AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #31

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #31

 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

751. उस फ्रांसिसी का क्या नाम था, जिसने वस्त्र बनाने वाली मशीन है डिजाइन से पंच कार्ड मशीन बनाई?

 (A) जोसफ जेकुआर्ड     (B) जोस मार्क     (C) स्टीलिन     (D) हेनरी

 

752. वर्तमान कम्पयूटर निम्न में से किस पर आधारित है

(A) US कैलेण्डर पर ..     (B) ग्रेगोरियन कैलेण्डर पर     (C) ग्रीक कैलेण्डर पर     (D) UK कैलेण्डर पर 

 

753. वह लेडी जिसने चार्ल्स बावेज के साथ कार्य किया, जिन्हें पहला कम्प्यूटर प्रोग्रामर माना गया

A) लेडी नेस्टा     (B) लेडी आगस्टा     (C) लेडी स्मिथ     (D) लेडी फर्डर

 

754. सुपर कम्प्यूटर में एक बेसिक साइकिल कितने समय की होती है

(A) 4-20 नैनो सेकण्ड     (B) 4-10 नैनो सेकण्ड     (C) 10-100 नैनो सेकण्ड   (D) 2-8 नैनौ सेकण्ड 

 

755. प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है- . 

(A) घड़ी     (B) डिफरेंस इंजन     (C) अबैकस     (D) कैलकुलेटर

 

756. पैकमैन नाम प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था

'A) खेल     (B) बैंक     (C) शेयर बाजार      (D) पुस्तक प्रकाशन

 

757. किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था

(A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड     (B) जॉन माउक्ली     (C) ब्लेज पास्कल .     (D) हावर्ड आइकन 

  www.jayhoo.in 

 758. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया

(A) पावरस      (B) जैक्वार्ड      (C) पास्कल      (D) इनमें से कोई नहीं

 

759. वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर से पहले हुआ था 

(A) gitara (Mechanical)               (B) विद्युत यांत्रिक (Electro-Mechanical)

(C) faga (Electrical)                      (D) ये सभी (E) इनमें से कोई नहीं 

 

760. Ctrl+V कुंजी को प्रेस करने पर क्या होता है

(A) आपके डॉक्यूमेंट में जहां कर्सर है वहां बड़ा V टाइप होता है

(B) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड से पेस्ट हो जाती है

(C) सिलेक्टर की गई आइटम क्लिपबोर्ड में पेस्ट हो जाती है

 (D) सिलेक्टर किए गए ड्राइंग आब्जेक्ट पेज पर वर्टीकली वितरित हो जाते हैं

 

761. किसी मेल में मौजूदा तारीख एंटर करने के लिए किसे प्रेस किया जाता है?

 (A) CTRL+; (सेमिकोलन)     (B) CTRL+SHIFT+ : (कोलन)     (C) CTRL; F10     (D) CTRL + F11 

 

762. निम्न में से कौन-सा रिलेशन डाटाबेस को वर्णित करता है

(A) यह इंटेजर्स के बीच रिलेशनशिप उपलब्ध कराता है

 (B) इसमें रिलेटिड डाटा के पृथक टेबल होते हैं

(C) यह इसकी क्वेरीज से संबंधित को रिट्रीव करता है

(D) यह फ्लोट्स के बीच रिलेशनशिप उपलब्ध कराता है 

 

763. जिस हैंडआउट में नोट्स के लिए लाइनें बनी होती है, उसमें स्लाइडें कैसे प्रिंट की जाती है?

 (A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स में हैंडआउट्स सिलेक्ट करें और प्रति पृष्ठ 3 स्लाइडें सेट करें  

 (B) प्रिंट डायलॉग बॉक्स में हैंडआउट्स और प्रति पेज स्लाइडों की संख्या सिलेक्ट करें, फिर इन्क्लूड कमेंट पेजिस ऑप्शन सिलेक्ट करें 

(C) प्रिंट डायलॉग बॉक्स में हैंडआउट्स के बजाए नोट्स पेजिस सिलेक्ट करें 

(D) ऐसा नहीं किया जा सकता 

 

764. मान लीजिए आपके पास डाटा के कॉलम हैं जो एक प्रिटिंड पेज से ज्यादा है। प्रत्येक पेज का कॉलम हेडिंग आप ऑटोमैटिकली कैसे प्रिंट करेंगे?

 (A) फाइल मीनू पर पेज सेटअप क्लिक करें, शीट टैब क्लिक करें और उस रो को एंटर करें जिसमें प्रिंट टाइटल्स में से कॉलम हेडिंग हो

(B) फाइल मीनू पर पेज सेटअप क्लिक करें, शीट टैब क्लिक करेंऑप्शन बटन क्लिक करें फिर अपने चॉइस एंटर करें

 (C) फाइल मीनू पर पेज सेटअप क्लिक करें शीट टैब क्लिक करें और प्रिंट हेडिंग में सिलेक्शन करें

 (D) फाइल मीनू पर पेज प्रिव्यू क्लिक करें शीट टैब क्लिक करें और उस रो को एंटर करें जिसमें प्रिंट टाइटल्स में ये कॉलम हेडिंग्स हो

 

765. ब्लूटूथ तकनीक किस सन् में आई

(A) 1994     (B) 1996     (C) 1998     (D) 2000

 

766. यू.एस.वी. ड्राइव को विकसित किया 

(A) U3     (B) U4     (C) U5     (D) U6

 

767. किस ब्राण्ड नेम से एम.टी.एन.एल. ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की थी?

 (A) बोल अनमोल     (B) टॉक टाइम      (C) बातें अनमोल     (D) टॉकी

 

768. भारत में सबसे पहला सायबर ग्रामीण केन्द्र किस राज्य में संचालित हुआ था?

 (A) महाराष्ट्र     (B) कर्नाटक     (C) उत्तर प्रदेश    (D) आंध्र प्रदेश 

 

769. भारत का सर्वप्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है 

(A) जवाहरलाल नेहरू कम्प्यूटर विश्वविद्यालय

(B) इन्दिरा गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय

(C) अबुल कलाम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय 

(D) राजीव गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय

 

770. इंटेल द्वारा किस कम्प्यूटर पुर्जे का निर्माण किया जाता है

(A) माइक्रोप्रोसेसर     (B) रैम     (C) हार्ड डिस्क     (D) सभी

 

771. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है 

(A) सी.पी.यू.       (B) की बोर्ड       (C) डिस्क     (D) प्रिंटर

 

772. CAD किसके लिए है

(A) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन                    (B) कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन

(C) कोडेड एल्गोरिथ्म इन डिजाइन          (D) कोडेड ऐड्रेसेबल डिजाइन

 

773. कम्प्यूटर का बेसिक सिद्धान्त कौन-सा है

(A) अर्थमैटिक ऑपरेशन     (B) लॉजिक ऑपरेशन     (C) भण्डारण क्षमता      (D) उपर्युक्त सभी 

 

774. प्रथम पीढ़ी (First Generation) कम्प्यूटर था 

(A) Machanical     (B) Electro Mechanical     (C) Electrical     (D) उपर्युक्त सभी

 

775. एनालॉग कम्प्यूटर है 

(A) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदली रहती है, वैसे डाटा पर कार्य करता है।

(B) यह एक अंकगणितीय उच्चस्तरीय भाषा है।

(C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (Communi- cate) करना       (D) ये सभी 


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 


Post a Comment

0 Comments