनसा उत्सव मनाया जाता है?
(a) मरू महोत्सव (b) माहरो - उत्सव
(c) धोरां -रा- उत्सव (d)
राजस्थान उत्सव
Answer: (A)
72. राजस्थान का पर्यटन विभाग 'ऊँट
महोत्सव'
कहाँ
आयोजित करता है?
(a) जोधपुर (b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर (d) बीकानेर
Answer: (D)
73. 'कन्दोरा' नामक आभूषण
औरतों द्वारा पहना जाता है-
(a) नाक में (b) कान में
(c) कमर में (d) पाँव में
Answer: (C)
74. लहरिया ( ओरना) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है―
(a) माघ
(b) फाल्गुण
(c) श्रावण (d)
कार्तिक
Answer: (C)
75. तिमणिया पहना जाता है-
(a) पुरुषों
द्वारा, बाजू पर
(b) महिलाओं
द्वारा, गले में
(c) महिलाओं
द्वारा, ललाट पर
(d) पुरुषों
द्वारा, हाथ पर
Answer: (B)
76. जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए गोविंद गिरी ने
संस्था की स्थापना की उसका नाम था-
(a) जनजाति सभा (b)
सम्प सभा
(c) भीलराज सभा (d)
डूंगरपुर सभा
Answer: (B)
77. भील - गरासिया जनजाति में 'दापा' का
अर्थ है?
(a) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले
में धनराशि लेना
(b) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि
लेना
(c) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च
वहन
करना
(d) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने
वाले उत्सव पर खर्च वहन करना
Answer: (A)
78. वह जनजाति जिसमें पुरुषों द्वारा स्त्रियों की
भाँति वस्त्र पहनने का रिवाज है-
(a) कंजर
(b) गडरिया लुहार
(c) कालबेलिया (d) डामोर
Answer: (D)
79. निम्न में से किस महाराजा के दरबार में 22 कवि, 22 ज्योतिषी, 22 संगीतज्ञ
एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में 'गन्धर्व
बाइसी' विद्यमान थी ?
(a) महाराजा मानसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा भगवतसिंह
(d) महाराजा प्रताप सिंह
Answer: (D)
80. जयपुर में 'रामप्रकाश
थियेटर' की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई?
(a) महाराजा रामसिंह II
(b) महाराजा ईश्वरसिंह
(c) महाराजा विजयसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Answer: (A)
81. प्रसिद्ध राजस्थानी लोकनृत्यांगना 'गुलाबो' का संबंध किस नृत्य से है-
(a) बागड़िया नृत्य (b)
पनिहारी नृत्य
(c) घुड़ला नृत्य (d) कालबेलिया नृत्य
Answer: (D)
82. निम्नलिखित में से कौनसी
बोली राजस्थानी
बोलियों
के अन्तर्गत नहीं गिनी जाती है?
(a) मेवाती (b)
अहीरवाटी
(c) ब्रज
(d) बागड़ी
Answer: (C)
83. निम्नलिखित में से किस जिले में 'गोड़वाड़ी'
बोली
बोली जाती है?
(a) जैसलमेर (b) जालौर
(c) डूंगरपुर (d) अजमेर
Answer: (B)
84. 'बलि क्रिसन रूक्मणि री' किस
भाषा का ग्रन्थ है?
(a) पूर्वी मारवाड़ी (b) उत्तरी
मारवाड़ी
(c) दक्षिणी मारवाड़ी (d) उत्तर
- पूर्वी मारवाड़ी
Answer: (B)
85. चावंड शैली की चित्रकला किसके शासनकाल में
प्रारम्भ हुई ?
(a) सांगा (b)
प्रताप
(c) अमरसिंह द्वितीय (d)
राजसिंह
Answer: (B)
86. जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहाँ
कलाकार
चित्र और लघु चित्र बनाते थे-
(a) तोषाखाना (b) सुतरखाना
(c) सूरतखाना (d) जवाहरखाना
Answer: (C)
87. .किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध
चित्रकार था -
(a ) नागरीदास (b)
रामलाल
(c) अलीराजा (d) हसन
Answer: (A)
88. 1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा
की
क्या नीति थी?
(a) विद्रोहियों को सहयोग
(b) अंग्रेजों को सहयोग
(c) उदासीनता
(d) उक्त कोई भी नहीं
Answer: (B)
89. निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान
में
1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) नीमच (d)
आउवा
Answer: (B)
90. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आउाव के
युद्ध में जोधपुर के किस पॉलिटिकल एजेन्ट की हत्या कर दी गई थी?
(a) पेट्रिक लॉरेन्स
(b) मोक मेसन
(c) मेजर बर्टन
(d) कैप्टन शावर्स
Answer: (B)
91. कितने सौपानों में सिरोही
का राजस्थान में
विलय
हुआ?
(a) एक (b)
दो
(c) तीन (d) चार
Answer: (B)
92. 30 मार्च, 1949 को
स्थापित वृहद् राजस्थान
के
प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) गोकुल भाई भट्ट
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) मथुरादास माथुर
Answer: (C)
93. निम्न में से किसने माउण्ड आबू के राजस्थान में
विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया?
(a) हीरालाल शास्त्री (b) सिद्धराज
ढड्ढा
(c) गोकुल
भाई भट्ट (d) विश्वमोहन
भट्ट
Answer: (C)
94. निम्न में से राजस्थान के कौन-से जिले की
सीमा
मध्य प्रदेश से लगती है?
(a) बूँदी
(b) डूंगरपुर
(c) भीलवाड़ा (d) टोंक
Answer: (C)
95.राजस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्यों के बीच
प्राकृतिक
सीमा बनाने वाली नदियाँ हैं ?
(a) चम्बल, माही
(b) चम्बल, बनास
(c) चंम्बल, पार्वती
(d) चम्बल, कालीसिंध
Answer: (C)
96. गुजरात की सीमा के निकट 'कच्छ
के रन'
का
कुछ लवणीय - दलदली क्षेत्र जो 'नेहड़' कहलाता है, राज्य
के किन जिलों में विस्तृत है?
(a) डूंगरपुर - बाँसवाड़ा (b)
जालौर - सिरोही
(c) जालौर – बाड़मेर (d) सिरोही- पाली
Answer: (C)
97. राज्य के किस जिले में वर्ष में सर्वाधिक
दिनों तक वर्षा होती है?
(a) झालावाड़ (b) पाली
(c) उदयपुर (d) बाँसवाड़ा
Answer: (A)
98. राज्य के पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा तय की जाती है?
(a) 25 सेमी. की समवर्षा रेखा द्वारा
(b) 50 सेमी. की समवर्षा रेखा द्वारा
(c) 75 सेमी.
की समवर्षा रेखा द्वारा
(d) 90 सेमी.
की समवर्षा रेखा द्वारा
Answer: (B)
99. 'मावट' क्या है?
(a) शीतकालीन चक्रवातों द्वारा होने वाल वर्षा (b) वर्षा
ऋतु में मानसून से होने वाली वर्षा
(c) अरब
सागरीय मानसून से होने वाली वर्षा (d)
मानसून प्रत्यावर्तनकाल ऋतु में होने
वाली वर्षा
Answer: (A)
100. किस नदी के किनारे स्थित सीकर जिले के गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये जाते हैं?
(a) आहड़
(b) कान्तली
(c) साबी
(d) कोठारी
Answer: (B)
101. रावतभाटा परमाणु शक्ति गृह किस नदी के किनारे स्थित है
?
(a) चंबल
(b) बासनी
(c) कोठारी
(d) पार्वती
Answer: (A)
102. राजस्थान में मिट्टी से निर्मित
सबसे बड़ा
पाँचवाँ
बाँध किस जिले में स्थित है?
(a) धौलपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) करौली
(d) उदयपुर
Answer: (C)
103. भीखाभाई सागवाड़ा नहर का निर्माण किस
नदी
पर किया गया है?
(a) माही
(b) लूणी
(c) चम्बल
(d) बनास
Answer: (A)
104. भेजा बाँध से निम्नलिखित में से किस नगर को
पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है?
(a) उदयपुर (b)
राजसमन्द
(c) भीलवाड़ा (d)
लँगरपुर
(c) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (C)
105. भाखड़ा नांगल परियोजना में राजस्थान का
हिस्सा
कितना है?
(a) 33.3% (b) 15.2%
(c) 10.5% (d) 21.3%
(c) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (B)
106. 'पर्यावरण मित्र' उत्पाद के लिए
प्रयुक्त मानक कहलाता है?
(a) एकमार्क (b)
इकोमार्क
(c) हालमार्क (d)
उपर्युक्त सभी
(c) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (B)
107. 'जैव (बायो) डीज़ल के उत्पादन में प्रयुक्त
होता
है?
(a) रतनजोत
(b) जटरोपा
(c) करंज
(d) उपर्युक्त सभी
(c) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (D)
108. 'गोल्डन फाइबर' किस कृषि उपज को
कहते
हैं?
(a) गन्ना को (b) कपास को
(c) जूट को (d) रेशम को
Answer: (C)
109. राजस्थान को 'खनिजों का
अजायबघर ' क्यों कहा जाता है?
(a) सर्वाधिक मात्रा में खनिज मिलने के कारण
(b) विविध प्रकार के खनिज मिलने के कारण (c) भारत
का सबसे बड़ा 'खनिजों का अजायबघर' यहाँ
होने के कारण
(d) राजस्थान
के विविध संग्रहालयों में प्रदर्शित खनिजों के कारण
Answer: (B)
110. समग्र खनिज उत्पादन में सर्वाधिक खनिज
राज्य
में निम्न में से किस जिले में निकाले
जाते
हैं?
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) नागौर (d)
उदयपुर
Answer: (D)
111. निम्न में से कौनसा राजस्थान
से प्राप्त होने वाला एक प्रमुख धात्विक खनिज है?
(a) फेल्सपार (b) बेरेलियम
(c) पन्ना (d) रॉक फॉस्फेट
Answer: (B)
112. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले जिलों का सही अवरोही क्रम है? -
(a) बाँसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर
एवं श्रीगंगानगर
(b) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
एवं बाँसवाड़ा
(c) धौलपुर, हनुमानगढ़, बाँसवाड़ा
एवं डूंगरपुर
(d) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, हनुमानगढ़
एवं धौलपुर
Answer: (B)
113. जनगणना 2011 के अन्तिम
आँकड़ों के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात है?
(a) 926 (b) 921
(c) 943 (d) 928
Answer: (D)
114. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राज्य के जिलों का अवरोही क्रम हैं-
(a) जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर
(b) भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर
(c) दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर
(d) भरतपुर, दौसा, करौली, अलवर
Answer: (A)
115. राजस्थान के किस जिले में छबड़ा तापीय
ऊर्जा
केन्द्र स्थित है?
(a) कोटा
(b) बाराँ
(c) झालावाड़ (d) सवाई माधोपुर
Answer: (B)
116. 2016 में देश की सबसे
बड़ी न्यूक्लियर
इकाई
वाला क्षेत्र कौनसा होगा?
(a) कैगा (कर्नाटक)
(b) रावतभाटा ( राजस्थान)
(c) काकरापार (गुजरात)
(d) तूतीकोरन (तमिलनाडु)
Answer: (B)
117. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर
स्टेशन
कहाँ पर स्थित है?
(a) धौलपुर (b) सीकर
(c) भीलवाड़ा (d) नागौर
Answer: (A)
118. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की
घोषणा
की गई थी?
(a) वर्ष 1948 में (b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1978 में (d) वर्ष 1991 में
Answer: (C)
119. राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत
सुविधाओं का विकास करने के लिय निम्न में से कौनसी संस्था जिम्मेदार है ?
(a) राजस्थान वित्त निगम
(b) रीको
(c) राजसीको
(d) जिला उद्योग केन्द्र
Answer: (B)
120. राजस्थान की टैक्सटाइल सिटी कौनसी है?
(a) कोटा (b) गंगानगर
(c) भीलवाड़ा (d) जयपुर
Answer: (C)
121. राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों
को
देखने आते हैं ?
(a) प्राकृतिक
स्थल
(b) वन्यजीव
संरक्षण स्थल
(c) ऐतिहासिक स्थल
(d) सांस्कृतिक
स्थल
Answer: (C)
122. धार्मिक यात्रा के कायाकल्प और आध्यात्मिक
सुदृढ़ीकरण और हैरीटेज सिटी के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने कौनसी योजनाएँ बनाई हैं?
(a) स्वदेश दर्शन यात्रा योजना
(b) प्रसाद
योजना
(c) हृदय योजना
(d) (b) व (c) दोनों
Answer: (D)
123. पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम
'हुनर से रोजगार' कब प्रारम्भ
किया गया?
(a)
2005-06 (b)
2006-07
(c) 2008-09 (d) 2009-10
Answer: (D)
124. 2415
x1713x1843 के परिणाम में कितने अभाज्य
खण्ड है-
(a) 129 (b) 229
(c) 339 (d) 202
Answer: (D)
125. 42 के कुल कितने गुणनखण्ड
होते हैं?
(a) 6 (b)
8
(c) 10 (d)
12
Answer: (B)
126. (127127
+ 97127) तथा
( 12797 + 9797)
का
एक
उभयनिष्ठ गुणनखण्डन है-
(a) 124 (b) 214
(c) 224 (d) 216
Answer: (C)
127. यदि x3 + kx 2 – 2x - 24 का एक गुणनखण्ड
(x - 2 ) है, तो k का
मान है-
(a) −5 (b) 2
(c) −2 (d) 5
Answer: (D)
128. बहुपद 7x4 – 5x3 – 9x 2 + 4 में x2 का गुणांक है-
(a) 7 (b) 9
(c) (-9) (d) (−5)
Answer: (C)
129. एक थैली 2 रूपये, 1 रूपये
और 50 पैसे के सिक्के क्रमश: 6: 7: 15 के अनुपात में है। यदि थैली में कुल धन 1590 रूपये
है तो थैली में 50 पैसे सिक्कों की संख्या है-
(a) 700 (b) 800
(c) 600 (d) 900
Answer: (D)
130. A, B तथा
C क्रमशः 15:20 : 27 अनुपात
में निवेश करते हैं। यदि वर्ष के अंत में वे कुल रू. 10230 का
लाभ कमाते हैं, तो लाभ में B का हिस्सा क्या
है?
(a). 2870 (b) रू.3300
(c) रू.3500 (d)
रू.3150
Answer: (B)
131. राम तथा श्याम क्रमशः रू.66000 तथा
84000 निवेश के साथ व्यापार करते हैं । यदि वर्ष के
अन्त में वे 11 : 9 के अनुपात में लाभ कमाते हैं, तो
उनके द्वारा निवेश की गई पूँजी की समय अवधि का अनुपात क्या होगा?
(a) 14 : 9 (b) 33 : 42
(c) 9 : 11 (d) 7 : 11
Answer: (A)
132. P तथा Q क्रमशः रू.28000 तथा
रू. 42000 के निवेश के साथ एक कारोबार करते हैं । P 8 महीने
के लिए निवेश करता है तथा Q एक वर्ष के लिए निवेश करता है । यदि वर्ष के
अन्त में कुल लाभ रू. 21125 है, तो Q का
हिस्सा कितना है?
(a) रू.14625 (b) रू 13575
(c) रू. 14285 (d) रू. 12625
Answer: (A)
133. मैग्नीशियम का वायु में जलना है-
(a) अपंचयन (b) वाष्पन
(c) आक्सीकरण (d) ऊर्ध्वपातन
Answer: (C)
134. AgNO3
के विलय में Nacl का
विलयन मिलाने पर किस पदार्थ का श्वेत अवक्षेप बनता
है-
(a) NaNO3
(b) Agcl
(c) HCI (d) AgBr
Answer: (B)
135. Zn की तनु H2SO4 से
क्रिया कराने पर कौनसी गैस निकलेगी?
(a) O2 (b) H2
(c) SO2
(d) AgBr
Answer: (B)
136. निम्नलिखित में किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति
तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किया जाता है?
(a) जिंक चूर्ण का (b) निकल का
(c) प्लेटिनम का (d)
तांबे का
Answer: (B)
137. निम्नलिखित में से क्या टेट्राफ्लोरोएथेन को
मुक्त मौलिक या परसल्फेट उत्प्रेरक के साथ उच्च दबाव पर गर्म करने पर निर्मित होता
है?
(a) पॉलिएस्टर (b) नायलॉन
(c) टेफलॉन (d) नायलॉन
Answer: (c)
138. वह कौनसा पदार्थ है जो उत्प्रेरक की अभिक्रिया को बढ़ा देता है?
(a) इनक्रीजर (b) वर्धक
(c) विष (d)
अवशोषक
Answer: (B)
139. चाँदी के बर्तन हवा में कुछ दिन खुले रखने से
क्या बनने के कारण काले हो जाते हैं?
(a) Ags (b) AgSO4
(c) Ag2S (d) H2S
Answer: (c)
140. जब किसी द्रव को तेजी से घुमाया जाता है, तो
सघन कण नीचे तथा हल्के कण ऊपर रहते हैं। इस सिद्धान्त का उपयोग किया जाता है—
(a) निस्पंदन में
(b) अपकेन्द्रण में
(c) आंशिक आसवन में
(d) वाष्पीकरण में
Answer: (B)
141. ऐसी प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट अयस्क को धातु
ऑक्साइड में बदलने के लिए वायु की सीमित उपस्थिति में दृढ़ता से गर्म किया जाता है, कहलाती
है-
(a) निस्तापन (b) प्रगलन
(c) भर्जन (d) अपचयन
Answer: (A)
142. 1 मोल में कणों की संख्या है-
(a) 9.1 x
10-31 (b)
1.67 x 10-28
(c) 6.023 x
1023 (d)
6.023 x 1022
Answer: (B)
143. ईथर ऑक्सीकरण से क्रिया कर देता है-
(a) एथॉक्साइड (b)
परॉक्साइड
(c) एथिल एल्कोहल (d)
ईथेन
Answer: (B)
144. डाई एथिल ईथर का जल अपघटन देता है-
(a) एथीन (b)
एथिल एल्कोहल
(c) ऑक्सेलिक अम्ल (d) ग्लाइकॉल
Answer: (B)
145. तीन अवस्थाओं में न पाया जाने वाला पदार्थ है-
(a) जल (b) सोडियम
(c) गन्धक (d) फास्फोरस
Answer: (B)
146. रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है-
(a) पानी से बर्फ बनना
(b) चीनी का पानी में घुलना
(c) नमक
का पानी में घुलना
(d) दूध
का फटना / दही बनना
Answer: (D)
147. कैथोड किरणें……… की बनी होती
है-
(a) इलेक्ट्रानों (b) प्रोटॉनों
(c) न्यूट्रॉनों (d)
मैसोनो
Answer: (A)
148. यशद् लेपन क्रिया में लोहे पर कौनसी धातु
की
परत चढ़ाई जाती है?
(a) ताम्बा (b) चाँदी
(c) जिंक (d)
सोना
Answer: (C)
149. पटाखों का विस्फोट उदाहरण है-
(a) भौतिक परिवर्तन
(b) रासायनिक
परिवर्तन
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) धातुकरण
Answer: (B)
150. खाद्य सामग्री का बासी होना परिवर्तन है-
(a) भौतिक परिवर्तन
(b) उत्क्रमणीय परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) धातुकरण
Answer: (C)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477