Animal Attendant Pashu Parichar Free Test Series pdf #6
1. स्वतंत्र भारत में प्रथम पशुगणना कब की गई?
(a) 1951 (b) 1956
(c) 1947 (d) 1961
Answer: (A)
2. गाय में कृत्रिम गर्भाधान के लिए वीर्य
पहुँचाने का सर्वश्रेष्ठ स्थान है-
(a ) ऐलोक्विल शिरा (b)
मध्य
गर्भाशय ग्रीवा
(c) a व c दोनों (d) रेक्टोवेजाइनल
Answer: (B)
3. जानवरों की लार में कौनसा एन्जाइम
पाया जाता
है ?
(a) डारजीन
(b) टॉपजीन
(c) सीमाजीन
(d) टेलीजीन
Answer: (B)
4. जानवरों के व्यवहार का अध्ययन करना कहलाता है?
(a) इथोलोजी
(b) अमरोलोजी
(c) एग्रास्टोलोजी (d) b व c दोनों
Answer: (A)
5.किस श्रेणी के पशु जुगाली नहीं करते हैं ?
(a) रोमांथी
(b) आभासी
रोमांथी
(c) आरोमांथी (d) b व c दोनों
Answer: (c)
6. पशुओं के आमाशय में कौनसा भाग सबसे बड़ा होता है?
(a) रूमेन (b) एबोमेजम
(c) ओमेजम
(d) रेटिकुलम
Answer: (A)
7. आमाशय के कौनसे भाग की संरचना मधुमक्खी के छत्ते के समान होती है
(a) रूमेन (b) रेटिकूलम
(c) ओमेजम
(d) एबोमेजम
Answer: (B)
8. हनीकॉम किससे सम्बन्धित है ?
(a) ओमेजम
(b) एबोमेजम
(c) रेटिकूलम (d) रूमेन
Answer: (c)
9. थनैला रोगी पशु के दूध का pH मान कितना होता है?
(a) 6.4 (b) 6.6
(c) 7.0 (d) 7.4
Answer: (D)
10. दूध में सबसे अधिक घटने बढने वाला अवयव है?
(a) प्रोटीन (b) वसा
(c) दुग्धम
(d) खनिज लवण
Answer: (B)
11. दूध में वसा किस रूप में पाई जाती है?
(a) घोल (b) निलंबन
(c) सस्पेंशन (d) b व c दोनों
Answer: (D)
12. सर्वाधिक वसा किस पशु के दूध में पाई जाती है?
(a) भैंस (b) बकरी
(c) भेड़ (d) ऊँटनी
Answer: (c)
13. दूध में लेक्टोज किस रूप में पाया
जाता है?
(a) घोल
(b) निलंबन
(c) सस्पेंशन (d) b व c दोनों
Answer: (A)
14. निम्न में से घी से संबधित सही विकल्प चुनिये-
(a) ओलिक अम्ल - 1.5 से ज्यादा
(b) क्रिस्नर मान - 20-25
(c) स्वतंत्र वसीय अम्ल - 2.8
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
15. क्रीम निकालने के लिए उपयुक्त तापमान
है-
(a) 32-37°C (b) 37-42°C
(c) 42-47°C (d) 47-52°C
Answer: (A)
16. सेपरेटर यंत्र किस बल पर कार्य करता है?
(a) विकेन्द्रीय बल (b) अपकेन्द्रीय बल
(c) अव केन्द्रीय बल (d) उपरोक्त सभी
Answer: (B)
17. क्रीम निकालने के लिए किस यंत्र का
प्रयोग
किया
जाता है ?
(a) बाऊल (b) सेपरेटर
(c) मिक्सी (d) तवी
Answer: (B)
18. लेक्टोज शर्करा किसकी बनी होती है ?
(a) ग्लूकोज + ग्लेक्टोज
(b) ग्लूकोज + ग्लूकोज
(c) ग्लूकोज + फ्रेक्टोज
(d) फ्रेक्टोज + ग्लेक्टोज
Answer: (A)
19. पनीर में शुष्क पदार्थ के आधार पर
न्यूनतम
वसा
होती है?
(a) 65% (b) 40%
(c) 75% (d) 50%
Answer: (D)
20. पशुओं का पालन - पौषण, देखभाल, ब्रीडिंग व उपयोग का विज्ञान कहलाता है?
(a) एनिमल हस्बेंडरी (b) एपीकल्चर
(c) एथोलॉजी
(d)
एग्रो-
स्टोलोजी
Answer: (A)
21. किस पशु उत्पाद में प्रोटीन सबसे
ज्यादा पाई जाती है?
(a) दूध (b) माँस
(c) अण्डा (d) मछली
Answer: (B)
22. भेड़-बकरी के मेमनों में जन्म के कितने
माह तक टीकाकरण नहीं करना चाहिए?
(a) 3 माह (b) 2 माह
(c) 4 माह (d) 5 माह
Answer: (B)
23. पशु कितने घंटे तक जुगाली करते हैं?
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Answer: (D)
24. राजस्थान में कुल घरेलू उत्पादन में
कृषि का कितने प्रतिशत योगदान है?
(a) 20 (b) 30
(c) 40 (d) 50
Answer: (c)
25. दो मदकालों के बीच की अवस्था कहलाती
है-
(a) मदकाल
(b) मदचक्र
(c) एस्ट्रस साइकिल (d) b व c
दोनों
Answer: (D)
26. गाय की गिर नस्ल से सम्बन्धित सही विकल्प है-
(a) उद्गम - काठियावाड
(b) अन्य नाम रेंडी / अजमेरा
(c) वक्रसींग, घुमावदार कान
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
27. गिर गाय का प्रजनन केन्द्र कहाँ पर
स्थित है?
(a) झालावाड़ (b) नोहर
(c) सूरतगढ
(d) जयपुर
Answer: (A)
28. थारपारकर गाय का प्रजनन केन्द्र कहाँ
पर है?
(a) नोहर (b) सूरतगढ
(c) बीछवाल (d) नागौर
Answer: (B)
29. राठी गाय का प्रजनन केन्द्र कहाँ पर
स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) बस्सी
(c) नोहर (d) सूरतगढ
Answer: (c)
30. जलीय भैंस के माँस को क्या कहा जाता है?
(a) बीफ (b) केरा बीफ
(c) वील (d) बफन
Answer: (D)
31. स्वैम्प ( दलदली) भैंस के माँस को
क्या कहा
जाता
है?
(a) चिकन (b) हैम्फ
(c) केरा बीफ (d) बीफ
Answer: (C)
32. जलीय भैंस में कितने गुणसूत्र पाये जाते हैं ?
(a) 48 (b) 50
(c) 54 (d) 60
Answer: (B)
33. दलदली (स्वैम्प) भैंस में कितने
गुणसूत्र पाए जाते
हैं?
(a) 54 (b) 60
(c) 78 (d) 48
Answer: (D)
34. विश्व में सर्वाधिक भेड़ कौनसे देश में
पायी जाती है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) रूस
(d) आस्ट्रेलिया
Answer: (D)
35. पशुओं के शरीर के आंतरिक परजीवियो को नष्ट करना कहलाता है-
(a) डोजिंग
(b) डस्टिंग
(c) डॉकिंग
(d) हॉकिंग
Answer: (A)
36. पशुओं के शरीर के बाह्य परजीवियों को नष्ट करना कहलाता है-
(a) डिपिंग
(b) डस्टिंग
(c) शियरिंग (d)
डॉकिंग
Answer: (B)
37. पशुओं के शरीर की बाह्य परजीवियों को
मारने के लिए दवा के टब में डूबोना की क्रिया कहलाती है-
(a) डिपींग (b) डस्टींग
(c) शियरिंग
(d) डोजिंग
Answer: (A)
38. सूरती नस्ल भैंस के अलावा किस पशु की है?
(a) भेड़ (b) बकरी
(c) ऊँट (d) मुर्गी
Answer: (B)
39. क्षय बीमारी होने पर डॉक्टर किस पशु के दूध पीने की सलाह देते है?
(a) गाय (b) भैंस
(c) भेड़ (d) बकरी
Answer: (D)
40. डेंगू हो जाने पर किस पशु का दूध पीने
की सलाह दी जाती है?
(a) बकरी
(b) भेड़
(c) ऊँटनी
(d) भैंस
Answer: (A)
41. किस पशु के दूध की प्रकृति क्षारीय
होती है?
(a) भेड़ (b) बकरी
(c) गाय (d) भैंस
Answer: (B)
42. मुर्गी की नाड़ी गति प्रति मिनट कितनी
होती है?
(a) 200-400 (b) 28-32
(c) 70-80 (d) 40-45
Answer: (A)
43. मुर्गी में अण्डे को सेंचने का समय
कितने दिन का होता है?
(a) 14 (b) 10
(c) 17 (d) 21
Answer: (D)
44. मुर्गी से संबंधित सही विकल्प कौनसा
है ?
(a) प्रौढ़ मादा - हेन
(b) स्वांश गति - 15–30 प्रति मिनट
(c) सर्वाधिक संख्या - अजमेर
(d) उपरोक्त सभी
Answer: (D)
45. मुर्गी का वैज्ञानिक नाम है-
(a) गेलस डोमेस्टिका
(b) गैलस डोगस
(c) केमेल्स डोमेडिरथल
(d) केमिल्स केम्डेनम
Answer: (A)
46. निम्न में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन (d) आयोडीन
Answer: (c)
47. FeCl3
का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है-
(a) ऑक्सीकरण (b) अपचयन
(c) अपघटन (d) संयुग्मन
Answer: (B)
48. निम्ननिलिखत अभिक्रिया एक उदाहरण है-
4NH3(g)
+ 502(g)
(i) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
(ii) संयोजन अभिक्रिया का
(iii) उपचयन-अपचयन (रेडॉक्स) अभिक्रिया का
(iv) उदासीनीकरण अभिक्रिया का
(a) i तथा iv
(b) ii तथा
iii
(c) i तथा iii
(d) iii तथा iv
Answer: (c)
49. उत्प्रेरक एक ऐसा पदार्थ है, जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को-
(a) बढ़ाता है (b) घटाता है
(c) परिवर्तित करता है (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
50. उत्प्रेरक की खोज किसने की थी?
(a) बर्जिलियस (b) रदरफोर्ड
(c) लुईस (d) कोसेल
Answer: (A)
51. जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की
भौतिक अवस्थाएँ समान होती है, तो उत्प्रेरक कहलाता है-
(a) विषमांग उत्प्रेरक (b)
समांग
उत्प्रेरक
(c) उत्प्रेरक विष (d) प्रेरित उत्प्रेरक
Answer: (B)
52. एक सुकेंद्रिक कोशिका में गुणसूत्रों
की संख्या एवं आकृति कहलाती है-
(a) नवप्ररूप (b) केन्द्रकप्ररूप
(c) जाइलोप्ररूप (d) गुणसूत्रप्ररूप
Answer: (D)
53. ग्रेगर मेंडल ने आनुवांशिक प्रयोग के
लिए…. पादप का प्रयोग किया था-
(a) ट्रिटीकम एस्टीवम
(b) ओराइजा सैटाइवा
(c) गौसिपियम हिर्सुटम
(d) पाइसम सैटाइवम
Answer: (D)
54. विपरीत लक्षणों के संकेतक जीनी जोड़े
को .... कहा जाता है-
(a) एकल संकर (b) एलील
(c) F, पीढ़ी (d) जीनी प्रारूप
Answer: (B)
55. समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है-
(a) आसवन द्वारा (b) वाष्पन द्वारा
(c) हिमिकरण द्वारा (d)विद्युत विश्लेषण द्वारा
Answer: (B)
56. जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है-
(a) प्राकृतिक (b) भौतिक
(c) रासायनिक (d) जैविक
Answer: (B)
57. निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन का
उदाहरण है?
(a) प्रिज़्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का
सातं रंगों में विभक्त होना
(b) सबिज्यों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) छानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर जो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना
Answer: (B)
58. मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन
योजना किस आयु वर्ग के लोगों हेतु प्रस्तावित की गई है?
(a) 18 से 35 वर्ष (b) 18 से 30
वर्ष
(c) 21 से 40 वर्ष (d) 21 से 45
वर्ष
Answer: (A)
59. अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग यथा हस्तशिल्पी, केशकला व माटीकला कारीगर एवं घूमंतु आदि को स्वरोजगार के लिए बजट 2023-24 में कौनसी योजना शुरु करना प्रस्तावित
है-
(a) मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन
योजना
(b) विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना
(c) मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना
(d) आई स्टार्ट फंड योजना
Answer: (B)
60. प्रदेश में युवाओं को अपना स्टार्टअप्स
स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने की दृष्टि से
चयनित विद्यालयों / महाविद्यालयों में किस योजना की स्थापना करने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई है-
(a) राजीव गाँधी इनोवेशन चेलेंज
(b) iStart लॉन्चपैड नेस्ट
(c) मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन
योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (B)
61. ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में है?
(a) डूंगरपुर (b) प्रतापगढ़
(c) राजसमंद
(d) बाँसवाड़ा
Answer: (D)
62. महाराणा मेवाड़ चैरीटेबल फाउण्डेशन का मुख्यालय है -
(a) चित्तौड़गढ़ (b) उदयपुर
(c) कैलाशपुरी (d) जयपुर
Answer: (B)
63. राजस्थान मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान कहाँ है?
(a) फतेहपुर – शेखावाटी (b) टोंक
(c) बीकानेर (d) जयपुर
Answer: (B)
64. तापी बावड़ी स्थित है -
(a) उदयपुर (b) जोधपुर
(c) पाली (d) सिरोही
Answer: (B)
65. आदिवासियों का मुक्तिधाम महास्थल है-
(a) ऋषभदेव
(b) बेणेश्वर
(डूंगरपुर)
(c) हल्दी घाटी (d) गोगुन्दा
Answer: (B)
66. कौनसा सही सुमेलित नहीं है
(a) रंगमहल व कर्णमहल- बीकानेर
(b) जगमंदिर व जगनिवास महल - उदयपुर
(c) लालगढ़ महल- बीकानेर
(d) बादल महल - चित्तौड़गढ़
Answer: (D)
67. अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें 'गोरे बंकोठ' कहा जाता था, किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए ?
(a) ओझियाना (b)
कालीबंगा
(c) जोधपुरा
(d) आहड़
Answer: (D)
68. हड़प्पा संस्कृति (सिंधु घटी सभ्यता)
के अभिलेख मुख्यतः किस वस्तु पर बने मिले हैं?
(a) शिलाओं पर (b) मुहारों पर
(c) स्तम्भों पर (d) ताम्र पत्रों पर
Answer: (B)
69. राजस्थान में विश्व की प्राचीनतम
सभ्यताओं में से एक हड़प्पा सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल कालीबंगा किस जिले में स्थित
है?
(a) गंगानगर (b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) चुरू
Answer: (B)
70. पोथीखाना जयपुर, पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं सरस्वती
भण्डार उदयपुर में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को
भी समृद्ध बनाए हुए हैं, सम्बन्धित
है—
(a) चित्रकला से
(b) राजस्थानी साहित्य से
(c) संस्कृत साहित्य से
(d) वेद ग्रंथों से
Answer: (B)
71. निम्नलिखित में से किस दुर्ग को
यूनेस्को ने विरासत
दुर्ग घोषित नहीं किया है?
(a) जैसलमेर
(b) आमेर
(c) मांडलगढ़ (d) गागरोन
Answer: (C)
72. रणथम्भौर की विजय के उपरान्त अलाउद्दीन
खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था?.
(a) उलुग खान (b) नुसरत खान
(c) अक़ात खान (d) उमर खान
Answer: (A)
73. राणा सांगा व बाबर के मध्य खानवा का
युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1526 ई.
(b) 1527 ई.
(c) 1528 ई.
(d) 1529 ई..
Answer: (B)
74. चित्तौड़ दुर्ग में स्थित कीर्ति
स्तम्भ किसको समर्पित
है?
(a) जैन तीर्थकर आदिनाथ
(b) महावीर स्वामी
(c) राणा सांगा
(d) राणा कुम्भा
Answer: (A)
75. किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल एवं पत्ता के प्रबल प्रतिरोध का
सामना करना पड़ा था?
(a) चित्तौड़ (b) रणथम्भौर
(c) कुम्भलगढ़ (d) मेहरनागढ़
Answer: (A)
76. निम्न में से आमेर के किस शासक ने
सर्वप्रथम मुगलों के साथ संधि की थी ?
(a ) ईश्वरी सिंह (b) भगवान दास
(c) मानसिंह
(d) भारमल
चा
Answer: (D)
77.राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत
परशासन किया?
(a) कच्छवाहा (b) गहलोत
(c) मुहिल (d) राठौड़
Answer: (A)
78. विज्ञान के क्षेत्र में किस शासक का
योगदान उल्लेखनीय माना जाता है?
(a) मिर्जा राजा जयसिंह
(b) सवाई जयसिंह
(c) महाराणा कुम्भा
(d) महाराजा गंगासिंह
Answer: (B)
79. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत
का
संस्थापक
था?
(a) अमीर खाँ पिण्डारी
(b) गुलाम खाँ कायमखानी
(c) नवाब मोहम्मद शाह
(d) हसन खाँ मेवाती
(e) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (A)
80. डीग के महलों का निर्माण किसने करवाया?
(a) महाराजा जवाहर सिंह
(b) महाराजा सूरजमल ने
(c) महाराजा बदनसिंह ने
(d) महाराजा मानसिंह ने
Answer: (B)
81. टोंक में सुनहरी कोठी का निर्माण कौनसे
नवाब के द्वारा करवाया गया?
(a) नवाब अमीर खाँ
(b) नवाब फारूख अली खाँ
(c) नवाब वजीर खाँ
(d) नवाब इब्राहीम खाँ
Answer: (D)
82. 'चूहों की देवी' के रूप में प्रसिद्ध है—
(a) शीतला माता (b) कैला देवी
(c) करणी माता (d) उक्त सभी
Answer: (C)
83. गोगाजी के गुरु कौन थे ?
(a) गुरु गोरखनाथ (b) पाबू जी
(c) माव जी (d) देव जी
Answer: (A)
84. किस लोकदेवता की ख्याति 'चार हाथों वाले देवता' के रूप में हुई?
(a) तलीनाथ जी (b) वीरकल्ला जी
(c) भूरिया बाबा (d) मल्लीनाथ जी
Answer: (B)
85. सूफी अनुयायियों को क्या कहा जाता था?
(a) मुरीद
(b) पीर
(c) वारिस (d) शेख
Answer: (A)
86. निम्नलिखित में कौन-सा सूफीमत का सम्प्रदाय नहीं है?
(a) सैयदाना
(b) चिश्तिया
(c) सोहरावर्दिया (d) कादरिया
Answer: (A)
87. निम्नमें कौन खेतड़ी (झुन्झुनूं) आये थे?
(a) स्वामी दयानन्द
(b) राजा राममोहन राय
(c) ईश्वरचन्द विद्यासागर
(d) स्वामी विवेकानन्दप्र
Answer: (D)
88. भाद्रपद शुक्ल नवमी ( सितम्बर माह) को
प्रतिवर्ष बलिदान (शहीद) दिवस किस घटना के सम्बन्ध में मनाया जाता है?
(a) खेजड़ली में शहीद हुए नर-नारियों के सम्मान में
(b) रामासढ़ी गाँव में करमा व गोरा
व्यक्तियों के वृक्ष के संरक्षण हेतु बलिदान के सम्बन्ध में
(c) नागौर गाँव में खमसुणी व समसणी के
बलिदान के सम्बन्ध में
(d ) शाहपुरा के बारहठ परिवार के बलिदान के
सम्बन्ध में
Answer: (A)
89. गोगानवमी कहा जाता है—
(a) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(b) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(c) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी को
(d) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को
Answer: (A)
90. तेजाजी मेले का आयोजन किया जाता है-
(a) मेड़ता
(b) गोठ
मांगलोद
(c) परबतसर
(d) नागौर
Answer: (C)
91. चूप नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(a) हाथ (b) दाँत
(c) अंगुली
(d) नाक
Answer: (B)
92. 'मेमंद' आभूषण पहना जाता है—
(a) सिर पर (b) कमर पर
(c) भुजा पर
(d) पैरों
पर
Answer: (A)
93. निम्न में से किस स्थान पर इतिहास में " जौहर " होने का उल्लेख नहीं पाया जाता है?
(a) गागरोन
(b) रणथम्भौर
(c) जालौर
(d) सिरोही
Answer: (D)
94. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है ?
(a) गरासिया
(b) मीणा
(c) सहरिया (d) भील
Answer: (C)
95. राजस्थान के किस जिले में सहारिया जनजाति केन्द्रित है?
(a) सिरोही (b) डूंगरपुर - बाँसवाड़ा
(c) उदयपुर-चित्तौड़गढ़ (d) बारां
Answer: (D)
96. निम्नलिखित में से कौनसी जाति अनुसूचित जाति नहीं है?
(a) नट (b) गंवारिया
(c) गरासिया
(d) बेड़िया
Answer: (C)
97. रावणहत्था क्या है?
(a) एक प्रकार का नृत्य
(b) वाद्ययंत्र
(c) एक पुस्तक का शीर्षक
(d) स्थान का नाम
Answer: (B)
98. राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रों के विषय
में कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) भपंग एवं रावण हत्था दोनों तंत्र वाद्य
यंत्र है
(b) अलगोजा एवं मोरचंग दोनों फूँक वाद्य
यंत्र है
(c) ढोलक, नौबत, नगाड़ा
एवं चंग थाप वाद्य यंत्र है
(d) फूँक वाद्य यंत्र बांकिया एवं करणा को
मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है
Answer: (D)
99. मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द
भर्तृहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय
निम्नलिखित में से किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है ?
(a) चंग (b) सारंगी
(c) नगाड़ा
(d) अलंगोजा
Answer: (B)
100. मालवी बोली कहाँ-कहाँ बोली जाती है?
(a) झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़
(b) कोटा, बूँदी व प्रतापगढ़.
(c) प्रतापगढ़, बूँदी व झालावाड
(d) उक्त कोई नहीं
Answer: (A)
101. राजस्थान की मूल भाषा कौन-सी है ?
(a) मारवाड़ी (b) ब्रज
(c) राजस्थानी (d) मेवाती
Answer: (C)
102. मेवाड़ी और बागड़ी के सम्मिश्रण से
कौनसी भाषा उत्पन्न हुई?
(a) गुजराती
(b) ब्रज
(c) रांगड़ी (d) उक्त कोई नहीं
Answer: (D)
103. 'बातां री फुलवारी' नामक लोक कथाओं के संग्रह की रचना किसने की ?
(a) कोमल कोठारी (b) हेमन्त शेष
(c) विजयदान देथा (d) सुमनेश जोशी
Answer: (C)
104. 'धरती धोरां री' व 'पाथल पीथल' जैसी
अमर रचनाओं के रचयिता थे-
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) पं. भरत व्यास
(c) ताराप्रकाश जोशी
(d) कन्हैयालाल सेठिया
Answer: (D)
105. 'लव स्टोरीज़ ऑफ राजस्थान' की लेखिका है-
(a) अरूणा रॉय (b) गायत्री देवी
(c) लक्ष्मी कुमारी चंqडवत (d)
सुमित्रा
सिंह
Answer: (C)
106. रामलाल, अली रजा एवं हसन जैसे विख्यात चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्रशैली
से सम्बन्धित है-
(a) मारवाड़ चित्रशैली (b) बूँदी चित्रशैली से
(c) अलवर चित्रशैली से (d) बीकानेर चित्रशैली से
Answer: (C)
107. 1973 में भारत सरकार द्वारा राजस्थानी चित्रशैली के किस चित्र पर स्मरणीय डाक टिकट जारी किया गया?
(a) बारह मासा (b) पिच्छवई
(c) राग-रागिनी (d) बनी-ठनी
Answer: (D)
108. नूर मोहम्मद राजपूताने के किस राज्य का प्रमुख चित्रकार था?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर (d) कोटा
Answer: (D)
109. ए. जी. जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स की
सेना को
आउवा
के निकट 18 सितम्बर 1857 को क्रांतिकारियों ने किस स्थान पर
परास्त किया?
(a) बिथौड़ा
(b) डूंगला
(c) चेलावास
(d) कुआड़ा
Answer: (C)
110. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट
टु द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे-
(a) कैप्टन शावर्स (b) जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स
(c) मेजर बर्टन (d) कैप्टन मोक मेसन
Answer: (B)
111. सन् 1857 ई. के विद्रोह में सैनिक छावनियाँ थी-
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः (d) सात
Answer: (C)
112. निम्न में से किसे मत्स्य संघ का
राजप्रमुख बनाया
गया था?
(a) महाराव भीमसिंह
(b) महाराजा उदयभानसिंह
(c) राव गोपालसिंह
(d) महाराव बहादुरसिंह
Answer: (B)
113. किसने राजस्थन का निर्माण एकीकृत
प्रांत के रूप
में किया?
(a) जहाँगीर
(b) हेमू
(c) अकबर
(d) महाराणा
प्रताप
Answer: (C)
114. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (1 नवम्बर 1956) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया?
(a) मत्स्य संघ (b) जयपुर
(c) सिरोही
(d) अजमेर तथा आबू
Answer: (D)
115. उदयपुर नगर के चारों ओर विस्तृत
पहाड़ियाँ कहलाती
हैं?
(a) भाकर
(b) गिरवा
(c) पावेर
(d) खमेर
Answer: (B)
116. गुरु शिखर को 'सन्तों का शिखर' किसने कहा है?
(a) मुनि वशिष्ठ (b)
कर्नल
जेम्स टॉड
(c) आदि शंकराचार्य (d)
जॉर्ज
थॉमस
Answer: (B)
117. निमन में से राजस्थान की कौनसी झील अरावली पर्वतमाला के पूर्व में अवस्थित
है ?
(a) सांभर
(b) डीडवाना
(c) पचपदरा
(d) कोलायत
Answer: (A)
118. राजस्थान में सर्वाधिक औसत वार्षिक
वर्षा किस स्थान पर होती है?
(a) बाँसवाड़ा में (b) गंगानगर में
(c) माउण्ट आबू में (d)
उदयपुर
में
Answer: (C)
119. राजस्थान की जलवायु का सबसे प्रमुख लक्षण है-
(a) तापक्रम वर्ष भर ऊँचे रहते हैं
(b) तापक्रम में अधिक अन्तर दृष्टिगत होता
है
(c) अत्यधिक वर्षा होती है
(d) आर्द्रता की वर्षभर कमी होती है
Answer: (B)
120. राज्य में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर
जाने पर वर्षा की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
(a) वृद्धि (b) कमी
(c) कोई बदलाव नहीं (d)
स्पष्ट
नहीं
Answer: (B)
121. राजीव गाँधी सिद्धमुख-नोहर सिंचाई परियोजना से लाभान्वित जिले हैं?
(a) श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़
(b) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर
(c) हनुमानगढ़ एवं बीकानेर
(d) हनुमानगढ़ एवं चुरू
Answer: (D)
122. नर्मदा नहर परियोजना से राज्य के किन
दो जिलों में सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो रही है?
(a) डूंगरपुर
(b) उदयपुर एवं राजसमन्द
(c) जालौर एवं सिरोही
(d) जालौर एवं बाड़मेर
Answer: (D)
123. राज्य की वह बहुउद्देशीय परियोजना
जिससे जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, नसीराबाद,ब्यावर, केकड़ी एवं सरवाड आदि नगरों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है?
(a) अडवाण बाँध (b) बीसलपुर बाँध
(c) रामगढ़ बाँध (d) खारी बाँध
Answer: (B)
124. जवाहर सागर बाँध अवस्थित है?
(a) मन्दसौर जिले में
(b) चित्तौड़गढ़ जिले में
(c) कोटा-बूंदी जिलों में
(d) बारां-झालावाड़ जिलों में
Answer: (C)
125. कौनसा बाँध राजस्थान राज्य में अवस्थित नहीं है?
(a) गाँधी सागर बाँध
(b) जवाहर सागर बाँध
(c) कोटा बैराज
(d) राणा प्रताप सागर बाँध
Answer: (A)
126. चम्बल परियोजना में राजस्थान राज्य का हिस्सा है?
(a) 25% (b) 50%
(c) 75 (d) 80%
Answer: (B)
127. देश के कुल नमक उत्पादन का कितना प्रतिशत राजस्थान में प्राप्त होता है?
(a) 10% (b) 12%
(c) 6% (d) 18%
Answer: (B)
128. लौह अयस्क खनन हेतु प्रसिद्ध डाबला - सिंघाना क्षेत्र राज्य के किस
जिले में
स्थित
है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) झुंझुनूँ (d) चित्तौड़गढ़
Answer: (C)
129. राजस्थान में मैंगनीज धातु का सबसे
बड़ा उत्पादक जिला है?
(a) बाँसवाड़ा (b) उदयपुर
(c) कोटा (d) टोंक
Answer: (A)
130. सौर ऊर्जा नीति जारी करने वाला देश का पहला राज्य है-
(a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) गुजरात
Answer: (A)
131. गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत (Non Conventional Energy Sources) में किसे शामिल करेंगे? -
(a) सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा
(b) बायोगैस एवं बायोमास
(c) ज्वारीय तरंग ऊर्जा एवं भूतापीय ऊर्जा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (D)
132. माही बजाज सागर परियोजना किन-किन राज्यों की साझी परियोजना है?
(a) गुजरात व राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश व राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान
Answer: (A)
133. अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाईल (कपड़ा) एवं
परिधान मेला 2015 (वस्त्र 2015 ) रीको द्वारा फिक्की के सहयोग से, में आयोजित किया गया था-
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा (d) उदयपुर
Answer: (B)
134. राजस्थान वित्त निगम (RFC) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1952 (b) 1955
(c) 1965 (d) 1971
Answer: (B)
135. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड
इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील)' कंपनी को भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केन्द्रीय सार्वजनिक
क्षेत्र उपक्रम में परिवर्तित करने की मंजूरी कब दी गई?
(a) 07 मार्च, 2016 (b) 03 फरवरी, 2016
(c ) 06 जनवरी, 2016
(d) 07 अगस्त
2016
Answer: (B)
136. 84 के सभी धनात्मक गुणनखण्डों का योग जो 7 के गुणज है, निम्न है
(a) 196 (b) 112
(c) 113 (d) 189
Answer: (A)
137. 96 के सभी धनात्मक गुणनखण्डों का योगफल है-
(a) 251 (b) 156
(c) 252 (d) 155
Answer: (C)
138. (21 और 49 के बीच 7 के
गुणजों का योगफल ) ÷ (25
और 30 के सबसे बड़ा ' सार्व गुणनखण्ड) बराबर है-
(a) 35 (b) 21
(c) 37 (d) 14
Answer: (B)
139. एक व्यक्ति ने बैंक से कुछ रूपया 15% वार्षिक ब्याज की दर से उधार लिया। अगर
तीन साल बाद वह 7250
रू.
वापिस करता है, तो उसने कितना रुपया उधार लिया था?
(a) 5000 रू. (b) 4500 रू.
(c) 6500 रू. (d) 5500रू.
Answer: (A)
140. 500 रू. का 6 महीने का 8% की
छमाही दर
से
ब्याज होगा-
(a) 20 रू. (b) 30रू.
(c) 48 रू. (d) 40रु.
Answer: (D)
141. एक आदमी ने 800 रू. 10% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर उधार लिए तथा वही धनराशि दूसरे व्यक्ति को
चक्रवृद्धि ब्याज की दर से उधार दे दी?
(a) 10 रू. (b) 8 रू.
(c) 12 रु. (d) 6रू.
Answer: (D)
142. किसी वृत्त की त्रिज्या में 1 सेमी. की वृद्धि करने पर इसके
क्षेत्रफल में 22
वर्ग
सेमी. की वृद्धि हो जाती है । वृत्त की प्रारम्भिक त्रिज्या कितनी है?
(a) 6 सेमी. (b) 7 सेमी.
(c) 3 सेमी. (d) 4 सेमी.
Answer: (c)
143. एक वृत्त की परिधि और व्यास में 30 सेमी. का अंतर है वृत्त की त्रिज्या कितनी
होगी?
(a) 7 सेमी.
(b) 6 सेमी.
(c) 8 सेमी.
(d) 5 सेमी.
Answer: (A)
144. यदि एक वृत्त की परिधि 4ᴨ से बढ़कर 8ᴨ हो जाती है तो क्षेत्रफल में क्या
बदलाव होगा?
(a) दुगुना (b) तिगुना
(c) चोगुना
(d) आधा
Answer: (C)
145. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x+1, 2x - 13,
28, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों की माध्यिका 24 है। x का मान ज्ञात कीजिए-
(a) 20 (b) 19
(c) 21 (d) 16
Answer: (A)
146. निम्न आँकड़ों के लिए, परिसर, बहुलक तथा माध्यक का माध्य है-
5, 10, 3, 6,
4, 8, 9, 3, 15, 2, 9, 4, 19, 11, 4
(a) 10 (b) 12
(c) 8 (d) 9
Answer: (D)
147. जब मोर साँप को खाता है, जो हरे पौधों पर निर्भर कीटों को खाता
है, तब मोर है-
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) प्राथमिक अपघटक
(c) खाद्य पिरामिड का शिखर
(d) पौधों का अन्तिम अपघटक
Answer: (C)
148. ऊर्जा का पिरामिड होता है-
(a) सदैव सीधा
(b) सदैव उल्टा
(c) सीधा और उल्टा दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (A)
149 समुदाय होता है-
(a) पौधे और प्राणियों का संग्रह
(b) जीवन जाल
(c) स्वपोषी और परपोषी
(d) आवास में रहने वाले जीवधारी
Answer: (D)
150. देशान्तर भ्रमणकारी चिड़ियाएँ (Migratory
Birds ) किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) भोजन (b) अन्तर्राष्ट्रीय
(c) राष्ट्रीय (d) बहुराष्ट्रीय
Answer: (D)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477