important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
601. कम्प्यूटर नेटवर्क में किस प्रकार के रिसोर्स की शेयर्ड कॉमन रिसोर्स होने की अत्यधिक संभावना है?
(A) प्रिंटर्स (B) स्पीकर्स (C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव्स (D) कीबोर्ड्स
602. स्क्रीन की किसी मद को किसी नए स्थान पर ले जाने के लिए माउस के प्रयोग के वर्णन हेतु प्रयुक्त पद कौन-सा है?
(A) क्लिक (B) डबल-क्लिक (C) ड्रैग एण्ड ड्रॉप (D) प्वाइंट
603. सबसे पुराना स्प्रेड शीट पैकेज निम्न में से है।
(A) Visi call (विजी काल) (B) Lotus -1-2-3 (लोटस
1-2-3) (C) Excel (एक्सेल) (D) Star cale (स्टार काल)
604. Lotus में बनी फाइल का Extension Name निम्न में से है
(A) .DOS (B)
.XLS (C) .123 (D) .Wk1
605. एक
Excel की वर्कशीट में कितने कॉलम होते हैं?
(A) 128 (B) 256 (C)
512 (D) 1024
606. एक वर्कशीट में कितनी रो
(Rows) होती हैं?
(A) 256 . (B) 1024
(C) 32,000 (D) 65.536
107. सेल में Comments जोड़ते हैं?
(A) Edit
Comments (B) Insert Comments (C)
File Comments (D) View Comments
608. HLL का पूरा नाम है
(A) हाई लेवल लैंग्वेज (B) कम्पाइलर (C) इन्टरप्रेटर (D)
हिल लेबल लाइन
609. DAD का सम्पूर्ण नाम है
(A) डिस्क एप्लाइड डिवाइस
(Disk Applied Device)
(B) डिजिटल एप्लाइड डिवाइस
(Digital Applied Device)
(C) डायरेक्ट
एक्सेस डिवाइस (Direct access Device):
(D) डायरेक्ट एप्लाइड डिवाइस
(Direcrt Applied Device)
610. ROM का पूरा नाम है
(A) Read
Optical Memory (B) Read Only Memory
(C) Random
Only Memory (D) Random Optical Memory
611. RAM का पूरा नाम है
(A) Random Access Memory
(B) Read Access Memory
(C) Read Automatic Memor y (D) Random Automatic Memory
612. CAI का पूरा नाम है
(A) Computer Aided Instruction (B) Calculator Automatic
Integration
(C) Computer
Automatic Ink : (D) Complete Automatic Instructor
613. कम्प्यूटर के रचना-शिल्प में कौन-सी विशेषताएँ नहीं पाई जाती हैं?
(A) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते हैं
B) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का- प्रयोग किया जाता है।
(C) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है
(D) स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है
614. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में.........शामिल हैं।
(A) डाटा का संकलन तथा निवेशन (B) डाटा का संचयन |
(C) डाटा संशोधन तथा इन्फॉर्मेशन का निर्गमन या पुनर्निगमन
(D) A, B तथा C तीनों
615. कम्प्यूटर की क्षमता..........है।
(A) सीमित (B) असीमित (C) निम्न :
(D) उच्च
616. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है?
(A) निवेश (B) निर्गम (output) (C) केन्द्रीय संसाधन एकक (CPU) (D) इंटरनेट
617. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है......
(A) प्रिन्टर (B) कुंजी पटल (C) सी.पी.यू.
(D) हार्ड डिस्क
618. एक्टिव सेल के कंटेन्ट..............में डिस्प्ले होते हैं।
(A) टूलबार (B) मेनूबार (C) नेम बॉक्स (D) फार्मूला
बार
619.
.bas,.doc. और htm किसके उदाहरण हैं? .
(A) डाटाबेस (B) एक्सटेन्शन (C) डोमेन (D) प्रोटोकॉल
620. सेविंग निम्नलिखित की प्रक्रिया है........
(A) मेमोरी से स्टोरेज मीडियम में
डॉक्यूमेंट कॉपी करने की
(B) किसी डॉक्यूमेंट की वर्तमान विषय वस्तु में परिवर्तित करने की
(C) किसी डॉक्यूमेंट का दिखावा या समग्र रूप में परिवर्तन करने की
(D) इनमें से कोई नहीं
621......कमांड कार्यान्वित करने की प्रक्रिया है।
(A) फेचिंग (B) स्टोरिंग (C) डिकोडिंग (D) एक्जेक्यूटिंग
622. .......नामक मुद्रित इनफार्मेशन वास्तविक रूप में विद्यमान होता है और डिस्प्ले डिवाइस पर प्रस्तुत आउटपुट से अधिक परमानेन्ट रूप में स्टोर करता है, जिन्हें.......कहते हैं।
(A) सॉफ्ट कॉपी (B) कार्बन कॉपी (C) हॉर्ड कॉपी (D)
डेस्क कॉपी
623. सेल में कमेन्ट लिखने को कहते हैं ।
(A) Smart
Tip (B) Cell Tip (C)
Web Tip (D) Soft Tip
624. एक्सेल फाइल में वर्कशीट की कुल कितनी संख्या होती है?
(A) 512 (B)
15 (C) 100 (D) इनमें से कोई नहीं
625. मॉनीटर में कितने अक्षर व लाइन समाई होती हैं?
(A) 82 अक्षर,
25 लाइन (B) 80 अक्षर, 25 लाइन - (C)
85 अक्षर, 28 लाइन (D) 80 अक्षर, 24 लाइन
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477