important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
1176. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, कहलाती है
(A) अमरीकन भाषा (B) मशीनी भाषा (C) गुप्त प्रच्छल भाषा (D) उपर्युक्त तीनों
1177. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?
(A) IBM (B) माइक्रोसॉफ्ट (C) जेम्स गोस्लींग (D) इनफोसिस्टम
1178. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है
(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(B) BASIC (C)
कोई भी भाषा (D) उपर्युक्त तीनों
1179. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है
(A) बेसिक भाषा (B) कोबोल भाषा (C) मशीनी भाषा (D) फोरट्रान भाषा
1180. एप्लिकेशन प्रोग्रामों की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला सबसे कॉमन एक्सटेंशन निम्न में से कौन-सा है?
(A) EXE (B) DIR .. . (C) TXT.. (D) DOC
1181. निम्नलिखित में कौन-सा पासवर्ड के बारे में सत्य नहीं है?
(A) पासवर्ड छोटे बड़े अक्षरों और अंकों का मिश्रण होना चाहिए
(B) पासवर्ड की
लंबाई कम से कम 6 करेक्टर की होनी चाहिए :
(C) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे आसानी से
याद किया जा सके ताकि इसे लिखकर रखना जरूरी न हो ।
(D) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे बिना ज्यादा प्रयत्न के जल्दी से
टाइप किया जा सके
1182.........में ऐसी कमांड होती है जिन्हें सिलेक्ट किया जा सकता है।
(A) प्वांटर (B) मीनू (
C) आइकन ... (D)
बटन
1183. .........कम्प्यूटर प्रोग्रामों का एक सेट है जो चलता है या कम्प्यूटर हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और एप्लिकेशन प्रोग्रामों और प्रयोक्ताओं के साथ इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।
(A) ऑब्जेक्ट कोड (B) कम्पाइलर (C) आपरेटिंग सिस्टम (D) CPU
1184, CPU के लिए दूसरा शब्द है
(A) माइक्रोप्रोसेसर (B) एक्जीक्यूट (C) माइक्रोचिप (D)
डीकोड
1185.
Ctrl+Home की (key) के प्रयोग से Curso. डॉक्युमेंट के..... में
पहुंच जाता है।
(A) मध्य (B) ऊपर (C) आरंभ (D) अंत
1186. निम्नलिखित में किसकी सहायता से
दुनिया के किसी
भी दूरस्थ स्थान के कम्प्यूटर में वेब पृष्ठों (web pages) को अपने कम्प्यूटर पर देखा जा सकता है?
(A) www (B) नेटवर्किंग (C) हैकिंग (Hacking) (D) E-mail ID
1187,
Twisted pair cable के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इनमें इनसुलेटिड तांबे के दो तार आपस में जुड़े रहते हैं।
(B) इनकी लागत कम होती है।
(C) इसकी डाटा प्रेषण की दर कम होती है।
(D) यह डाटा को सैटेलाइट की तरह आगे ट्रांसफर करती है।
1188. एक ऐसी विशिष्ट संख्या जो इंटरनेट का पता होती है।
(A) IP address (B)
URL (C) Web (D) .html
1189. रजिस्टर
(Register) एक प्रकार के.......विट्स का छोटा समूह होते हैं।
(A) RAM (B)
ROM . (C) Bytes (D) Nibble
1190, स्प्रेडशीट अणुप्रयोग को पहचानें।
(A) एमएस-एक्सेस (B) एमएस-पॉवर पाइंट (C) पीएल/एसक्यूएल (D) एमएस-एक्सेल
1191. Array का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?
(A) जहाँ पर अनेक वैरिएबल्स की आवश्यकता होती है
(B) जहाँ पर वैरियबल्स की आवश्यकता नहीं होती
(C) जहाँ पर
Mode की आवश्यकता होती है |
(D) जहाँ पर फंक्शन की आवश्यकता होती है
1192. Debug से क्या तात्पर्य है?
(A) कम्प्यूटर के प्रोग्राम में आनेवाली त्रुटि को हटाना | (B) कम्प्यूटर बंद होना
|
(C) कम्प्यूटर के अंदर कोई खराबी का आना | (D) कम्प्यूटर का डिस्प्ले खराब होना
1193.
Decoder क्या है?
(A) किसी कोड का अर्थ जानने वाली मशीन । (B) किसी कोड को बनानेवाली मशीन
(C) कोड को तोड़नेवाली मशीन (D) कोड न पढ़नेवाली मशीन
1194. एसेम्बली भाषा क्या है?
(A) अंग्रेजी और गणितीय संकेत (B) केवल बाइनरी संख्या (C) निमॉनिक्स कर (D) फोरट्रॉन
1195. कौन-सी भाषा कम्प्यूटर की नहीं है?
(A) जावा
. (B) रोम (C) C++ (D) पास्कल
1196............की बोर्ड, सिंवाल्स का एक सेट और स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों का एक सेट है, जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों
को संप्रेषित करसकता है। |
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम (B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C) एसेंबल (D)
सिटैक्स
1197, इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है
| (A) बेसिक (B) कोबोल (C) जावा
(D) पास्कल
1198, मल्टीमीडिया वेबपेज,
वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है?
(A) कोबोल (B) जावा (C) बेसिक (D) एसेम्बलर
1199. यनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से.......हेतु प्रयोग में लायी जाती है।
(A) डेस्कटॉप कम्प्यूटर (B) लैपटॉप कम्प्यूटर (C) सुपर कम्प्यू टर (D) वेब सर्वर्स
1200. C,
BASIC, COBOL, और जावा......भाषाओं के उदाहरण हैं।
(A) लो-लेवल (B) कम्प्यूटर (C) सिस्टम प्रोग्रामिंग (D) हाइ-लेवल
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477