important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
951. यदि किसी डाक्युमेंट के प्रारंभ में पहले शब्द का प्रथम अक्षर विशेष प्रकार जैसे बड़ा करने के लिए..........प्रयोग किया जाता है।
(A) Column
(B) Cange Case (C) Drop Cap (D) Text Alignment
952. डाक्युमेंट में कर्सर के स्थान पर डेट व टाईम को डालने हेतु इस विकल्प पर क्लिक करने से.........बॉक्स प्रदर्शित होता है।
(A) डेट व टाइम (B) टेबल (C) Row
(D) डिस्प्ले
953. एक्सेल में........संख्याओं के समुच्चय का हल निकालने के लिए उपयोग में लिया जाता है।
(A) फार्मूला (B) गणितीय संकारक (C) टैक्स्ट संकारक (D) सैल रेफरेंस
954.
........के द्वारा टेक्स्ट को विभिन्न रंगों आकारों व प्रकारों में आकर्षक बनाया जाता है।
(A) वर्ड आर्ट (B) पिक्चर (C) वर्ड आर्ट टेक्स्ट बॉक्स (D) मेल मर्ज
955. किसी प्रोग्राम/सूचना संचालन प्रणाली का चित्रमय विवरण........कहलाता
(A) फ्लो चार्ट (B) एलगोरिथम (C) टूलबार (D)
टास्कबार
956. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किस भाषा में लिखा गया है?
(A) जावा (B) सी (C) डोट नेट (D)
विजुअल बेसिक
957. प्रोलोग (Prolog) किस पीढ़ी के कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा है?
(A) प्रथम पीढ़ी (B) द्वितीय पीढ़ी (C) चतुर्थ पीढ़ी (D) पंचम पीढ़ी
958. भाषा,
जिसे कम्प्यूटर समझता है एवं निष्पादित करता है, कहलाता है
(A) अमेरिकन भाषा (B) मशीनी भाषा (C) गुप्त प्रच्छल भाषा (D) सांकेतिक भाषा
959. निम्न में से किस कम्प्यूटर भाषा का मुख्यतः वाणिज्य कार्यों में प्रयोग किया जाता है?
(A) कोबोल (B) पास्कल (C) लोगो (D) बेसिक
960. यदि मेमोरी चिप वोलेटाइल हो तो......
(A) यह एक्सप्लोड हो जाएगी, यदि अधिक तापमान में एक्सपोज की जाय
(B) इसके कन्टेन्ट खत्म हो जायेंगे, यदि करंट टर्न ऑफ कर दिया जाय
(C) इसका प्रयोग केवल डाटा स्टोरेज के लिए किया जाय
(D) इसका प्रयोग डाटा को रीड और राइट दोनों के लिए किया जाएगा
961. रीड ओनली मेमोरी
(ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उप बनाता है?
(A) ROM जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकता
(B) ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी उसमें रहता है
(C) ROM विशाल सस्ता डाटा स्टोरेज उपलब्ध कराता है
(D) ROM चिपों की अलग-अलग ब्रांड के कम्प्यूटरों में आसानी से अदला-बदली की सकती है
962. जब प्रोसेसर उनका प्रयोग करता है तब डाटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाने हैं?
(A) मेन मेमोरी :
(B) सेकेंडरी मेमोरी (C) डिस्क मेमोरी (D) प्रोग्राम मेमोरी
963. डीवीडी
(DVD).......का उदाहरण है।
(A) हार्ड डिस्क
(B) ऑप्टिकल डिस्क (C) आउटपुट डिवाइज (D)
सॉलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइज
964. स्टोरेज मिडिया के रूप में निम्न में से क्या सीडी-रॉम
(CD-ROM) के फायदे हैं?
(A) बृहतस्तर
पर डाटा और जानकारी स्टोर करने का सीडी रॉम(CD.ROM)एक कम खर्चिला/ इनएक्सपेंसिव तरीका है (B)
मैग्नेटिक डिस्क की तुलना में सीडी रॉम डिस्क डाटा और जानकारी जल्दी पुनःप्राप्त कर सकती है.
(C) मैग्नेटिक मिडिया की अपेक्षा सीडी रॉम कम गलतियाँ करते हैं (D) ये सभी
965.
........प्रायः किसी PC में ईमेल अटैचमेंट के जरिए डिलिवर होते हैं और इन्हें प्रायः नुकसान पहुंचाने के लिए डिजाईन किया जाता है। "
(A) वायरस (B) स्पैम (C) पोर्टल (D)
ई-मेल-संदेश
966. ईमेलों संदेशों के स्टोरेज एरिया को क्या कहते हैं?
(A) फोल्डर (B) डाइरेक्टरी (C) मेल बॉक्स (D)
हाई डिस्क
967. डेस्कटॉप कंम्प्यूटर को......कहते हैं।
(A) पाम पाइलट (B) PC (C) लैपटॉप (D) मेन फ्रेम
968. जब फाइल में वे इंस्ट्रक्शन्स होते हैं जिन्हें कम्प्यूटर कैरी आउट कर सकता है तो उसे
........ फाइल कहते हैं।
(A) डाटा (B) इनफार्मेशन (C) एक्जिक्यूटेबल (D) ऐप्लिकेशन
969. .......में कनवर्ट किए गए डॉक्यूमेंट को वेब पर प्रकाशित किया जा सकता है।
(A) a.doc फाइल (B) http (C) मशीन लैंग्वेज (D) HTML
970. अपने डॉक्युमेंट को
Secure रखने के लिए......देने की आवश्यकता होती है।
(A) Security
(B) Networking (C)
Sharing (D)
Password
971. जरूरी फाइलों की गलती या जानबूझकर deleted होने से बचने के लिए......करना अच्छा रास्ता है।
(A) hidden (B) secure (C)
read only (D) delete
972. 1
Nibble=........बिट्स ( Bits)
(A) 2 (B) 4. (C)
6 (D) 8
973. निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(A) VB (B)
Foxpro (C) Oracle (D) Java
974.
........सुविधा द्वारा इंटरनेट से एक कम्प्यूटर पर काम करते हुए विश्व के किसी एक भाग में स्थित कम्प्यूटर को access
किया जा सकता है।
(A) इंटरनेट टेलीकॉमी (B) टेलनेट (Telnet) (C) Chat (D) Netmeeting
975. मशीन लैंग्वेज के कौन-कौन से दो हिस्से होते हैं?
(A) हिन्दी और अंग्रेजी (B) प्राइमरी और सैकेण्डरी
(C) कमाण्ड और ऑपरेंड (D) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477