important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
976. माड्यूल है- -
(A) किसी प्रोग्राम का लॉजिकल भाग (B) किसी फाइल का मास्टर फाइल
(C) किसी नेटवर्क की डाटा फाइल (D) किसी कम्प्यूटर की
zip फाइल
977. कम्प्यूटर को दिए गए ऐसे निदेश, जो क्रियान्वित होकर परिणाम देते हैं, को कहते हैं
(A) ओब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग (B) डाटा बेस मैनेजमेंट (C) नेचुरल लैंग्वेज (D) इनमें से कोई नहीं
978. निम्न में से
Application Software के रूप हैं
(A) लैंग्वेज/पैकेज
(B) पैकज/हार्डवेयर
( C) लाइववेपर/लैंग्वेज (D) ये सभी
979. ध्वनि फाइलों को किसी विशेष क्रम में बजाने के लिए डिजाइन किया गया निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर है?
(A) पावर पॉइन्ट (B) चेक बॉक्स (C) कुण्डली
(D) फोटोशॉप
980. निम्न में से कौनसे घटकों के विषय में स्टोरेज और मेमोरी भिन्न है?
(A) कीमत/मूल्य (B) विश्वसनीयता (C) गति (D) ये सभी
981. कौन से मीडिया में डाटा/जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की क्षमता है?
(A) सीडी-आर (CD-R) डिस्क (B) सीडी आरडब्लू (CD-RW) डिस्क (C) जिप डिस्क (D) आप्टी डिस्क
982. स्टोरेज मीडिया जैसे सीडी जो सूचनाएं ..........के प्रयोग से लिखती है और पढ़ती है।
(A) रेड लाइट के लेसर झरोके से (B) मैग्नेटिक डॉट (C) मैग्नेटिक स्ट्रिप्स (D) ये सभी
983, जब पॉवर ऑफ/बंद की जाती है तब कैश और प्रमुख मेमोरी अपने कंटेंट्स खो देते हैं, वे हैं........
(A) डायनॅमिक (B) स्टिक (C) वोलाटाइल (D) गैर-वोलाटाइल
(
984. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज/उपकरण ऐसा है जो कठिन/रिजीड स्थायी रूप से स्थापित मैग्नेटिक डिस्क का प्रयोग डाटा/ जानकारी स्टोर करने हेतु करता है?
(A) फ्लॉपी डिस्केट (B) हार्ड डिस्क (C) स्थायी/पर्मनेट डिस्क (D) ऑटिकल डिस्क
985. यदि कोई प्रयोक्ता
CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्त करना चाहे तो इसे..........में स्टोर किया जाना चाहिए।
(A) CD (B) सेकेंडरी स्टोरेज (C) CPU
(D) RAM
986. टेक्स्ट और अन्य डाटा को किस टेम्परेरी एरिया में स्टोर किया जाता है और बाद में किसी दूसरी जगह पर पेस्ट किया जाता है?
(A) formale (B)
ROM (C) CD-ROM
(D) हार्ड डिस्क
987. स्प्रेडशीट में.......एक नंबर होता है जिसे आप कैल्क्यू लेशन में यूज करते हैं।
(A) लेबल (B) सेल (C) फील्ड (D) वैल्यू
988. यदि आप चाहते हैं कि एक स्लाईड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाएं तो ऐनिमेशन्स के टैब में इस स्लाड ग्रुप के ट्रांजिशन में.... ......चेक बॉक्स में क्लिक करें।
(A) ट्रांजिशन टाइमर (B) ऑटोमेटिकली आफ्टर (C) ट्रांजिशन आफ्टर (D) ऑटोमेटिक टाइमर
989. रिमूवेबल मीडिया में सभी शामिल होते हैं सिवाय
(A)
CD-ROMs (B) डिस्केट (C) DVDs
(D) हाई डिस्क ड्राइव
990. फाइवर ऑप्टिक में......किरणें स्रोत का कार्य करती हैं।
(A) प्रकाश (B) ध्वनि (C) इन्फ्रारेट (D) निम्नस्तरीय
991.
MS-Paint निम्नलिखित में से किस कार्य में असक्षम है?
(A) Painting (B)
Colouring (C) Designing (D) Typing
992. मल्टीप्लैक्सिंग के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?
(A) मॉडम (B) पैरेलल ट्रान्समीशन (C) RAM (D) High Capacity Data links
993. PPP एक........Layer
का प्रोटोकॉल है।
(A) Physical
(B) Data line (C) (A) 2 (B) hf
(D) Transport
994.
MS-Powerpoint में सभी
slides का एक ही प्रकार का Background
देने के लिए
....... Menus की ........Option का प्रयोग किया जाता है।
(A) Format,
slide layout (B) Insert, slide layout
(C) View,
slide layout (D) Tool, slide layout
995. निम्न में से ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड भाषा नहीं है
(A) सी (B) सी++ (C)
जावा स्क्रिप्ट (D) सी##
996. ऐसी निम्न में से कौन-सही भाषा है जो कम्प्यूटर मेमोरी का प्रबंधन भी स्वयं करती है?
(A) बेसिक (B) जावा (C) सी (D) विजुअल बेसिक
997. लिस्प (Lisp) है
(A) कृत्रिम बुद्धि की उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा
(B) कृत्रिम डाटा समूह (C) कृत्रिम भाषा (D) उपर्युक्त सभी
998. COBOL में कितने डिविजन होते हैं?
(A) 5 डिवीजन (B) 4 डिवीजन (C) 1 डिवीजन (D) 6 डिवीजन
999. Let स्टेटमेंट का प्रयोग किस भाषा में होता है?
(A) बेसिक (B) जावा (C) C
(D) C++
1000. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज/उपकरण का उदाहरण है?
(A) चुंबकीय/मैग्नेटिक डिस्क (B) टेपस् (C) डीवीडीज (DVDs)
(D) ये सभी
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477