Animal Attendant Pashu Parichar Free Test Series pdf #7
1. गाय, भैंस के जन्म के
कितने माह बाद सभी अस्थायी दाँत आ जाते है ?
(a)
2 माह (b) 3
माह
(c)
1 माह (d) 2
वर्ष
Answer: (c)
2. गाय, भैंस में प्रथम स्थायी दाँत का जोड़ा कितने वर्ष में निकल जाते है ?
(a)
2.0 - 2.5 वर्ष
(b) 1 -
1.5 वर्ष
(c)
1.5 - 2 वर्ष (d) 2.5 - 3 वर्ष
Answer:
(A)
3. गाय भैंस में सम्पूर्ण स्थायी दाँत कितने वर्ष में निकल जाते है ?
(a)
1.5 - 2.5 वर्ष (b) 2.5 - 3.5 वर्ष
(c)
3.5 - 4 वर्ष (d) 4 - 4.5
वर्ष
Answer:
(D)
4. भेड़-बकरी में सभी अस्थायी दाँत कितने माह की आयु में निकल आते है?
(a)
1-5 माह (b) 6–10 माह
(c)
10-12 माह (d)
14-15 माह
Answer:
(B)
5. भेड़, बकरी में
सम्पूर्ण स्थायी दाँत कितने वर्ष की आयु में निकल
जाते है
(a)
1 - 1.5 वर्ष (b) 1.5
- 2 वर्ष
(c)
2 - 2.5 वर्ष (d) 2.5
- 3 वर्ष
Answer:
(D)
6. दूध कौनसे विटामिन का अच्छा स्रोत है ?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी (d) विटामिन डी
Answer:
(A)
7. किस पशु का दूध इंसुलिन का अच्छा स्रोत है?
(a) गाय (b) भैंस
(c) ऊँटनी (d) बकरी
Answer:
(c)
8. किस पशु के दूध में विटामिन C सबसे अधिक पाया जाता है?
(a) गाय (b) भेड़
(c) बकरी (d)
भैंस
Answer:
(B)
9. ताजे दूध का pH मान कितना होता
है?
(a)
5.4-5.6 (b) 5.8-5.9
(c) 6.7-6.9
(d) 6.4-6.9
Answer:
(D)
10. जिस दूध में वसा नहीं पाई जाती है कहलाता है?
(a) स्टेण्डर्ड मिल्क (b) स्किम्ड मिल्क
(c) टोंड
मिल्क (d) डबल टोंड मिल्क
Answer:
(B)
11. दूध से पनीर बनाने के लिए मिलाया जाता है-
(a) केनेट (b) चेनेट
(c) रेनेट (d)
काइटिन
Answer:
(c)
12. दूध से दही बनाने के बीच की अवधि को कहा जाता
है ?
(a) इन्क्यूबेशन अवधि
(b)
आइसोलेशन अवधि
(c) इंन्टरींग
अवधि (d) उपरोक्त
सभी
Answer:
(D)
13. टोंड दूध में उपस्थित वसा व एसएनएफ प्रतिशत मात्रा है?
(a)
2.5, 8.5 (b) 4.5,
9.5
(c)
3.0, 8.5 (d) 2.5,
9.0
Answer:
(c)
14. गर्भित पशुओं को गर्भित होने के छः माह से
अतिरिक्त राशन देना क्या कहलाता है?
(a) सकलिंग (b) ग्रोवर
(c) स्टिमिंग अंप (d) स्टयरिंग
Answer:
(C)
15. बछड़ों को अपनी माँ के साथ रखकर पालना कहलाता है?
(a) सकलिंग (b) ग्रोवर
(c) स्टिमिंग अप (d) स्टयरिंग
Answer:
(A)
16. बछड़ों को अपनी माँ से अलग रखकर पालने की क्रिया क्या कहलाता है?
(a) सकलिंग (b) विनिंग
(c) डिटेस्टलींग (d) स्टयरिंग
Answer:
(B)
17. मनुष्य को माँस से किस रोग का संचरण हो सकता है
(a) एथ्रैक्स (b) तपेदिक
(c) वाटुलिज्म (d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
18. गाय व भैंस के ब्याने की क्रिया क्या कहलाती है?
(a) सर्विंग (b)
लेम्बिंग
(c) काविंग (d)
किडिंग
Answer:
(C)
19. गाय, भैंस मे समागम
की क्रिया कहलाती है?
(a) फरोविंग (b) सर्विंग
(c) टपींग (d)
कपलिंग
Answer:
(B)
20. गाय की श्वसन गति प्रति मिनट कितनी होती है?
(a)
10-15 (b)
20-25
(c)
15-20 (d)
25-30
Answer:
(B)
21. देशी गायों की योवनारम्भ आयु किस माह में होती है?
(a)
18 माह (b) 24 माह
(c)
30 माह (d) 36
माह
Answer:
(B)
22. भैंस की नस्ल के
सींग हंसियानुमा / दरांतीनुमा होते है ?
(a) मुर्रा (b)
सूरती
(c) मेहसाणा (d) भदावरी
Answer:
(B)
23. भैंस की मुर्रा नस्ल के लिए सही विकल्प चुनिये-
(a) देहली भैंस, रंग जेट ब्लेक.
(b) सींग जलेबी आकार
(c) सर्वाधिक दूग्ध उत्पादन
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
24. भैंस की भदावरी नस्ल के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए-
(a) उदगम - आगरा, शरीर वी आकार
(b) सर्वाधिक वसा 13%, सर्वाधिक गर्मी
सहनशील
(c) रंग तांबानुमा
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
25. भैंस की कौनसी नस्ल की पूंछ चारा चरते समय पूंछ
जमीन को स्पर्श करती है?
(a) मुर्रा (b)
नीलीरावी
(c) सूरती (d) मेहसाना
Answer:
(B)
26. एक नर मेढा एक वर्ष में कितनी भेड़ों को गर्भित कर सकता है?
(a)
10-20 (b) 20-30
(c)
30-40 (d) 40-50
Answer:
(c)
27. मौसम / ऋतु आधारित प्रजनन किस पशु में पाया जाता है?
(a) बकरी (b) भेड़
(c) गाय (d) भैंस
Answer:
(B)
28. सिन्क्रोनाइजेशन ऑफ हीट किस पशु में पायी जाती है?
(a) बकरी (b) भेड़
(c) ऊँटनी (d) गाय
Answer:
(B)
29. किस पशु के दूध में क्लोराइड आयन पाया जाता है?
(a) गाय (b)
भैंस
(c) भेड (d)
बकरी
Answer:
(c)
30. बकरी की मान्यता प्राप्त नस्ले है -
(a)
50 (b) 17
(c)
37 (d) 44
Answer:
(c)
31. बकरी की यौवनारम्भ आयु मानी जाती है-
(a)
5-8 माह (b)
8-10 माह
(c)
10-12 माह (d) 12-15 माह
Answer:
(D)
32. बकरी का गर्भकाल कितने दिन का होता है ?
(a)
148 (b) 151
(c)
114 (d) 160
Answer:
(B)
33. बकरी के माँस को क्या
कहा जाता है ?
(a) चेवन (b) मटन
(c) चिकन (d) पोक
Answer:
(A)
34. मुर्गी से संबंधित सही विकल्प है-
(a) सबसे
बड़ा भाग- गिजार्ड का
(b) कलंगी-3
(c) सबसे बड़ी मांस ग्रंथि - यकृत
(d) उपरोक्त
सभी
Answer:
(D)
35. मुर्गी के आवास में बिछावन के 1 वर्ष
में कितनी बार बदलना चाहिए?
(a)
1 (b)
2
(c)
3 (d)
4
Answer:
(B)
36. मुर्गियों के कितने माह बाद अण्डा उत्पादन शुरू हो जाता है?
(a)
2 (b) 3
(c)
5 (d)
7
Answer:
(c)
37. मुर्गी से संबंधित सही विकल्प है-
(a) अण्डा की गुणवता परीक्षण - कैडिलिंग टेस्ट
(b) बच्चा देने की क्रिया - हेचिंग / लेइंग
(c) अण्डा
सेचन - फरवरी मार्च
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
38. ऊँटनी के दूध से संबंधित सही विकल्प है-
(a) दूध
से दही नहीं बनाया जा सकता
(b) दूध
में इन्सुलिन की मात्रा मधुमेह उपयोगी
(c) ब्याने के 3 सप्ताह बाद मानव
उपयोगी
(d) उपरोक्त
सभी
Answer:
(D)
39. ऊँट से संबधित सही विकल्प है-
(a) लम्बे समय तक रास्ता याद रखने की क्षमता
(b) शरीर भार का 1.5-2.0% शुष्क
पदार्थ ग्रहण करना
(c) शरीर के वजन का 30% वजन कम कर सकता है
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
40. ऊँटनी से संबंधित सही विकल्प को चुनिये-
(a) मदचक्र
अवधि 14 दिन, मदकाल 3–4 दिन
(b) गर्भकाल 390 दिन
(c) योवनारम्भ 36-48 माह
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
41. ऊँटनी से संबधित सही विकल्प का चयन कीजिए-
(a) नाड़ी गति - 28-32
(b) तापमान - 34-37°C
(c) श्वसन गति - 5-7 प्रति मिनट
(d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
42. एक दिन के मुर्गी के चूजों को किस बीमारियों का टीका लगाया जाता है?
(a) रानीखेत (b)
चेचक
(c) ख़ूनी पेचिश (d) गम्बोरा
Answer:
(A)
43. जल प्रदूषण से होने वाले रोग है-
(a)
FMD (b) एंथ्रेक्स
(c) तपेदिक (d) उपरोक्त सभी
Answer:
(c)
44. पशुओं में प्रजनन किस प्रकार का होता है?
(a) प्राकृतिक जनन (b)
कृत्रिम जनन
(c) भ्रूण जनन (d) उपरोक्त सभी
Answer:
(D)
45. मॉलिबिडेनोसिस बीमारी मवेशियों में किसके असंतुलन के कारण होती है ?
(a)
Mo & Ca (b) Mo
& Cu
(c)
Mo & Mg (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(B)
46.
01 नवम्बर 1956 को राजस्थान में कुल कितने जिले थे?
(a)
25 (b) 26
(c)
30 (d) 31
Answer:
(B)
47. राजस्थान देश के किस भाग में अवस्थित है?
(a) उत्तर - पश्चिमी भाग (b)
उत्तरी भाग
(c) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(d) पश्चिमी भाग
Answer:
(A)
48. निम्न में से कौन-सा जिला राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नहीं है
(a) बीकानेर (b) श्रीगंगानगर
(c) हनुमानगढ़ (d) बाड़मेर
Answer:
(C)
49. राज्य के पश्चिमी भाग में वर्षा करने वाला
मानसून है?
(a) उत्तरी-पश्चिमी मानसून
(b) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
(c) शीतकालीन मानसून
(d )
अरब सागरीय मानसून
Answer:
(D)
50. राज्य में मानसून (ग्रीष्मकालीन मानसून ) का
आगमन समय है--
(a) जून का पूर्वार्द्ध (b)
जून का उत्तरार्द्ध
(c) मई
का उत्तरार्द्ध (d)
जुलाई का पूर्वार्द्ध
Answer:
(B)
51. राजस्थान में खगोल भौतिकी केन्द्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) माउण्ट आबू
Answer:
(A)
52. पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कच्ची दीवार
(पाळ) वाले छोटे तालाब को कहा जाता है-
(a) जोहड़
(b) पोखर
(c) टोबा
(d) नाडा / नाडी
Answer:
(D)
53. जैसलमेर क्षेत्र में सर्दियों
में सिंचाई हेतु उपयुक्त जल संरक्षण की परम्परागत विधि-
(a) टांका (b)
कुंई
(c) टोबा
(d) खड़ीन
Answer:
(D)
54. राजस्थान में जल स्वावलम्बन अभियान किस तिथि को प्रारम्भ हुआ
(a)
17 मार्च 2016 (b) 27 जनवरी 2016
(c )
25 जनवरी 2016 (d) 20 दिसम्बर 2017
Answer:
(B)
55. देश की सबसे बड़ी टंगस्टन की खान राज्य में कहाँ पर स्थित है?
(a) वल्लभ नगर (उदयपुर) (b)
नीम का थाना (सीकर)
(c) गढ़बोर
(राजसमन्द) (d)
डेगाना (नागौर)
Answer:
(D)
56. राजस्थान में टंगस्टन के खनन हेतु अधिकृत
सरकारी संस्था कौनसी है ?
(a) राजस्थान वित्त निगम
(b) राजस्थान राज्य खनन एवं खनिज निगम लिमिटेड
(c) राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम
(d) राजस्थान
सहकारी टंगस्टन खनन संस्थान
Answer:
(C)
57. राजस्थान में सीसा जस्ता खनन / भण्डार से
सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) गुढ़ा किशोरीदास - अलवर
(b) चौथ
का बरवाड़ा - स. माधोपुर
(c) सावर
बाजता-अजमेर
(d) देबारी
– पाली
Answer:
(D)
58. वर्ष 2011 के अनुसार राज्य
में साक्षरता का प्रतिशत है?
(a)
60.4 (b) 66.1
(c)
67.6 (d)
75.7
Answer:
(B)
59. जनगणना 2011 के अंतिम
आँकड़ों के अनुसार राज्य की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर
है?
(a)
21.3% (b) 21.4%
(c)
28.4% (d) 17.7%
Answer:
(A)
60. राज्य सरकार ने किस तिथि के बाद 2 से
अधिक बच्चे वाले अभ्यर्थी को राजकीय सेवा में नियुक्ति के लिए अपात्र घोषित किया
है?
(a)
01 जून, 2000 (b) 01 जून, 2001
(c)
01 जून, 2002 (d) 01 जून, 2003
Answer: (C)
61. कोटड़ा व गंगुवाल परियोजना में स्थापित विद्युत गृह किस परियोजना
में किए गए हैं?
(a) व्यास परियोजना में (b) कोटड़ा (उदयपुर) में
(c) भाखड़ा नांगल परियोजना में
(d) हनुमानगढ़ में
Answer:
(C)
62. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है –
(a) माही
बजाज सागर - माही नदी
(b) भाखड़ा
नांगल परियोजना – सतलज नदी
(c) व्यास परियोजना- व्यास नदी
(d) सलाल
परियोजना - गंगा नदी
Answer: (D)
63. राज्य को सर्वाधिक जल विद्युत किस परियोजना से प्राप्त होती है?
(a) चम्बल परियोजना
(b) भाखड़ा नांगल परियोजना
(c) माही परियोजना
(d) व्यास परियोजना
Answer: (D)
64. राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी
व संचार विभाग द्वारा तैयार 'न्यू सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारम्भ किया गया -
(a) 01 जून, 2016 (b) 01 मई, 2016
(c ) 01 अप्रैल, 2016 (d) 01 जुलाई, 2016
Answer: (A)
65. देश के पहले एमएसएमई सेंटर की नींव कहाँ रखी गई?
(a) भिवाड़ी (b) मेड़ता
(c) कोटडा जागीर (d) नीमराणा
Answer: (A)
66. गंगानगर शुगर मिल की स्थापना अब की गई है-
(a) कमीनपुरा, करणपुर (गंगानगर)
(b) भादरा, हनुमानगढ़
(c) देशनोक, बीकानेर
(d) सूरतगढ़, गंगानगर
Answer: (A)
67. 210 के धनात्मक गुणनखण्डों का योग है-
(a) 366 (b) 576
(c) 575 (d) 573
Answer: (B)
68. ( 4, 5 और 6 का सबसे छोटा सार्व गुणज) और (5, 6 और 9
का
सबसे छोटा सार्व गुणज) का अन्तर है -
(a) 60 (b)
30
(c) 45 (d) 48
Answer: (B)
69. 729 के धनात्मक गुणनखण्डों का योगफल कितना
होगा?
(a) 1600 (b) 1685
(c) 1575 (d) 1500
Answer: (A)
70. किसी वृत्त के व्यास में 40% की वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में
कितनी वृद्धि होगी?
(a) 40% (b) 80%
(c) 96% (d) 82%
Answer:
(C)
71. दो सकेन्द्रीय वृत्तों के क्षेत्रफल क्रमशः 154 वर्ग
सेमी तथा 616 वर्ग सेमी है। दोनों वृत्तों के मध्य बने
चक्राकार मार्ग की चौड़ाई कितनी होगी?
(a)
3.5 सेमी. (b) 7 सेमी.
(c)
10.5 सेमी. (d) 14 सेमी.
Answer:
(B)
72. एक पहिये का अर्द्धव्यास 14 सेमी
है। 352 मीटर दूरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगाएंगे?
(a)
100 चक्कर (b) 200 चक्कर
(c)
300 चक्कर (d) 400 चक्कर
Answer:
(D)
73. 'से कम है' संचयी बारम्बरता
तथा 'से अधिक है संचयी बारम्बरता वक्र जहाँ
प्रतिच्छेद करते हैं, वह बिन्दु है—
(a) माध्य (b) बहुलक
(c) माध्यिका (d)
मानक विचलन
Answer:
(C)
74. 5
संख्याओं का माध्य 26 है।
यदि एक संख्या निकाल दी जाए, तो उसका माध्य 24 हो जाता है।
निकाली गई संख्या है-
(a)
20 (b) 15
(c)
30 (d) 34
Answer:
(D)
75. प्राप्तांक 8, 6, 10, 12, 1, 5, 6 तथा
6 के लिए समान्तर
माध्य होगा ।
(a)
6.85 (b)
6.75
(c)
6.95 (d)
7
Answer:
(B)
76. किसी धन के 5% वार्षिक दर से
तीन वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 183 रूपये
है, तो मूलधन है -
(a)
18,000 रूपये (b)
8,000 रूपये
(c) 24,000 रूपये (d)
21,000 रूपये
Answer:
(C)
77. एक राशि का वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 2 वर्ष
का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः 900 रूपये
और 954 रूपये है। मूलधन कितना है?
(a)
3650 रूपये (b)
3850 रूपये
(c)
3750 रूपये (d)
3700 रूपये
Answer:
(C)
78. चक्रवृद्धि ब्याज पर यदि निश्चित धनराशि n वर्ष
में दुगुनी होती है तो राशि चार गुना होगी-
(a)
(c) 2n वर्ष
में (d) 4n2 वर्ष में
Answer:
(C)
79. जैविक उत्प्रेरक है-
(a) एमिनो अम्ल (b) ग्लूकोज
(c) नाइट्रोजन का अणु
(d) एंजाइम
Answer:
(D)
80. अमोनिया उत्पादन के हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्धक के रूप में कार्य करता है-
(a) निकल (b)
प्लेटिनम
(c) लोहा
(d) मोलिब्डेनम
Answer:
(D)
81. किस प्रक्रम में वेनेडियम पेंटाऑक्साइड को एक
उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है-
(a) संस्पर्श प्रक्रम (b) हैबर प्रक्रम
(c) साल्वे प्रक्रम (d)
सीस कक्ष प्रक्रम
Answer:
(A)
82. निम्न में से कौनसी धातु
सबसे अधिक आघातवर्धनीय है?
(a)
Zn (b)
Au
(c)
Ag (d)
Al
Answer:
(B)
83. निम्नलिखित में से कौनसी धातु कैरोसीन तेल में संग्रहित होती है?
(a) प्लैटिनम (b) तांबा
(c) सोडियम (d) सोना
Answer:
(c)
84. निम्नलिखित में से कौनसी धातु को चाकू से काटा जा सकता है?
(a) सोडयम (b) तांबा
(c) लोहा
(d) एल्युमिनियम
Answer:
(A)
85. पारिस्थितिक तंत्र में दो अवयव होते हैं-
(a) मनुष्य एवं पहाड़ (b) पादप एवं जंतु
(c) पेड़ एवं कवक (d) जैविक एवं अजैविक
Answer:
(D)
86. शब्द पारिस्थितिकी तंत्र को सर्वप्रथम दिया है-
(a) ए. जी. टेन्सले (b) ओड्म
(c) आर. मिश्रा है (d) क्लीमेन्ट
Answer:
(A)
87. वृक्ष प्रमुख पारितंत्र का संख्या का पिरैमिड……. प्रकार
का होता है-
(a) सीधा
(b) क्षैतिज
(c) झुका
(d) उल्टा
Answer:
(D)
88. ओजोन मण्डल के क्षय को ज्ञात कारणों में से
सर्वाधिक उत्तरदायी है-
(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(b) एलनीनों प्रभाव
(c) पेन (d) ग्रीन हाउस प्रभाव
Answer:
(B)
89. पर्यावरण शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग करने वाले वैज्ञानिक कौन थे?
(a) फिटिंग
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) लुई आंगासी (d) क्लार्क
Answer:
(A)
90. जैवलमण्डल है-
(a) जीवों का समुच्चय
(b) जैविक तत्व
(c) स्थलमण्डल का एक भाग
(d) वह भाग जहाँ जैविकों के बीच अन्तरक्रियाएं होती
है
Answer:
(D)
91. राजीव गाँधी इनोवेशन चेलेंज के अन्तर्गत प्रथम
अवार्ड की राशि को 2 करोड़ से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई है-
(a)
5 करोड़ (b) 3
करोड़
(c)
6 करोड़ (d)
4 करोड़
Answer:
(A)
92. जनजातीय क्षेत्र के युवाओं हेतु किस
विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेंटर स्थापित करना बजट 2023-24 में प्रस्तावित है-
(a) शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
Answer:
(D)
93. युवाओं में वैज्ञानिक सोच एवं साइंटिफिक टेंपर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किन
स्थानों पर Planetariusm का निर्माण करने की घोषणा
बजट 2023-24 में की गई है-
(a) जयपुर, जोधपुर, कोटा
(b) जोधपुर, कोटा, उदयपुर
(c) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(d) उदयपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर
Answer:
(B)
94. सूची-I को सूची -II से
सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिए
सूची-I सूची-II
(a) द्वारकाधीश (i) कोटा
(b) श्रीनाथजी (ii) नाथद्वारा
(c) मथुराधीश
(iii)
जयपुर
(d) गोविंद
देवजी (iv)
कांकरोली
कूट a b c d)
(A) iv ii i iii
(B) iv i iii ii
(c) ii iii ii iv
(D) iii i iv ii
Answer:
(A)
95. देलवाड़ा ( आबू के निकट) मंदिर
परिसर में मंदिरों की कुल संख्या है-
(a) दो (b)
तीन
(c) चार (d) पाँच
Answer:
(D)
96. नमदे निर्माण का प्रमुख केन्द्र
है-
(a) टोंक (b) भीलवाड़ा
(c) सिरोही (d) अजमेर
Answer:
(A)
97. निम्नलिखित में से राजस्थान
का कौनसा सैन्धव स्थल घग्गर
नदी के किनारे
स्थित है?
(a) गिलूण्ड (b) आहाड़
(c) पीलीबंगा (d) कालीबंगा
Answer:
(D)
98. बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक
अवशेष कहाँ मिले हैं?
(a) बैराठ
(b) नगर
(c) नलियासर (सांभर)
(d) कालीबंगा
Answer:
(A)
99. राजस्थान में सभ्यता के किस स्थल पर सबसे प्रथम
बार हल से जुते हुए खेत के
साक्ष्य प्राप्त हुए?
(a) कालीबंगा (b) आहड़
(c) गणेश्वर (d)
रंगमहल
Answer:
(A)
100.
'कटारगढ़' किस किले का भाग
है?
(a) कुम्भलगढ़ (b) चित्तौड़गढ़
(c) शेरगढ (d) अचलगढ़
Answer:
(A)
101.
किसने जैसलमेर में पाँच 'पटवा
हवेलियों' का निर्माण करवाया-
(a) गुमानमल (b) जोधमल
(c) भारमल (d) जयमल
Answer:
(A)
102.
किस दुर्ग को सोनार - दुर्ग कहा गया है
?
(a) रणथम्भौर (b) जैसलमेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d)
मेहरानगढ़
Answer:
(B)
103.
किस राजपूत सरदार ने खानवा के युद्ध
में राणा सांगा के घायल हो जाने के बाद उनका राज-चिन्ह धारण करके युद्ध जारी रखा
था?
(a) जयमल (b)
झाला अज्जा
(c) राम सहाय तँवर (d)
दुर्गादास
Answer:
(B)
104.
निम्नलिखित में से कौनसे राजपूत सरदार
हल्दीघाटी के युद्ध
में राणा प्रताप के पक्ष में
लड़े थे?
(i) रामसिंह तँवर ( राम साहा )
(ii)
बीदा झाला
(iii)
रावत कृष्णदास चुण्डावत
(iv)
अशोक परमार
निम्नांकित
दिये गये कूटों का प्रयोग कर
सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a)
(i) और (iii)
(b)
(ii) और (iv)
(c)
(i), (ii), (iii) और
(iv)
(d)
(i), (ii) और (iii)
Answer:
(D)
105.
सन् 1177 में चित्तौड़
शासक सामन्त सिंह के द्वारा……. के हाथों पराजित
होने के बाद डूंगरपुर
राज्य की स्थापना की गई थी?
(a) राणा महपा (b) विजयपाल
(c) भीमदेवा द्वितीय (d)
कीर्तिपाल चौहान
Answer:
(D)
106.
हल्दी घाटी के युद्ध को अबुल फजल ने कहा है-
(a) गोगुन्दा का युद्ध
(b) बादशाह बाग का युद्ध
(c) लोहगाँव का युद्ध
(d) खमनौर का युद्ध
Answer:
(D)
107.
महाराणा राजसिंह का शासनकाल था—
(a) 1597
- 1620 ई. (b)
1620 - 1628 ई.
(c) 1628
- 1652 ई. (d)
1652–1680 ई.
Answer:
(D)
108.
कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कहा है-
(a) हल्दीघाटी को (b)
दिवेर के युद्ध को
(c) खानवा को (d)
पानीपत को
Answer:
(B)
109.
किस देवी को कभी माँस का भोग नहीं लगाया गया?
(a) शिला देवी (b) कैला देवी
(c) वर्णित दोनों कथन
(d) इनमें से कोई
नहीं
Answer:
(B)
110.
वह लोकदेवता जिसे गोगाजी की भाँति 'नागों
का देवता’ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है-
(a) तेजाजी (b) हड़बू जी
(c) भूरिया बाबा (d) उक्त
कोई नहीं
Answer:
(A)
111.
'सुगाली माता’
किसकी कुलदेवी है?
(a) आऊवा के ठाकुर परिवार की
(b) मेवाड़ के महाराजाओं की
(c) आमेर के कच्छवाहों की
(d) जालौर
के चौहानों की
Answer:
(A)
112.
अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सूफी सिलसिला से सम्बन्धित है ?
(a) सुहरावर्दी (b) कादिरी
(c) चिश्ती (d) नक्शबन्दी
Answer:
(C)
113.
निम्न में से सगुण भक्ति का प्रचारक
संत था-
(a) कबीर (b) नानक
(c) निम्बार्क (d) दादू
Answer:
(C)
114.
प्रसिद्ध बेणेश्वरधाम कहाँ स्थित है?
(a) नवाटापरा गाँव (b)
देसूरी गाँव
(c) भूमगढ़ गाँव (d) उक्त कोई नहीं
Answer:
(A)
115.
वैशाख शुक्ला तृतीया और श्रावण कृष्ण
पंचमी को कौनसे त्यौहार पड़ते हैं?
(a) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(b) आखा
तीज और नाग पंचमी
(c) छोटी
तीज और नाग पंचमी
(d) गणगौर
और रक्षा बंधन
Answer:
(B)
116.
नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है ?
(a) गुरु पूर्णिमा (b) निडरी
नवमी
(c) योगिनी एकादशी (d) नेवलाष्टमी
Answer:
(B)
117.
सातूड़ी बीज का पर्व मनाया जाता है ?
(a) भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी को
(b) भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
(c) चैत्र कृष्ण अष्टमी को
(d) कार्तिक पूर्णिमा को
Answer:
(B)
118.
'मौताना प्रथा' के
सम्बन्ध में निम्न में से
कौन-सा कथन सही है-
(a) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु
स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
(b) किसी
व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(c) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुनः
जीवित होने की मान्यता
(d) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला
शोक कार्यक्रम
Answer:
(A)
119.
प्रेम विवाह का परम्परागत नाम है-
(a) गान्धर्व विवाह (b) ब्रह्म विवाह
(c) दैव विवाह (d)
प्रजापत्य विवाह
Answer:
(A)
120.
कौनसा आभूषण नाक का आभूषण नहीं है?
(a) लौंग (b)
नथ
(c) चोप (d)
मांदलिया
Answer:
(D)
121.
राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत
वाली अनुसूचित जनजाति है-
(a) भील (b) मीणा
(c) गरासिया (d) भील मीणा
Answer:
(B)
122.
भील एवं गरासियों को एकत्रित करने के लिए 'सम्प सभा' की
स्थापना किसने की?
(a) मोतीलाल तेजावत (b) भोगीलाल पांडया
(c) गोविन्द गिरि (d) जोरावरसिंह
Answer:
(C)
123.
भील क्षेत्र में 'बावजी' के
नाम से जाने जाते हैं?
(a) श्री माणिक्यलाल वर्मा
(b) मोतीलाल तेजावत
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) उक्त कोई नहीं
Answer:
(B)
124.
भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौनसा है?
(a) गवरी (b) स्वांग
(c) तमाशा (d) रम्मत
Answer:
(A)
125.
गोपजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है?
(a) तमाशा (b)
स्वांग
(c) रम्मत (d)
नौटंकी
Answer:
(A)
126.
राजस्थान के किस शहर के प्रसिद्ध नृत्य ढोल का आरम्भ हुआ था?
(a) अलवर (b) कोटा
(c) जयपुर (d)
जालौर
Answer:
(D)
127.
राजस्थानी बोलियों का सर्वप्रथम
विवरणात्मक वर्णन किसने किया?
(a) कर्नल टॉड (b)
मुहणोत नौणसी
(c) सर जार्ज अब्राहम गियर्सन (d)
उक्त कोई नहीं
Answer:
(C)
128.
'मरुवाणी' क्या है?
(a) राजस्थानी भाषा का मासिक पत्रिका
(b) जयपुर
रेडियो स्टेशन से प्रसारित
कार्यक्रम
(c) राजस्थानी भाषा का शब्दकोश
(d) प्रमुख
राजस्थानी गीतों का संग्रह
Answer:
(A)
129.
उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में अधिकांशतःबोली जाती है-
(a) मेवाड़ी (b) रांगड़ी
(c) बागड़ी (d) मारवाड़ी
Answer:
(A)
130.
'वेसर' किस शैली का
प्रमुख आभूषण है-
(a) अजमेर
शैली (b)
नागौर शैली
(c) जैसलमेर
शैली (d)
किशनगढ़ शैली
Answer:
(D)
131.
आदमकद और बड़े-बड़े पोट्रेट व भित्ति
चित्रण की परम्परा किस शैली की विशिष्ट देन है :-
(a) कोटा शैली (b) बूँदी
शैली
(c) अलवर शैली (d) जयपुर शैली
Answer:
(D)
132. 'श्रावक
प्रतिक्रमण चूर्णि' के चित्रकार थे-
(a) साहिबदीन (b) मनोहर
(c) कमलचंद्र (d) हीरानंद
Answer:
(C)
133.
राजस्थान में ब्रिटिश सरकार का आधिपत्य स्थापित हुआ संधि के अन्तर्गत-
(a)
1856-57 (b) 1901-02
(c)
1817-18 (d)
1868-69
Answer:
(C)
134.
डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?
(a) जयपुर (b)
जोधपुर
(c) सीकर (d)
अजमेर
Answer:
(C)
135.
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में
जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी वह थी-
(a) पूड़ी (b)
चपाती
(c) परांठा (d)
ब्रेड
Answer:
(B)
136.
राजस्थान सेवा संघ ने राजनीतिक जाकरण
फैलाने हेतु अजमेर से जिस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया, वह
था-
(a) राजस्थान
केसरी (b)
त्यागभूमि
(c) नवीन
राजस्थान (d)
यंग राजस्थान
Answer:
(C)
137.
निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान
कीजिए-
(a) करौली प्रजामण्डल त्रिलोकचंद माथुर
(b) अलवर
प्रजामण्डल हरिनारायण
शर्मा
(c) सिरोही
प्रजामण्डल गोकुल भाई भट्ट
(d) बूँदी
प्रजामण्डल माणिक्यलाल वर्मा
Answer:
(D)
138.
राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का
नाम मत्स्य संघ रखने का सुझाव किसने दिया?
(a) श्री के. एम. मुंशी
(b) श्री पी. सत्यनारायण राव
(c) श्री वी. एन. गाडगिल
(d) श्री शंकर राव देव
Answer:
(A)
139.
निम्नलिखित में से कौन सतही रेशा है?
(a) कोयर
(b) कपास
(c) सनई
(d) मनीला होम
Answer:
(B)
140.
निम्नलिखित में कौन पादप रेशा नहीं है?
(a) कपास (b)
कोयर
(c) सनई (d)
सिल्क
Answer:
(D)
141.
ट्रिटिकम एस्टिवम है -
(a) अगुणित (b) द्विगुणित
(c) चतुर्गुणित (d) षट्गुणित
Answer:
(D)
142.
कैरोसीन (मिट्टी का तेल ) का संघटन है-
(a)
C5-C6 (b) C6-C5
(c)
C12-C16 (d) C15-C18
Answer:
(C)
143.
पत्तियों वाली सब्जियों के गुणों में
वृद्धि के लिए आवश्यकता पोषक तत्व का नाम है-
(a) नाइट्रोजन (b) फॉस्फोरस
(c) पोटैशियम (d) कैल्शियम
Answer:
(A)
144. नमक का अम्ल है-
(a)
HNO3 (b)
HCl
(c)
H2SO4
(d) CH3COOH
Answer:
(B)
145.
निम्न में से किण्वन का उदाहरण नहीं
है-
(a) मैश का बनाना (b) माँस का सड़ना
(c) दही का जमना (d)
सिरके का बनना
Answer:
(A)
146.
खमीर होते हैं –
(a) अकार्बनिक
यौगिक (b)
कार्बनिक यौगिक
(c) एक
कोशीय पौधा (d) उपर्युक्त सभी
Answer:
(A)
147.
जिप्सम का सूत्र है-
(a)
CaSO4
(b) CaSO4.2H2O
(c)
(CaSO4) 2. H2O (d) CaCO3
Answer:
(B)
148.
दुनिया अधिकतम जनसंख्या वहन कर सकती है यदि सब व्यक्ति-
(a) शुद्ध शाकाहारी होते
(b) दूध के सेवन के साथ शाकाहारी होते
(c) दूध
और अण्डे के सेवन के साथ शाकाहारी होते
(d) माँसाहारी होते
Answer:
(C)
149.
निम्न एक फसल मृदा कटाव को रोकने में सबसे अधिक प्रभावी है-
(a) कंपास (b) अरहर
(c) मूँग (d) मक्का
Answer:
(B)
150.
पौधों की वृद्धि के लिये अच्छी है-
(a) दोमट मिट्टी (b) रेतीली मिट्टी
(c) बजरी (d) चिकनी
मिट्टी
Answer:
(A)
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477