important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
726. आपका कण्यूटर में बनी परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?
(A) RAM (B) ROM (C) CPU (D) CD-ROM
727. गणना का आविष्कार किस देश में हुआ था?
(A) पाकिस्तान (B) चीन (C) जापान (D) मिस्र
728. इंडियन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने एक पॉकेट वैकल्पिक कम्प्यूटर का निर्माण किया। उसका नाम है
(A) मॉनीटर (B) कैल्क्यू लेटर (C) सिमुलेटर (D)
सिम्यूटर
729. एक ही चिप पर सभी कंपोनेंट को स्थापित करने में इंटेल को कब सफलता मिली?
(A) 1971 (B)
1969 (C) 1970 (D) 1972
730. प्रथम माइक्रोप्रोसेसर........था।।
(A) इंटेल
4005 (B) इंटेल 200
(C) इंटेल 4004
(D) इंटेल 100
731. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य कम्प्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है?
(A) तस्वीरें लेना (B) संगीत
तैयार
करना
(C) संगीत की रिकॉर्डिंग
करना (D) अंगुलियों की छाप की पहचान करना
732. निम्न में से कौन सी युक्ति प्रथम से द्वितीय जनरेशन कम्प्यूटर में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है?
(A) चिप
(B) वैक्यूम ट्यूब (C) लार्ज स्केल इन्टीग्रेशन (D) ट्रांजिस्टर
733. विश्व में प्रथम एनालॉग कम्प्यूटर के निर्माता कौन थे?
(A) रोबोकोप (B) साइबोर्ग (C) इलैक्ट्रोर्ग (D) रोबोर्ग
734. एक समय में एक साथ एक से ज्यादा कार्य संपन्न करने वले कम्प्यूटर तकनीक को.....कहते हैं।
(A) मल्टीयूजर (B) मल्टीयस्क (C) मल्टीप्रपज (D) मल्टीफंक्शनल
735. कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड पर घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है
(A) टर्बो स्विच (B) ब्रिच (C) माइक्रोप्रोसेसर (D) की-बोर्ड
736. प्रथम यांत्रिक गणना मशीन किसने निर्मित की?
(A) स्वेज पास्कल (B) ग्लेज पास्कल (C) ब्लेज
पास्कल (D) ब्लेजर पास्कल
737. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कम्प्यूटर द्वारा किये गये हो, कम्प्यूटर पर/में होते रहते हैं
(A) प्रणाली बोर्ड (B)
केंद्रीय नियंत्रक यूनिट (C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (D) पदर बोर्ड
738. अमेरिक आपरेशन.........
(A) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम का दूसरी डाटा आइटम से मिलान किया जाता है कि पहली आइटम दूसरी आइटम से बड़ी, बराबर या कम है।
(B) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक,
पूर्व निर्धारित क्राइटीरिया के अनुसार सॉर्ट करते हैं।
(C) AND, OR तथा
NOT जैसे आपरेटरों के साथ कंडीशनों का प्रयोग करते हैं।
(D) जोड़, घटाना, गुणा और भाग होता है।
739. इनपुट,
आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह.......का निरूपण करता है।
(A) मोबाइल डिवाइस (B) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकल (C) सर्किट बोर्ड (D) कम्प्यूटर
सिस्टम
740. विंडोज डेस्कटॉप पर विभिन्न एप्लिकेशन और डॉक्यूमेंट...........द्वारा रिप्रेजेन्ट किए जाते हैं।
(A) सिंबल्स (B) लेबल्स (C) ग्राफ
(D) आइकन
741. स्कैनर........स्कैन करता है।
(A) पिक्चर (B) टेक्स्ट (C) पिक्चर और टेक्स्ट दोनों (D) न तो पिक्चर और न ही टेक्स्ट
742. MICR में
C का पूरा रूप बताइए।
(A) Code (B)
Colour (C) Coumpter (D) Character
743. किस बटन पर हेल्प मेनू उपलब्ध होता है?
(A) एण्ड (B) स्टार्ट (C) टर्न ऑफ (D) रिस्टार्ट
744. CD में आप...........
(A) पढ़ सकते हैं (B) लिख सकते हैं (C) पढ़-लिख सकते हैं (D) या तो पढ़ या तो लिख सकते हैं
745. LCD का प्रयोग कब हुआ?
(A) 1970 (B) 1960 (C)
1975 (D) 1965
746. वैल्यू एडेड सर्विसेज का उदाहरण निम्नलिखित में से कौन है?
(A) प्रिंटर (B) टेलीफोन (C) रेडियो (D) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज
747. आधुनिक सुपर कम्प्यूटर की चरम गति.....है।
(A) 50 गीगा फ्लॉप्स (B) 25 गीगा फ्लॉप्स (C) 100 गीगा फ्लॉप्स (D) 75 गीगा फ्लॉप्स
748. ब्लूटुथ नाम किस राजा के नाम पर रखा गया?
(A) सिकन्दर
, (B) हैराल्ड ब्लैटेंड (C) नेपोलि (D) एलास्का
749. ब्लूटुथ किस टेक्लोलॉजी पर कार्य करती है?
(A) रेडिया फ्रिक्वेंसी (B) T.V. फ्रिक्वेंसी (C) C.D. फिी (D) रडार फ्रिक्वेंसी
750. नेपियर्स बोन कौन-कौन से काम अबेकस से अधिक कर सकता
(A) जोड़/घटाव (B) गुणा/भाग (C) जोड़/भाग (D)
गुणा/जोड़
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477