important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
1001. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है।
(A) डिजिटल वर्साटाइल डिस्कस् (B) मैग्नेटिक डिस्कस
(C) मेमोरी डिस्कस् (D) डाटा बस डिस्कस
1002. कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी को...........भी कहा जाता है।
(A) प्राथमिक/प्रायमरी स्टोरेज (B) आंतरिक मेमोरी (C) प्रायमरी मेमोरी (D) ये सभी
1003. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया या
(A) ट्रैकिंग (B) फार्मेटिंग (C) कैशिंग (D) एलॉटंग
1004. डिस्क के उस कन्टेन्ट को क्या कहते हैं जो विनिर्माण के समय कि किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता है।
(A) केवल मेमोरी (B) केवल राइट (C) केवल रोड (D) नॉन-चेंजेबल
1005. यदि आप कोई मीनू खोलें और फिर तय करें कि आप कोई ऑप्शन सिलेक्ट नहीं करना चाहते हैं,
तो मीनू टाइटल को फिर से क्लिक करें या मीनू को बंद करने के लिए दबाएं
(A) शिफ्ट (B) टैब _ (C) इस्केप (D) F1
1006.
....... नाम प्रोसेस का प्रयोग करते हुए फाइल का नाम बदलना आसान
(A) ट्रांसफॉर्मिंग (B) क्रिस्टनिंग (C) रीनेमिंग (D) रीटैगिंग
1007...........व्यू यह दिखाता है कि मार्जिन,
हेडर और फुटर के साथ छपे हुए पेज पर कन्टेंट कैसे दिखेगा?
. (A) ड्राफ्ट (B) फुल स्क्रीन रीडिंग (C) आउटलाइन . (D) पेज लेआउट
1008............का प्रयोग करके टेक्स्ट को बहुत दक्षता से एंटर और एडिट किया जा सकता है।
(A) स्प्रेडशीट (B) टाइपराइटर (C) नई प्रोसेसिंग प्रोग्राम
(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम
1009. हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डरों में...........नामक अन्य फोल्डर रह सकते हैं।
(A) मिनी फोल्डर (B) टीयर्ड फोल्डर (C) सबफोल्डर्स (D) ऑब्जेक्ट
1010. निम्न में से किसकी सहायता से विश्व में भिन्न-भिन्न स्थाना पर कार्यरत कम्प्यूटर उपयोगकर्ता एक-दूसरे के साथ बातचीत एवं ग्राफिक्स व टेक्स्ट को पहुंचा सकते हैं?
(A) नेटवर्किंग (B) इंटरनेट (C) इंटरनेट (D) शेयरिंग
1011. वह मेमोरी जिसमें आंकड़े (सूचनाएं) तब तक सुरक्षित रहत है। तक कम्प्यूटर में विद्युत प्रवाह चालू रहता है। (A) RAM (B) ROM (C) Hard disk (D) CD
1012. 'C' भाषा आविष्कार.......ने किया।
(A) वॉन न्यूमैन (B) डेनिस रिची (C) हेल्पवॉन (D) एप्पल
1013. टेक्स्ट
(Text) के सामने गोला,
तीर, स्टार आदि चिह्न बने होते हैं, जिन्हें........कहा जाता है।
(A) बुलेट (Bullets) (B) नम्बर (Number) (C) डिजाइन (Design)
(D) लेआउट
(Layout)
1014. डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज में सबसे ऊपर प्रिंट होनेवाली
(Common line) को.......कहते हैं।
(A) हेड लाइन
(Head line) (B) की लाइन
(Key line) (C) हेडर (Header) (D)
फुटर (Footer)
1015. C++ में कम्पाइल होकर जो फाइल बनती है, उसका नाम है
(A) OBJ (B)
OJB (C) DOC (D) EXE
1016. निम्न में एनीमेशन का सॉफ्टवेयर है
(A) MS-Word (B)
MS-Power Point (C) Photoshop (D) Macromedia Flash
1017. उच्चस्तरीय भाषा के प्रोग्राम को ऐसी भाषा में अंतरण जिसे मशीन समझ सके, कहते हैं
(A) अनुभाषक (Compiler) (B)
अनुकूलन (Compatibility) (C) अवयव (Component)
(D) कॉमन (Common)
1018. वह कौन-सी उच्चस्तरीय भाषा है, जिसे
1968 में वैज्ञानिक एवं गणितीय प्रयोगों के लिए उच्च बनाया गया?
। (A) APL
(B) afst (C)
C++ (D) पास्कल
1019. applet
क्या है?
(A) एक छोटा ऐप्लीकेशन प्रोग्राम (B)
एक छोटी वेब साइट (C) एक-ई-मेल
(D) उपर्युक्त सभी
1020. स्थाई स्टोरेज डिवाइस कौन-सा है?
(A) फ्लॉपी डिस्क (B) मानीटर (C) RAM (D) हार्डडिस्क (
1021. कम्प्यूटर के स्पेस को क्या कहते हैं जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है?
(A) कैश मेमोरी (B) CPU
(C) मेगाबाइट (D) RAM मेमोरी
1022. किसी भी वर्ड डॉक्यूमेंट की बैकग्राउंड......
(A) हमेशा सफेद रंग की होती है। (B) ऑप्शन मीनू में प्रीसेट किए गए रंग में होती है
(C) सारे डॉक्यूमेंट
के लिए हमेशा एक सी होती है
(D) आपकी पसंद के किसी भी रंग की हो सकती है
(A) C++
1023, यद्यपि एक ही समय में कई प्रोग्राम खोले जा सकते हैं, तथापि केवल. .........प्रोग्राम एक्टिव हो सकते हैं।
(A) चार (B) तीन (C) दो (D) एक
1024 जब दोनों तरफ के हाशिए सीधे और सम हों तो इसका अर्थ है, डॉक्यूमेंट में
(A) फुल जस्टीफिकेशन है (B) फुल एलाइनमेंट है
(C) लेफ्ट जस्टीफिकेशन है (D) राइट जस्टीफिकेशन है
1025. वर्तमान में प्रयोग की जा रही टिपिकल कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं में ये सभी शामिल हैं सिवाय
(A)
C++ (B) जावा (C) विजुअल बेसिक
NET (D) मशीन लैंग्वेज
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477