AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #32

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #32
 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

776. इनमें से कौन पीसी (PC) की सही व्याख्या करता है

(A) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर

(B) हर स्टाफ के लिए उपलब्ध पर्सनल कम्प्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता से वृद्धि कर सके।

(C) पेन्टियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर                 (D) ये सभी

 

777. लैपटॉप क्या है

(A) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्यूटर

(B) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर

(C) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सूटकेश में सके।         (D) ये सभी 

 

778. सुपर कम्प्यूटर 

(A) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है

(B) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है।

(C) बड़े संगठनों में उपयोग होता है।                         (D) ये सभी 

 

779. निम्नलिखित में किसे, कम्यूटर के दिमाग के रूप में भी जाना जाता 

(A) मॉनिटर                 (B) अर्धमेटिक लॉजिक यूनिट (एएलयू)

(C) कण्ट्रोल यूनिट          (D) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)

  www.jayhoo.in 

 780. सेविंग यह........की प्रक्रिया है। 

(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

(B) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति में बदलाव लाना

(C) दस्तावेज का चेहरा अथवा समग्र स्वरूप को बदल देना।

(D) कुंजी पटल के प्रयोग से पाठ/टेक्स्ट को दर्ज करके दस्तावेज विकसित करना

 

781. RAM किसके लिए है

(A) रैण्डम एक्सेस मैमोरी           (B) रीड एक्सेस मैमोरी 

(C) रैण्डम एट्रिब्यूट मैमोरी       (D) रैण्डम एप्लिकेबल मैमोरी

 

782. 'बिट' इससे सम्बन्ध रखता है 

(A) द्वि-आधारी सूचना-विज्ञान     (B) द्विभाषी सूचना     (C) द्वि-आधारी समापक      (D) द्वि-आधारी अंक

783. यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाये तब.. 

(A) परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी है

 (B) परिवर्तन अपने आप फाइल में सेव किये जायेंगे

 (C) एक पेज से ज्यादा लंबाई हो जाने पर ही फाइल सेव करनी होगी

(D) इनका नाम बदलना होगा 

 

784. बजट सजित किये जाने हेतु इस्तेमाल किये जानेवाले सॉफ्टवेयर को... ....कहा जाता है। 

 (A) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर       (B) ग्राफिक सॉफ्टवेयर

(C) यूटीलिटी सॉफ्टवेयर               (D) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर

 

785. एसिस्टेट क्या है

(A) एक एप्लिकेशन जिससे आप नोट्स ले सकते हैं और फाइल में सेव कर सकते हैं।

(B) सहायता और सुझाव देने वाला एक एनिमेटिड करैक्टर

(C) स्टैंडर्ड टूलबार पर एक बटन जो प्रिंट कमाण्ड को करता है

(D) डिक्शनरी फाइल में प्रायः गलत वर्तनी का देने वाले शब्दों का संग्रह

 

786. निम्न में से कौन-सा कॉमन डाटा एलिमेंटों को छोटे से बडे के लगाता है?

 (A) करैक्टर, फाइल, रिकॉर्ड, फील्ड, डाटाबेस

(B) करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, फाइल, डाटाबेस

(C) करैक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फाइल, डाटाबेस

 (D) बीट, बाइट, करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड फाइल, डाटाबेस 

 

787. विषम की पहचान करिए 

A) इंटरप्रेटर      (B) ऑपरेटिंग सिस्टम      (C) कम्पाइलर      (D) एसैम्बलर

 

788. एक ही वर्कशीट में सिलेक्ट किए गए सेल से दो अन्य सेतों में फारमेटिंग को जल्दी से कॉपी करने का तरीका कौन सा है?

 (A) तीनों सेलों की सिलेक्ट करने के लिए CTRL का प्रयोग करेंफिर स्टैंडर्ड टूल बार पर पेस्ट बटन इमेज बटन को क्लिक करें

 (B) सिलेक्ट किए गए सेल को कॉपी करें, फिर अन्य दो सेलों को सिलेक्ट करें, फार्मेट मीनू पर स्टाइल क्लिक करें फिर मोडोफाई क्लिक करें

(C) फारमेटिंग टूलबार पर फार्मेट पेंटर बटन इमेज को दो बार क्लिक करें, फिर प्रत्येक सेल में क्लिक करें जहां फारमेटिंग कॉपी करना चाहते हैं

(D) तीनों सेलों को सिलेक्ट करने के लिए Alt का प्रयोग करें, फिर स्टैंडर्ड टूल बार पर पेस्ट बटन इमेज बटन पर क्लिक करें

 

789. ईमेल किए गए वर्ड डॉक्यूमेंट को हमेशा रीडिंग लेआउट में खोले जाने से कैसे रोका जाता है?

 (A) टूल मीनू से > ऑप्शन > जनरल टैब > 'अली स्टार्टिंग इन रीडिंग लेआउट' को अनचेक करें

 (B) व्यू मीनू से > रीडिंग लेआउट > जनरल टैब > 'अलौ स्टार्टिंग इन रीडिंग लेआउट' को अनचेक करें

 (C) फारमेट मीन से > ऑटो फारमैट > एडिट टैब > 'यूज वि५ मेल्ड अटैचमेंट्स को अनचेक करें

 (D) उपरोक्त सभी 

 

790. एस.एम.एस. (SMS) का अर्थ है 

(A) स्विफ्ट मेल सिस्टम     (B) शार्ट मैसजिग सावन      (C) शार्टहैंड मैन्युअल स्क्रिप्ट     (D) स्पीड मेल सर्विस

 

791. एक '-मेल अनुलग्नक' क्या है

(A) एक प्राप्तकर्ता द्वारा भेजा रसीद .         (B) एक -मेल संदेश के साथ गया अलग दस्तावेज 

(C) एक दुर्भावनापूर्ण परजीवी है जोकि आपके संदेश और सामग्री को नष्ट कर देता है

 (D) सीसी या बीसीसी प्राप्तकर्ताओं की एक सूची

 

792. किस शब्द के लिए, वर्ण, 'G', '2G स्पेक्ट्रम' में इस्तेमाल किया गया है ?

 (A) ग्लोबल       (B) गवर्नमेंट     (C) जनरेशन      (D) गूगल

 

793. यह एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाईलों को भेजने का मानक तरीका है

 (A) FTP       (B) TCP        (C) URL       (D) Hyperlink

 

794. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और हार्डवेयर के बीच निम्नलिखित में से मध्यस्थ (मीडियेटर) के रूप में कौन कार्य करता है ? (A) ऑपरेटिंग सिस्टम       (B) ब्राउजर     (C) कॉम्पाइलर     (D) एडिटर

 

795. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है 

(A) ताँबा      (B) सिलिकॉन      (C) स्टील      (D) प्लास्टिक

 

796. पोर्टेबल कम्प्यूटर कौन-सा है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं?

 (A) डेस्कटाप      (B) लैपटाप     (C) फाइल सर्वर     (D) मिनी कम्प्यूटर

 

797. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग हुआ 

(A) जिसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग हुआ

(B) जिसमें ट्रांजिस्टर का प्रयोग हुआ

(C) जिसमें IC का प्रयोग हुआ             (D) उपर्युक्त सभी 

 

798. पहली एडिंग मशीन जिसमें जोड़ हो सकता था 

(A) दूस्लाइट     (B) ओरटीड     (C) पास्कल       (D) जैआरड

 

799. सबसे पहली कैल्कुलेटिंग डिवाइस है 

(A) घड़ी     (B) एबेकस       (C) डिफरेंशल इंजन     (D) कैलकुलेटर

 

 

800. कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना (Basic Architecture) का विकास किया था

 (A) जॉन वान न्यूमैन    (B) चार्ल्स बैबेज     (C) ब्लेज पास्कल     (D) जार्डन मूरी

 


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 

Post a Comment

0 Comments