Animal Attendant Pashu Parichar Free Test Series pdf #5
1. पशुओं में टीकाकरण का सबसे उपयुक्त
समय
माना जाता है-
(a) जनवरी-फरवरी (b)
जून - दिसंबर
(c) मार्च – जून (d) जुलाई - फरवरी
Answer: (B)
2. मुर्गियों की किस बीमारी में दड़बे में अचानक
चूजे
मर जाते है ?
(a) रानीखेत (b) खूनी पेचिस
(c) मेरेक्स (d) चेचक
Answer: (B)
3. पशुओं के लिए काम आने वाले औजारों के सही
प्रयोग के विकल्प चुनिये-
(a) कैथिएटर - पशुओं में पैशाब निकालने में (b) थन
साइफन - थनैला बीमारी के पशु का दूध निकालने
(c) केटल क्रेबलेट - गाय का स्वयं दूध पीने से
रोकने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
4. किस बीमारी से ग्रस्त पशु को श्वास लेने पर
गर्र
- गर्र की आवाज तथा लम्बी यात्रा करने
पर
हो जाता है?
(a) एन्थ्रेक्स (b) ब्लैक क्वार्टर
(c) गलघौटू (d) चेचक
Answer: (c)
5. पशुओं की नस्लों को कौनसी संस्था मान्यता
प्रदान
करती है?
(a) NDDB आनन्द (b) NBAGR करनाल
(c) IVRI इजतनगर (d)
ICAR नई दिल्ली
Answer: (B)
6. ऊँट की नस्लों से संबंधित सही विकल्प है-
(a) नाचना जैसलमेरी BSF काम लेती तेज
दौड़ने में विश्व प्रसिद्ध
(b) गोमढ फलौदी सवारी विश्व प्रसिद्ध
(c) बीकानेरी सबसे सुंदर बोझा ढोने हेतु विश्व प्रसिद्ध
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
7. ऊँट की नस्लों से संबंधित सही विकल्प है-
(a) बीकानेरी - स्टोप पाया जाना
(b) मेवाड़ी - नीचे का होठ लटका हुआ
(c) जैसलमेरी - सेना व पुलिस कार्य में उपयोगी
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
8. ऊँट से संबंधित सही विकल्प है-
(a) 70-80 फीट स्थान की आवश्यकता
(b) 2 वर्ष
में एक बार ब्यात
(c) आहार में 75-150 ग्राम
नमक
(d) उपरोक्त
सभी
Answer: (D)
9. ऊँट से संबधित सही विकल्प है-
(a) एक कूबड़ गुणसूत्र 2n=74
(b) दो कूबड़ गुणसूत्र 2n=72
(c) भारत में सर्वाधिक ऊँट-राजस्थान 85.20%
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
10. ऊँटनी से संबधित सही विकल्प है-
(a) माँस-हम्प, सहवास
क्रिया-लखाना (b) समूह-कारवान / टोला / भट्टी (c) प्रसव
क्रिया-काविंग
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
11. ऊँट से संबधित सही विकल्प है-
(a) खाल पर की जाने वाली कला-उस्ता कला (बीकानेर)
(b) राष्ट्रीय ऊँट
अनुसंधान संस्थान - जोहड़बीड़ (बीकानेर)
(c) भारत में प्रथम ऊँट डेयरी-जोहड़बीड़ (बीकानेर)
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
12. मुर्गी के अण्डे का इन्क्यूबेशन पीरियड कितने दिन का होता है?
(a) 10 (b) 21
(c) 15 (d) 17
Answer: (B)
13. मुर्गी की असील नस्ल से संबधित सही विकल्प है-
(a) उद्गम-रामपुर लखनऊ
(b) मुर्गे लड़ने, मनोरंजन में
(c) a वb
दोनों
(d) उद्गम-कर्नाटक
Answer: (c)
14. मुर्गी की अमेरिकन वर्ग की नस्ल है-
(a) फ्लाईमोथरोक
(b) रोक आइसलैण्ड रेड
(c) न्यू हैम्पशायर, जर्सी ब्लैक
जांइट
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
15. मुर्गी के अण्डे से संबंधित सही विकल्प है-
(a) बाह्य कवच कैल्शियम कार्बोनेट 95%
(b) कुल भार का 8-11 %
(c) गोल छिद्र 600-800
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
16. मुर्गी की किस बीमारी में श्वास लेने पर सीटी
की आवाज आती है?
(a) रानीखेत (b) न्यूकेसल
(c) a व b दोनों (d) क्रेजीचिक्र
Answer: (c)
17. राजस्थान में बकरी की सर्वोत्तम नस्ल कौनसी है ?
(a) सिरोही (b) मारवाडी
(c) जखराना (d) सूरती
Answer: (c)
18. राजस्थान में बकरी की सबसे छोटे आकार
की
नस्ल है-
(a) सिरोही (b) मारवाडी
(c) जखराना (d) सूरती
Answer: (A)
19. बकरी से पश्मीना ऊन प्राप्त करने के लिए
बकरी
की नस्ल है-
(a) चेंगू (b) च्यांग - थाग
(c) कश्मीरी (d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
20. भेड़ जैसी दिखाई देने
वाली बकरी की कौनसी नस्ल है?
(a) टोगनबर्ग (b) अंगोरा
(c) सानेन (d) अल्पाइन
Answer: (B)
21. बकरी की कौनसी नस्ल के बालों से मोहेर
बनाई
जाती है?
(a) खरगोश (b) अंगोरा
(c) अंगोल (d) सानेन
Answer: (B)
22. हिमालय क्षेत्र में कौनसी भेड़े पायी जाती है?
(a) गद्दी, गुरेज (b) भाकरवाल
(c) रामपुर बुशियार (d)
उपरोक्त सभी
Answer: (D)
23. परजीवियों का म्यूजियम कहलाती है-
(a) भेड़ (b) बकरी
(c) गाय (d) भैंस
Answer: (A)
24. भेड़ की नस्लों के उद्गम स्थल से संबंधित
सही
विकल्प है-
(a) कराकुल- मध्य एशिया
(b) मेरिनो - स्पेन
(c) रेम्बुलेट - स्पेन
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
25. भारत में सर्वाधिक ऊन उत्पादन वाली भेड़
की
नस्ल कौनसी है?
(a) हिसारडेल (b) कराकुल
(c) मेरिनो (d) रेम्बुलेट
Answer: (A)
26. विश्व में सर्वाधिक ऊन उत्पादन वाली भेड़
कौनसी
है ?
(a) कराकुल (b) मेरिनो
(c) रेम्बुलेट (d) टोगनबर्ग
Answer: (B)
27. भैंस की नाड़ी गति प्रति मिनट कितनी होती है?
(a) 70-80 (b) 28-32
(c) 40-45 (d) 60-70
Answer: (c)
28. भैंस की मान्यता प्राप्त नस्लें
हैं-
(a) 20 (b) 34
(c) 9 (d) 19
Answer: (A)
29. गाय भैंस की औसत आयु कितने वर्ष होती
है?
(a) 15-17 (b)
17-20
(c) 20-23 (d) 24-27
Answer: (c)
30. गाय-भैंस के आवास को क्या कहा जाता है?
(a) पेन (b) रेवड़
(c) फ्लोक (d) शेड
Answer: (D)
31. भैंस प्रजाति का उद्भव स्थान माना जाता है—
(a) भारत (b) यूरोप
(c) अफ्रीका (d) श्रीलंका
Answer: (A)
32. गाय की कौनसी नस्ल अर्न्तराष्ट्रीय सीमा के पास वाले क्षेत्रों में पाई जाती है?
(a) थारपारकर (b) गिर
(c) अमृतमहल (d) रेड डेन
Answer: (A)
33. गाय की कौनसी नस्ल में सींग का केंसर
होने
की संभावना होती है?
(a) राठी (b) कांकरेज
(c) थारपारकर (d) हरियाणवी
Answer: (B)
34. गायों के शरीर भार की गणना करने के लिए कौनसा सूत्र काम में लेते है ?
(a) जेर सूत्र (b) कुमार सूत्र
(c) अग्रवाल सूत्र (d) चूर्ण सूत्र
Answer: (c)
35. गाय की विदेशी नस्लों में सर्वाधिक वसा
किसमें
पाई जाती है?
(a) साहीवाल (b) जर्सी
(c) रेडडेन (d) होलिस्टीन फ्रीजियन
Answer: (B)
36. निम्न में से गाय की नस्लों के उत्पत्ति स्थान से सम्बन्धित सही विकल्प है-
(a) हरियाणवी - हिसार
(b) थारपारकर - दक्षिण पूर्व सिंध प्रांत
(c) कांकरेज-कच्छ का रन
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
37. पशुओं के मदचक्र की कौनसी अवस्था में
जनन
अंगों की तैयारी होती है ?
(a) एस्ट्रस (b) मेटएस्ट्रस
(c) डाईएस्ट्रस (d) प्रोएस्ट्रस
Answer: (D)
38. पशुओं में मदचक्र की सबसे छोटी अवस्था
होती
है-
(a) प्रोएस्ट्रस (b) एस्ट्रस
(c) मेटएस्ट्रस (d) डाईएस्ट्रस
Answer: (B)
39. पशुओं के मदचक्र की सबसे बड़ी अवस्था
होती
है-
(a) एस्ट्रस (b) प्रोएस्ट्रस
(c) मेटएस्ट्रस (d)
डाईएस्ट्रस
Answer: (D)
40. पशुओं को मदकाल की कौनसी अवस्था में
गर्भित
करवाना चाहिए?
(a) प्रोएस्ट्रस (b) एस्ट्रस
(c) मेटएस्ट्रस (d) डाईएस्ट्रस
Answer: (D)
41. पशुओं में मदचक्र की कितनी अवस्थाएं पाई
जाती
है?
(a) 4 (b) 5
(c) 3 (d) 2
Answer: (c)
42. दूध से दही जमाने के लिए कितने डिग्री
तापमान
पर जावन (जावण)
मिलाना चाहिए?
(a) 10°C (b) 21°C
(c) 15°C (d) 25°C
Answer: (B)
43. दही बनने के लिए कौनसा जीवाणु उत्तरदायी
होता
है ?
(a) लेक्टोबेसीलस (b) स्टैप्टोकोकस
(c) a व b दोनों
(d) हिमोग्लोबिन
Answer: (c)
44. किस प्रक्रिया में दूध में उपस्थित हानिकारक
तथा लाभदायक जीवाणुओं को उनके बीजाणु
सहित
नष्ट कर दिया जाता है?
(a) निर्जमीकृत (b) स्टरलाइजेशन
(c) पाश्चुरीकरण (d) a व b दोनों
Answer: (D)
45. सर्दियों में जामन के लिए सही विकल्प है-
(a) 1% जामन, 8-10 घंटा
(b) 1.5 % जामन, 5 घंटा
(c) 2 % जामन, 12-14 घंटा
(d) 2.5 % जामन, 14-16 घंटा
Answer: (c)
46. वह यौगिक जिसके अपचयन से एल्कोहल
मिलता
है, वह है-
(a) ऐल्किल आइसोसायनाइड (b)
नाइट्रोएल्केन
(c) ऐल्किल नाइट्राइट (d)
ऐल्किल सायनाइड
Answer: (D)
47. स्टार्च- आयोडाइड पत्र का उपयोग किया जाता है-
(a) किसी ऑक्सीकारक के अभिज्ञान के लिए (b) किसी
अपचायक के अभिज्ञान के लिए
(c ) I2 के अभिज्ञान के लिए
(d) स्टार्च के अभिज्ञान के लिए
Answer: (A)
48. ऑक्सीकारक एक पदार्थ है, जो-
(a) एक दिये गये पदार्थ में मूल तत्त्व के ऑक्सीकरण
अंक को बढ़ाता है
(b) एक दिये गये पदार्थ में मूल तत्त्व के ऑक्सीकरण
अंक को घटाता है
(c) एक उपापचयन अभिक्रिया में खुद, ऑक्सीकृत
हो जाता है
(d) एक उपापचन अभिक्रिया में इलेक्ट्रॉन खो देता है
Answer: (A)
49. निम्नलिखित धातुओं में से कौनसी धातु तांबे की
तुलना में अधिक अभिक्रियाशील है ?
(a) प्लैटिनम (b) चाँदी
(c) सोना (d) लोहा
Answer: (D)
50. क्षार धातुओं के अमोनिया में विलयन के लिए निम्न में से कौनसा कथन असत्य है-
(a) विलयन का रंग नीला होता है
(b) प्रकृति प्रतिचुम्बकीय होती है
(c) विद्युतधारा
प्रवाहित करते हैं
(d) क्षार धातुएं अमोनिया में विलेय होती है
Answer: (B)
51. पोटैशियम धातु को आधिक्य वायु में जलाने पर
निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड बनता है-
(a) K2O (b) KO
(c) KO2 (d) K2O2
Answer: (c)
52. एक खाद्य श्रृंखला सर्वदा प्रारम्भ होती है- (a) उत्सर्जन
से (b) अवशोषण से
(c) प्रकाश संश्लेषण से (d)
श्वसन से
Answer: (c)
53. जैव आवर्धन उत्पन्न करने वाला पदार्थ है-
(a) पीड़कनाशी (b)
डी.डी.टी.
(c) शाकनाशी (d) उपर्युक्त सभी
Answer: (D)
54. खाद्य जाल में ऊर्जा का प्रवाह होता है-
(a) एक – दिशीय (b) द्वि-दिशीय
(c) चतुर्दिशीय (d) त्रि-दिशीय
Answer: (A)
55. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में कितने
विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की घोषणा राजस्थान बजट 2023-24 में की गई है-
(a) 30 हजार (b) 50 हजार
(c ) 25 हजार (d) 40 हजार
Answer: (A)
56. राजस्थान बजट
2023-24 में जिला मुख्यालयों पर प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किस नाम से हॉस्टल बनाए जाने की
घोषणा की है-
(a) इंदिरा गाँधी यूथ हॉस्टल
(b) राजीव
गाँधी यूथ हॉस्टल
(c) महात्मा
गाँधी यूथ हॉस्टल
(d) विवेकानन्द
यूथ हॉस्टल
Answer: (D)
57. अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समस्त
ब्लॉक मुख्यालयों पर किस नाम से वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की
घोषणा बजट 2023-24 में की गई है-
(a) अंबेडकर वाचनालय
(b) गाँधी वाचनालय
(c) सावित्री बाई फुले वाचनालय
(d) राजीव गाँधी वाचनालय
Answer: (C)
58. राजस्थान के किस जिले में 'एकलिंगजी' का
मन्दिर
स्थित है—
(a) उदयपुर (b) जैसलमेर
(c) अजमेर (d) राजसमन्द
Answer: (A)
59. खजुराहो मंदिर समूह के बारे में निम्न में से
कौन से कथन सही है-
(1) चंदेला राजवंश के राजाओं द्वारा निर्मित
(2) परमार
राजवंश के राजाओं द्वारा निर्मित
(3) भारतीय
शिल्पकला की नागर शैली से निर्मित
(4) 9वीं सदी में निर्मित
निम्न
कोड का उपयोग कर सही उत्तर
चुनिए-
(a) 1 और 2 (b) 2 और 4
(d) 1 और 3 (d) 2 और 3
Answer: (c)
60. 'चौरासी खम्भा छतरी' के बारे में निम्नलिखित
कथनों में से कौनसा कथन असत्य है?
(a) इस छतरी का निर्माण राव विष्णुसिंह के काल में
राव देवा द्वारा करवाया गया था।
(b) इस
छतरी का निर्माण राव अनिरुद्ध सिंह के काल में राव देवा द्वारा कराया गया था। (c) उसका
निर्माण 1683-1695 के मध्य कराया गया था ।
(d) यह छतरी बूँदी के पास देवपुरा गाँव में स्थित
है
Answer: (A)
61. 'रेगिस्तान का जलमहल' किसे
कहा जाता है?
(a) सरड़ा रानी की बावड़ी
(b) बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर
(c) रानीजी की बावड़ी
(d) महिला बाग झालरा, जोधपुर
Answer: (B)
62. 'दिलवाड़ा का मन्दिर' कहाँ
स्थित है?
(a) माउण्ट आबू (b) आबूरोड़
(c) ब्यावर (d) रणकपुर
Answer: (A)
63. 'अढ़ाई दिन का झोंपड़ा' कहाँ
पर स्थित है ?
(a) जयपुर (b) अजमेर
(c) कोटा (d) जैसलमेर
Answer: (B)
64. ऐतिहासिक प्रमाणों, दस्तावेजों, पत्रों, मुगल
फरमानों एवं हस्तचित्रित, तस्वीरों के एलबम
के
अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है-
(a) बीकानेर संग्रहालय, बीकानेर
(b) राजस्थान
राज्य अभिलेखागार, बीकानेर
(c) खेतड़ी
महल, झुन्झुनूं
(d) चन्दन महल, जोधपुर
Answer: (B)
65. उदयपुर के पास स्थित किस प्राचीन कस्बे
को ताम्रनगरी भी कहा जाता था-
(a) आहड़ (b) चित्तौड़
(c) आमेट (d) कोई नहीं
Answer: (A)
66. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप
विकसित
हुई ?
(a) सरस्वती
(b) गंगा
(c) चम्बल (d) उक्त कोई नहीं
Answer: (A)
67. शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के
संरक्षण हेतु 28
जून, 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना कहाँ
की गई?
(a) सीकर (b) झुंझुनूं
(c) चुरू (d) नवलगढ़
Answer: (A)
68. श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का
अप्रतिम खजाना है,
स्थित
है-
(a) लाडनूं (चुरू) (b) श्री डूंगरगढ़
(c) शाहपुरा (भीलवाड़ा) (d)
फतेहपुर
(सीकर)
Answer: (D)
69. पोथीखाना संग्रहालय स्थित है-
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) जैसलमेर (d) जोधपुर
Answer: (B)
70. कुम्भा द्वारा निर्मित कीर्ति स्तम्भ
कितनी
मंजिलों
का है?
(a) सात (b) आठ
(c) नौ (d) दस
Answer: (C)
71. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह
हुमायूँ
से
मदद माँगी थी?
(a) रानी कर्मवती (b) रानी पद्मिनी
(c) रानी प्रेमलदेवी (d) रानी कुंभलदेवी
Answer: (A)
72. महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है-
(a) चित्तौड़ (b) उदयपुर
(c) हल्दीघाटी (d) कुम्भलगढ़
Answer: (D)
73. सवाई जयसिंह को मुगल सम्राटों द्वारा
कुल कितनी बार मालवा सूबे का सूबेदार नियुक्त
किया
गया था?
(a) दो (b) तीन
(c) चार (d) पाँच
Answer: (B)
74. निम्नांकित में से किस स्थान पर सवाई
जयसिंह ने वेध शाला का निर्माण किया?
(a) भोपाल
(b) मथुरा
(c) मंदसौर
(d) प्रयागराज
Answer: (B)
75. राजा मानसिंह आमेर में मीनाकारी की कला
को प्रारम्भ करने के लिए पाँच कारीगर किस स्थान से लाये ?
(a) दिल्ली
(b) बुरहानपुर
(c) वाराणसी
(d) लाहौर
Answer: (D)
76. भरतपुर के किस जाट सम्राट को 'जाटों का
अफलातून
(प्लेटो)' कहा जाता था ?
(a) सूरज सिंह (b) राणा संग्राम सिंह
(c) पृथ्वीराज चौहान (d) मिहिर भोज
Answer: (A)
77. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस
क्षेत्र
पर
वरीक वंश ने शासन किया था?
(a) बदनौर
(b) ओसियाँ
(c) बयाना
(d) अलवर
Answer: (C)
78. 18वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का
किन रियासतों पर आधिपत्य था ?
(a) धौलपुर, करौली (b) धौलपुर, भरतपुर
(c) अलवर, भरतपुर (d) भरतपुर, करौली
Answer: (B)
179. लोकदेवता मल्लीनाथ जी मंदिर कहाँ पर है?
(a) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(b) नगला जहाज (भरतपुर)
(c) सायुँ गाँव (जालौर)
(d) पाँचोटा गाँव (जालौर)
Answer: (A)
80. निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की
लोक
देवी नहीं है?
(a) छींक माता (b) करणी माता
(c) आवरी माता (d) हिडिम्बा माता
Answer: (D)
81. राजस्थान में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण लोकदेवता
माने
जाते हैं-
(a) तेजाजी
(b) कबीर
(c) तुलसीदास (d) सूरदास
Answer: (A)
82. मत्स्य का सर्वप्रथम उल्लेख आता है-
(a) ऋग्वेद
(b) रामायण
(c) महाभारत (d)
शतपथ
ब्राह्मण
Answer: (C)
83. सूची-I को सूची -II से
सुमेलित कीजिए
तथा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही
उत्तर
चुनिए-
सम्प्रदाय
प्रमुख पीठ (गद्दी)
(1) गूदड़ सम्प्रदाय (i) जोधपुर
(2) नवल सम्प्रदाय (ii) दाँतड़ा(भीलवाड़ा)
( 3 ) चरणदासी सम्प्रदाय (iii) दिल्ली
( 4 ) अलखिया सम्प्रदाय (iv) बीकानेर
कूट- a b c d
(a) iv ii i iii
(b) iv i iii ii
(c) ii i iii iv
(d) iii i iv ii
Answer: (C)
84. महर्षि दयानन्द का स्वर्गवास निम्न में
से
किस
स्थान पर हुआ था?
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) अजमेर (d)
जोधपुर
Answer: (C)
85. किस दिन गाय की बछड़े सहित पूजा की
जाती
है?
(a) बच्छ बारस (b) राधाष्टमी
(c) जलझूलनी एकादशी (d) अनन्त चतुर्दशी
Answer: (A)
86. राजस्थान में विभिन्न समय पर
निम्नलिखित त्यौहार
मनाये जाते हैं?
(i) छोटी तीज (ii) आखातीज
(iii) गणगौर
(iv) कजली
(बड़ी) तीज
कैलेण्डर
वर्ष के
अनुसार
उनका तिथिक्रम है-
(a) iii, ii,
i, iv (b) ii, i, iii, iv
(c) ii, iii,
i, iv (d) iii, i, iv, ii
Answer: (A)
87. गणगौर त्यौहार कितनी अवधि तक मनाया
जाता
है?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 18 दिन
(d) 19 दिन
Answer: (C)
88. तगडी क्या है?
(a) आभूषण
(b) वस्त्र
(c) वाद्ययंत्र (d) लकड़ी का खिलौना
Answer: (A)
89. कावड़िया भाट कांवड़ परम्परा की कहानी
शैलानी
वाचक हैं। ये मुख्यतः राजस्थान के
किन
जिले / जिलों में पाए जाते हैं?
(a) नागौर
(b) किशनगढ़
(c) जोधपुर (d)
उपर्युक्त
सभी
Answer: (D)
90. जन्म के समय एक आयोजन जिसमें पूजा के लिए गाँव के कुएँ पर एक शोभायात्रा ले जायी जाती है?
(a) कैरियावार
(b) जलवा समारोह
(c) बोबा देना समारोह
(d) तोरन समारोह
Answer: (B)
91. केरीभांत की ओढ़नी किस जाति की
स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(a) जाट महिलाएँ (b) आदिवासी महिलाएँ
(c) ब्राह्मण महिलाएँ (d)
राजपूत
महिलाएँ
Answer: (B)
92. 'मोरनी - मोड़ना' किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(a) भील (b) मीणा
(c) गरासिया
(d) सहरिया
Answer: (B)
93. 'फाइरे-फाइरे' किस जनजाति का रणघोष है
(a) भील (b) गरासिया
(c) डामोर
(d) मीना
Answer: (A)
94. 'वालर' नृत्य निम्नलिखित में से किस
जनजाति
का प्रमुख नृत्य है ?
(a) मीणा
(b) कंजर
(c) गरासिया (d) दामोर
Answer: (C)
95. लांगुरिया नृत्य होते हैं—
(a) श्रीनाथजी के मंदिर में
(b) कैला देवी के मंदिर में
(c) खाटू श्याम जी के मंदिर में
(d) जीणमाता के मंदिर में
Answer: (B)
96. भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे
स्त्री-पुरुष
साथ
मिलकर गाते हैं,
है
(a) सूंवलिया (b) झोरावा
(c) सुपणा
(d) हमसीढ़ो
Answer: (D)
97. गौड़वाड़ी क्या है?
(a) मारवाड़ी की उपबोली
(b) मेवाड़ी की उपबोली
(c) मालवी की उपबोली
(d) बागड़ी की उपबोली
Answer: (A)
98. राजस्थानी भाषा में 'पातल और पीथल' की
रचना
किसने की ?
(a) कवि कल्लाल (b) कन्हैयालाल सेठिया
(c) चन्दवरदायी (d) सोमदेव
Answer: (B)
99. किस बोली को भीलों की बोली कहा जाता है?
(a) वागड़ी बोली (b) मारवाड़ी बोली
(c) मेवाड़ी बोली (d) ब्रज बोली
Answer: (A)
100. भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध 'चित्रशाला' कहाँ स्थित है ?
(a) नवलगढ़
(b) मुकुन्दगढ़
(c) कोटा (d) बूँदी
Answer: (D)
101. स्वर्ण एवं चाँदी का प्रयोग राज्य की
किस
शैली में शुरु हुआ था?
(a) बीकानेर शैली (b)
ढूंढाड़
शैली
(c) हाड़ौती शैली (d) जोधपुर शैली
Answer: (C)
102. किस क्षेत्र के भित्ति चित्रों के
लोकजीवन की झाँकी
सर्वाधिक देखने को मिलती है?
(a) कोटा-बूँदी (b) शेखावाटी
(c) जयपुर (d) बीकानेर
Answer: (B)
103. राजस्थान में 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र थे-
(a) शाहपुरा
(b) बिजौलिया
(c) टोंक (d) कोटा तथा आउवा
Answer: (D)
104. 1857 के दौरान लिखित पुस्तक 'माझा
प्रवास' के लेखक हैं-
(a) विष्णुभट्ट गोडसे (b)
सीताराम
पाण्डेय
(c) नारगेट (d) मंगल पाण्डेय
Answer: (A)
105. 1857 की क्रान्ति के समय कोटा का शासक
था-
(a) महाराव रामसिंह - I
(b) महाराव रामसिंह - II
(c) महाराव माधोसिंह - I
(d) महाराव उम्मेदसिंह - I
(e) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (B)
106. 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री बनाया गया था ?
(a) जयनारायण व्यास
(b) गोकुल लाल असावा
(c) गोकुल भाई भट्ट
(d) हीरालाल शास्त्री
Answer: (B)
107. किस वर्ष तिथि एवं मास में अजमेर का
विलय राजस्थान में हुआ था?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 30 मार्च 1949
(c ) 26 जनवरी 1950
(d) 01 नवम्बर 1956
Answer: (D)
108. सवाई जयसिंह ने निम्नलिखित में से किस
नागर में वेधशाला का निर्माण नहीं करवाया ?
(a) उज्जैन
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) बनारस
Answer: (C)
109. राज्य के ऐसे दो जिले जिनका क्षेत्र दो
भागों में बँटा हुआ है?
(a) अजमेर, राजसमंद
(b) भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़
(c) जयपुर, अलवर
(d) चित्तौड़गढ़, अजमेर
Answer: (D)
110. राज्य की सर्वोच्च पर्वत चोटी गुरुशिखर
(1722 मी.) के निकट अवस्थित राज्य का
सबसे
ऊँचा पठार है?
(a) भोराट का पठार (b)
उड़िया
का पठार
(c) मालवा का पठार (d)
भीम
का पठार
Answer: (B)
111. 'कुकरा (कुकडा) कूकरा की पहाड़ियाँ किस
जिले
में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) सिरोही
(c) अजमेर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer: (C)
112. राजस्थान की सम्पूर्ण वार्षिक वर्षा का
लगभग कितना भाग ग्रीष्मकालीन मानसून (मध्य जून से सितम्बर) से प्राप्त होता है?
(a) 80% (b) 90%
(c) 60% (d) 98%
Answer: (D)
113. गर्मियों के समय राजस्थान के उत्तरी
तथा
पश्चिमी
भागों में उत्पन्न वायु भंवरों को
स्थानीय
भाषा में कहते हैं?
(a) वावल
(b) भभूल्या
(c) भंवरा
(d) चक्कर
Answer: (B)
114. निम्न में से कौनसा कारक राजस्थान की
जलवायु
में विशेष प्रभावकारी
नहीं है?
(a) तापमान
(b) वायुदाब
(c) उच्चावच
(d) आर्द्रता
Answer: (C)
115. कांकनी या मसूरदी नदी का उद्गम स्थल
है?
(a) कोटड़ी गाँव (जैसलमेर)
(b) पोकरण (जैसलमेर)
(c) शिव (बाड़मेर)
(d) ओडनिया (जैसलमेर)
Answer: (A)
116. मेन्था ( मंथा / मेढ़ा ) नदी किन जिलों
में बहते
हुए
सांभर झील में गिरती है?
(a) जयपुर एवं सीकर
(b) जयपुर एवं अजमेर
(c) जयपुर एवं नागौर
(d) जयपुर एवं दौसा
Answer: (C)
117. निम्न में से कौनसी नदी जयपुर जिले में
नहीं
बहती है?
(a) साबी
(b) बाणगंगा
(c) मंथा
(d) कान्तली
Answer: (D)
118. चम्बल परियोजना के अन्तर्गत कुल कितनी लिफ्ट योजनाएँ बनाई गई हैं?
(a) पाँच (b) सात
(c) आठ (d) दस
Answer: (C)
119. कोटा जिले में चम्बल नदी पर कौनसे दो बाँध बनाये गये हैं?
(a) गाँधीसागर एवं कोटा बैराज
(b) राणाप्रताप सागर एवं कोटा बैराज
(c) जवाहर सागर एवं कोटा बैराज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (C)
120. माही बजाज सागर परियोजना में गुजरात
एवं
राजस्थान राज्यों की भागीदारी का सही
अनुपात
कितना है?
(a) 55 : 45 (b) 50 : 50
(c) 45 : 55 (d) 40 : 60
Answer: (A)
121. राजस्थान का वह जिला जो अभ्रक के
उत्पादन में अग्रणी स्थान रखता है एवं अभ्रक की ईंटे बनाने का प्रमुख केन्द्र है ?
(a) उदयपुर (b)
भीलवाड़ा
(c) अजमेर
(d) बाँसवाड़ा
Answer: (B)
122. निम्न में से कौनसे खनिज के उत्पादन
में
राजस्थान
का देश में प्रथम स्थान है?
(a) सोना
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) फेल्सपार
Answer: (D)
123. खनन क्षेत्र से होने वाली आय की दृष्टि से राज्य का देश में कौनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पाँचवाँ
(d) आठवाँ
Answer: (D)
124. राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है?
(a) बीकानेर (b)
बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
Answer: (C)
125. राज्य में सर्वाधिक साक्षरता वाले
क्रमशः दो जिले हैं?
(a) जयपुर एवं कोटा (b) जयपुर एवं अलवर
(c) कोटा एवं जयपुर (d)
कोटा
एवं झुंझुनूँ
Answer: (C)
126. राज्य के वे जिले जिनमें साक्षरता
(प्रतिशत) न्यूनतम है?
(a) जालौर, सिरोही एवं प्रतापगढ़
(b) डूंगरपुर, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा
(c) जालौर, पाली एवं बाड़मेर
(d) झालावाड़, सिरोही एवं बाड़मेर
Answer: (A)
127. देश का पहला 'वेस्ट गैस' पर आधारित पावर प्लांट कहाँ लगाया जा रहा है?
(a) जोधपुर में (b) ब्यावर में
(c) उदयपुर में (d) सूरतगढ़ में
Answer: (B)
128. राजस्थान में सर्वाधिक तापीय विद्युत कहाँ से पैदा होती है?
(a) सिंगरौली (b) कोटा थर्मल
(c) अनूपगढ़
(d) रिहिन्द
Answer: (B)
129. राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा
संयंत्र
स्थिज्ञत है?
(a) चित्तौड़गढ़ (b) कोटा
(c) बाँसवाड़ा (d) रावतभाटा
Answer: (D)
130. रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मिट 2015 के अनुसार निम्न में से किस क्षेत्र को
निवेश वृद्धि के लिए शामिल नहीं किया गया है ? ।
(a) कृषि व खाद्य प्रसंस्करण
(b) ऑटो व इन्जीनियरिंग
(c) स्वास्थ्य देखभाल
(d) सीमेन्ट उद्योग
Answer: (D)
131. महिन्द्रा ग्रुप ने (RIICO) रीक के सहयोग से किस शहर में विशेष
आर्थिक जोन (SEZ)
की
स्थापना की है-
(a) अलवर(b) अजमेर
(c) जयपुर (d) जोधपुर
Answer: (C)
132. राजस्थान में किस उद्योग समूह की सम्भावना सबसे अधिक है?
(a) कृषि आधारित (b) पशुधन आधारित
(c) खनिज आधारित (d)
इलेक्ट्रॉनिक्स
Answer: (C)
133. (527379 +473379) तथा (527166 + 473166) का सार्व गुणनखण्ड है-
(a) 1400 (b) 1200
(c) 1000 (d) 1500
Answer: (C)
134. (36 व 60 का सबसे छोटा सार्व गुणज) ÷ (18 और 45
का
सबसे बड़ा सार्व गुणनखण्ड) बराबर है-
(a) 40 (b) 10
(c) 20 (d) 30
Answer: (C)
135. 30, 36 और 42 के सबसे छोटे सार्वगुणज तथा सबसे बड़े सार्वगुणनखण्ड का गुणनफल है-
(a) 7650 (b)
7560
(c) 7460 (d) 7660
Answer: (B)
136. 6 कॉपी तथा 3 पेन
का मूल्य 84 रू. है। यदि एक कॉपी का मूल्य का एक-तिहाई, एक पेन के मूल्य के बराबर है, तो 4 कॉपी तथा 5 पेन
का कुल मूल्य क्या है?
(a) 66 (b) 72
(c) 78 (d) 68
Answer: (D)
137. एक थैले में 1 रू., 50 पैसे और 25 पैसे
के सिक्के 2:3:5
के
अनुपात में है। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 228 रू. है, तो
उस थैले में 50 पैसे के सिकों की संख्या है
(a) 48 (b) 240
(c) 144 (d) 96
Answer: (C)
138. एक कार्यालय में कुल कर्मचारियों का
(a)
(c)
Answer: (C)
139. 100 केले 400रू. में खरीदे गए तथा 60 रू.
प्रति
दर्जन की दर से बेच दिए। प्रतिशत लाभ है-
(a) 15 (b) 20
(c) 25 (d) 30
Answer: (C)
140. 5 रू. के 6 की दर से आम खरीद कर 6 रू. के 5 की
दर से बेचने पर कितने प्रतिशत लाभ होगा?
(a) 36% (b) 42%
(c) 44% (d) 48%
Answer: (C)
141. एक ताजा मछली को सुखाने पर उसका भार 1/3 रह जाता है। अनिल 1500 किलो ताजा मछली 25 रू. प्रति किलो के भाव से खरीद कर, उनको सुखा कर 80 रु. प्रति किलो के भाव पर बेच देता है
। इस प्रकार वह
कमाती है-
(a) 3,500 रू.
(b) 2,500 रू.
(c) 2,700 रू. (d) 3,000 रू.
Answer: (B)
142. आलू एवं टमाटर के कायिक संकरण के
फलस्वरूप बनने वाले पौधे का नाम है-
(a) टमालू (b) टोमापोटेटो
(c) पोमेटो (d) प्रोमोटों
Answer: (C)
143. कल्प वृक्ष हैं-
(a) पीपल (b) नारियल
(c) नीम (d) आम
Answer: (B)
144. कोल्चिसीन का उपयोग है -
(a) गठिया के उपचार में
(b) कृषि के उपचार में
(c) बहुगुणिता के प्रेरण में
(d) गठिया के उपचार और बहुगुणिता के प्रेरण में
Answer: (C)
145. ऐसे एन्जाइम जिनके गुण समान है तथा
आणविक रचनायें हैं, कहलाते
हैं
(a) आइसो एन्जाइम (b)
कोएन्जाइम
(c) एपोएन्जाइम (d) होलोएन्जाइम
Answer: (A)
146. निम्न में से कौन एक एन्जाइम बैक्टिरियाफेज में पाया जाता है?
(a) प्रोटियेज (b) लाइसोजाइम
(c) सक्सीनिक डिहाइड्रोजिनेज (d) यूरियेज
Answer: (B)
147. एन्जाइम का प्रोटीन भाग कहलाता है-
(a) होलोएन्जाइम (b) आइसोएन्जाइम
(c) एपोएन्जाइम (d) उपरोक्त सभी
Answer: (C)
148. पौधों में प्ररोह के अनुपात में जड़
तन्त्र
अधिक
विकसित होता है-
(a) नम टेम्परेट वनों के
(b) मरुस्थल के
(c) नम ट्रॉपीकल वनों के
(d) झीलों तथा तालाबों के
Answer: (B)
149. नदी के जल में प्रवाहित होती है-
(a) दोमट मिट्टी (b) लेटेराइट मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी (d) जलोढ़ मिट्टी
Answer: (D)
150. अर्द्ध जलीय पौधा होता है-
(a) गन्ना (b) केला
(c) नारियल
(d) चावल
Answer: (D)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477