important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
926..........प्रोसेसिंग का प्रयोग तब किया जाता है जब बड़े मेल-आर्डर वाली कंपनी ऑर्डर एकत्र करती है और एक बड़े सेट में उन्हें प्रोसेस करती
(A) बैच (B) ऑनलाइन (C) रीयल टाइम (D) ग्रुप
927. CD-ROM और
CD-RW में क्या अंतर है?
(A) ये दोनों एक ही हैं-केवल विभिन्न निर्माताओं ने भिन्न नाम दिए
(B) CD-ROM को राइट किया जा सकता है, CD-RW को नहीं
(C) CD-RW में राइट किया जा
सकता है लेकिन CD-ROM से केवल रीड किया जा सकता हैं
(D) CD-ROM में
CD-RW से ज्यादा सूचना होती है
928. किसी ऑब्जेक्ट या टेक्टस्ट को मूव करते समय माउस बटन को नीचे _होल्ड करने को.......कहते हैं।
(A) मूविंग (B) ड्रेगिंग (C) ड्रॉपिंग । (D)
हाइलाइटिंग
929. ......टेबल में रिकॉड्स की सीरीज के रूप में इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर्ड डाटा का एक कलेक्शन है।
(A) स्प्रेडशीट (B) प्रेजेंटेशन , (C) डाटाबेस (D) वेब पेज
930. 'DOS' का विशेष उपयोग कहाँ होता है?
(A) स्कूल (B) होटल (C) घर में । (D) ऑफिस में
931. MPEG' का
full form क्या है?
(A)
Motioning Picturing Experts Group
(B) Motion Picture Expert Group
(C) Matter
of Picture Expert Group
(D) Motions
of Picturing Experting Group
932. ........एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा वीडियो व ऑडियो CD को चलाया जाता है।
(A) MPEG Player (B)
Plotters (C) Menu Bar (D) Win Zip
933. यदि आपकी संगणक में से
'MS Word' गलती से
Delete हो गया तो आप
'Run' पर जाकर क्या
Command देंगे जिससे आपका
MS-word खुल जाए?
(A) WIN WORDS (B) WON WORD (C) *. DOC (D) WINWORD
934. यदि आपका माउस चलने योग्य नहीं है तथा आपको
'undo' ऑपशन पर click करना है (शॉट कट कीज) तो आप क्या चुनेंगे?
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+C (C) Ctrl+B (D) Ctrl+Z
935. सिस्टम सॉफ्टवेयर (विंडो) का नया वर्जन है
(A) विंडो
95 (B) fast NT (C) विंडो विस्टा (D) इनमें से कोई नहीं
936. जब कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में एक से अधिक प्रोग्राम चलते हों, तब इस क्रिया को क्या कहते हैं? ।
(A) मल्टी प्रोग्रामिंग (B) स्पूलिंग (C) सीरियल प्रोसेसिंग (D)
बफरिंग
937.
कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर होता है
(A) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (B) सॉर्स प्रोग्राम (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उच्चस्तरीय भाषा को मशीनी स्तरीय भाषा में रूपान्तरण करने का प्रोग्राम
938. कम्प्यूटर में प्रयुक्त एसेम्बली भाषा है।
(A) अंग्रेजी और गणितीय संकेत (B)
केवल बाइनरी संख्याएं (C) निमॉनिक्स (D) फोरट्रॉन
939. कम्पाइलर द्वारा तैयार किया गया कूट शब्द
.......कहलाता है।
(A) नेटिव कम्पाइलर (B) रेटिव कम्पाइलर (C) टेस्टीव कम्पाइलर (D) कोस्टिंग कम्पाइलर
940. सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा।
(A)
RAM (B) मदरबोर्ड (C) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस (D) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
941. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकनेवाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(A) मैग्नेटिक स्टोरेज (B) ऑप्टिकल स्टोरेज (C) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज (D) स्टोरेज, क्षमता
942. जब आप इसमें सेव करते हैं तो आपका डाटा तब भी सुरक्षित रहेगा जब कम्प्यूटर बंद कर दिया जाता है।
(A) RAM (B) मदरबोर्ड (C) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस (D) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
943. CD-RW डिस्क........
(A) का इंटर्नल डिस्क की तुलना में तेज एक्सेस होता है
(B) ऑप्टिकल डिस्क के रूप में है इसलिए इसे एक ही बार राइट किया जा सकता है
(C) में फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कम डाटा आता है।
(D) को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
944. कौन-सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अंतर समझ सकती है?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस (C) मेमोरी (D) माइक्रो प्रोसैसर
945. .........मुख्यतः बिहाइंड-दि-सीन डिटेल्स का ध्यान रखती/रखता है और हार्डवेयर को मैनेज करती/करता है।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (B) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (C) पेरिफरल डिवाइस (D) हार्ड डिस्क
946.
........प्रोफेशनली डिजाइन किया गया एक 'एम्प्टी'
डाक्युमेंट है जिसे प्रयोक्ता को जरूरतों के हिसाब से बदला जा सकता है।
(A) फाइल
(B) गाइड (C) टेम्पलेट (D) यूजर गाइड फाइल
947. 8 बिट्स के ग्रुप को.......कहते हैं
(A) बाइट (B) किलोबाइट . (C) बाइनरी डिजिट (D)
मेगाबिट
948. .......एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे कम्प्यूटर का 'ब्रेन'
कहते हैं।
(A) RAM चिप (B) डाटा इनपुट (C) CPU
(D) सेकेंडरी स्टोरेज
949. वर्कशीट में कॉलम और रो के इंटरसेक्शन को क्या कहते हैं?
(A) कॉलम (B) वैल्यू (C) एड्रेस । (D) सेल
950. यदि आपको कोई फाइल Keyboard द्वारा (शार्ट कट कीज) खोलनी हो तो आप क्या करेंगे?
(A) Ctrl+D
(B) Ctrl+E (C)
Ctrl+R (D) Ctrl+O
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477