important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
276. नंबर पैड डाइरेक्शनल ऐरो के रूप में काम करे, इसके लिए.......कुंजी दबानी पड़ती है।
(A) शिफ्ट (B) ऐरो लॉक (C) नम लॉक (D) कैप्स लॉक
277. जो अनुदेश,
आसानी से समझ में आ जाएं उन्हें.........कहा जाता है।
(A) यूजर फ्रेंडली (B) इनफॉरमेशन (C) वर्ड प्रोसेसिंग (D) आइकन
278. आउटपुट क्या है?
(A) वह,
जो प्रोसेसर यूजर से ले. (B) वह, जो यूजर प्रोसेसर को दे
(C) वह,
जो प्रोसेसर को यूजर से मिले (D) वह, जो प्रोसेसर, यूजर को दे
279. डाटाबेस का मौलिक निर्माण ब्लॉक जिसमें संबंधित रिकॉर्ड रहता है, उसे कहा जाता है
(A) क्वेरी (B) फार्म (C) टेबल (D) रिपोर्ट
280. सॉफ्ट कॉपी एक अदृश्य आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
(A) कम्प्यूटर का भौतिक पुर्जा (B) कम्प्यूटर के प्रिंटिड पुर्जे
(C) प्रिंटिड आउटपुट (D) भौतिक आउटपुट डिवाइस
281. वेब पृष्ठों को इंटरनेट से जोड़ने या (display) कराने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
(A) इंटरनेट कनेक्शन (B) एक वेब ब्राउजर (C) एक वेब सरवर (D) उपर्युक्त सभी
282.
MS-EXCEL की किस सुविधा द्वारा
Automatic Rules बनाई जा सकती है?
(A) Goal
seek (B) Condition
formatting (C) Valitation (D) Fill
handle
283. E-mail को
mailbox द्वारा access करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उपयोगी है?
(A) POP3 (B) IMAP (C) POP2 (D) POP4
284.
..........मॉनीटर अल्फा न्यूमेरिक अक्षरों के साथ-साथ ग्राफ्स एवं डायग्राम को भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म (B) प्लॉटर
(C) लेजर प्रिंटर (D) ग्राफिक डिस्पले यूनिट
285. डाक्युमेंट को
save करने के लिए निम्नलिखित में से
कौन-सी शॉर्टकट की
(key) का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+S (B) Ctrl+F1 (C) Ctrl+ K. (D) Ctrl+X
286. कम्प्यूटर का
Main Board कहलाता है
(A) की-बोर्ड (B) मदर-बोर्ड (C) फादर-बोर्ड (D) माउस
287. ALU का कार्य
(A) गणितीय क्रियाओं व तर्क की क्रिया को करना (B)
चलचित्रों को चलाना
(C) गाने चलाना (D)
लेटर लिखना
288. इम्पैक्ट प्रिन्टर में प्रिन्टिंग के लिये क्या प्रयोग होता
है?
(A) रिबिन (B) गैस (C) चुम्बकीय विधि (D) उपर्युक्त सभी
289. प्रिन्टर की तकनीक कौन-कौन सी हैं?
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर व नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट प्रिंटर ( D) ड्रम प्रिंटर
290. CVT का पूरा नाम है
(A) कोन्स्टेंड वोल्टेज ट्रांसफार्मर (B) कोल वोट टैली
(C) कॉन्टेक्ट वोल्टेज ट्रांसफार्मर (D) उपर्युक्त सभी
291. स्कैनर.........स्कैन करता है।
(A) पिक्चर्स (B) टेक्स्ट (C) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों (D) न पिक्चर्स न टेक्स्ट
292...........से गेम
खेलना आसान हो जाता है।
(A) माउस (B) जॉयस्टिक (C) की-बोर्ड (D) पेन
293. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
(A) कम्प्यूटर का एक भौतिक पुर्जा (B) कम्प्यूटर के प्रिंटेड पुर्जे
(C) प्रिंटेड आउटपुट (D) भौतिक आउटपुट डिवाइस
294. Ctrl,
Shift और Alt को....कुंजियाँ कहते हैं।
(A) मोडिफायर (B) फंक्शन (C) अल्फा न्यूमेरिक (D) एडजस्टमेंट
295. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों
के पैटर्न को.........कहते हैं।
(A) प्राइसेस (B) OCR
(C) स्कैनर्स (D) बारकोडस
296. प्रोसेसिंग कार्य किस प्रकार करना ऐसा कम्प्यूटर
को बनाने वाले इंस्ट्रक्शन्स को कम्प्यूटर कहते हैं।
(A) प्रोग्राम्स (B) प्रोसेसर्स (C) इनपुट डिवाइस (D) मेमोरी मॉड्यूल्स
297. RAM को कम्प्यूटर का प्रोसेसर.......कहा जा सकता है।
(A) की फैक्टरी (B) ऑपरेटिंग रूम (C) वेटिंग रूम (D) प्लानिंग रूम
298. C.
BASIC, COBOL और जावा.......
भाषाओं के उदाहरण हैं।
(A) लो-लेबल
(B) कम्प्यूटर (C) सिस्टम प्रोग्रामिंग (D) हाई लेबल
299,
........कम्प्यूटर का वह एरिया है जो प्रोसेस होने वाले डाटा को अस्थायी रूप से होल्ड
करता है।
(A) CPU
(B) मेमोरी (C) स्टोरेज (D) फाइल
300. CD से आप........सकते हैं।
(A) पढ़ (B) लिख - (C) पढ़ और लिख " (D) या तो पढ़
या लिखा |
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477